बाइक सवार युवक को हाइवा ने मारा धक्का, मौत
 
                   शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के महथी निवासी रामानंद सिंह के पुत्र आकाश आदित्य उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में की गई है।                 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृत युवक ऑडिनेंस फैक्ट्री देहरादून में कार्यरत था। बीते चार रोज पूर्व ही वह छुट्टी पर अपने घर आया था।   शुक्रवार को वह अपने घर से बाइक से सास से मिलने ससुराल राजापाकर जा रहा था।               इस संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर जब वह एनएच 322 मार्ग से होते हुए कजरी खुर्द गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।          
       घटना के बाद बड़ी संख्या स्थानीय लोग जमा  हो गए तथा धक्का मारने वाले हाईवा एवं उसके चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हाईवा को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया।             घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दी गई। सूचना पर घर वाले और सगे संबंधी भी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक इस घटना को लेकर एनएच 322 मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।              घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने हाईवा एवं चालक अपने साथ कब्जे में लेकर थाने ले गई।         शव को पोस्टमार्टम में भेजा             घर वालों के पहुंचने पर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। उसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो पाया। इस संबंध में बताया गया है कि मृत युवक को एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। घटना को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के स्वजनों में हाहाकार मचा था‌ । सभी लोग मृतक के स्वजनों को संभालने में लगे थे।   
राघोपुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल पांच घंटे रहा जाम
राघोपुर

            राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह घाट गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर ट्रैक्टर खराब होने के कारण गुरुवार को सुबह 8 बजे से करीब दोपहर तक जाम रहा। लगभग पांच घंटे तक पुल पर भीषण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

               जाम में फंसे हुए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोग स्थानीय प्रशासन और सरकार की इस व्यवस्था को कोस रहे थे। पीपा पुल इतना जाम था कि लोगों को पैदल पार करने में घंटों समय लगा।

          लोगों ने कहा कि पीपा पुल पर हमेशा जाम लगता है, कभी ओवरलोड वाहनों के कारण तो कभी गाड़ी खराब होने के कारण तो कभी पुल मेंटेनेंस के कारण जाम लगता है।

        आए दिन पीपा पुल पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने कहा कि रूस्तमपुर गंगा नदी पर एक ही लेन पीपा पुल बनाया गया। दूसरे लेन पीपा पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से संवेदक के द्वारा किया जा रहा। इसके कारण पीपा पुल पर हमेशा जाम लगता है।

        
   रेलिंग टूटा हुआ है। नट बोल्ट नहीं लगाया गया। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना। जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीपा पुल की दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के दौरान स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर व्यापारी वर्ग दूध सब्जी विक्रेता सैकड़ों बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे जाम में फंसे रहे।
           

रूस्तमपुरः गंगा पर दूसरे लेन पुल का धीमी गति से निर्माण

        राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी पर दूसरे लेन पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा. कुछ पीपा गंगा नदी में लगा कर छोड़ दिया गया ।वहीं संवेदक के द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है ।लोगों का कहना है कि अगर समय पर दूसरे लेन पुल को शुरू कर दिया जाता तो जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होती। आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

       
प्रगति यात्रा कल वैशाली आएगी, मुख्यमंत्री कल वैशाली को देंगे सौगात
   हाजीपुर              मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के विकास की प्रगति देखने व समझने के लिए शनिवार को वैशाली आएंगे। मुख्य मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सुबह से शाम तक मुख्य मंत्री जिले में रहेंगे। हवाई मार्ग से 28 दिसंबर को मुख्य मंत्री दिन के 11 बजे जिले पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव पहुंचेंगे। खेल मैदान में आयोजित कार्यकम में मुख्यमंत्री कई विकास योजनाओं का समेकित रूप से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।     
       विकास विभाग योजनाओं की सूची तैयार कर रहा है। इस दौरान वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय का परिभ्रमण करेंगे। स्कूल के पास स्थित आदर्श पुस्तकालय का अवलोकन करेंगे।              पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा गांव के दो अलग- अलग सरोवरों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान तालाब की स्थिति और प्रगति की जानकारी लेंगे। इस दौरान सीएम सरोवरों में मछलियों की जीरा डालेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी और मत्सव विभाग के अधिकारी तैनात रहेंगे।            सरोवर पर विभिन्न विभागों की ओर से विकास से जुड़े स्टॉल लगाए जा रहे हैं। सरोवरों की साफ-सफाई की गई।            सीएम पहले पटेढ़ी बेलसर के नगवा गांव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से दोपहर बाद हवाई मार्ग से महनार के लिए रवाना हो जाएंगे। महनार में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। कॉलेज के बारे में  जानकारी हासिल करेंगे।          साथ ही महनार के विकास कार्यों पर भी उनकी दृष्टि रहेगी। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता भी समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम हवाई मार्ग से जिला मुख्यालय हाजीपुर के लिए रवाना होंगे। शाम लगभग 04 बजे हाजीपुर पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। वहां से सीधे बीका के सभागार में जाएंगे।      
       प्रगति यात्रा के लिए बनाए गए तीन हेलीपैड सीएम की प्रगति यात्रा के लिए जिला मुख्यालय सहित तीन-तीन अलग स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण कराया है। पटेढ़ी बेलसर के नगवा गांव के अलावा महनार और हाजीपुर के पुलिस लाइन में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। वे हवाई मार्ग से आएगे और सड़क मार्ग से लौटेंगे। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है।
      विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा            बैठक शनिवार को बीका के सभागार में सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिव के अलावा जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होंगी। इस दौरान जिले के विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा होगी। बैठक के बाद सीएम शाम में सड़क मार्ग से लौटेंगे।
यात्रियों को लूटने के लिए निकले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
हाजीपुर

           गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस एवं एक धारदार चाकू बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

               उन्होंने बताया कि गंगाब्रिज धानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की देर रात एक सीएनजी टेम्पो से कुछ व्यक्ति अवैध हथियार के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तेरसिया से हाजीपुर की तरफ जा रहे है। गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महात्मा गांधी सेतु पुल के नीचे पाया नंबर पांच के मास सघन वाहन जांच अभियान व्यलाया। पुलिस ने देखा कि तेरसिया की ओर एक सीएनजी टेम्पो काफी तेजी से आ रहा है। जैसे ही सीएनजी टेम्पो चालक की नजर पुलिस गस्ती गाड़ी पर पड़ी टेम्पो चालक गाड़ी


घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। जबकि दो व्यक्ति अंधेरें का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व. लालमोहन राय के पुत्र अनिल कुमार एवं तेरसिया गांव निवाशी युगल राय के पुत्र रौशन कुमार है। पुलिस ने अनिल कुमार के पास से एक धारदार चाकू एवं रौशन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है।

               कड़ाई से पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया कि रात्रि के समय ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर चालक, व्यापारियों एवं यात्रियों से लूटपाट के उद्देश्य निकले थे। गंगाब्रिज थाना की आर्म्स एक्ट दर्ज कर दोनों अपराधियों को बुधवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया। फरार दोनों अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

एकारा ओवरब्रिज के पास घात लगाए अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली
      
हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मार्ग के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर  हाजीपुर के तरफ भाग गया। इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की । गोली लगने के बाद व्यक्ति अपने बाइक से नीचे गिर गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एवं राहगीरों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

            घायल व्यक्ति मुकेश कुमार काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी गांव निवासी बृजनंदन राय के 45 वर्षीय पुत्र है। अधेड़ को दो गोली लगी है, एक गोली सीने में और एक गोली पेट में। अधेड़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है। इस संबंध में अबतक लिखित आवेदन नहीं दी गई है।
 
               मुकेश कुमार राजस्व  कर्मचारी के साथ रहकर जमीन खरीद बिक्री एवं दाखिल खारिज का काम पिछले कई वर्षों से करते आ रहा है। जमीन संबंधित काम से मुकेश कुमार अपने घर धोबघटी गांव से बुधवार की सुबह करीब 10:45 में बाइक पर सवार होकर हाजीपुर जा रहा था।

              इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज के पास मुकेश का गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया। गोली मारकर अपराधी हाजीपुर की ओर भाग गया। डायल 112 की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

             जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं काजीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

                 पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज के निकट बुधवार की सुबह 11:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

              डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

        
गाछी में फंदे में झूलता मिला प्रेमी युगल का शव
      
              महुआ  के कन्हौली धनराज पंचायत के बिशनपरसी में एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया। प्रेमी युगल ने महुआ के एक गाछी में फंदे से झूलकर जान दे दी। बुधवार को दोनों का शव एक गाडी में पेड़ से झुलता पाया गया। सूचना पर परिजन पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर घर चले गए।

          
           जानकारी के अनुसार, कन्हौली धनराज पंचायत के युवक और कन्हौली विशनपरसी पंचायत की युवती का शव कन्हौली गढ़वाल के पास एक गाछी में फंदे से झूलता पाया गया।  यह खबर आग की तरह फैली और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

         परिजन दोनों के शव को घर ले गए और दाह संस्कार की तैयारी में थे कि सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। चर्चा है कि दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन लगते थे।

           कन्हौली धनराज पंचायत के मुखिया पति अभिमन्यु कुमार सिंह ने भी पूछने पर बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने इहलीला समाप्त कर ली है। लग रहा है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या की होगी। हत्या है या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


     सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही


          इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव में बुधवार की दोपहर लाइन होटल के पास आम के गाछी में एक युवक एवं युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने के बाद दोनों परिजनों के घर से शव बरामद किया गया है।

          शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। लग रहा है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या की होगी। हत्या है या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


                 
हाईटेंशन तार और पोल टूटने से 12 घंटे गुल रही बिजली
     
       हाजीपुर

            सोमवार की देर रात को पासवान चौक पर एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने 33000 वोल्ट के पोल में ठोकर मार दी। इससे हाइटेंशन तार और पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर लगने से 33000 वोल्ट के तीनों तार एक साथ चिपक गए और एक तेज आवाज के साथ बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई।

        हाईटेंशन पोल में ठोकर मारने के बाद वाहन चालक लेकर वाहन लेकर भागने में सफल रहा।  इस हादसे से बिजली विभाग को भारी क्षति हुई है।

         ठोकर लगने के बाद शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई पूरी तरीके से ठप हो गई। सोमवार की देर रात गुल हुई शहर की बिजली मंगलवार की दोपहर करीब 12 घंटे में सुचारू रूप से शुरू हो सकी।

     लोगों को लगा कि छोटा-मोटा फाल्ट होगा, थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी, लेकिन जब सुबह के आठ बजे तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने बिजली कंपनी के पदाधिकारियों का फोन घनघनाना शुरू किया। तब जाकर धीरे-धीरे लोगों को खबर हुई कि हादसे के कारण बिजली गुल हुई है, और दोपहर तक बिजली आएगी।

        देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 33 हजार वोल्ट के पोल और तार के चिपकने और इंसुलेटर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी।

        सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोल और तार को दुरुस्त करने में जुट गए।  इस दौरान बिजली कंपनी के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार भी कामगार के साथ कार्य में लगे रहे।

      हाईटेंशन तार और पोल के क्षतिग्रस्त होने से लालगंज फीडर, तेरसिया, सीता चौक, पासवान चौक, दिग्धी फीडर की विद्युत सप्लाई पूरी तरीके से बंद हो गई। हाईटेंशन तार मेन लाइन दिग्धी फीडर से कौनहारा फीडर की ओर जाता है।

              इस संबंध में जेईई अशोक कुमार ने बताया कि टक्कर लगने के बाद 33000 वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट गया। इसके अलावा पोल पर लगे इंसुलेटर भी क्षतिग्रस्त हो गए।


         शहर में पानी को लेकर परेशान रहे लोग

        हाईटेंशन तार और पोल क्षतिग्रस्त होने से इलाके की बिजली गुल हो गई। शहरी क्षेत्र में सुबह लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ी। शहर के अधिकतर घरों में समरसेबल लगा हुआ है।

      बिजली नहीं होने से  मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों के बीच पानी की काफी किल्लत रही।  खासकर अपार्टमेंट में रहने वालों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने पानी का कोई स्टॉक तो कर नहीं रखा था, ऐसे में ज्यादातर लोगों को बिना स्नान-ध्यान के ही दिनचर्या की शुरुआत करनी पड़ी। कुछ परिवारों ने किसी तरह चापकल से पानी लेकर काम चलाया। करीब दो बजे के करीब बिजली सप्लाई शुरू की गई।


        स्कई इलाकों में काफी देर तक बिजली सप्लाई पूरी बाधित रही। हालांकि बिजली विभाग के द्वारा अस्थाई तरीके से व्यवस्था कर विद्युत सप्लाई कुछ इलाकों में की गई। दूसरी ओर क्षतिग्रस्त पोल और तार को पूरी तरीके से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। - अशोक कुमार, जेईई, कौनहारा




विश्व उपभोक्ता दिवस : जागरूक रहने की सलाह

        
हाजीपुर            विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।         इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके अधिकारों से संबंधित नियमों और कानून की जानकारी दी गई।       उपभोक्ताओं को उनके अधिकार की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान और प्रचार-प्रसार का शुरू किया  गया। उक्त समारोह की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग हाजीपुर के सदस्य संतोष कुमार ने की।          संचालन राकेश कुमार अधिवक्ता के द्वारा किया गया। अध्यक्षता कर रहे आयोग के सदस्य श्री कुमार ने उपभोक्ता के अधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण साझा की।         अन्य वक्ताओं ने उपभोक्ता कानून के संबंधित कई अहम जानकारियों से लोगों को अवगत कराया। समारोह में रामाकान्त भारती,  अधिवक्ता अर्जुन सिंह, अधिवक्ता श्याम आनंद, अधिवक्ता माया कुमारी, अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्ताओं के द्वारा संबोधित किया गया।       समारोह के सफलतापूर्वक संचालन में नीतिश कुमार गौतम, मनीष कुमार, विक्की कुमार, अजय कुमार, मनोरंजन कुमार, पंकज कुमार, कैलाश पंडित, आकाश कुमार आदि ने हिस्सा लिया।      विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिले के उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं उनके अधिकारों को बताने के लिए उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया। मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य ने जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया। यह प्रचार गाड़ी सभी आठों प्रखंडों में जाकर प्रचार प्रसार करेगी। मंगलवार को यह प्रचार गाड़ी हाजीपुर और लालगंज में गई।
    सीएसपी लूट में शामिल दो अपराधी किए गए गिरफ्तार
  
            अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा बरामद

         

हाजीपुर

               बलिगांव थाना की पुलिस ने सीएसपी लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा, एक बाइक एवं लूट का 35 हजार रुपया बरामद किया।यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

      उन्होंने बताया कि बलिगांव थाना को पुलिस थाना क्षेत्र के मुन्सी चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान पुलिस ने देखा कि पातेपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आ रहा है। पुलिस को देख दोनों बाइक सवार युवक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।

            जिसे पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक पातेपुर थाना वार्ड नंबर 9 निवासी जगदीश पासवान के पुत्र अरुण पासवान एवं हरिलाल पासवान के पुत्र सुजीत पासवान बताया गया है।

        पुलिस ने तलाशी के क्रम में सुजीत पासवान के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी क‌ट्टा एवं अरूण पासवान के पाकिट में गोली का दो खोखा बरामद किया है।

          कड़ाई से पूछतांछ करने पर दोनों अपराधियों ने बताया कि बीते 19 नवंबर को बलिगांव थाना क्षेत्र के ईमादपुर निवासी मुकेश कुमार से चार लाख लूटकर मौके से भाग गया था। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास सीएसपी संचालक से लूट के दौरान उपयोग किया बाइक एवं 35 हजार रूपया बरामद किया हैं।


      दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मुंशी चौक की तरफ जा रहे थे। बलिगांव थाना की पुलिस ने
आर्मस  एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अपराधियों को मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

       लोडेड कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

         लालगंज थाना की पुलिस ने तीनपुलवा चौक के पास से एक अपराधी को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

               इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती में तीन पुलवा चौक पर थी। 

           इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखा उसे पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड  देशी कट्टा बरामद हुआ।थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर लालगंज थाना क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई और कहा कि फिर वह लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

          अपना नाम पवन कुमार, पिता का नाम दुर्गा पासवान, घर सररिया थाना लालगंज बताया। जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
       

        
नाना को 20 साल का सश्रम कारावास, किया था दुष्कर्म
मां अपनी बच्ची को लेकर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई थी

महनार थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर 2021 को बच्ची से किया था दुष्कर्म


मासूम संग दुष्कर्म में नाना को 20 साल का सश्रम कारावास

        कारावास की सजा के साथ आरोपित पर 50 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया

हाजीपुर

            विशेष न्यायधीश पॉक्सो सह एडीजे 6 ने सोमवार को करीब तीन वर्ष पूर्व एक दुष्कर्म के आरोपी को दुष्कर्म की सजा सुनाई हैं। पचास  वर्षीय आरोपी नाना को साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई हैं।और 50 हजार का अर्थदंड लगाया हैं।

              कोर्ट ने बुधवार को आरोपी विनोद भंडारी उर्फ विनोद भगत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की दफा के तहत सजा सुनाई। पॉक्सो के स्पेशल पीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महनार थाना क्षेत्र की एक महिला अपने 05 वर्षीय पुत्र तथा साढ़े तीन वर्षीय पुत्री के साथ हाजीपुर नगर थाना स्थित मायके एक शादी समारोह में भाग लेने आई थी। वहीं पर उसने 16 दिसम्बर 2021 को सुबह 11 बजे अपने बच्चों को नहला कर  कपड़े पहनाकर छत पर पहुंचा दिया। छत पर उसके भाई पहले से मौजूद थे।

            बच्ची की मां के फूफा समस्तीपुर जिले के सराय रंजन निवासी विनोद भंडारी उर्फ विनोद भगत आया और उसके भाई को दातुन तथा उसके 05 वर्षीय पुत्र को शेम्पू लाने के लिए भेज दिया। इन दोनों के यहां से हटाने के बाद उसने तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

     बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां वहां छत पर दौड़कर आई। वहां बच्ची खून से लथपथ थी। एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई थी तथा उसे लीगल सपोर्ट प्रदान किया जा रहा था। मालूम हो कि अभियुक्त पीड़िता के मां का फूफा था, जिसे सजा सुनाई गई।

        दलित के घर में आगजनी मामले में दोषी करार

        महुआ थाने के गोविंदपुर सिघाड़ा गांव में एक दलित के घर में आगजनी मामले में एससीएसटी कोर्ट ने एक आरोपित को दोषी करार दिया है। इस कोर्ट के विशेष अपर लोक अभियोजक राम नाथ राम ने बताया कि अदालत ने आगजनी मामले में  की धारा 435 के तहत महेन्द्र साह को दोषी पाया है।


             कपड़े पहनाकर छत पर पहुंचा दिया। छत पर उसके भाई पहले से मौजूद थे। बच्ची की मां के फूफा समस्तीपुर जिले के सराय रंजन निवासी विनोद भंडारी उर्फ विनोद भगत आया और उसके भाई को दातुन तथा उसके 05 वर्षीय पुत्र को शेम्पू लाने के लिए भेज दिया। इन दोनों के यहां से हटाने के बाद उसने तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

     बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां वहां छत पर दौड़कर आई। वहां बच्ची खून से लथपथ थी। एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई थी तथा उसे लीगल सपोर्ट प्रदान किया जा रहा था। मालूम हो कि अभियुक्त पीड़िता के मां का फूफा था, जिसे सजा सुनाई गई।

हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा

             बलिगांव थाना क्षेत्र में 05 वर्ष पूर्व घर के सामने दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गए व्यक्ति की हत्या के मामले में सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाया। अदालत ने हत्या के मामले में शत्रुघ्न राम को आजीवन कारावास की सजा हुई। सिविल कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीवन कुमार ठाकुर ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए दोषी शत्रुघ्न राम को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

             इसके साथ ही पांच हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह जानकारी अपर लोक अभियोजक ख्वाजा हसन खां ने दी।