नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीआरपीएफ और गया पुलिस को बड़ी सफलता, जंगलों से बरामद किया भारी मात्रा विस्फोटक
डेस्क : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गया पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। छोटे बड़े सामान मिलाकर लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकर बंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था और आईडी बनाने के लिए कई सामान भी मंगाए गए थे। जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था और उसे बनाया जा रहा था।
सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए। वहीं सर्च के दौरान पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाले सामान बरामद किया है। गया पुलिस और सुरक्षा बलो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Jan 09 2025, 09:12