साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म,जाति और राष्ट्र को एक नया जीवन दिया

प्रयागराज/गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग प्रयागराज में सिखों के दस वे गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव सोमवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। प्रकाश उत्सव की खुशियां चारों दिशा में छाई रही श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरुद्वारा गुरूवाणी से सराबोर हो रहा था श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे संगतो का मत्था टेककर आशीर्वाद लेने वालों का सिलसिला बराबर चलता रहाह्ण अलोपीबाग गुरुद्वारा साहिब फूलों से आकर्षक दीवान सजाया गया संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव का कई दिनों से आयोजन किया जा रहा था रागी जत्थों ने शब्द- कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया गुरुद्वारे में गुरु नाम की गूंज होती रही गुरु का आशीष सहेजने के लिए लोगों ने पंक्तिबद्ध से माथा टेका गुरुद्वारे में हाजिरी लगाने व सेवा करने का प्रात: काल से देर रात तक संगत चलती रही साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन इतिहास से संगत को अवगत कराते हुए साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

अध्यक्ष परमजीत सिंह बग्गा ने संगत को कहा कि जल का संचय करें,जल स्वच्छ रखें,कन्या भ्रूण हत्या न करने,शिक्षा और चिकित्सा का विशेष लंगर लगाने का आह्वान किया जिससे गरीब,मजलूम एवं आम आदमी का भला हो सके ह्णकथा,कीर्तन इतिहास. व्याख्यान,आरती अरदास, हुकमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सभी संप्रदाय के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक पंक्ति में बैठकर गुरु का लंगर छका दिन भर विभिन्न जाति व धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक का आशीर्वाद लियाह्ण प्रकाश उत्सव में गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह बंटी,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनप्रीत कौर, हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह पूरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की।

वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह पर श्रद्धालुओं के मध्य "साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी"के प्रकाश उत्सव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने कायरों को वीर और वीरों को सिंह बना दिया था काल का अवतार बनकर उन्होंने शत्रुओं के छक्के छुड़ा दिए थे इस तरह उन्होंने धर्म,जाति और राष्ट्र को एक नया जीवन दिया था देश-विदेश के शहरों में जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल,वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी की फतेह,"चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ गिदरां नुं मैं शेर बनावाँ सवा लाख से एक लड़ावाँ ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ"आदि गुरु जी के जयकारे गूंज रहे हैं श्रद्धालुओं की श्रद्धा भाव से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया।गुरु गोविंद सिंह ऐसे महान गुरु हैं जिन्होंने ताउम्र अन्याय,अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ तलवार उठाई और लड़ाइयां लड़ी।

इस अवसर पर हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विवेक ,कौशल किशोर आदि भक्ति रहे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति दिया गया प्रशिक्षण

गुफरान खान

प्रयागराज /उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय फाफामऊ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) ईकाई के कैम्प में यातायात जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रज्ज्वलित किया गया और प्रधानाचार्य शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि पवन कुमार पाण्डेय का स्वागत किया गया। छात्र छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए मुख्य अतिथि यातायात जागरूकता प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम में निरीक्षक पवन पाण्डेय ने छात्रों को बताया कि सड़क दुर्घटना में न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है और अंगों के विकलांगता से जीवनभर दूसरो पर निर्भर रहते हैं। खासकर जो बच्चे साइकिल से स्कूल के लिए आते हैं उनके लिए सुरक्षित सफर करना एक बड़ी चुनौती बन गई है,बच्चो से अपील किया गया की वह भी हेलमेट का प्रयोग करें और अपने अभिवावक को भी यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करें,कारण है कि लोग नियमों को लेकर लापरवाही करते हैं। छात्रों को बताया गया कि कार चालक सीट बेल्ट वा दोपहिया चालक सही मानकों वाला हेलमेट पहनकर ही घर से निकलें और तीन सवारी दोपहिया वाहन पर न बैठाए।

सड़क पर हमेशा दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़क किनारे लगे दिशासूचक (आदेशात्मक, सूचनात्मक, संकेतात्मक) बोर्ड व सड़क सुरक्षा नियमों की भली_भांति जानकारी होनी चाहिए। वाहन चलाते समय नशा न करें। लोग कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने छात्रों को गुड सेमिरिटन वा यातायात के दस स्वर्णिम सिद्धान्त के भी बारे में बताया। वाहन चलाते समय आवश्यक कागज साथ रखने के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित ऐप (डीजी लाकर, एम परिवहन) में सुरक्षित रख सकते हैं, किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तुरंत मदद करें और गुड सेमिरिटन बने और सरकार से ईनाम भी पाए।

उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं लगभग 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने यातायात के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रहण की एवं इसे आगे और आगे प्रसारित करने के लिए संकल्प लिया। यातायात के प्रति सराहनीय व्याखायन के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्या शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वाती श्रीवास्तव, डॉ दिलीप मौर्य, डॉ अरुण प्रताप सिंह, रजनीकांत रॉय,समाजसेवी (रेलवे चाइल्ड लाइन 1098) नितीश शुक्ल, संदीप शुक्ल,सतेन्द्र कुमार, राजित कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लायन क्लब सिटी ने धूमधाम से किया नए वर्ष 2025 का आगाज

प्रयागराज। लायन क्लब इलाहाबाद सिटी के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष 2025 का स्वागत हर्ष उल्लास के साथ किया गया।हमेशा कुछ नया करने वाले अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह जी की अध्यक्षता में नव वर्ष 2025 के आगमन की खुशी में बहुत ही भव्य सांस्कृतिक संगीत के कार्यक्रम का आयोजन क्लब के वरिष्ठ सदस्य इंदर मंध्यान के निवास पर आयोजित किया गयासंगीतमय संध्या में युसूफ अजीज आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा अनेक प्रस्तुति दी गई। तोल मोल के बोल कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। सदस्यों ने एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सचिव अचल अग्रवाल कोषाध्यक्ष राम जी केसरी क्लब के संरक्षक पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ ला० जगदीश गुलाटी अनीता अग्रवाल रीता वीर मीना मंध्यान सविता सिंह सुमन अग्रवाल सीमा केसरी उपमंडलाध्यक्ष प्रथम डा० अर्पण धर दुबे उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय उदय चंदानी अशोक मित्तल लालू मित्तल अजय अवस्थी राजेंद्र गुप्ता डी के केसरवानी राजेश सिंह कमलेश यादव पीयूष रंजन अग्रवाल प्रदीप वीर मुकेश अग्रवाल पीयूष जायसवाल विनय अग्रवाल पीयूष अग्रवाल श्वेता मित्तल आदि क्लब के सभी सदस्यों ने शामिल होकर नव बर्ष नाचते गाते धूमधाम से मनाया।

महाकुम्भ में जल संरक्षण का संदेश देते मूछ नर्तक राजेन्द्र तिवारी 'दुकानजी'

महाकुम्भनगर/प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ में पधारे साधु संत देश दुनिया को प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश दे ही रहे हैं। इन सबके बीच प्रयागराज निवासी समाजसेवी मूछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा संरक्षण, नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने और जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से जुड़े राजेन्द्र तिवारी 'दुकानजी' का नाम गिनीज बुक के अलावा लिमका बुक में भी दर्ज हो चुका है।

दुकानजी सिर पर कलश रखकर और गले में गंगा संरक्षण का संदेश लटकाए सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुकान जी ने गले में 'गंगा है तो हम है', 'नदी नहीं संस्कार है गंगा, देश का श्रृंगार हैं गंगा', गंगा की सफाई भी, गंगा की पूजा है', और 'नदी से आती है हरियाली' का संदेश देशवासियों को दे रहे हैं।

दुकान जी न सिर्फ शहर बल्कि प्रदेश व देश की जानी-मानी हस्ती है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति होने के बावजूद इनका व्यक्तित्व अत्यंत सरल है। समाज से जुड़े हर कार्यक्रम में बिना किसी स्वार्थ के शामिल होते हैं। एड्स, पोलियो, जनसंख्या नियोजन, यातायात, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे हर जागरूकता अभियान में इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। दुकानजी अपने हुनर को दिखाने के लिए कई देश का सफ़र कर चुके हैं।

लेडियारी के लाल का बिहार में जलवा , B.P.S.C शिक्षक भर्ती में किया टॉप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लेडियारी, प्रयागराज खीरी ।थाना क्षेत्र के लेडियारी निवासी धनंजय त्रिपाठी के छोटे भाई शिवम त्रिपाठी ने एक महीने में तीसरी बार अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया टीजीटी (TGT)संस्कृत विषय में 2nd रैंक पीजीटी (PGT) संस्कृत में 7th और माध्यमिक विद्यालय में 5th रैंक हासिल करके मात्र 25 साल की उम्र में प्रवक्ता (lecturer)बन गए। शिवम त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पिता भृगुमणि त्रिपाठी और पिता दया शंकर त्रिपाठी को दिया। आपको बता दे कि शिवम ने अपनी शिक्षा के बारे मे बताया कि ग्रेजुएशन (शास्त्री)बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), बी ए ड (B.ED)केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के.जे. सोमैया विद्यापीठम मुंबई से हासिल करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन(MA )देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (JNU) से हासिल किया। साथ ही शिवम त्रिपाठी ने बताया कि मेरे बड़े भाई दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और होने वाली भाभी श्रुति पुत्री राघवेंद्र पांडेय पहले से ही बिहार में प्राथमिक विद्यालय में सेवारत है।

*सरदार पटेल इंटर कॉलेज में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव, प्रयागराज lसरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकारों कोराव प्रयागराज में 3 जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार भारती ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने कठिनाइयों को पार कर देश की पहली महिला शिक्षिका बनी थी lउनका जन्म 3 जनवरी 1831 को सतारा महाराष्ट्र में हुआ था lसावित्री फुले भारत उत्थान के लिए पहले स्वयं शिक्षित हुई, फिर घर-घर जाकर उन्होंने बालक बालिकाओं को शिक्षित किया विषम परिस्थितियों का सामना कर सावित्री फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनी lलड़कियों के अध्ययन हेतु स्कूल खोले ताकि बिना भेदभाव के बच्चे पढ़ाई कर सकेl वह भारत की पहली महिला शिक्षिका और बालिका शिक्षा की पद प्रदर्थक रही lसावित्री फुले ने शिक्षा में नई क्रांति लाई ,उनका जीवन समाज सुधार ,समानता और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है lआज का दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फूलों को समर्पित है l उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिसाल है lसावित्री फुले शिक्षा का अग्रदूत थी lउन्होंने स्वयं समाज से प्रताड़ित रहकर भी जो शिक्षा की ज्योति जलाई थी, उसे हमेशा याद रखा जाएगाl हमें महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले के बताएं मार्गों पर चलकर समाज से कुरीतियों को समाप्त करना होगा lइस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता अभय राज सिंह, इतिहास प्रवक्ता यदुवीर सिंह, संस्कृत प्रवक्ता गुलाब शंकर मिश्र ,भूगोल प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह ,शिव प्रताप सिंह ,समर सिंह, राजाराम प्रजापति, कृपाशंकर सिंह, रामराज सिंह ,गया प्रसाद यादव ,नवीन सिंह, विनोद चौरसिया, गोविंद कुमार ,सत्यदेव कुशवाहा आदि शिक्षक गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl

कौशांबी: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की माैत

प्रयागराज/कौशांबी। जनपद में कड़ाधाम के गंगा घाट कुबरी पर साेमवार काे स्नान करने नदी में उतरे एक परिवार के चार लोग डूब गए। पुलिस ने गाेताखाराें की मदद से दाे लाेगाें काे बाहर निकाल लिया, जिसमें एक अधेड़ की अस्पताल में माैत हाे गई। नदी में डूबे दाे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

परिजन चंद्रकांत के मुताबिक, कड़ाधाम के दारानगर वार्ड नंबर 14 रामनगर निवासी मनमोहन मिश्रा का निधन 10 दिन पहले हो गया था। परिवार का बेटा जयकृष्ण मिश्रा अपने बेटे शिखर मिश्रा व भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा के साथ गंगा नदी किनारे घाट कुबरी पर तर्पण क्रिया करने गए थे। तर्पण क्रिया के बाद परिवार के लोग नदी घाट पर स्नान करने नदी में उतर गए। अचानक जेके मिश्रा का पैर नदी में फिसल गया। वह डूबने लगे। शोरगुल सुनकर साथ नहा रहे, परिजन उन्हें बचाने की कोशिश की। देखते ही देखते पूरा परिवार नदी की धारा में बहने लगा।

जब तक राहत एवं बचाव की मदद पहुंचती पूरा परिवार नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने जेके मिश्रा का शव बरामद कर लिया है। उनके बेटे शिखर मिश्रा को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा लापता है।

सर्किल अफसर अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिजन परिवार के मनमोहन मिश्रा की 10 दिन पहले निधन हो गया था, जिसका आज शुद्ध का कार्यक्रम गंगा नदी घाट पर किया जा रहा था। परिवार के लोग तर्पण के बाद स्नान करने लगे। जिसमें जनार्दन की डूबने से मौत हो गई है। उनका बेटा सकुशल बचा लिया गया, जबकि दो अन्य परिवार जन लापता है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस मौके पर मौजूद है, उन्हें खोजने का काम जारी है। एसडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है।

याद ए रफ्तगान में चकिया कर्बला में हुई मरहूमीन के इसाले सवाब को मजलिस

प्रयागराज । चकिया स्थित बड़ी कर्बला क़ब्रिस्तान में खुद्दामे तहफ्फुज़ ए कर्बला कमेटी व मोमनीन इलाहाबाद की ओर से लगभग दस वर्षों से प्रत्येक माह में मरहूमीन के लिए मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में कर्बला क़ब्रिस्तान में आयोजित मजलिस की शुरुआत ज़ाकिर व शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी की तिलावत ए कलाम ए पाक से आग़ाज़ हुआ। मौलाना सैय्यद मोहम्मद यासिर साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि मरहूमीन के लिए सब से बड़ा तोहफा उनकी मग़फिरत को ज़्यादा से ज़्यादा तिलावत करना और उनके लिए दुआ ए मग़फिरत करना होता है।

मजलिस ए अज़ा से भी मरहूमीन को सवाब मिलता है।मौलाना सैय्यद मोहम्मद यासिर ने कर्बला के शहीदों का मार्मिक अंदाज में वर्णन किया।रज़ा अब्बास ज़ैदी ने बताया कि यादे रफ्तगान सिर्फ एक मजलिस और जियारत अहले क़ुबूर तक महदूद नहीं है जबकि यह तहफ्फुज़ ए क़ब्रिस्तान का एक मिशन है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर व ज़ाकिर ए अहलेबैत जावेद अकबर व यादगार ए हुसैनी इंटर कालेज के शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी ने युवाओं से इस मुहिम से जुड़ने और प्रत्येक माह में आयोजित होने वाली मजलिस में भारी संख्या में भागीदार बनने की अपील की।बाद मजलिस नमाज़ ए मग़राबैन का भी ऐहतेमाम किया गया।इस मौक़े पर मौलाना मोहम्मद ताहिर ,काज़िम अब्बास ,फिज़्ज़ी ,हसन दानिश ,अलमास हसन ,मुफीद अब्बास ,अहमद जावेद कज्जन ,आलिम रिज़वी ,वक़ार हुसैन ,इनाम नक़वी , डॉ मज़हर अब्बास ,मास्टर क़मर अब्बास आदि शामिल रहे।

*स्नातक सेमेस्टर की परीक्षा में 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 92173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 60786, द्वितीय पाली में 9768 व 21619 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 2677, 153 व 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को 92173 परीक्षार्थियों में से 3222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस तीन पालियों की परीक्षा में 41291 छात्र व 50882 छात्राएं रही जिनमें 2266 छात्र एवं 956 छात्राएं अनुपस्थित रही। उन्होंने बताया कि विवि की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन*

प्रयागराज- जगदीशपुर पूरे चंदा थरवई में लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया,सड़क पर उतरीन पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा व समाज के अन्य लोग ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा,डॉ रमेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,विश्वकर्म, रोमा विश्वकर, कशिश विश्वकर्मा, रेशमा विश्वकर्मा, डब्बू भारतीय, इंजीनियर योगेश कुशवाहा,ईश्वर दीन विश्वकर्मा, गायत्री, आरती, उर्मिला देवी, सरोजा विश्वकर्मा, गुड्डी देवी, राम किशन, प्रमिला विश्वकर्मा, माधुरी, राम सजीवन भारतीय, मोनू भारतीय,संदीप भारतीय,आरती, विवेक विश्वकर्मा, प्रीती आदि सामिल रहे।

सेवा में मुख्यमंत्री महोदय एवं महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरका द्वारा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज सादर अवगत कराना है कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को रड़ई याकूबपुर भदोही निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी विश्वकर्मा 11 वर्ष घर के पड़ोस में पाल परिवार में एक शादी में गई हुई थी जहां वो शादी में खाना खाने तक वीडियो रिकार्डिंग में दिख रही है। उसके बाद वो घर नहीं आई सुबह भी जब लड़की घर नहीं आई तो परिवार वाले ढूंढना शुरू किए 25 को पूरा दिन ढूंढे पर कुछ पता नहीं चला जिसके बाद 25 को ही थाना कोतवाली भदोही में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस की शिथिलता और हिला हवाली के चलते पुलिस ढूंढी नहीं जिसके 3 दिन बाद लड़की का शव लड़की के घर से मजह 100 मीटर दूर पर पेट फाड़कर और किडनी निकाला हुआ मिलता है।

इस घटना को लेकर बहुत सारे सामाजिक संगठन और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को अधिकारियों के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी और आर्थिक मुआवजे को लेकर ज्ञापन दिया पर पुलिस द्वारा और सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च और ज्ञापन का आयोजन पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें समाज के कुछ अन्य लोग मौजूद रहे, हम अपनी कुछ मांगो के साथ आप सभी प्रदेश सरकार की शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए मांग पीड़ित परिवार के साथ रख रही हूंमुख्य मांगे,अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो।

घटना की जांच सीबी CID टीम द्वारा या NIA द्वारा कराई जाय ,पीड़ित परिवार को 1500000Rs. पंद्रह लाख रुपए का आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा किया जाए, पीड़ित परिवार भूमि हीन है पीड़ित परिवार के ही गांव में सरकार द्वारा कुछ सरकारी जमीन खेती हेतु पट्टा किया जाए,परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए|फूलपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी (रीता विश्वकर्मा)व समाज के कुछ अन्य लोग ज्ञापन में सामिल रहे और जगदीशपुर पूरे चंदा में एक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, कैंडल मार्च में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही|