विश्व उपभोक्ता दिवस : जागरूक रहने की सलाह
हाजीपुर विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके अधिकारों से संबंधित नियमों और कानून की जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं को उनके अधिकार की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान और प्रचार-प्रसार का शुरू किया गया। उक्त समारोह की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग हाजीपुर के सदस्य संतोष कुमार ने की। संचालन राकेश कुमार अधिवक्ता के द्वारा किया गया। अध्यक्षता कर रहे आयोग के सदस्य श्री कुमार ने उपभोक्ता के अधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण साझा की। अन्य वक्ताओं ने उपभोक्ता कानून के संबंधित कई अहम जानकारियों से लोगों को अवगत कराया। समारोह में रामाकान्त भारती, अधिवक्ता अर्जुन सिंह, अधिवक्ता श्याम आनंद, अधिवक्ता माया कुमारी, अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्ताओं के द्वारा संबोधित किया गया। समारोह के सफलतापूर्वक संचालन में नीतिश कुमार गौतम, मनीष कुमार, विक्की कुमार, अजय कुमार, मनोरंजन कुमार, पंकज कुमार, कैलाश पंडित, आकाश कुमार आदि ने हिस्सा लिया। विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिले के उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं उनके अधिकारों को बताने के लिए उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया। मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य ने जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया। यह प्रचार गाड़ी सभी आठों प्रखंडों में जाकर प्रचार प्रसार करेगी। मंगलवार को यह प्रचार गाड़ी हाजीपुर और लालगंज में गई।
Dec 27 2024, 14:56