पोस्ट ऑफिस में आधार बायोमेट्रिक के जरिए खाता खोलने और लेनदेन की सुविधा शुरू
पोस्ट ऑफिस ने आधार बायोमेट्रिक के जरिए डाकघर बचत बैंक (POSB) खाता खोलने और लेनदेन के लिए (e-KYC) प्रक्रिया शुरू किया है. पोस्ट ऑफिस ईकेवाईसी कार्यक्षमता को धीरे-धीरे अपडेट करेगा. पहले चरण में यह सुविधा केवल POSA और डाकघर के काउंटरों पर उपलब्ध होगी. इसमें नए ग्राहकों के खाता खोलने और लेनदेन की सुविधा मुहैया करायी जाएगी. इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों का eKYC और KYC विवरण को अपडेट किया जाएगा.
इसके अगले चरण में ई केवाईसी के जरिए अन्य स्कीम्स जैसे आरडी, टीडी, एमआईएस, एससीएसएस के लिए अकाउंट ओपनिंग करने, बंद करने और ट्रांजैक्शन जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. हालांकि, पोस्ट ऑपिस में आधार बायोमेट्रिक के माध्यम से अभी सिर्फ पांच हजार रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन किया जाएगा. इससे अधिक लेनदेन के लिए वाउचर का इस्तेमाल करना पड़ेगा. यह सारा सिस्टम डाकघर के फिनेकल सॉफ्टवेयर के तहत काम करेगा. इसके लिए इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं.
आधार अपडेट कराना होगा जरूरी
डाक विभाग के 1 जनवरी 2025 के आदेश के अनुसार, “बेसिक सेविंग अकाउंट और सिंगल टाइप POSA ( पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ) आधार प्रमाणीकरण के आधार पर फिनेकल सॉफ्टवेयर में ही खाता खोले जाएंगे. वहीं, अन्य योजनाओं के खाते खोलने के लिए ई-केवाईसी की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा, खाता बंद करने, ट्रांसफर कराने जैसे अन्य सुविधाओं को भी इसी सॉफ्टवेयर के तहत लाने की प्रक्रिया चल रही है. अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना चाहता है, लेकिन आधार अपडेट नहीं है तो उसका आधार बायोमेट्रिक के तहत खाता नहीं खुलेगा. ऐसे लोगों से पहले आधार अपडेट करने की अपील की जाएगी.
दूसरे चरण में ग्राहकों को मिलेंगी कई सुविधाएं
डाक विभाग इस पहल के दूसरे चरण में ई-केवाईसी के माध्यम से खाता चालू करने बंद करने या लेनदेन समेत अन्य सुविधाएं शुरू करने का विचार कर रहा है. आने वाले समय में नए ग्राहकों और खाताधारकों के लिए विभाग अन्य तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराएगा. पोस्ट ऑफिस पेपेरलेस वर्क के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए विभाग ने अपने ग्राहकों को आधार बायोमेट्रिक के जरिए सुविधा देने का फैसला किया है. आने वाले समय में डाकघर में अकाउंट ओपनिंग, ट्रांजैक्शन समेत कई कार्यों के लिए आधार का होना जरूरी होगा.
6 जनवरी से देश के सभी डाकघरों में लागू होगी प्रक्रिया
26 नवंबर 2024 को ईकेवाईसी की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 12 प्रधान डाकघरों और 2 उप डाकघरों में शुरू की गई थी, लेकिन आज यानी 6 जनवरी से पूरे भारत में लागू हो गई है. देश के सभी डाकघरों में इसके तहत नए सिंगल सेविंग खाते खोले जाएंगे. वहीं, पुराने खाताधारकों को भी eKYC से जोड़ा जाएगा.
Jan 05 2025, 21:04