श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति दिया गया प्रशिक्षण
गुफरान खान
प्रयागराज /उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय फाफामऊ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) ईकाई के कैम्प में यातायात जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रज्ज्वलित किया गया और प्रधानाचार्य शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि पवन कुमार पाण्डेय का स्वागत किया गया। छात्र छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए मुख्य अतिथि यातायात जागरूकता प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में निरीक्षक पवन पाण्डेय ने छात्रों को बताया कि सड़क दुर्घटना में न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है और अंगों के विकलांगता से जीवनभर दूसरो पर निर्भर रहते हैं। खासकर जो बच्चे साइकिल से स्कूल के लिए आते हैं उनके लिए सुरक्षित सफर करना एक बड़ी चुनौती बन गई है,बच्चो से अपील किया गया की वह भी हेलमेट का प्रयोग करें और अपने अभिवावक को भी यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करें,कारण है कि लोग नियमों को लेकर लापरवाही करते हैं। छात्रों को बताया गया कि कार चालक सीट बेल्ट वा दोपहिया चालक सही मानकों वाला हेलमेट पहनकर ही घर से निकलें और तीन सवारी दोपहिया वाहन पर न बैठाए।
सड़क पर हमेशा दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़क किनारे लगे दिशासूचक (आदेशात्मक, सूचनात्मक, संकेतात्मक) बोर्ड व सड़क सुरक्षा नियमों की भली_भांति जानकारी होनी चाहिए। वाहन चलाते समय नशा न करें। लोग कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने छात्रों को गुड सेमिरिटन वा यातायात के दस स्वर्णिम सिद्धान्त के भी बारे में बताया। वाहन चलाते समय आवश्यक कागज साथ रखने के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित ऐप (डीजी लाकर, एम परिवहन) में सुरक्षित रख सकते हैं, किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तुरंत मदद करें और गुड सेमिरिटन बने और सरकार से ईनाम भी पाए।
उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं लगभग 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने यातायात के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रहण की एवं इसे आगे और आगे प्रसारित करने के लिए संकल्प लिया। यातायात के प्रति सराहनीय व्याखायन के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्या शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वाती श्रीवास्तव, डॉ दिलीप मौर्य, डॉ अरुण प्रताप सिंह, रजनीकांत रॉय,समाजसेवी (रेलवे चाइल्ड लाइन 1098) नितीश शुक्ल, संदीप शुक्ल,सतेन्द्र कुमार, राजित कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Jan 07 2025, 19:33