सपा शिक्षक सभा की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी पाण्डेय और सांसद अवधेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि कुलदीप यादव राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा, राष्ट्रीय सचिव राम बक्स यादव, उदल यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,रामबहादुर यादव ,कार्यक्रम के अध्यक्ष रामचरण यादव प्रधानाचार्य आदि अतिथियों ने सरस्वती मां, सावित्रीबाई फुले, डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहां कहां डबल इंजन की सरकार है जिसका डबल इंजन बैक कम्प्रेसर में है एऐसी स्थिति में काम कम धुआं ज्यादा देता है इसी तरह देश प्रदेश की सरकार काम कम आवाज ज्यादा कर रही है वर्तमान समय में शिक्षा और जनहित का कार्य कोई नहीं कर रही है जिस तरीके से अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति अपनाई इस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू मुस्लिम के अंदर फूट डाल करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं परंतु उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरीके से इनकी चाल को समझ चुकी है वह जान रही है कि उत्तर प्रदेश में यदि मेरा हिट कोई कर सकता है मदद कर सकता है तो मात्र अखिलेश यादव ही कर सकते हैं अखिलेश यादव एक ऐसा पढ़ा लिखा बुद्धिजीवी नेता है।
वह युवाओं के दर्द को महिलाओं और किसनो प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति की दर्द और पीड़ा को सही तरीके से जानते है पहिचानते हैं इसलिए आने वाला समय अखिलेश यादव का होगा आप सबसे अपील करता हूं की उपचुनाव में भारी मतों से समाजवादी पार्टी को जीतने का कार्य करें जिससे अखिलेश यादव मजबूत होंगे आने वाला 2027 वह आपकी सरकार होगी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा योगी सरकार पुरानी परंपरा को नष्ट करना चाहती है यह अपने मन मुताबिक कानून बनाकर के सरकार चलाना चाहती है योगी जी बार-बार मिल्कीपुर विधानसभा में आ रहे हैं उनको हमसे घबराहट हो गई है उनको यह पता चल गया है कि मिल्कीपुर में अब भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है वह केवल अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं बार-बार अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं विशिष्ट तिथि कुलदीप यादव ने कहा संविधान सर्वोपरि है संविधान से बढ़कर कोई नहीं है संविधान के दायरे में रहकर के योगी और मोदी को कार्य करना चाहिए भाजपा ने कर्मचारियों की पेंशन को समाप्त किया है हमारी जब सरकार अखिलेश यादव की बनेगी तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी और शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा ।
राम बक्श यादव ने कहा कि जब नेताजी की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तब उन्होंने संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद से जोड़कर के संपूर्ण उत्तर प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान करने का काम किया था नेताजी ने उत्तर प्रदेश में ऐसा कानून बनाया था की सभी शिक्षकों का वेतन अब उनके खाते में आने लगा अब उन्हें किसी प्रकार की किसी से पास करने की आवश्यकता नहीं है नेताजी ने जब मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने 3000 जूनियर विद्यालय को और 2000 उच्च उत्तर माध्यमिक विद्यालय को सरकारी करने का कार्य किया था साथ ही साथ उर्दू कॉलेज को भी महत्व दिया था उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार जब समाजवादियों की थी अखिलेश यादव जी ने युवाओं को रोजगार, बेटियों को 30-30हजार कन्या विद्याधन, नौजवानों को बेरोजगारी, छात्र/छात्र ओ को लेपटॉप,युवाओं को बेरोजगारी भत्ताऔर प्राथमिक विद्यालय में और जूनियर विद्यालय राजकीय विद्यालयों में छात्रों को प्ररिधान, किताबें और मीटदे लागू करके बच्चों को पौष्टिक भोजन आहार देने का भी कार्य किया था। गोष्ठीको उदल यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ प्रशांत प्रजापति प्रांतीय सचिव, प्रोफेसर बीलालअहमद खान प्रांतीय सचिव,हरि बक्श सिंह,रामचेत यादव,डा वेदप्रकाश यादव, रामबहादुर यादव,डा माखनलाल, पृथ्वी राज यादव, साहबलाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रामचरन यादव,राम अर्ज वर्मा, रामप्रताप यादव,शिवराम यादव, जयराम यादव, दान बहादुर सिंह,डा घनश्याम यादव, आदि ने सम्बोधित किया।दुखहरन यादव,रामबहादुर यादव,रामचेत यादव, लालू यादव प्रधान, दुखहरन यादव ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र,माला, हनुमान जी और भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा,डायरी,कलम भेंट की।अंत में कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा राम बक्श यादव ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।
Jan 07 2025, 19:43