बलिया:नए वर्ष 2025 पर महिला शिक्षिका नेता रंजना पांडेय ने दी यू दी बधाई
संजीव सिंह बलिया!
आ रहा है 2025* ===========
नए वर्ष में *नई पहल हो।*कठिन ज़िंदगी *और सरल हो।।*अनसुलझी *जो रही पहेली।* अब शायद *उसका भी हल हो।।* जो चलता है *वक्त देखकर।* आगे जाकर *वही सफल हो।।* नए वर्ष का *उगता सूरज।* सबके लिए *सुनहरा पल हो।।*समय हमारा *साथ सदा दे।* कुछ ऐसी *आगे हलचल हो।।* सुख के *चौक पुरें हर द्वारे।* सुखमय *आँगन का हर पल हो।।* *नववर्ष मंगलमय हो*.... रंजना पाण्डेय शिक्षिका


आ रहा है 2025* ===========













है अन्यथा उन्हें निमोनिया और कोल्ड डायरिया होने की संभावना बढ़ जाती है और बच्चों में बुखार, जुखाम खांसी, उल्टी, दस्त, पेट दर्द जैसे बिमारी होने की संभावना रहती है। यह जानकारी शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार राय ने देते बताया कि आजकल निमोनिया और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए नवजात शिशु एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। डॉ राय ने बताया कि निमोनिया में शिशुओं को बुखार, खांसी सीने में जकड़न/सांस लेने में तकलीफ होना, सांस तेज गति से चलना/हांफना आदि प्रमुख लक्षण है। जबकि कोल्ड डायरिया में शिशुओं को बुखार, दस्त उल्टी, पेट में दर्द एवं निर्जलीकरण होना प्रमुख लक्षण है। अभिभावकों को ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही शिशु का इलाज कराएं। डॉ राय ने अभिभावकों को बच्चों के कमरे का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रखने की सलाह दी एवं नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े में लपेट कर रखें ,हाथों में दस्ताने, पर में मोजे एवं सिर पर टोपी अवश्य पहना कर रखने की सलाह दी। कमजोर नवजात शिशुओं के लिए "सिर ढक कंगारू मदर केयर" है सबसे कारगर तरीका डॉ राय ने बताया कि जैसे कंगारू अपने बच्चों को अपने शरीर से चिपका कर (गर्माहट देकर) उसके होने वाली तकलीफों को काफी कम कर देती है ठीक उसी प्रकार कमजोर नवजात शिशुओं के तापमान को उचित बनाए रखने (हाइपोथर्मिया से बचाव)के लिए उनके शारीरिक विकास (वजन वृद्धि) के लिए कंगारू मदर केयर संजीवनी की तरह है। इसमें माताएं अपने नवजात को अपनी छाती से चिपका कर उसे गर्माहट देती हैं जिससे बच्चों के शरीर का तापमान सामान्य बना रहता है और कई जटिल समस्याएं खुद ही हल हो जाती हैं। मदर केयर देते समय बच्चों के सिर पर टोपी हाथों में दस्ताने व पैरों में मोजे अवश्य पहनाना चाहिए वैसे ठंड में शिशु बच्चे युवा युवतियां महिला पुरुष पशु पक्षी सबके लिए कष्टदायी होता है।
भारतीय जनता पार्टी नगरा ब्लॉक के सिकरहटा निवासी सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू को नगरा मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. सूर्य प्रताप सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व तथा चुनाव प्रभारी का आभार जताया है. मंडल अध्यक्ष की सूची जारी होते ही सूर्य प्रकाश सिंह को सोशल मीडिया सहित फोन पर बधाई देने की होड़ लग गई. पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, अशोक गुप्ता, पृथ्वी पाल सिंह, उमाशंकर सैनी, रामायण ठाकुर, फतेह बहादुर सिंह, संतोष कुमार पांडे, लाल बहादुर सिंह, अमरेंद्र सोनी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को शुभकामनाएं दी है.
करोड़पति बाप को अपना ही बेटा नहीं दे सका मुखाग्नि वाराणसी काशी के करोड़पति का निधन हो गया है, 80 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक को अपना घर भी नसीब नहीं हुआ, वृद्धा आश्रम में ही जीवन गुजारना पड़ा, इकलौता बेटा होने के बावजूद भी बेटे ने पिता को मुख्यग्नि नहीं दी, यह है आज कल के पढ़े लिखे परिवार और बच्चों के हाल। वाराणसी के साहित्यकार श्री नाथ खंडेलवाल जी का निधन हो गया है, जब बेटे और बेटी ने इन्हें घर से निकाला तो वह वृद्धा आश्रम में रहने लगे थे, आज सुबह इनका निधन हो गया, जोकि वाराणसी प्रशासन द्वारा इनके बेटे और बेटी को इसकी ख़बर दी गई, लेकिन उन्होंने अन्तिम संस्कार में आने से मना कर दिया, जोकि बेटा बड़ा बिजनेसमैन है, और बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील है, और दामाद भी वकील है, इसके बाद इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Jan 01 2025, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.5k