प्रभारी सचिव ने वैशाली के गांवों में विकास योजनाओं की प्रगति देखी
समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा
वैशाली की प्रभारी सचिव सह उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी शुक्रवार वैशाली में थीं। दिन में जिले के अलग- अलग प्रखंडों के गांवों का परिभ्रमण कर उन्होंने योजनाओं की प्रगति की स्थलीय जानकारी ली। विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने कहा कि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। उन्होंने जलजीवन हरियाली, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना आदि की भी समीक्षा की। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समाहरणालय सभागार में प्रभारी सचिव ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान योजनाओं की प्रगति की अपडेट अपचकारी ली। संबंधित विभागों के आधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, हर घर नल का जल योजना समेत अनेकों योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके पहले प्रभारी सचिव ने नगवां ग्राम का
भ्रमण किया।
भूमि अधिग्रहण के लिए महुआ, राजापाकर और जंदाहा प्रखंड के चयनित स्थल का भी प्रभारी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद सिंह, हर किशोर राय, शेखर आनंद, कुंदन कुमार, रामबाबू बैठा, चालक कुशवाहा, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
50 लघु उद्यमियों से मिलीं
वंदना प्रेयषी शुक्रवार को वैशाली में करीब 50 लघु उद्यमियों से मिलीं। उद्योग विभाग में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक सभी लघु उद्यमियों से बातचीत की और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में उनके अनुभव जाने। लघु उद्यमियों ने कहा कि उन्हें तो इस योजना का लाभ मिला ही हैं, अब वे दर्जनों परिवारों की जिदगी उद्यम से जोड़कर संवार रहे हैं।
Dec 29 2024, 14:42