जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित एचडीएफसी ग्राम विकास समिति परियोजना हस्तांतरित कार्यक्रम का आयोजन।
गिरिडीह :- गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम धावाटांड़ मे एचडीएफसी ग्रामीण विकास समिति का हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मीनाक्षी शर्मा ने किया। कर्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक श्री अजय कुमार ने परियोजना लक्ष्यों और उपलब्धियों के बारे मे बताते हुए कहा कि एचडीएफ सी बैंक परिवर्तन के तहत डुमरी प्रखण्ड में चयनित 15 गांवों के 2050 किसानो संग परियोजना का क्रियान्वयन किया गया है। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सहयोग से परियोजना क्षेत्र मे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी पीट का निर्माण,किसानों के बीच जैविक कीटनाशी बनाने का उपकरण का वितरण, मिट्टी की गुनवता के लिए मिट्टी की जांच, तालाब निर्माण तथा वर्षा जल संचयन कर 65 एकड़ भूमि को खेती योग्य बनाया गया।
![]()
संस्था सचिव श्री संजय कुमार सिंह ने कहा की जन जागरण केन्द्र विगत 40 वर्षों से झारखण्ड और बिहार राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े बहुल क्षेत्रों में विकास का नया आयाम गढ़ने का काम किया है। कृषि विज्ञान केन्द्र हजारीबाग के सीनियर वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा की इस क्षेत्र मे खेती को आधुनिक तरीके के साथ जैविक खेती करने को बढ़ावा दिया गया है आज चयनित 15 गांवों मे जहां भी नजर जाती है वहाँ खेती ही खेती नजर आता है।इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रकाश मेहरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहमद मुजाहिद अंसारी, डुमरी प्रमुख श्री मति यशोदा देवी, नाबार्ड से डीजीएम प्रफुल रंजन झा, डीडीएम आशुतोष प्रकाश, अभियंता जयमंगल सिंह, एचडीएफसी कलस्टर हेड राहुल कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक अजित कुमार, सन्मार्ग ब्यूरो उमेश प्रताप उपस्थित हुए वही कार्यक्रम मे भुपेन्द्र उपाध्याय, देव कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिबोला लोहरा , प्रमोद महतो एवं अन्य लोग उपस्थित हुए I
![]()

गिरिडीह :- गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम धावाटांड़ मे एचडीएफसी ग्रामीण विकास समिति का हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मीनाक्षी शर्मा ने किया। कर्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक श्री अजय कुमार ने परियोजना लक्ष्यों और उपलब्धियों के बारे मे बताते हुए कहा कि एचडीएफ सी बैंक परिवर्तन के तहत डुमरी प्रखण्ड में चयनित 15 गांवों के 2050 किसानो संग परियोजना का क्रियान्वयन किया गया है। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सहयोग से परियोजना क्षेत्र मे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी पीट का निर्माण,किसानों के बीच जैविक कीटनाशी बनाने का उपकरण का वितरण, मिट्टी की गुनवता के लिए मिट्टी की जांच, तालाब निर्माण तथा वर्षा जल संचयन कर 65 एकड़ भूमि को खेती योग्य बनाया गया।
इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रकाश मेहरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहमद मुजाहिद अंसारी, डुमरी प्रमुख श्री मति यशोदा देवी, नाबार्ड से डीजीएम प्रफुल रंजन झा, डीडीएम आशुतोष प्रकाश, अभियंता जयमंगल सिंह, एचडीएफसी कलस्टर हेड राहुल कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक अजित कुमार, सन्मार्ग ब्यूरो उमेश प्रताप उपस्थित हुए वही कार्यक्रम मे भुपेन्द्र उपाध्याय, देव कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिबोला लोहरा , प्रमोद महतो एवं अन्य लोग उपस्थित हुए I

गिरिडीह :-कोडरमा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रणव कुमार बर्मा के नेतृत्व मे गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संघर्षशील समाज सेवियों ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग गांडेय विधायिका श्रीमति कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाक़ात किया एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए प्रचंड जीत की बधाई दिए। मुलाक़ात के दौरान विधायिका श्रीमति कल्पना मुर्मू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांडेय विधान समेत सम्पूर्ण झारखण्ड प्रदेश के जनता का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की सर्वागीन विकास करने की बात कहे, चुनाव के दौरान किये गये वादे को शत प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। साथ ही कहे कि झारखंडियो कि मूल्य भावनाओं के साथ सरकार सदैव खड़ी रहेगी।


गिरिडीह :- सदर प्रखंड के लेदा पंचायत स्थित लेदा बस स्टैंड बजरंगबली मे हाईमॉस्ट लाइट का उद्घाटन किया गया। लाइट लगने से लेदा बस स्टैंड का इलाका रौशनी से जगमगा उठा। स्थानीय लोगो मे ख़ुशी लहर दौड़ गयी। स्थानीय जेएमएम नेता मनोज कुमार मंडल ने बताया कि झारखण्ड कि लोकप्रिय नेत्री सह गांडेय विधान सभा की विधायिका श्रीमति कल्पना मुर्मू सोरेन की अनुशंसा पर लेदा के बजरंग बली चौक पर हाई मॉस्ट लाइट, सड़क समेत कई योजनाओ का लोकार्पण किया जा रहा है। लाइट लगने से लेदा की विकास मे एक नई उपलब्धि जुडी है। इसके लिए हम समस्त लेदावासी माननीय विधायिका कल्पना मुर्मू सोरेन को आभार प्रकट करते हैं।
गिरिडीह = झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गिरिडीह के बैनरतले सोमवार को दस सदस्यीय टीम जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से मिल कर अपना मांग पत्र सौंपा। मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि आप सबों के जायज मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित संबंधित सचिव से बात कर मांगों को मनवाया जाएगा, उन्होंने मनरेगा कर्मियों को आश्वासन दिलाते हुवे कहा कि शीघ्र ही आप सभी के मांगों को पूरा कर हड़ताल तोड़वाया जाएगा।
मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं सचिव नवीन कुमार ने कहा की विगत 17 वर्षों से राज्य के मनरेगा कर्मी मनरेगा के अलावे सरकार द्वारा प्रखंड व पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अपना योगदान दे रहे हैं। परंतु सरकार की ओर से अतिअल्प मानदेय के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं। जबकी इसी राज्य में राज्य मनरेगा कोषांग में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को 196 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के साथ ग्रेड पे, परिवहन भत्ता एंव चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया जा रहा है जबकि प्रखंड व पंचायत स्तर पर मनरेगा में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदा० सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंम्प्यूटर सहायक, एंव ग्राम रोजगार सेवकों को ठगा जा रहा है। कहा कि अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर पिछले 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना पर हैं जो आज 15वां दिन भी सुचारू रूप से जारी है। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सचिव नवीन कुमार,लतीफ अंसारी,उमेश विश्वकर्मा,मो. ईकबाल, मो. याकूब,संजीत कुमार,मौलाना मो. रेयाज अहमद,राहुल मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
गिरिडीह :- प्रदेश के अनुबंध कर्मियों की कड़ी मेहनत से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को बड़ी बहुमत दिलाते हुवे राज्य में झामुमो की सरकार बनी लेकिन सरकार बनते ही यहां के विधायक मंत्री एवं मुख्यमंत्री अपना वेतन बढ़ाने में लगें हैं और अनुबंध कर्मियों को उसी हाल में छोड़ दिया गया।उक्त बातें सोमवार को मनरेगा संघ द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के आठवें दिन जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा। श्री महतो ने कहा कि सारे मनरेगा कर्मी झारखंड के स्थानीय है इसे पहली प्राथमिकता देते हुवे इन्हें स्थायीकरण कर अपने झारखंडी भाइयों को मजबूत बनाते लेकिन वे अब भी दूसरे राज्य के लोगों को लाभ पहुचाने में लगें हैं।कहा कि वैशिक महामारी कोरोना में भी पूरी तन मन से मनरेगा कर्मी ही फील्ड में दिन रात मेहनत कर प्रवासी मजदूरों एवं गरीबो को रोजगार देने का काम किया। कहा कि मनरेगा मिट्टी से जुड़े कार्य है और इसके करणहार भी सारे झारखंड के मिट्टी के ही हैं।कहा कि हमारे मनरेगा भाई पिछले 17 वर्षों से अल्प मानदेय में काम करते आ रहा है और इससे जुड़े अधिकतर लोगों का आयु भी लगभग सेवानिवृत्त के करीब है ऐसे में ये लोग इसे छोड़ दूसरे जॉब में भी नहीं जा सकते,कहा कि हम मनरेगा कर्मियों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे ओर हक दिलाने का काम करेंगे।कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री भी यहां के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है उन्हें मनरेगा कर्मियों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। मौके पर संघ के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी मनरेगाकर्मी 17 वर्षों से पूरी निष्ठा से अति अल्प मानदेय पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में अपने कर्तव्य का पालन करते आ रहे है। लेकिन सरकार की दोगली नीति के कारण हम सभी उपेक्षित महसूस कर रहे है। कारण कि हमसे बाद में आए राज्य के मनरेगा सेल में और जिला में कार्यरत कर्मियों को ग्रेड पे दिया जा रहा है।
Dec 25 2024, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.0k