मौसम का हाल : बिहार के तापमान में उतार-चढाव जारी, धूप खिलने के बावजूद बढ़ेगी कनकनी*

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में तापमान में उतार-चढाव के बीच हाड़कंपा देने वाली ठंड ने जीना मुहाल कर रखा है। आज राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत सूर्य भगवान के दर्शन के साथ हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने राज्यभर में आज गुरुवार और कल शुक्रवार को ठंड में बढ़ोतरी के आसार जताया है। उत्तरी पछुआ के प्रवाह बढ़ने से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की जाएगी। हालांकि पछुआ की तेजी से कोहरे की सघनता में कमी आने के आसार हैं। सुबह में आंशिक कोहरा रहेगा। दिन में धूप खिलने के बावजूद सिहरन (कनकनी) में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार दस जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक होगी। इसके एक दिन बाद बिहार के मौसम में बदलाव होगा। 11 जनवरी से न्यूनतम तापमान और 12 जनवरी से कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान किया है। मौसमविदों के मुताबिक इस हफ्ते पटना सहित राज्यभर के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इधर, बुधवार को कोहरे में कमी से पटना सहित कई जिलों में धूप खिली। हालांकि हवाओं में कनकनी की वजह से ठंड की स्थिति बनी रही। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान छपरा में नौ डिग्री दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री रहा। सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य सभी शहरों का तापमान दस डिग्री से ऊपर रहा।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीआरपीएफ और गया पुलिस को बड़ी सफलता, जंगलों से बरामद किया भारी मात्रा विस्फोटक

डेस्क : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गया पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। छोटे बड़े सामान मिलाकर लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकर बंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था और आईडी बनाने के लिए कई सामान भी मंगाए गए थे। जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था और उसे बनाया जा रहा था।

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए। वहीं सर्च के दौरान पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाले सामान बरामद किया है। गया पुलिस और सुरक्षा बलो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : इस जिले के 94 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों के 7 दिन के वेतन पर लगाई रोक, जाने क्या है कारण

डेस्क : बिहार के गोपालगंज जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 94 सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों के एक सप्ताह का वेतन रोक दिया है। एक साथ इतने बड़ी संख्या में हेडमास्टरों पर कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, हेडमास्टरों पर यह कार्रवाई अपार आईडी कार्ड को लेकर की गई है। जिले के 94 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आरोप है कि इनके द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) बनाने में लापरवाही बरती गई. बताया गया कि तय तिथि के बाद भी 94 विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू भी नहीं किया गया

जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लेना, उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि द्वारा इन सभी प्रधानाध्यापकों को दो दिन के अंदर अपार आईडी बनाने के कार्य को शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है।

*बड़ी खबर : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे प्राप्त करें अपना प्रवेश पत्र

डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। प्रधानाचार्य अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ विद्यार्थियों को यह एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे।

वहीं ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के लिए BSEB ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया है। परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्देशों का पालन करें और समय पर अपनी तैयारी पूरी करें।

परीक्षा का शेड्यूल:

प्रैक्टिकल परीक्षा: 21 जनवरी से 23 जनवरी 2025

लिखित परीक्षा: 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025

*महत्वपूर्ण निर्देश:

1. परीक्षार्थियों को वही विषयों की परीक्षा देने की अनुमति होगी जो एडमिट कार्ड में उल्लिखित हैं।

2. एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।

3. सेंट-अप परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण छात्रों को किसी भी परिस्थिति में एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

परीक्षार्थी यह सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपने प्रधानाचार्य से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

*ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब इस तरीके से नहीं काटेगी चालान, एडीजी यातायात ने जारी किया आदेश

डेस्क : बिहार में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरों से तस्वीर लेकर चालान नहीं काटेंगे। किसी वाहन या व्यक्ति का चालान मोबाइल कैमरे से फोटो लेकर नहीं काटा जाएगा। इन्हें हर हाल में हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से ही चालान काटकर जुर्माने को वसूल करना होगा। इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यातायात सुधांशु कुमार ने रेंज आइजी, डीआइजी और एसपी के अलावा सभी जिलों के ट्रैफिक थानों को खासतौर से निर्देश जारी किया है।

जारी किए गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) रैंक से नीचे के पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए अधिकृत नहीं होंगे। चालान दारोगा या इससे ऊपर के ही पदाधिकारी काट सकेंगे। हालांकि यह नियम पहले से ही प्रभावी है। परंतु इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश इस बार फिर से सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। एडीजी के इस आदेश में वाहनों की चेकिंग सभी जिलों में बढ़ाने के साथ ही चालान काटने की गति बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कई जिलों में सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरे से गाड़ियों की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर बाद में एचएचडी से ई-चालान जेनरेट कर रहे हैं। इसके अलावा दारोगा रैंक के नीचे के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर जुर्माना वसूला जा रहा था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी क्षेत्रीय व जिलों के वरीय पुलिस अफसरों को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित पुलिसकर्मी व पदाधिकारी भी कार्रवाई की जाएगी।

70 वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मचे घमासान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए यह बड़ा संकेत, जानिए क्या कहा

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर राज्य में काफी हंगामा मचा हुआ है। इस परीक्षा को रद्द करने की मांग सुप्रीम कोर्ट तक गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर दायर याचिक पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। वहीं जिस बापू सेंटर पर हुए हंगामे से परीक्षा रद्द हो गई थी बीते 4 जनवरी को उसका परीक्षा भी हो गया। बावजूद इसके पटना के गर्दनीबाग में कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं, जबकि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं।

इधर इन विरोध प्रदर्शनों के बीच बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा संकेत दिया है कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो परीक्षा रद्द की जा सकती है। इस मुद्दे पर बिहार में विपक्षी दलों और छात्रों के प्रदर्शन के बीच सरकार ने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। दिलीप जायसवाल ने छात्रों से अपील की है कि वे सरकार और BPSC पर भरोसा रखें और भटकें नहीं। सरकार ने छात्रों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने और जांच के नतीजे आने तक इंतजार करने की अपील की है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले रही है और उचित कदम उठाएगी।

दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार परीक्षा रद्द करने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और गड़बड़ी मिलने पर ही परीक्षा रद्द की जाएगी।

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब पटना से इन शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा

डेस्क : राजधानी पटना के हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू कर रहा है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है।

स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही थी। इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है। अभी पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है। नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है। पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, राज्य में इतने लाख बढ़े मतदाता

डेस्क : राज्य में इस वर्ष अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने मंगलवार को सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचक सूची जारी की। इसके अनुसार राज्य में एक साल में 7 लाख 94 हजार 466 मतदाता बढ़े हैं।

प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार राज्य में अब 7 करोड़ 80 लाख 22 हजार 933 मतदाता हो गए है। इसमें पुरुष 4 करोड़ 7 लाख 63 हजार 352 तथा महिला 3 करोड़ 72 लाख 57 हजार 477 है। सूची में सबसे ज्यादा 2 करोड़ 4 लाख 24 हजार 920 मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के हैं। सबसे कम 8 लाख 8 हजार 857 मतदाता 18-19 वर्ष के हैं।

पटना जिले में एक साल में मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक बढ़ी है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने नयी मतदाता सूची जारी की। सबसे अधिक दीघा तो सबसे कम पालीगंज विस क्षेत्र में मतदाता हैं। जिले में 50 से 60 साल आयु वर्ग के वोटरों की संख्या सबसे अधिक 82 लाख, एक हजार 868 है। पुरुष 26 लाख 31 हजार 259 है। इसमें 20 हजार 426 की बढ़ोतरी हुई है। 

महिला मतदाताओं की संख्या 23 लाख 71 हजार 635 है। इसमें पिछले एक साल में 19 हजार 982 की बढ़ोतरी हुई है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या पहले 168 थी जो 167 हो गई है। मतदाता सूची के लिंगानुपात में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जिले का लिंगानुपात 901 है। पहले सेवा मतदाताओं की संख्या 12 584 थी जो अब 12541 है। किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र आदि को लेकर शिकायत है तो वह मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकता है।

गौर हो कि बिहार में वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया था। इसके बाद से अब तक वोटर लिस्ट में 12 लाख 3 हजार 900 वोटरों के नाम जोड़े गए। जबकि, 4 लाख 9 हजार 343 के नाम काटे गए। इस तरह वास्तविक रूप से कुल 7 लाख 94 हजार 466 वोटरों को जोड़ा गया है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 3 लाख 25 हजार 298 तथा महिला वोटरों की संख्या में 4 लाख 69 हजार 235 की बढ़ोतरी हुई है।

रेल और हवाई सेवा पर घने कोहरे की मार : घंटों विलंब से चल रही कई ट्रेने और विमान, कई रद्द

डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। तेज पछुआ हवा और सूर्य भगवान का दर्शन नहीं देने से पूरा जन-जीवन प्रभावित है। वहीं घने कोहरे और धुंध के कारण रेल और हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

बीते मंगलवार को राजधानी पटना में घना कोहरा छाए रहने और क्षैतिज दृश्यता कम रहने के कारण चार विमानें रद्द रही। जबकि कई विमाने देरी से आई और गई। मंगलवार को दिल्ली की दो और मुंबई की एक फ्लाइटें रद्द रही। इनमें एसजी-713, 6ई5173 और 6ई5008 शामिल हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा विमानों का परिचालन देरी से हुआ। दोपहर 12 बजे तक पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन नहीं हुआ। रात आठ बजे के बाद केवल एक जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। दिल्ली-पटना (एआइ-897) दो घंटे 45 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई5104) दो घंटे 16 मिनट, दिल्ली-पटना (एसजी-8721) तीन घंटे तीन मिनट देर से पटना आईं।

पटना एयरपोर्ट ठंड पर बचने के लिए पुराने स्टेट हैंगर भवन के समीप यात्री शेड बनाए गए हैं। लगातार विमानों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इंडिगो के यात्री अधिक परेशान हैं, क्योंकि विमान रद्द होने के बाद उन्हें अगली फ्लाइट में टिकट देने के लिए विमानन कंपनी तैयार नहीं हो रही। उन्हें दो-तीन दिन बाद के टिकट दिए जा रहे हैं। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि प्लान बी के तहत टिकट की पूरी कीमत वापस की जा रही है।

वहीं घने कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। मंगलवार को विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा, पूर्वा एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनें विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस और 12303 पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 12394 संपूर्ण क्रांति 20 मिनट, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे, 12310 राजधानी तेजस 20 मिनट, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 36 मिनट, 19313 इंदौर-पटना 2 घंटे, 22405 गरीब रथ 40 मिनट और 13006 पंजाब मेल 40 मिनट की देरी से पटना जंक्शन आई।

मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शीत जैसे हालात, अभी और गिरेगा इतने डिग्री तापमान

डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। तेज पछुआ हवा और सूर्य भगवान का दर्शन नहीं देने से पूरा जन-जीवन प्रभावित है। राजधानी पटना सहित प्रदेश में मंगलवार को शीतलहर जैसे हालात रहें। पटना के दिन के तापमान में 7.1 डिग्री की गिरावट आई। जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़ा। अधिकतम तापमान 16.2 और न्यूनतम 13.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

इसी बीच मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार से अगले तीन दिनों तक सुबह-शाम घना कोहरा और दिन में धुंध छाया रहेगा। वहीं पछुआ हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जिससे हाड़ कंपकपाने वाली ठंड का एहसास होगा। फिलहाल दिन में मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

इधर, मंगलवार को पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि और 32 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 9.4 डिग्री के साथ छपरा और सबसे गर्म शहर 25 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर कोहरा और धूंध का प्रभाव रहा। इससे अधिकतम पारा 8.6 डिग्री तक गिरा। इसके साथ पछुआ भी चल रही थी। सुबह में घना कोहरा रहने से फुहारे की तरह शीत गिर रही थी जिससे रिमझिम बारिश सा अनुभव होता रहा।