सीएम के प्रगति यात्रा पर तेजस्वी ने किया कटाक्ष, बीजेपी प्रवक्ता ने किया यह पलटवार*
*
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर सोशल साइट x दिए गए बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार किया है। कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बकलोल वाले बयान से बिहार के जनता अब ऊब चुकी है। मुख्यमंत्री अधिकारियों से बात नहीं करें तो क्या नवमी फेल से विचार विमर्श करें। क्या नवमी फेल को यह समझ आएगा कि सरकारी विज्ञापन किस लिए दिया जाता है। लालू यादव और राबड़ी देवी सरकार में बिना विज्ञापन निकाले मोटी रकम लेकर बहाली कर दी जाती थी। तेजस्वी यादव उस परिवार के आदमी हैं जो स्कूटर पर साड की सवारी करके सरकारी खजाने के करोड़ों रुपया घटक गए। उनकी विलाप अभी और तेज होगी। क्योंकि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से राजद और उनके सहयोग की 2025 में दुर्गति तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से अभी नेता प्रतिपक्ष की तो नींद उड़ी है। अभी तो उनके होश उड़ाना बाकी है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की कंडीशन स्थाई, लेकिन चिंताजनक, आईसीयू में होने के बावजूद अनशन न तोड़ने पर हैं अटल : पवन वर्मा
*

* पटना : जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरी ने मंगलवार की रात नौ बजे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य की जानकारी दी। डॉ रवि शंकर ने कहा कि आगे क्या होगा कहना मुश्किल है, आगे चीजें कॉम्प्लीकेटेड हो सकती हैं। हम उनसे कह रहे हैं कि खाना लें, लेकिन वे अपने निर्णय पर कायम हैं। अभी आईवी के जरिए न्यूट्रीशन व दवाईयां दे रहे हैं। अभी स्थिति ठीक है, लेकिन हम बार-बार उनसे कह रहे हैं कि खाना खाएं, ताकि हमारा काम आसान हो सके। टेस्ट रिपोर्टस आ गए हैं, उसके बाद दो नई दवाईयां भी देंगे, तबीयत ठीक रहती है तो उसके बाद ही हम उन्हें आईसीयू से बाहर लेकर आएंगे। अभी डिस्चार्ज करने की बात नहीं कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की कंडीशन स्थाई है, लेकिन चिंताजनक है। वे आईसीयू में हैं और अपना अनशन न तोड़ने पर अटल हैं। हमने उनसे आग्रह किया कि वे अपना अनशन तोड़ दें और उसके कारण भी बताएं। आपकी मुहिम बिहार में बुनियादी परिवर्तन लाने की है, ये लड़ाई लंबी है और उसके लिए उर्जा चाहिए, आप पांच दिनों से अनशन पर हैं, आप आईसीयू में हैं। बावजूद प्रशांत किशोर अपना निर्णय बदलने को तैयार नहीं हैं। मैं नीतीश जी के साथ लंबे समय तक जुड़ा रहा, उनका सलाहकार भी रहा। मुख्यमंत्री का 5 अभ्यर्थियों से मिलने से इंकार करना, उनको सुनवाई न देना, मैं इसपर टिप्पणी करना चाहता हूं कि ये प्रशासनिक असंवेदनशीलता का प्रमाण देता है, जो गलत है। मैं उसकी आलोचना करता हूं। हम प्रशांत किशोर जी से आग्रह करेंगे कि इस लड़ाई के लिए उनका स्वस्थ रहना जरूरी है, आईसीयू में रहकर भी अनशन करेंगे तो वे स्वस्थ कैसे रहेंगे? *बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी हमारे पास कल भी और आज भी आए थे, हम विचार कर रहे हैं कि मुद्दे को हाईकोर्ट में ले जाएं: वाईवी गिरी* वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरी ने कहा कि कल जब बेल को लेकर बहस हो रही थी, तभी मैंने प्रशांत किशोर को कहा था कि आप जेल जा रहे हैं और कंडीशन नहीं माना जा रहा है तो आप जेल में अपना अनशन तोड़ दें। बिहार के लोगों को उनकी जरूरत है। हम कहेंगे कि वे जिन युवाओं के लिए बैठे हैं वे प्रशांत जी से आग्रह करें कि वे अपना अनशन तोड़ दें, क्योंकि ये लड़ाई बहुत लंबी है। फिर कुछ दिनों के बाद जब वो ठीक हो जाएं तो इस लड़ाई को फिर से शुरू किया जाएगा। अब समय आ गया है कि हम लोग न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाएं। बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी हमारे पास कल भी और आज भी आए थे, हम लोग मिलकर विचार कर रहे हैं कि इस मुद्दे को हाईकोर्ट में ले जाएं। हम प्रशांत जी से आग्रह करना चाहते हैं कि जब हम न्याय का दरवाजा खटखटा रहे हैं, तो आप अपना अनशन तोड़कर बिहार के विकास के लिए सहयोग करना चाहिए।
एनडीए ने प्रेस-वार्ता का किया आयोजन, सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद*
*

पटना :एनडीए घटक दल का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमे जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,हम प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असरफ शामिल हुए। दिलीप जायसवाल का बयान कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बगहा से एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता की बैठक आगामी 15 जनवरी से शुरू करने वाले है। सभी जिला में 243 सीट को लेकर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जा रहा है। राजद के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद होने पर एमएलसी के लिए जेडीयू के उम्मीदवार ललन प्रसाद को उमीदवार बनाए गए है। ललन प्रसाद शेखपुरा जिला से आते है। एनडीए सभी घटक दल के सहमति से ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर सरकार और आयोग संवेदनशील होकर सभी सेंटर में पेपर लीक की जांच करवा रही है।राजनीति के तहत अभ्यर्थियों को गुमराह कर रही है।सरकार गोपनीय तरीके से एक एक सेंटर की जांच करवा रही है। लेकिन छात्र आंदोलन की राजनीतीकरण करवाना गलत है वहीं उन्होंने पीके को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर तेजस्वी पर हमला बोला और जमकर निशाना साधा।
प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल मे भर्ती
*
* पटना : जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की सेहत खराब होने से आज उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशांत किशोर को लेकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जो ठंड में बाहर थे उसे कारण से उन्हें स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई है। आज उनका मेडिकल जांच कराया जा रहा है। कई जांच कराए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही उनके सेहत को लेकर सही जानकारी दी जा सकती है। अभी उनके सेहत को लेकर कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी जा सकती है कि उन्हें किस-किस तरह की समस्या उत्पन्न हुई और यह समस्या कितने स्तर तक पहुंच चुका है। आज उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा।
*जन सुराज ने नीतीश कुमार की विदाई का किया दावा, पटना में लगाया पोस्टर*

पटना : राजधानी पटना में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुरज के तरफ से सड़कों पर बड़ा ही दिलचस्प पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में खरमास यानी मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार की विदाई का दावा किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कुछ लेकर जाएंगे कुछ देकर जाएंगे मकर संक्रांति के बाद चाचा श्रमजीवी पड़कर नालंदा लौट जाएंगे। पोस्ट जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य विकास कुमार ज्योति के द्वारा लगाया गया है। आपको बता दें कि लगातार नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की बात करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के तरफ से अब ये नया दावा किया गया है। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार पर लगाए गए पोस्टर को लेकर जनता दल यूनाइटेड कैसे देखती है और इस पर जदयू का क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आता है।
बीएससी छात्रों की मांग को लेकर छात्र राजद सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया
पटना
बीपिएससी छात्रों की मांग को लेकर आज छात्र राजद् सड़कों पर उतरा और जमकर प्रदर्शन किया वहीं नीतीश सरकार का पुतला भी फूंका जिस तरह से बिपिएससी पर सरकार ने री एग्जाम नहीं लिया है और पुरी परीक्षा को रद्द भी नहीं किया इसको लेकर छात्र में जहां आक्रोश है वही तेजस्वी यादव और राजद का भी छात्रों को पूर्ण समर्थन है आज छात्र राजद के द्वारा आयकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया गया है और नीतीश सरकार का पुतला फूंका गया वहीं छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अपनी मांग पर अडिग रही तो और बड़ा आंदोलन छात्र राजद करेगा
शाओमी इंडिया ने रेडमी 14सी 5जी को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ के लिए ₹1000 करोड़ की शानदार उपलब्धि हासिल किया


पटना : देश के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन एक्स एआईओटी ब्रांड, शाओमी इंडिया ने आज बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इनोवेशन के मायने को बदलते हुए, रेडमी 14सी 5जी के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की। रेडमी 14सी भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जिसे अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ-साथ बिजली की तरह तेज़ 5सी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की सफलता रेडमी 14सी 5जी के लॉन्च को और भी शानदार बनती हैं, जिसने भारत में सिर्फ़ दो हफ़्तों के भीतर ₹1000 करोड़ का राजस्व प्राप्त करके बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है — जो ब्रांड पर ग्राहकों के अटूट भरोसे और प्यार को दर्शाता है। रेडमी 14सी 5जी सही मायने में खूबसूरती और इनोवेशन का बेजोड़ संगम है। इसमें 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी प्लस डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या ब्राउज़िंग के दौरान जीवंत और तल्लीनता से देखने का अनुभव प्रदान करता है। इस डिवाइस में 4एनम आर्किटेक्चर पर बना  स्नैपड्रैगन  4 जनरेशन 2 5जी प्रोसेसर लगाया गया है, जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। 12 जीबी रैम (6 जीबी प्लस 6 जीबी एक्सटेंडेड) और 128 जीबी यू एफ एस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, और इस तरह आपको अपनी ज़रूरतों के लिए भरपूर स्पेस की सुविधा मिलती है। रेडमी 14सी 5जी में 50 एमपी का एक आई डुअल-कैमरा सिस्टम मौजूद है, जिससे यूजर्स के लिए किसी भी तरह की रोशनी में जीवंत और बारीकियों के साथ शानदार तस्वीरें खींचना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, 18वाॅट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसकी 5160 एम एच की बैटरी दिन भर बिना किसी रुकावट के डिवाइस का इस्तेमाल करना संभव बनाती है। एंड्राइड 14 पर आधारित शाओमी हाइपर आईओएस पर चलने वाला यह डिवाइस यूजर्स को बिल्कुल साफ-सुथरा उपयोग में इंटरफेस का अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट के वादे के साथ आता है, जो लंबे समय से कायम ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत बनाता है। रेडमी 14सी 5जी 10 जनवरी, 2025 से एमआई.कॉम, अमेज़नडॉटइन, फ्लिपकार्ट और अधिकृत शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा और 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए आइ एन आर 11,999 होगी।


*मंत्री नितिन नवीन ने मंदिरी नाला का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश


* पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के द्वारा मंदिरी नाला का निरीक्षण किया गया। मंत्री के साथ नगर आयुक्त अनिमेष पराशर और स्थानीय पार्षद मौजूद थे। वही मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि विभाग का ये प्रोजेक्ट काफी बेहतर है और मंदिरी के लोगो के लिए माइल स्टोन होगा ये नाला। मंत्री ने कहा आज इसके कार्यो का निरीक्षण किया। कुछ कार्य मे कमी नजर आयी जिसके लिए दिशा निर्देश दिया गया है। पीके की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री नितिन नवीन कहा पीके ऐसे नेता है जो रात मे कुछ बोलते है दिन मे कुछ बोलते है। रात मे छात्रों को धमकाना और दिन मे उनकी बात करना ये नही चलेगा। गांधी मैदान मे गांधी जी की मूर्ति के पास बैठकर हिंसा की बात करना सही नही है।छात्रों को उनकी राजनीति समझ आ गयी है।
पटना डीएम ने पी.के की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कारण, जानिए*
*


पटना : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी ने गांधी मैदान प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना मना था।इसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थी।बात नहीं मानने पर फिर प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में एफआईआर किया गया है। वहीं आज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है।43 लोगों में से 30 लोग की पहचान हुई है। पांच लोग पटना से हैं और बाकी विभिन्न जिलों से है। चार लोग राज्य से बाहर के भी हैं। छात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं जांच चल रही है। तीन गाड़ी गांधी मैदान से सीज की गई है। 12 गाड़ी जो प्रशासन का पीछा कर रही थी उनको सूचित किया गया है। लोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील किया कि धरनास्थल पर ही धरणा करें यहां पर नहीं। दोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा। उच्चतम न्यायालय में यह मामला गया है जिनको समस्या है वहीं पर अपनी बात रखें।
अनसन पर बैठे पीके को सुबह-सुबह जबरन उठाकर ले गई पुलिस, जन सुराज के कार्यक्रताओं में आक्रोश*
*
पटना : जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी BPSC परीक्षा से संबंधित आंदोलन के दौरान हुई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस बात की पुष्टि की। पीके गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे, जब पुलिस ने उन्हें सुबह लगभग 3:45 बजे हिरासत में लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें एम्स में चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया। डीएम के अनुसार, पीके को 10 बजे के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। वर्तमान में, उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर, पीके की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी प्रारंभ हो चुका है। समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं। इधर जनसुराज पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि पटना पुलिस ने पीके के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है। इससे पूर्व गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ मारपीट की गई थी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ भी मारे। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में पटना में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।