बीजापुर के बाद सुकमा को दहलाने की साजिश: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद
सुकमा- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए। बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पकड़े गए नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।
सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सली
बता दें कि तीन दिन से जारी अभियान के आखिरी दिन शनिवार 4 जनवरी की रात अबूझमाड़ के जंगल में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले के DRG व STF के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान रविवार को DRG के जवान सन्नू कारम भी बलिदान हो गए थे। अभियान खत्म होने के बाद सोमवार को वे दूसरे रास्ते से लौट रहे थे। अबूझमाड़ को पार करने के बाद उन्होंने पहले बेदरे नाला को पार किया, फिर वहीं से वाहन में सवार हुए। लगभग 12 किमी तय करने के बाद जैसे ही वाहन बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अंबेली गांव पार हुआ, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने IED विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।

सुकमा- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए। बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी और हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है. अलग-अलग चुनाव करने में 80 दिन लगता है. एक साथ होगा तो 35 दिनों में हो जाएगा. ऐलान एक साथ किया जाएगा, तो कह सकते है कि चुनाव एक साथ हुआ है.
जगदलपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या व बीजापुर ब्लॉस्ट और बड़े बोदल में कफन-दफन विवाद के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर विवाद गहरा गया है. मसीह समाज ने बड़े बोदल वाली घटना में सरपंच को दोषी बताते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जिले के गौरव दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर आधारित फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” रिलीज हो गई और उनके जीवन से जुड़ी गौरव गाथा पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
मनेंद्रगढ़- जिले के ग्राम चैनपुर में आज छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए शराब को नष्ट किया गया है. इस दौरान 10985.57 लीटर जब्त मदिरा पर बुलडोजर चलाया गया. कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेश के परिपालन में गठित समिति के सदस्य, पत्रकार और वीडियोग्राफर मौके पर मौजूद रहे.
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लिंगराज सिदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलेक्सियुस टोप्पो, निरीक्षक थाना प्रभारी झगराखांड़ अमित कश्यप, निरीक्षक थाना प्रभारी जनकपुर दीपेश सौनी, निरीक्षक थाना प्रभारी चिरमिरी विवेक पटेल, उप निरीक्षक थाना प्रभारी पोंड़ी ओम प्रकाश दुबे, उप निरीक्षक थाना प्रभारी कोटाडोल गंगा साय पैकरा, उप निरीक्षक थाना प्रभारी केल्हारी टीकेश्वर यादव, उप निरीक्षक थाना प्रभारी खड़गवां आर.एन. गुप्ता, उप निरीक्षक थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी शामिल रहे.
रायपुर- दो दिवसीय ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2 का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 5 स्टार हॉटल मेफेयर लेक रिसार्ट में 10 और 11 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें 17 राज्यों से 1500 प्रतिनिधि शामिल हो रहें है. सेकेन्डरी स्टील में राष्ट्रीय स्तर का इतना बड़ा आयोजन करने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ को मिला है. इसके आयोजक है छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन और सहयोगी है, छत्तीसगढ़ स्पॉज आयरन मैन्युफैक्चरर्स जिएशन व छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. नगर निगम, नगर पालिका के बाद 124 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. आरक्षण प्रकिया के बाद अब कभी भी प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान हो सकता है.



रायपुर- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नगर निगमों में महापौर के साथ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों को लेकर प्रतिक्षित आरक्षण की प्रक्रिया जारी है. रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है.
रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब शासन स्तर पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने उसका “अ” वर्ग ठेकेदार के पंजीयन ( क्र. CGeR06088 दिनांक 06.03.2020 ) को निलंबित कर दिया है.
Jan 07 2025, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k