कोलकाता में संपन्न हुआ पांचवा खुला क्योरगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप,
पांचवा खुला क्योरगी ताकवांडो चैंपियनशिप 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के संबंध में यह कार्यक्रम कोलकाता में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 18 राज्यों से करीब 1500 सौ खिलाड़ी भाग लिए, जिसमें 18 राज्यों से खिलाड़ी अपने - अपने राज्य का प्रदर्शन किए। जिसमें ताकवाडों फीडरेसन ऑफ इंडिया ने ऑर्गनाइज किया जिसमें झारखंड राज्य के करीब अलग - अलग जिलों से सत्तर खिलाड़ियों ने भाग लिए। जिसमें ताकवाडों डे-बॉडिंग के 13 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय लेवल पर भाग लिए, जिसमें झारखण्ड राज्य 2nd Runner up ट्रॉफी प्राप्त किए तथा 7 खिलाड़ी स्वर्ण पदक तथा 6 खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त किए।स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों का नाम - माना कुमारी 42 kg, खुशी कुमारी 40 kg, लक्ष्मी कुमारी 46 kg, नायशा कुमारी 45 kg, रोजी प्रवीण 42 kg, नाजिया प्रवीण 45 kg, खुशबु कुमारी 55 kg, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम - खुशबु कुमारी 39 kg, लक्ष्मी कुमारी 56 kg, सुहानी कुमारी 40 kg, आदिति सिंह 40 kg, पूनम कुमारी 49 kg। कार्यक्रम में प्रशिक्षक अशोक कुमार को नेशनल में 2nd Runner-up प्राप्त हुआ।उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों को उप विकास आयुक्त ऋतुराज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा, अशोक कुमार डे बॉडिंग प्रशिक्षक कोडरमा उपस्थित थे।
इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर पी मोदी इंटरनेशनल स्कूल ने जीत हासिल की
चंदवारा पुलिस लाइन , 04 जनवरी 2025 - चल रहे इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में, आर पी मोदी ने झारखंड पब्लिक स्कूल को 5 रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। चंदवारा पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए मैच में, आर पी मोदी ने 99 रन का एक मजबूत स्कोर बनाया, जिसे झारखंड पब्लिक स्कूल 94 रन पर आउट हो गई , उन्होंने अच्छा प्रयास किया। मैच के स्टार साजल सत्यम थे, जिन्होंने आर पी मोदी की ओर से 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और सिर्फ एक मेडन ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। "साजल सत्यम की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया," स्कूल के उप प्राचार्य ने कहा कि "उनकी असाधारण गेंदबाजी कौशल और रणनीतिक खेल ने हमें यह महत्वपूर्ण जीत दिलाने में मदद की।" इस जीत के साथ, आर पी मोदी ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब वह खिताब के मजबूत दावेदार हैं। _स्कोरकार्ड:_ RP modi: 99/ 10 (22.0) झारखंड पब्लिक स्कूल: 99/ 9 (17.0) _मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:_ साजल सत्यम ( RP modi school) - 1 मेडन ओवर में 4 विकेट ,4 run
राजद का सदस्यता अभियान का शुभारंभ

राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने अपने आवास से शुरू की अभियान,दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता



राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में एक करोड़ सदस्य बनाने का संकल्प लिया है।झारखण्ड बिहार बॉर्डर पर बसा कोडरमा राजद की गढ़ रही है।कोडरमा जिले में राजद का सदस्यता अभियान का शुभारंभ पूर्व राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने झुमरीतिलैया आवास से शुरू की। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें राजद नेता ने सदस्य्ता रशीद सौंपी।राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि झारखण्ड में एक करोड़ सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है। झारखण्ड में राजद का जनाधार है और जनता मालिकों को एकजूट करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल शिद्दत से पार्टी की विचारधारा से जोड़कर सदस्य बनाएगी।उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीब गुरबो के अधिकार की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है। सामाजिक-आर्थिक न्याय का रास्ता प्रशस्त किया है।लेकिन वर्तमान देश की परिस्थिति में लोकतंत्र और संविधान पर सुनियोजित हमला हो रहा है।उन्होंने कहा कि एकता के बंधन में नही बंधे, तो देश मे लोकतंत्र और संविधान नही बचेगी।उन्होंने कोडरमा जिले के सभी न्याय पसंद और बाबा साहब,पेरियार,ज्योतिबाई फूले, कर्पूरी ठाकुर,लालू प्रसाद यादव के विचारों को मानने वाले जनता मालिको को एकता के बंधन में बंधकर राजद की सदस्यता अभियान को सशक्त बनाने की अपील की।मौके पर कंचन यादव,सदानंद सिंह, अशोक यादव,घनश्याम तुरी,विजय यादव, चरणजीत सिंह,महेश यादव,धीरज यादव,नीरज कुमार,संजय दास,धनंजय साव,पूजन केशरी आदि मौजूद थे।
दुकान से चोरी करने पर पुलिस ने महिला और नाबालिक को लिया हिरासत में
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा बाजार स्थित एक दुकान से सामान की चोरी करते हुए पुलिस ने दो महिला और एक नाबालिग को शुक्रवार 12 बजे हिरासत में ले लिया है। महिला ने इसी दुकान में 2 दिसंबर को भी चोरी की थी। गुरुवार को फिर से इसी दुकान में चोरी करनी पहुंची पर इस बार दुकानदार और आसपास के लोगों उसे पकड़ लिया।महिला ने बताया कि उसका नाम सुनीता देवी है और वो रजौली (बिहार) की रहने वाली है। जबकि अपनी सहयोगी महिला को चेचाई कोडरमा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताया। इधर, महिला ने लोगों से माफी मांगते हुए पूर्व में दुकान से करीब 3 हजार के सामान की चोरी करने के मामले की भरपाई करने की बात कही। पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।दरअसल, 2 दिसंबर को कोडरमा बाजार स्थित शिव पान नामक दुकान के बाहर रखे एक पेटी बिस्किट, एक पेटी साबुन और एक पेटी शैंपू की चोरी महिला द्वारा की गई थी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। ठीक एक महीने के बाद उसी महिला द्वारा फिर से उसी दुकान के बाहर रखे सामान की चोरी करने का प्रयास किया गया।
श्याम शरण में आजा रे... का तृतीय श्री श्याम महोत्सव
झुमरीतिलैया श्री श्याम शरण में आजा रे के सेवादार की एक बैठक श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में श्याम शरण में आजा रे.. के अरदास कीर्तन का समय ठंड में 6:00 से रात्रि 10:00 बजे तक तथा गर्मी में संध्या 7:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए रवि दाहिमा ने कहा कि हर सेवादार को प्रत्येक मासिक अरदास कीर्तन में समय पर पहुंचकर और समापन तक रहने पर बल दिया ताकि भजन संध्या में हर की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। 7 जनवरी को डोमचांच के विनोद सोनी के सभागार में 33 वां मासिक अरदास महोत्सव आयोजित किया जाएगा यहां विभिन्न देवी देवताओं का दरबार के साथ-साथ ज्योत कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्त हिस्सा लेंगे इसमें मुख्य रूप से कोलकाता के प्रेम सोनी अपने कनप्रिय आवाज से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे. इधर बैठक में श्याम शरण में आजा रे का वार्षिक उत्सव एक शाम को गौ माता के नाम 14 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से कोडरमा गौशाला के प्रांगण मे आयोजित होगा. जिसमें मकर संक्रांति को लेकर तुलादान करने की भी अपील की गई है। कार्यक्रम के परियोजना संयोजक संतोष लड्ढा सहसंयोजक विपुल चौधरी,आयुष पोद्दार ने बताया कि इस महोत्सव को गौशाला में करने का मुख्य उद्देश्य श्री गौशाला समिति का 75वां अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लोगों को प्रतिदिन दो रोटी के साथ-साथ गौशाला में सहयोग करने के लिए करने के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य होगा। बताया गया 3:15 बजे से श्याम शरण में आजा रे के गायक कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद शहर के अन्य भजन मंडलों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर भजन प्रस्तुत करने का आग्रह किया जा रहा है। इस भजन कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के मसलन विहार, दिल्ली, बंगाल से भी कलाकार भाग लेंगे और श्रद्धालु भक्तों को श्याम बाबा के गुणगान के साथ अन्य देवी देवताओं के भजन प्रस्तुत कर भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका देंगे। बैठक की अध्यक्षता दीपेश जेठवा ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद चौधरी ने किया बैठक में संजय नरेड़ी, पप्पू सिंह,विवेक सहल,उमेश जोशी, सीताराम केसरी, रितेश सिंहा, रवि लोहानी, अजय शर्मा, मनोज जोशी, अनुराग हिसारिया, शुभम कुमार, उमंग कंदोई, गुड्डन जोशी, संजय सूद, रंजीत श्रीवास्तव, पीयूष सहल,रणधीर कुमार कपसीमें, विनोद सोनी, आयुष सोनी आदि उपस्थित थे।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने झारखण्ड सरकार एवं शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के शिक्षा मंत्री को संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मास्टर उस्मान के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन पर किए गए मांग को स्वीकार करने के लिए संगठन ने हार्दिक धन्यवाद दिया! इस संबंध में प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा D.O.No 23-02-2024 स्टेटस 10 दिसंबर 2024 क्या आदेश अनुसार झारखंड राज्य में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को आरटीई के अंतर्गत मान्यता प्राप्त किए जाने के संबंध में उमाशंकर सिंह प्रभारी सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार ने भी 17/विधित 06/20241528/राँची दिनांक 24/12/2924 द्वारा आदेश जारी किया गया इसके उपरांत पासवा झारखण्ड ने राज्य में संगठित सभी संगठन के साथ राँची के मोराबादी मैदान में एक विशेष बैठक की और इस बैठक के बाद माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को के आवास पर निजी विद्यालय से जुड़ी समस्याओं विशेषकर RTE 2019 में संशोधित नियमावली को निरस्त कर RTE 2009 निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत मान्यता देने की मांग, जमीन की बाध्यता एवं नियमों को शिथिल कर मान्यता देने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बनिए झारखंड उच्च न्यायालय राँची में लंबित याचिका सांख्य W.P. (C) 5455/2019/W.P(C)6652/2019 न्यायालय में दाखिल आदेशों से उन्हें अवगत कराया गया! माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तर्ज पर राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाले गए प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर RTE Act के तहत मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में निर्गत विभागीय पत्रांक 1528 24.12.2024 में अंकित सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा प्रत्येक विद्यालयों को इच्छुक संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय/विद्यालयों से प्रतिस्थापित करते हुए संशोधित किया जाता है तथा निर्देश दिया जाता है कि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा W.P(C) No 5455/2019 एवं अन्य संबंध वाद में विभिन्न तिथियों को पारित न्यायादेश / न्यायादेशों का उपर्युक्त विभागीय पत्रांक1528 के क्रियान्वयन के क्रम में अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए! शिक्षा मंत्री को सौंप गए ज्ञापन झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निकल गए आदेश तथा लिए गए निर्णय के आधार पर एसोसिएशन के पदाधिकारी अरविंद कुमार, उस्मान कच्छी,सैयद अंसारुल्लाह,निशा भगत, मुमताज आलम,डॉ बीएनपी बर्णवाल,प्रदीप कुमार विद्या गौतम,फराह फातिमा,डोनल चौधरी,जय वर्मा, दीपक कुमार दिलीप कुमार अभय कुमार नीलकंठ बर्णवाल दीपक कुशवाहा पल्लव मोदी अनिल गुप्ता मुन्ना सिंह राजकुमार वर्मा गयासुद्दीन अंसारी एवं राज्य के तमाम निजी विद्यालय संचालक संचालिका का एवं प्राचार्य झारखण्ड सरकार एवं राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज W.P (C) 5455/2019,6652/2019 के आधार पर और एसोसिएशन द्वारा किए गए मांग को स्वीकार करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया साथ ही RTE 2019 में संशोधित नियमावली को शिथिल करने की मांग किया!
बहन ने अपने छोटे भाई पर पति को पीटे जाने का आरोप लगाया

कोडरमा में बहन ने अपने छोटे भाई पर पति को पीटे जाने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत गुरुवार 2 बजे की है। मामला तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद की है। बहन का आरोप है कि मेरे द्वारा प्रेम विवाह करने से छोटा भाई काफी नाराज है। उसने बुधवार की रात मेरे पति पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।

पीड़िता रिया ने बताया कि उसके पति राहुल कुमार रात को अपने घर आ रहे थे। इसी बीच उसका भाई जितेंद्र और उसके कुछ अन्य साथी पहले से ही घर के पास स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मेरे पति को देखा तो उन पर हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आईं।मुझे और मेरे पति को गाली गलौज देता है: रिया

रिया के पति एक निजी कूरियर कंपनी में काम करते हैं। रिया ने बताया कि 2023 में राहुल से उनका अंतरजातीय विवाह हुआ था। इसके कुछ समय बाद उसके माता-पिता ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया पर उसका भाई अभी भी इस शादी से नाराज है। वह आए दिन मुझे और मेरे पति को गाली गलौज देता है। परेशान करता है और जान से मारने की धमकी देता है। जब मेरे पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह उनके भी साथ मारपीट करने की धमकी देता है।

दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकली प्रभात फेरी
साहिब ए कमाल दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर झुमरी तिलैया के गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा से गुरुवार सुबह 4:30 बजे पहली प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शब्द गायन कर के संगत को निहाल किया। प्रभात फेरी में समूह सिख संगत शब्द कीर्तन गायन करते हुए। गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा से निकलकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा। उसके बाद प्रभात फेरी डॉक्टर गली गुरुद्वारा कलगीधर पहुंची। वहां से प्रभातफेरी वापस गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा पहुंची जहां समाप्ति के उपरांत लंगर की सेवा की गई।गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया, कोषा अध्यक्ष हरीश होरा, कार्यकारणी सदस्य गुरजीत सिंह भाटिया (टिंकू), रम्मी भाटिया, जानू भाटिया, सनी भाटिया, शैंकी भाटिया, यशदीप भाटिया, टीटू अजमानी, राजू अजमानी, जितेंद्र भाटिया, गोल्डी भाटिया, और भी कई सिख मौजूद थे।
हनुमान मंदिर में हुआ भव्य जागरण भक्ति कार्यक्रम
31 दिसंबर को वर्ष 2024 को विदा और 2025 के स्वागत के अवसर पर सी.एच. स्कूल के समीप हनुमान मंदिर में भव्य भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ॐ संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसके बाद 21 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसके उपरांत भजनों की महफिल ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।भक्तिमय संध्या की शुरुआत राजेश मिश्रा के "गुरुदेव दया करो..." से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुधांशु पांडेय ने "हाथ में त्रिशूल..." गाकर जोश भरा, जबकि गोपाल ने "नहीं बाटे नारियल चुनरी..." गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम कृपाल ने "राम राम जपना..." से सबको भगवान की भक्ति में डुबो दिया।इसके अलावा गणेश ओझा, सुशील सिन्हा, मनीष कुमार, आशुतोष भदानी, राकेश राजपूत समेत अन्य गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। "श्रीराम जय राम जय जय राम" और "हनुमान लला की जय" जैसे भजनों की गूंज से पूरा मंदिर भक्तिमय हो उठा।उपस्थित भक्तजनों ने बढ़ाई शोभा इस अवसर पर बी.एन.पी. वर्णवाल, अनिल भदानी, गोपाल दास, संगीता वर्णवाल, गीता देवी, सुचिता देवी, सविता देवी, बेबी देवी, बिनोद कुमार, दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार, विवेक सिंह, मनोज चंद्रवंशी, चन्द्रशेखर जोशी,भैरौ प्रसाद,अजय वर्मा, सुशील सिन्हा, अरविंद चौधरी, नारायण सिंह, बालमुकुंद पांडेय, राम स्वार्थ रजक, राजेंद्र प्रसाद मोदी, अनंत मोदी, महेंद्र चौधरी, डॉ. अनिल पांडेय, नवीन राजगढ़िया, अमर सिंह, मंटू सिंह, भैरव प्रसाद, सत्येंद्र सिन्हा, देवनारायण मोदी, विजय राम, आलोक गुप्ता समेत कई भक्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर मंडल के अध्यक्ष डॉ. बी.एन.पी. वर्णवाल ने सभी श्रद्धालु भक्तों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और भगवान हनुमान का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, इसकी कामना की। भक्ति, उल्लास और हनुमान भक्ति से सराबोर यह आयोजन सभी भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
जेजे कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला
जगन्नाथ जैन महाविद्यालय कैंपस में मंगलवार को दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत गतिविधि देखने पर सिक्योरिटी गार्ड निखिल कुमार द्वारा विरोध किया गया और उन्हें कैंपस से बाहर निकलने को कहा गया। करीब एक घंटे बाद उक्त अज्ञात युवक ने अपने कुछ अपराधी साथियों के साथ कॉलेज कैंपस में घुस कर निखिल कुमार पर लाठी, लोहे के रॉड और चाकुओं से लैश हमला कर दिया गया। जब निखिल कुमार पर हमला किया गया तो कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस घटना को देख अपराधियों को पकड़ने दौड़े, जिसे देख अपराधी कॉलेज की बाउंड्री फांद चार मोटरसाइकिल द्वारा मौके पर फरार हो गए। एक उपद्रवी युवक का बाइक का नंबर वहां उपस्थित लोगो द्वारा नोट कर लिया गया जिसका नंबर JH2L 8173 है। सूत्रों के अनुसार उन अज्ञात युवकों में से दो का नाम सुमित और राहुल है जो इंदरवा बस्ती के निवासी है। मामला को निखिल कुमार ने कोडरमा थाना में दर्ज कराया है अपराधियों की तलाश कोडरमा थाना द्वारा किया जा रहा है।