संसद में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आंबेडकर के अपमान पर अधिवक्ताओं ने विरोध जताया

खजनी गोरखपुर।तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री की टिप्पणी की सामुहिक निंदा करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन किया, तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन में बार के मंत्री कामेश्वर प्रसाद,रामप्रीत यादव,कृष्णानंद शुक्ला,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ़ मल्लू लाल,आनंद चंद, दरगाही प्रसाद आजाद,रमाकांत प्रसाद, पलटराज,कृष्ण कुमार सिंह रामवृक्ष यादव,सुभाष चंद्र एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में उनवल में संगोष्ठी और प्रभात फेरी का आयोजन

खजनी गोरखपुर।दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के वीर पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए भाजपा उनवल मण्डल के नगर पंचायत उनवल के स्वामी विवेकानंद इण्टरकॉलेज में संगोष्ठी और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने वीर सपूतों की अमर गाथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की, यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे वीर सपूतों को याद करने, उन्हें नमन करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि सिख गुरु परंपरा सिर्फ आध्यात्मिक चेतना और बलिदान की परंपरा ही नहीं बल्कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के लिए प्रबल प्रेरणा स्रोत भी है। नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने इसे स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया है और सभी बच्चों को वीर सपूतों की अमर बलिदानी गाथा से परिचित कराने के लिए वीर बाल दिवस हमें अपने गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास से जोड़ता है। भारत के नव‌ निर्माण और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें इससे परिचित होना जरूरी है। अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया ने भी वीर बलिदानी बालकों के शौर्य गाथा का वर्णन किया। इंटरकॉलेज के प्रबंधक राकेश त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संगोष्ठी के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली गई।

इस दौरान आईटी सेल के जिला संयोजक इंद्र कुमार निगम मंडल महामंत्री राम प्रकाश पांडेय, योगेश वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सचिंद्रनाथ मिश्रा, जनार्दन तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, राजकुमार गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, अवधेश शर्मा सहित स्कूल दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

तहसीलदार ने मंदिर पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया

खजनी गोरखपुर।ठंड से बचने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब बेसहारे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है। शासनादेश के क्रम में आज तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के टेकवार में स्थित झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जरूरतमंद गरीबों, यात्रियों, दिव्यांगजनों और

साधू-संतों को ठंड से बचाव के लिए दर्जनों कम्बल वितरित किए।

कंबल वितरण के दौरान तहसील के लेखपालों सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए इलाके के सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल‌ का वितरण किया जा रहा है। शासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए असहायजनों को कम्बल बांटने का निर्देश प्राप्त हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार नि: स्वार्थ भाव से निरंतर जनहित और जनसेवा के कार्य कर रही है, यह सकारात्मक और सराहनीय है।

नवाचार : गोरखपुर की हर सुबह होगी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के नाम

गोरखपुर ।सरकार और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2026 के अंत तक सभी स्वास्थ्य इकाइयों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) हो जाए। जिले में सरकार का यह लक्ष्य पूरा करने के लिए सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे की पहल पर ‘‘हर सुबह गुणवत्ता के नाम’’ नवाचार शुरू किया गया है। इस नवाचार के जरिये स्वास्थ्य इकाई से लेकर जिला स्तर तक की सभी इकाइयों पर प्रतिदिन पंद्रह मिनट क्वालिटी चेकलिस्ट पर कार्य करने को कहा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि मंडलीय क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ जसवंत कुमार मल्ल के सहयोग से यह पहल गोरखपुर जिले में हुई है । सभी ब्लॉकों से कहा गया है कि मरीजों व लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित चिकित्सकीय उपचार देना सुनिश्चित करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है। उन्हें गुणवत्तायुक्त चिकित्सकीय सेवा पाने का भी अधिकार है। साथ ही सभी मरीजों व लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से आईईसी, वेलनेस एक्टिविटी, वीएचएनडी, छाया वीएचएसएनडी, एचबीएनसी आदि सेवाएं और चिकित्सकीय कार्यक्रमों की जानकारी और लाभ मिलना चाहिए। साथ ही प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमण मुक्त गुणवत्तायुक्त सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अधिकार है। यह तभी संभव है, जबकि शत प्रतिशत स्वास्थ्य इकाइयों का एनक्वास करा लिया जाए। इसके लिए प्रतिदिन प्रयास करना होगा ।

सीएमओ डॉ दूबे ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा के स्तर से क्वालिटी कार्यक्रम को सुदृढ़ बना कर एनक्वास सर्टिफिकेशन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश मिला है। उनके निर्देशों के क्रम में ही ‘‘हर सुबह गुणवत्ता के नाम’’ पहल की गई है।

मंडलीय क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ जसवंत कुमार मल्ल का कहना है कि इस नवाचार के जरिये चार माह में एनक्वास कराना संभव है। इसके तहत रोज अपने कार्यों की मॉनीटरिंग कर कमियों को डायरी में लिखना है और कार्ययोजना बना कर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी से चर्चा करनी है। नियमित मॉनीटरिंग, चर्चा और गैप को दूर करके प्रत्येक सेवा को क्वालिटी के मानकों तक लाया जा सकता है। इसके लिए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। इस नवाचार में जिला स्तर पर डीपीएम व डीसीपीएम, ब्लॉक स्तर पर बीपीएम व बीसीपीएम और चिकित्सा इकाई स्तर पर विभागीय नोडल व सीएचओ की जिम्मेदारी तय की गई है ।

ऐसे हो रहा है काम

जिला क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के गोरखपुर प्रभारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार डीपीएम और डीसीपीएम को प्रतिदिन दो ब्लॉक का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारी और क्वालिटी कंसल्टेंट से चर्चा करनी है। ब्लॉक स्तर पर बीपीएम किसी भी एक चिकित्सा इकाई और बीसीपीएम दो सीएचओ के कार्यों का अनुश्रवण कर गैप्स दूर कराएंगे। चिकित्सा इकाई स्तर पर विभागीय नोडल और सीएचओ को कम से कम 20 चेकप्वाइंट पर काम करना है। उन्हें आउटकम इंडीकेटर या केआईपी डेटा भी एचएमआईएस से पूरा करना है । साथ ही गैप्स के बारे में संबंधित अधिकारियों और क्वालिटी कंसल्टेंट से चर्चा भी करनी है।

नवदिवसीय श्रीमद् बाल्मीकि रामायण कथा का हुआ आयोजन

गोरखपुर। श्री राम कथा सेवा समिति दिव्य नगर कॉलोनी गोरखपुर के तत्वाधान में श्री राम पार्क में आयोजित नवदिवसीय श्रीमद् बाल्मीकि रामायण कथा के द्वितीय दिवस में अयोध्या धाम से पधारे श्री हरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज ने वर्णन करते हुए बताया तपस्वी वाल्मीकि जी ने तपस्वी नारद जी से 16 गुणों से समन्वित महापुरुष के विषय में प्रश्न किया। आचार्य श्री ने कहा जहां गुरु भी तपस्वी हो शिष्य भी तपस्वी हो, वहां बड़ी से बड़ी समस्या का निदान संभव है। नारद जी ने महर्षि वाल्मीकि जी 16 गुणों से समन्वित श्री राम के बारे में बताया और ब्रह्मा जी के आदेश- नुसार महर्षि ने 24000 श्लोकों, पांच सौ सर्गों और सात काण्डों से मुक्त श्रीमद् वाल्मीकि रामायण का निर्माण किया। और कुश एवं लव को अधिकारी समझ इसका अभ्यास कराया। कुश लव ने सर्वप्रथम मुनियों को राम कथा श्रवण कराई। तत्पश्चात अयोध्या में श्री राम जी के समक्ष राम कथा का गायन किया, श्री राम कथा को कुश और लव के मुखारविंद से श्रवण कर स्वयं श्री राम भी अपने आप को रोक नहीं पाए और सिंहासन से उतरकर श्रोताओं के मध्य बैठकर श्री राम कथा का श्रवण किया। आचार्य हरेंद्र त्रिपाठी ने बताया की लव कुश ने आर्यावर्त, अयोध्यापुरी, सरयू एवं सूर्यवंश का इतना मार्मिक वर्णन किया कि सभी श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। आज के मुख्य अजमान श्री भुवनेश्वर राय और टुन्नी राय रहे। आज की कथा का शुभारंभ गुलाब चन्द चौधरी अपर जिला सहकारी अधिकारी संत कबीर नगर और विनोद कुमार द्विवेदी सेवा निवृत संयुक्त निदेशक अभियोजन ने दीप प्रज्वलित कराकर किया। आज की आरती में सत्य प्रकाश सिंह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गोरखपुर ने ठाकुर जी की आरती किया।आज की कथा में समिति के सहयोगी अध्यक्ष ध्यान प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष हीरालाल यादव, सचिव इंदु शेखर पांडे, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, सदस्य अनिल कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार त्रिपाठी, हरिनारायण पांडे सपत्नीक, चंद्रधर पांडे, प्रेम शंकर ओझा, भरत मौर्य, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, चंद्र मोहन गुप्ता, श्याम सुंदर तिवारी, सन्त श्री हरिदास जी गायत्री नगर, सरोज गुप्ता, सन्ध्या रानी, सिंधु मिश्रा, उर्मिला पाण्डेय आदि मौजूद रहे। श्रवण करने के लिए भारी संख्या में माताएं और बहने एवं श्रोता गण उपस्थित रहे।

क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए फूड विभाग ने की छापेमारी की कार्रवाई

गोरखपुर । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अधिकारी के आदेश पर क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न बेकरी फैक्ट्री पर जांच की गई जांच के दौरान टीम ने केक, क्रीम, खोया और बेसन आदि का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि समोसे में बाहर से खरीद कर एक्सपायर नमकीन सोंठ मिलाई जा रहे हैं खोवा में फंगस पाया गया है मनोरंजन बेकर्स के वहां कोई लाइसेंस नहीं था जिसको लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है जांच के दौरान यह भी पाया गया कि फारूक की बकरी में वेज व नॉनवेज के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई है जिसको लेकर इन्हें भी नोटिस जारी किया गया है अगर यह लोग सुधर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत विधि कार्रवाई की जाएगी।

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

गोरखपुर: पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन एनेक्सी भवन परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फीता काटकर किया।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों में अपने-अपने उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी सदर सांसद द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया साथ ही किसान सम्मान का शुभारंभ भी सदर सांसदों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सकरी होती जा रही हैं गोलघर काली मंदिर चौराहा

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है लगातार हुआ चहुँओर विकास कर रहे है लेकिन गोरखपुर के विकास की तस्वीर पर दाग लगाने का काम गोलघर काली मंदिर के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर संचालित किया जा रहा है जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लग जाता है और अधिकारियों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण कर सड़क पर ही गैरेज बनाकर वहीं पर गाड़ियों के मरम्मत का काम करते हैं और सड़क पर अवैध अतिक्रमण का यह धंधा काफी समय से चल रहा है। अधिकारी कार्रवाई करने के बाद शांत हो जाते हैं जिसका फायदा मोटर मैकेनिक उठते हैं और मनमानी तरीके से सड़क के किनारे पर अपना धंधा शुरू कर देते हैं। कोना छोड़ो अभियान चलाकर चौराहे को चौड़ा करने की कवायद की गई, धीरे-धीरे चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले अभियान समाप्त होने के बाद फिर उसी स्थान पर अतिक्रमण करके शान से अपना धंधा चला रहे हैं ।

गोलघर काली मंदिर के पास चौराहे को चौड़ा करने के साथ ही इसका सुंदरीकरण किया जा रहा है लेकिन सड़क के किनारे मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर उसकी सुंदरता में बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं गोलघर काली मंदिर वह महत्वपूर्ण चौराहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी काली मंदिर पर आते हैं अवैध रूप से संचालित गैरेज की वजह से सड़कों पर वहां खड़ा रहता है जिससे ट्रैफिक पुलिस की जवानों को भी कड़ी में मसक्कत करनी पड़ती है। दूसरे रेलवे स्टेशन से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शहर की खूबसूरती को देखते हैं लेकिन सड़क के किनारे मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर अपना धंधा वहीं पर चला रहे है। और शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।

डीआईजी आनंद कुलकर्णी व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने "एक दिन एक चौराहा अभियान" शुरू किया गया है इस अभियान के तहत चौराहे से 50 मीटर की परिधि में कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा ऐसा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

सदस्यों की सक्रियता ही संगठन की मजबूती

कुईं बाजार। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन(पीपीए) तहसील इकाई खजनी की मासिक बैठक रविवार को सिकरीगंज कस्बे में बैठक के प्रभारी जिला महामंत्री जेपी कुशवाहा व तहसील अध्यक्ष गोला राजेश शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई।

बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यों की सक्रियता व पत्रकार हित से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई।
     जिला महामंत्री जेपी कुशवाहा व तहसील अध्यक्ष गोला राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी सदस्यों की सक्रियता महत्वपूर्ण है।संगठन पत्रकारों व उनके परिवार के लिए हर सुख-दुख में मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।
     इस दौरान तहसील अध्यक्ष खजनी हिमांशु शुक्ल, महामंत्री ब्रजेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, केडी यादव, विजय प्रकाश पांडेय, चंद्रकुमार सिंह, परशुराम यादव, लखेंद्र सिंह, मोहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे।
बजरंग दल गोरखपुर ने निकली शौर्य जागरण यात्रा


गोरखपुर। देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद, जनसंख्या वृद्धि, पहाड़ों में भौगोलिक परिवर्तन सहित संभल की तात्कालिक घटनाओं सहित अन्य कई ज्वलंत घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा किया हैं।


बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा  में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य, पराक्रम को जगाने और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रहीं हैं। देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। पहाड़ों में जनसंख्या वृद्धि, खतरनाक भौगोलिक परिवर्तन, मजार जेहाद, लव जेहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एक महाशक्ति बनना होगा।

युवाओं में उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम के भाव का जागरण करते हुए उनमें देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण की भावना का जागरण किया जा रहा है। जाग्रत युवाओं को देश के महान क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। युवाओं को उनके महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। 6 दिसंबर गीता जयंती को ढांचा को गिराकर मंदिर निर्माण कर मार्ग प्रकाशित किया गया है जहां आज दिव्या भव्य मंदिर बनकर तैयार खड़ा है।

अयोध्या धाम से पधारे संत राधे श्याम शास्त्री भाई जी ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से यह संदेश जाय कि युवा सभी प्रकार के नशा से मुक्त हो, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो, छुआछूत जैसी कुप्रथा से हमारा समाज मुक्त हो और युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जैसे प्रमुख विषयों को समाज के समक्ष रखेंगे और इन्हीं विषयों पर आगामी समय में गंभीरता से कार्य करेंगे।


कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि हम शौर्य जागरण यात्रा में स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषय हिन्दू समाज के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप मणि त्रिपाठी  ने कहा कि देश के वीर महापुरुषों एवं वीरांगना नारियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आसन्न चुनौतियां समाज के समक्ष उपस्थित हैं, बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को आत्मसात करते हुए इन विकराल चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के साथ मजबूती से अडिग खड़ा है।
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी संत श्री राधे श्याम शास्त्री जी प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव मुख्य अतिथि डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी विशेष अतिथि डॉ आर पी गुप्ता दक्षिणी जिले के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह एवं उत्तरी जिले के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभा के उपरांत नौजवानों को स्वर के प्रतीक त्रिशूल का वितरण किया गया है और उन्हें देश समाज की रक्षा एवं हिंदू समाज के हितों की रक्षा के संकल्प दिलाया गया।
तत्पश्चात बजरंग दल के युवाओं के नेतृत्व में गदगण भेजी तारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा महानगर के विभिन्न स्थान से होती हुई निकल गई जो शिव शक्ति लाल से प्रारंभ होकर पैदल गण चौराहे से होते हुए अंबेडकर चौराहे से शास्त्री चौराहा होते हुए गोलघर से विश्वविद्यालय से होते हुए पूनम कार्यक्रम स्थल पर वापस आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन शीतल कुमार मिश्रा एवं आचार पद्धति सोमेश वाजपेई ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला, पी के दुबे रंजीत कसौधन विनोद मिश्र देवी लाल गुप्त महेश गर्ग संजय मिश्र प्रदीप राय अनूप शुक्ल मिथिलेश मल्ल अंकित मिश्रा अतुल द्विवेदी, रितेश आल्हा अभिषेक दिव्य प्रताप, मुकेश गौंड श्री प्रकाश पंडित दुबे जी सनी बाबा राजू।