सपा का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा, जानें क्या है मामला

संभल- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे व देश से माफी मांगे जाने की मांग की है। सपा का कहना है कि भाजपा के लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं करते हैं। इसीलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसको लेकर एक ज्ञापन पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री को गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लें या मंत्री पद से निष्कासित कर दिया जाये। सपा का कहना है कि पीडीए के लोग बाबा साहब को भगवान मानते हैं। भगवान की तरह उनका सम्मान करते हैं। आज गांव गांव घर-घर उनको पूजा जाता है। हम सब उनका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने देश का संविधान बनाया सबको हक, अधिकार और सम्मान दिलाया।बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से गरीब और वंचित समाज को सम्मान पूर्वक जीने का रास्ता दिखाया। भाजपा बाबा साहब का संविधान नहीं मानती है। पूरा देश देख रहा है कि भाजपा के लोग बाबा साहब अंबेडकर के लिए किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जो बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को बदलना चाहते थे। यह लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। यह संविधान नहीं मन विधान से चलने वाले लोग हैं।

लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यह बात राज्यसभा में सामने आ गई। भाजपा के लोग पिछड़ों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आधी आबादी से नफरत करते हैं। भाजपा के लोगों ने पीडीए का हक छीना है। जनता के सामने बुनियादी सवाल वही है कि नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले, किसानों की आय दोगुनी हो, महंगाई कम हो, बेरोजगारी कम हो लेकिन भाजपा ध्यान हटाने के लिए नए-नए साजिश और षड्यंत्र करती है। भाजपा सरकार वन नेशन वन इलेक्शन लाकर देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहती है। भाजपा लोकतंत्र में एकतंत्र चलाना चाहती है। क्षेत्रीय और जमीनी मुद्दों से ध्यान हटाकर बड़े मामलों पर चुनाव करा कर पूरे देश को अपने हाथ में लेकर कब्जा करना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी जनपद संभल आपसे मांग करती है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को तत्काल मंत्री मण्डल से बर्खास्त किया जाये एवं पूरे देश से माफ़ी मांगी जाये।

कार्यक्रम मे शामिल रहे गौरव यादव जबर सिंह यादव अजय सागर रोहित गौतम आरिफ खान अमरपाल यादव शाइन कुरैशी शान बिलाल अब्बास खान मोनिस इमरान रिज़वान खान अमर पाल रामरहीस यादव रशीद मलिक गुलाम मुस्तुफा फैज़ान शाही अजय कुमार साबिर अन्सारी फैज़ान अली।
संभल में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई सम्पन्न, 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे तैनात

संभल ।सदर कोतवाली क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज दूसरे जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई थी।
सुरक्षा के लिए पीएसी,आरआरएफ तथा कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी।


जुम्मे की नमाज को लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लगातार अपनी नजर रखे हुए थे और पुलिस के साथ जामा मस्जिद के पास मार्च भी किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी और सेक्टर्स बार पुलिस फ़ोर्स की तैनाती थ्री लेयर सुरक्षा के अंतर्गत की गई थी और जो पीस कमेटी के हमारे लोग आए थे उनकी ओर से भी अपने कुछ वॉलिंटियर्स लगाए गए थे पहले हमने संवाद किया तथा सबसे सामंजस्य भी स्थापित किया अपनी सुरक्षा को भी मजबूत किया सबका सहयोग भी मिला और इसीलिए जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।
चंदौसी चौराहे पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूँका

संभल।युवा मोर्चा संभल द्वारा आज संभल के चंदौसी चौराहे पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूँका गया राहुल गांधी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बनाये संविधान को तोड़ मरोड़कर पेश करने की कोशिश की गई और देश के ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी जो बाबा साहेब अंबेडकर जी के अनुयायी हैं।

उन्ही के बनाये संविधान पर चलने की राह दिखाते हैं राहुल गांधी जी द्वारा ऐसे महापुरुष श्री अमित शाह जी को अवशब्द कहे गए तथा अमित शाह जी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी के सम्मान में कहे गए शब्दों को ग़लत तरीके से आम जनता में पेश किया गया जिससे भाजपा युवा मोर्चा ही नहीं बल्कि आम जनता में भी राहुल गांधी के प्रति रोष है आज इसी संबंध में राहुल गांधी जी का पुतला फूँका गया।


इस मौके पर जिला महामंत्री  युवा मोर्चा sonu chahal अरविंद प्रजापति उमंग अग्रवाल आराम सिंह यादव वीरेश यादव अनूप राघव रिपिल चौधरी बालमुकंद शर्मा यशपाल सिंह दक्ष उदयवीर पप्पू योगेंद्र यादव नीरज यादव जुगल किशोर यादव ललित मोहन शर्मा अतुल भारद्वाज अरविंद यादव रोहित  सुमित चौहान रोविन चौधरी अंकुर धारीबाल गगन गुप्ता साजन श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।
संभल अधिवक्ता की हत्या पर पनपा अधिवक्ताओं का आक्रोश

संभल में बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील पर ताबड़तोड़ फायिरंग कर हत्या करने पर अधिवक्ताओं का आक्रोश पनपा है। अधिवक्ताओं ने हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की सहायता, परिजन को सरकारी नौकरी व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।

संभल बार एसोसिएशन सम्भल के अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय संभल पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने संभल में हुई अधिवक्ता की हत्या के संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सौंपा है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सतपाल सिंह की हुई हत्या पर आक्रोश जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के परिजन को सरकारी नौकरी व एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता की मांग के साथ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।

बताते चले कि बहजोई थाना के गांव श्रीनगर कनेटा में गांव से दूध लाते समय बाइक से आए बदमाशों ने वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वकील को करीब पांच गोलियां लगीं बहजोई सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद वकील को इलाज को मुरादाबाद ले समय वकील की मौत हो गई। शुरुआती शिकायत में दो लोगों से रंजिश सामने पर पुलिस ने एक आऱोपी को हिरासत में ले लिया है।

सपा सांसद के घर पकड़ी गई है बिजली चोरी

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सांसद के मकान पर दो-दो किलो वाट के दो मीटर है एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम दूसरा उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम है। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया है पिछले 6 महीने से इनके परिसर में जीरो यूनिट का खपत आ रहा था। इनके परिषद में 16.48 किलोवाट का लोड है मीटर की एमआरआई करने के बाद बिजली चोरी पाई गई है। जिसके आधार पर विद्युत चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है आगे बताया कि उपखंड अधिकारी को सांसद पिता द्वारा धमकी दी गई है कि सरकार आएगी तो देख लेंगे।

18 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं किसान, स्वास्थ्य खराब

भारतीय किसान यूनियन असली का निर्धारित कार्यक्रम था जो किसानों को 300 दिन से अधिक हो गए धरना देते हुए जिसमें किसान प्रधान जगदीश सिंह दल्लेबाल जी 18 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं जिनका स्वास्थ्य काफी खराब है बहुत जल्द से जल्द स्वस्थ हो जिसको लेकर युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में संभल गुरुद्वारे में अरदास की गई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो और किसनो की लड़ाई को जीते जिसमें मुख्य रूप से युवा जिला उपाध्यक्ष लव कुश चौधरी मोनू चौधरी अनुज चौधरी मोहित कुमार संदीप सिंह सरदार अवतार सिंह नोहायल सिंह कर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

विधानसभा घेराव की तैयारी में संभल कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में आज भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते करते हुए विधानसभा घेराव की तैयारी में संभल कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे जिसमें शहर अध्यक्ष संभल तौकीर अहमद जिला उपाध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर उपाध्यक्ष दाउद पाशा शहर उपाध्यक्ष शफि सैफ महिला कांग्रेस से कल्पना सिंह डीके वाल्मीकि सलमान तुर्की जेपी सहगल अक्षय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

संभल विकास दिव्यांग सेवा समिति के 12वां स्थापना दिवस मनाया गया

संभल विकास दिव्यांग सेवा समिति के 12वां स्थापना दिवस असमोली नंदिनी मैरिज हॉल में मनाया गया ।जिसमें समिति के पदाधिकारी ने केक काटकर समिति का 12वा स्थापना दिवस मनाया और कई समाजसेवियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं समिति को मजबूती से खड़ा करने के लिए पदाधिकारी को भी सदस्यता दिलाई जिसमें समिति को मजबूती से खड़ा करने के लिए विकास दिव्यंग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने सभी पदाधिकारी को बताया कि ज्यादा से ज्यादा अभियान चलाएं और लोगों को संस्था से जोड़ें समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने यूनुस वारसी को राष्ट्रीय महासचिव एवं शाहीन एडवोकेट को राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा और 5 जिलों की जिला अध्यक्ष को मनोनीत पत्र देकर उन्हें समिति की सदस्यता दिलाई ।

जिसमें राष्ट्रीय सचिव तनवीर हैदर ने बोलते हुए कहा हम समिति के लिए दिलो जान से मेहनत करेंगे और समिति को मजबूती से खड़ा करेंगे समिति के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद नईम तुर्की में अपने विचार रखते हुए कहा हमारी समिति पिछले 13 वर्षों से लेकर समाज में एक अच्छा कार्य कर रही है जिसमें हर दिव्यांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी कुंदन छजलाना दिनेश कुमार चौधरी जामिन अली इसरार मलिक नजाकत अली ओम प्रकाश अतर सिंह मनोज कुमार श्रीवास्तव अजय पाल सजमा हैदर शाहीन एडवोकेट फरात सफीक वर्कतुला खलील नुसरत जहां रघुराज सिंह त्यागी राजिब हुसैन सना खान कुमारी पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे संचालन इसरार मलिक ने और अध्यक्षता आस मोहम्मद ने की।

संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के घर मीटर बदलने भारी फ़ोर्स के साथ पहुंचा विधुत विभाग।

वी/ओ: जनपद संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के दीपा सराय स्थित आवास पर आज विधुत विभाग भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मीटर लगाने के लिए पहुंचा।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल उत्तरी श्रीशचंद ने बताया कि विद्युत विभाग ने मीटर लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की मांग की थी जिससे कि वह सुरक्षित अपना कार्य कर सकें आगे उन्होंने बताया कि पहले जब विद्युत विभाग की टीम यहां पर आई थी तो उसके ऊपर हमले होते थे साथ ही पिछले एक हफ्ते से लगातार विद्युत चोरी की घटनाएं पकड़ी गई है उसमें मुकदमे दर्ज किए गए हैं इस संदर्भ में कार्रवाई हो रही है।

पुलिस की मौजूदगी में खुले राधा कृष्ण के बंद मंदिर के ताले

जनपद संभल। के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन का है, जहां पर 1982 में निर्मित राधा कृष्ण का एक मंदिर मिला है जिसके विषय में जानकारी देते हुए ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मंदिर की चाबी मेरे पास रहती है समय-समय पर हम यहां पर पूजा करते हैं सुरक्षित महसूस न करने के कारण संख्या कम होने के कारण और सुरक्षित महसूस किया और हम स्वयं ही यहां से चले गए साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों में उनकी बात प्रशासन नहीं सुनता था जिसकी वजह से उन लोगों ने यहां से अपने मकान बेचा और चले गए।

वही इस विषय में जानकारी देते हुए बुद्ध सेन सैनी ने बताया कि मुस्लिम आबादी होने के कारण हम लोग अपने मकान बेचकर यहां से चले गए और बीच-बीच में आकर यहां पर पूजा करते हैं।वही इस विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी शाहीन ने बताया कि यह मंदिर 1982 में बना था और यहां पर सैनियों के 200-250 यहां परिवार रहा करते थे और वह लोग यहां पर आकर बीच-बीच में पूजा करते हैं।