रेल पुलिस द्वारा पटना से राउरकेला नकली पनीर ले जाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
*

* पटना: रेल पुलिस के द्वारा पटना से राउरकेला नकली पनीर ले जाने के मामले को सामने लाया गया है जहां 250 किलोग्राम नकली पनीर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस पनीर को कहीं दूसरे जगह खपाने की तैयारी की जा रही थी और रेल पुलिस की तत्परता से मामले को सामने लाया गया है। पटना जक्शन से इसे राऊरकेला ले जाया जा रहा था और दूसरे राज्य मे इसे उपयोग किया जानेवाला था।पुलिस की तत्परता से नकली पनीर को जब्त किया गया है। पटना से मनीष
बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर सियासत तेज: भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का विपक्ष पर करारा प्रहार, जाने क्या कहा*
*
पटना कैंसिल हुई बीपीएससी की परीक्षा हो रही है ,अभ्यर्थी एडमिट कार्ड रिसीव कर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं फिर किस बात का आंदोलन। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का विपक्ष के आंदोलनरूपी नौटंकी पर प्रहार विपक्ष की नौटंकी अब ज्यादा देर नहीं चलने वाली है कैंसिल हुई बीएससी की परीक्षा हो रही है अभ्यर्थी एडमिट कार्ड रिसीव कर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं फिर किस बात का आंदोलन जिन अभ्यार्थियों का विपक्ष आंदोलन का नाटक कर रहा है उसका तो बंटाधार हो गया होगी आंदोलन ताई ताई फीस हो गया हो गया राज सरकार की नीति विपक्ष की नीति बुरी तरह फेल हो गई है अभ्यर्थी पूरे उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और विपक्ष उनमें फूट डालो और राज करो का राजनीतिक खेल खेल रहा है प्रशांत किशोर इस मुद्दे पर पूरी तरह पिट चुके हैं और उनके राजनीतिक भविष्य पर भी ग्रहण लग चुका उनके नाटक नौटंकी को जनता पूरी तरह समझ चुकी है उनकी राजनीतिक खेल भी खत्म हो चुकी है मनीष पटना
पटना में क्राइम पेट्रोल देखकर रची गई हत्या की साजिश: आरोपी अविनाश कुमार गिरफ्तार
*

* पटना पहले देखा क्राइम पेट्रोल फिर देखा किस तरह से हत्या होती है और हत्या की जाती है उसके बाद दोस्त को घर बुलाकर चाय पिलाया और क्राइम पेट्रोल की तरह ही दोस्त की हत्या कर दी लेकिन लेकिन पूरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पटना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया जो दिल दहला देने वाला है। दरअसल पहले अपहरण की गई उसके बाद हत्या किया गया और फिर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई। बताते चले की पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड में किराए के मकान में रहने वाले अनुराग कुमार बीते वर्ष 30 दिसंबर के दिन अपने घर से निकाला और उसके बाद घर वापस नहीं आया परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन शुरू कर दी गई फिर हारथक कर परिजनों ने इसकी सूचना कदमकुआं थाने की पुलिस को दी सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की जांच उपरांत कदम कुआं थाने के पुलिस उस जगह पर जा पहुंची जहां 32 वर्षीय अनुराग कुमार का कमरे में शव पड़ा था यह कमरा अनुराग कुमार के सबसे करीबी दोस्त अविनाश कुमार की थी जो बीते एक महीने पहले किराए पर ले रखा था। पुलिस ने अविनाश कुमार को हिरासत में लिया और पूछता शुरू की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए आरोपित ने बताया कि रुपए के लेनदेन के कारण इस हत्या की साजिश अविनाश ने रची थी अविनाश ने बताया की क्राइम पेट्रोल देख इस पूरे हत्या की साजिश उसने रच डाली जिसमें पहले अविनाश ने धोखे से अनुराग को कॉल कर अपने घर बुलाया उसके बाद घर पर पहले चाय पिलाई आखिरकार घर में रखें हथौड़े से अनुराग पर कई हमले कर उसे अधमरा कर दिया जिसमें अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद आरोपित के द्वारा शव को ठिकाने लगाने की साजिश रचा हालांकि इसके पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सब को बरामद कर लिया आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 9 लाख रुपए के लेनदेन विवाद के कारण अविनाश कुमार ने इस पूरे घटना की साजिश क्राइम पेट्रोल देख रच डाली थी फिलहाल घटना में प्रयुक्त हथोड़ा को बरामद कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कवायत में जुट गई है। मनीष पटना
बात करने पहुंची प्रशासन की टीम से पीके ने कह दिया साफ-साफ, जबतक CM बच्चों से मिल नहीं लेते तबतक अनशन जारी रहेगा
*
* पटना : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार गुरुवार की शाम से गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुएं हैं। इस घटना ने बिहार सरकार के महकमे में खलबली मचा दी है। जिसकी वजह से सरकार लगातार पुलिस के दल– बल को गांधी मैदान के लिए रवाना कर रही है। इस दौरान पटना के एडीएम ने धरनास्थल पर जाकर प्रशांत किशोर को धमकाने की जुर्रत की और उन्हें धरना वापस लेने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का विश्वास है मुझपर, और खास कर 29 दिसंबर को प्रशासन के कहने पर मैंने छात्रों को उठने के लिए कहा था और फिर प्रशासन ने क्रूरतापूर्वक बच्चों पर लाठी चलाया है, अब किसी भी हालत में प्रशासन के कहने पर मैं आंदोलन वापस नही लूंगा। आगे प्रशांत किशोर ने बताया सिर्फ एक ही शर्त पर यह आंदोलन वापस लिया जाएगा, जब मुख्यमंत्री बच्चों से मिलेंगे उनकी बातों को सुनेंगे और बच्चे खुद तय करेंगे उन्हें आगे क्या करना है। बच्चों का निर्णय मुझे स्वीकार होगा।
BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज पटना में कई छात्र संगठनों ने किया जमकर हंगामा*
*
पटना ; 70 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आज विभिन्न छात्र संगठनों ने पटना में जमकर हंगामा किया। पटना के कारगिल चौराहा से मार्च निकालते हुए जेपी गोलंबर के नजदीक पहुंचा। छात्र बरेकेडिंग तोड़ने के बाद आगे बढ़ते हुए डाक बंगला चौराहा पहुंचे। जहां पुलिस ने उनको रोक दिया। इस दौरान भी पुलिस के साथ उनकी जमकर तू तू मै मै हुई। उसके बाद उन लोगों ने घोषणा की 6 जनवरी को अब पूरे बिहार में एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा.
70वी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम, पटना एनएच को समर्थको ने किया जाम
*
* पटना :70वी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्र संगठन युवा शक्ति के तरफ से आज रेल और चक्का जाम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभी अभी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थक नेताओ ने पटना बायपास के पास मुख्य सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है।सड़को पर आगजनी किया जा रहा है।सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है।इस बंद के दौरान आने जाने बाले यात्रियों को परेसानी का सामना भी करना पर रह है। सड़क जाम का नेतृत्व करते हुए सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सरकार और आयोग पूरी तरह से अंधा हो गयी है।उसे छात्रों का आंदोलन नही दिखता है।जब तक बीपीएससी परीक्षा को पूर्ण रूप से रद्द नही किया जाएगा तब तक इस तरह के आंदोलन होते रहेंगे। सरकार और आयोग दोनो मिलकर छात्रों के भबिष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे है।छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है।उनके साथियों के घायल किया जा रहा है।आखिर यह कब तक चलता रहेगा।
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम*
*
पटना : पिछले 17 दिनों से bpsc अभ्यर्थी परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर सड़को पर है। लगातार आंदोलन कर रहे है।सरकार से वार्ता भी की गयी है। आज पप्पू यादव समर्थक सड़को पर उतरे और रेल का भी चक्का जाम किया।सचिवालय हल्ट पर समर्थको ने रेल आते रोका और जमकर प्रदर्शन किया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का पुनः एग्जाम की मांग को लेकर आज पप्पू यादव के समर्थको ने रेल का चक्का जाम किया । सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ताओ ने जमकर नारे बाजी की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बिहार में ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ पीके का आमरण अनशन, BPSC अभ्यर्थी भी दे रहे साथ*
*

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में ध्वस्त हो रही शिक्षा व्यवस्था और BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता के खिलाफ BPSC अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज के कई लोग भी धरना स्थल पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। जन सुराज ने छात्रों के हित में सरकार के समकक्ष 5 मांगे रखी है - 1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए 2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए 3. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाय 4. लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए 5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए प्रशांत किशोर के साथ BPSC के दर्जनों छात्र भी बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा, जन सुराज के तमाम नेता भी मौके पर मौज‍ूद हैं - आनंद मिश्रा, अफाक अहमद, सीताराम यादव, ललन यादव, किशोर कुमार, वसीम नैयर अंसारी, अनुराधा यादव, डॉ. बी.बी. शाही समेत सैकड़ों नेता प्रशांत किशोर के साथ गांधी मैदान में बैठे हैं।
*धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कर दिया साफ, 3 जनवरी को होने वाले बिहार बंद में नहीं होंगे शामिल* न

पटना : 70 वी बीपीएससी परीक्षा को पुनः कराने की मांग को लेकर 3 जनवरी को होने वाले बिहार बंद मे गर्दनीबाग मे धरने पर बैठे अभ्यर्थी भाग नही लेगे। ये लोग धरने पर ही बैठ कर आंदोलन करेंगे। आज गर्दनीबाग मे धरने पर बैठे अभ्यर्थियो ने प्रेस वार्ता किया और 30 जनवरी को मुख्य सचिव से हुई वार्ता के बाद आश्वाशन मिलने के 48 घंटे की मियाद पुरी होने आगे के आंदोलन की जानकारी दी। छात्रों ने कहा हमारी लड़ाई और मांग सरकार से है।30 को ज्ञापन दिया था। बापू भवन और कई सेंटरों की परीक्षा मे धांधली हुई थी सरकार ने 48 घंटे का समय दिया था लेकिन अभी तक कोई बाते नही हुई। जिलाधिकारी के द्वारा छात्र को थप्पर मारने पर क्या करवाई हुई सरकार बताये। जिन छात्रों पर मुकदमे हुए है उन्हे वापस करने की मांग की है। बीपीएससी री एग्जाम करे यह हमलोगो की मांग है।चार जनवरी को जो परीक्षा ली जा रही है ,छात्रों से अपील है की काली पट्टी बांध कर परीक्षा का बहिस्कार करे। छात्रों ने कहा तिन जनवरी को एक बड़ी संख्या मे छात्र धरना स्थल पर जुटेंगे।राजनितिक दल कोई भी है हमारे साथ आंदोलन मे है।हम अपने आंदोलन का राजनीतीकरण नही होने देंगे,सभी राजनितिक दलों का स्वागत है लेकिन हमारी मांगे पूरी हो प्रशांत किशोर भी हमारे धरने मे आये उनका स्वागत है।
*4 जनवरी को होगी बापू सभागार की रद्द हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
*


पटना : बापू सभागार की रद परीक्षा 4 जनवरी को होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिला प्रशासनिक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि इस परीक्षा के लिए 24 स्टैटिसटिक्स मजिस्ट्रेट 22 जोनल मजिस्ट्रेट सात उड़न दस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन ने अपने गाइडलाइन में यह भी कहा है कि जिला नियंत्रण कक्ष में 14 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित रखा गया है। जिला प्रशासन ने डीएवी कहा है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के आसपास धरना प्रदर्शन पांच लोगों के एक साथ खड़ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो इसका उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने अपने गाइडलाइन में यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी तरह से कटाचार करते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और आने वाले दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से उनको वंचित कर दिया जाएगा। *परीक्षा 12:00 बजे दिन से 2:00 बजे दिन तक होगी। 11:00 के बाद किसी भी हालत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।* जिला प्रशासन ने गाइडलाइन में यह भी कहा है कि सभी थाना अध्यक्ष इलाके के सभी अधिकारी उसे दिन लगातार परीक्षा केंद्र के अंतर्गत रहेंगे और आसपास लगातार पेट्रोलिंग करेंगे परीक्षा को लेकर पूरी तरीके से पटना के कई पुलिस पदाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष के साथ-साथ सिटी एसपी सेंट्रल सिटी वेस्ट को लगाया गया है।