आज का राशिफल, 19दिसंबर 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. अत्यधिक संवेदनशीलता के कारण किसी की बातें आपकी भावनाओं को चोट पहुंचा सकती हैं. माता के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता रहेगी. स्थायी संपत्ति के संबंध में कोई निर्णय न लेना ही हितकर होगा. आज संपत्ति के दस्तावेज बनवाने में भी ध्यान रखें. किसी बात का डर लगा रहेगा. नए काम की शुरुआत ना ही करें. विद्यार्थियों के लिए समय मिश्रित फल देने वाला है. आपके स्वाभिमान को चोट पहुंचने की संभावना है. प्रेम जीवन में आपके प्रिय के साथ किसी बात की गलतफहमी हो सकती है.

वृषभ- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. शारीरिक तथा मानसिक रूप से अच्छा अनुभव करेंगे. रिश्तेदारों के साथ समय गुजरेगा. पारिवारिक काम में आपको लाभ होगा. मित्रों के साथ बाहर जाएंगे. वित्तीय मामलों में ध्यान देना पड़ सकता है. सभी काम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. भाग्यवृद्धि होने की संभावना है. प्रियजन की निकटता और सामाजिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना रहेगा.

मिथुन- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आज आपका दिन मिश्रित फलदायी होगा. आज आप थकान, चिंता एवं प्रसन्नता का मिला-जुला अनुभव करेंगे. निर्धारित काम को समय पर पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे. धन के मामले में आपको नुकसान हो सकता है. मित्रों से मुलाकात का प्रसंग बन सकता है. व्यापार में उत्साह और प्रसन्नता का अनुभव होगा. नौकरीपेशा लोगों को साथियों का सहयोग मिल पाएगा. परिजनों के साथ समय आनंद में गुजरेगा. स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा.

कर्क- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज आप बहुत इमोशनल रहने वाले हैं. मित्रों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ किसी गहरी चर्चा में उतर सकते हैं. घूमने-फिरने और स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. शुभ प्रसंग में उपस्थित हो सकेंगे. परिवार में आनंद और उत्साह का माहौल होगा. आर्थिक लाभ होगा. दांपत्यजीवन में अधिक निकटता अनुभव करेंगे. कार्यस्थल पर आज आपके काम की प्रशंसा होगी. व्यापार में भी लाभ पाने की स्थिति में रहेंगे.

सिंह- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. मन में अस्थिरता और भावना की दुर्बलता के कारण आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. गलत वाद-विवाद या चर्चाओं में न पड़ें. कानूनी मामलों में सावधानी रखें। वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखें. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी होने से बचें. आज कार्यस्थल पर आपको केवल अपने काम पर ध्यान देना होगा. दूसरों के काम में अनावश्यक दखल से आपको दिक्कत हो सकती है. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए अपने प्रिय की बातों को भी महत्व दें.

कन्या- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज आप अनेक तरह से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपके व्यापार और आय में वृद्धि होगी. नौकरी में भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई मनपसंद नया काम भी मिल सकता है. मित्रों के साथ रमणीय स्थल पर घूमने जाने की संभावना है. परिजनों से लाभ होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना मतभेद दूर होने से आपको प्रसन्नता होगी. हालांकि आज विवादों से बचने के लिए खुद को प्रयास करना होगा.

तुला- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. आपके परिवार में खुशी और उत्साह का वातावरण रहेगा. नौकरी में पदोन्नति होने तथा आय में वृद्धि होने की संभावना बनी रहेगी. माता से आर्थिक लाभ होगा. आप घर की सजावट का काम शुरू करेंगे. कार्यालय में अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. आप उनसे प्रेरणा ले सकेंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में आज नए ग्राहक मिलेंगे. व्यापार बढ़ाने के लिए भी किसी योजना पर काम करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

वृश्चिक- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. आज आप नकारात्मक विचारों में रह सकते हैं. भय का अनुभव होगा, थकान लगेगी, स्फूर्ति का अभाव महसूस होगा. नौकरी या व्यवसाय में कठिनाई हो सकती है. अधिकारी के साथ वाद-विवाद ना करें. कार्यस्थल पर आज आप अपना निर्धारित काम पूरा करने में असमर्थ रहेंगे. विदेश में रहने वाले स्वजनों से अच्छे समाचार मिलेंगे. संतान की चिंता रहेगी. जीवनसाथी के विचारों का भी सम्मान करें. आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लापरवाही से नुकसान संभव है.

धनु- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. आप वाणी पर नियंत्रण नहीं रखेंगे, तो किसी के साथ विवाद हो सकता है. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आज मन किसी चिंता में रहेगा. कार्यस्थल पर आपका मन नहीं लगेगा. काम आज आपको बोझ लगेगा. खर्च होने की संभावना है. गलत और नियम विरुद्ध काम करने पर आप फंस सकते हैं. सरकार विरोधी काम से आपको नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद उभर सकता है. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है.

मकर- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. आज आप व्यापार बढ़ाने को लेकर प्रयास करेंगे. उसमें वृद्धि होगी. दलाली, कमिशन, ब्याज आदि से आय बढ़ेगी. धन लाभ का प्रबल योग है. संतान की पढ़ाई के विषय में चिंतित रहेंगे. ऑफिस के काम में सफलता मिलेगी. विचारों में कुछ दुविधा और अस्थिरता रहेगी. इस कारण दोपहर के बाद आपका मन काम में नहीं लगेगा. दोस्तों से मिलना होगा. नए वस्त्रों की खरीदारी के योग हैं. बिजनेस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है.

कुंभ- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. आप जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. परिवार में मेल-जोल बना रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे. नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. ननिहाल पक्ष की ओर से लाभ हो सकता है. महत्वपूर्ण काम में पैसे खर्च होने की संभावना है. आपके विरोधी आपको पराजित नहीं कर सकेंगे. आज सफलता प्राप्त करना आपके लिए आसान होगा. व्यापार में भी लाभ होने के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में सफलता मिलेगी.

मीन- 19 दिसंबर, 2024 

बृहस्पतिवार के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कर्क राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज आप काल्पनिक दुनिया में सैर करेंगे. विद्यार्थियों के लिए आगे आने वाले दिन अच्छे हैं. आज से ही इसके लिए मेहनत शुरू कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के बीच प्रेम बना रहेगा. आज विवाह योग्य जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल सकती है. दोपहर के बाद संयम बनाए रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा आवेश में ना आएं. इस समय कार्यस्थल पर कोई पुराना विवाद फिर से सामने आ सकता है. इससे आपका तनाव बढ़ेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.

आज का पंचांग, 19 दिसंबर 2924: जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 28, शक संवत 1946, पौष, कृष्ण, चतुर्थी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2081। सौर पौष मास प्रविष्टे 05, जमादि उल्सानी-16, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 दिसम्बर सन् 2024 ई.। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतु। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। चतुर्थी तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 03 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ।

आश्लेषा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजे तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ। वैधृति योग सायं 06 बजकर 34 मिनट तक उपरांत विष्कुंभ योग का आरंभ। बालव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 03 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 02 बजे तक कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 19 दिसंबर 2024 : सुबह में 7 बजकर 8 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 19 दिसंबर 2024 : शाम में 5 बजकर 28 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 19 दिसंबर 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 22 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से से 12 बजकर 52 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 2 मिनट तक। अमृत काल सुबह 7 बजकर 8 मिनट से सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 19 दिसंबर 2024 :

राहुकाल दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। इसी के साथ सुबह में 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 10 बजकर 10 मिनट से 11 बजकर 21 मिनट तक। इसके बाद दोपहर में 2 बजकर 50 मिनट से 3 बजकर 32 मिनट तक।

आज का उपाय : आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

18 दिसंबर 2024, आज का राशिफल :जानें, आज राशि के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

 ग्रहों की स्थिति- गुरु वृषभ राशि में वक्री। मंगल और चंद्रमा कर्क राशि में। केतु कन्या राशि में। वृश्चिक राशि में बुध। सूर्य धनु राशि में। मकर राशि में शुक्र। शनि कुंभ राशि में। राहु मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं। 

मेष राशि- गृह कलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्छी है। व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- पराक्रम रंग लाएगा। रोज-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार अच्छा। लाल वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि- धन आगमन बढ़ेगा। कुटुंबों में वृद्धि होगी। निवेश मत करिए और जुबान पर काबू रखिए तभी अच्छा होगा। प्रेम, संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक है। लाल वस्तु का दान करें।

कर्क राशि- स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का साथ। व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी। पहले से बेहतर समझिए। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। खर्च की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार फिर भी ठीक रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। लाल वस्तु का दान करें।

तुला राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार दृष्टिकोण से शुभ समय। बजरंगबली को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि- भाग्य साथ देगा। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार ठीक रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

धनु राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान भी मध्यम है। व्यापार ठीक-ठाक रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान का साथ होगा। व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- भावनाओं में आकर कोई निर्णय मत लीजिएगा। शत्रुओं पर दबदबा आपका कायम रहेगा। कार्य विघ्न बाधा के साथ संपन्न होंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- भावुक मन से लिया गया निर्णय नुकसान करेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। प्रेम, संतान मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। काली वस्तु का दान करें।

आज का पंचांग- 18 सितंबर 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- भाद्रपद

अमांत- भाद्रपद

तिथि

शुक्ल पक्ष पूर्णिमा- सितंबर 17 11:44 AM- सितंबर 18 08:04 AM

कृष्ण पक्ष प्रतिपदा [ क्षय तिथि ] - सितंबर 18 08:04 AM- सितंबर 19 04:19 AM

कृष्ण पक्ष द्वितीया- सितंबर 19 04:19 AM- सितंबर 20 12:40 AM

नक्षत्र

पूर्वभाद्रपदा- सितंबर 17 01:53 PM- सितंबर 18 11:00 AM

उत्तरभाद्रपदा- सितंबर 18 11:00 AM- सितंबर 19 08:04 AM

योग

गण्ड- सितंबर 18 03:41 AM- सितंबर 18 11:28 PM

वृद्धि- सितंबर 18 11:28 PM- सितंबर 19 07:18 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:18 AM

सूर्यास्त- 6:23 PM

चन्द्रोदय- सितंबर 18 6:44 PM

चन्द्रास्त- सितंबर 19 7:17 AM

अशुभ काल

राहू- 12:20 PM- 1:51 PM

यम गण्ड- 7:48 AM- 9:19 AM

गुलिक- 10:50 AM- 12:20 PM

दुर्मुहूर्त- 11:56 AM- 12:44 PM

वर्ज्यम्- 07:25 PM- 08:49 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- Nil

अमृत काल- 04:01 AM- 05:25 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:42 AM- 05:30 AM

आज का राशिफल, 17 दिसंबर 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि- व्यावसायिक लाभ। पुत्र या पुत्री जो भी संतान से लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम की स्थिति बढ़ी शुभ हो गई है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- धन आगमन होगा। कुटुंब में वृद्धि होगी। निवेश वर्जित रहेगा और सरकारी पंगेबाजी न करें। प्रेम, संतान भी मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक रहेगा। काली जी को प्रणाम करें और सूर्य को जल दें।

मिथुन राशि- सरकारी नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। स्वास्थ्य के मामले में पहले से बेहतर हो चुके हैं। प्रेम,संतान थोड़ा सा मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय नहीं कहा जा सकता है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- आय की स्थिति सुदृढ़ होगी। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान मध्यम है। व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- कोर्ट-कचहरी में विजय की स्थिति बनेगी। स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है। प्रेम,संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जा सकता है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि- भाग्य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। यात्रा का योग बनेगा। हरी वस्तु पास रखें।

वृश्चिक राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार लगभग ठीक है। हरी वस्तु का दान करें।

धनु राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम। व्यापार अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- शत्रुओं पर दबदबा बना रहेगा। डिस्टर्बेंस लेकिन रहेगी। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम,संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- भावुक मन से लिया गया निर्णय नुकसान करेगा। लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- गृह कलह के संकेत हैं। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।

आज का पंचांग- 17 दिसंबर 2024, जानिये पंचांग के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- पौष

अमांत- मार्गशीर्ष

तिथि

कृष्ण पक्ष द्वितीया- दिसंबर 16 12:27 PM- दिसंबर 17 10:56 AM

कृष्ण पक्ष तृतीया- दिसंबर 17 10:56 AM- दिसंबर 18 10:06 AM

नक्षत्र

पुनर्वसु- दिसंबर 17 01:13 AM- दिसंबर 18 12:44 AM

पुष्य- दिसंबर 18 12:44 AM- दिसंबर 19 12:58 AM

योग

ब्रह्म- दिसंबर 16 11:22 PM- दिसंबर 17 09:10 PM

इन्द्र- दिसंबर 17 09:10 PM- दिसंबर 18 07:33 PM

शुभ योग

त्रिपुष्कर योग- दिसंबर 17 07:05 AM- दिसंबर 17 10:56 AM 

ये भी देखें

आज का पंचांग- 16 दिसंबर 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल

शक सम्वत - 1946 क्रोधी

पौष - पूर्णिमान्त

मार्गशीर्ष - अमान्त

तिथि

प्रतिपदा - 12:27 पी एम तक

नक्षत्र  

मृगशिरा - 02:20 ए एम, दिसम्बर 16 तक

योग

शुभ - 02:04 ए एम, दिसम्बर 16 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 07:03 ए एम

सूर्यास्त - 06:03 पी एम

चन्द्रोदय - 04:04 पी एम

चन्द्रास्त - 05:49 ए एम, दिसम्बर 14

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:11 पी एम से 12:55 पी एम

अमृत काल - 03:36 ए एम, दिसम्बर 14 से 05:04 ए एम, दिसम्बर 14

बह्म मुहूर्त -05:19 ए एम से 06:11 ए एम

अशुभ काल

राहूकाल- 11:10 ए एम से 12:33 पी एम

यम गण्ड - 03:18 पी एम से 04:40 पी एम

गुलिक - 08:25 ए एम से 09:48 ए एम

दुर्मुहूर्त - 09:15 ए एम से 09:59 ए एम

वर्ज्य -06:49 पी एम से 08:17 पी एम

आज का राशिफल, 16दिसंबर 2024:,आज सोमवार को आप के राशि के अनुसार क्या कहते हैं आपके सितारे , जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल

सोमवार को चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा. इससे कुछ जातकों को काफी लाभ होगा. विस्तार से पढ़ें आज का राशिफल..

मेष राशि :-

सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा. विचारों में अतिशीघ्र परिवर्तन से महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में थोड़ी दिक्कत होगी. व्यापार या नौकरी के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. लेखनकार्य के लिए आज का दिन अच्छा है. किसी भी व्यक्ति के साथ विवाद में न उतरें. परिजनों के साथ शाम का समय अच्छा गुजर सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभप्रद है.

वृषभ राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. हाथ में आया हुआ अवसर कन्फ्यूजन के कारण आज आप गंवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले पाएंगे. आज बहुत से विचार आपको परेशान करेंगे. जल्दबाजी में आपका काम बिगड़ सकता है. आज कोई भी नया काम शुरू करना आपके हित में नहीं है. वाद-विवाद या चर्चा में आप जिद्दी बने रहेंगे. इससे आप नुकसान में जा सकते हैं. भाई-बहनों में प्रेम बना रहेगा. हालांकि दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है, लेकिन आज पूरे दिन किसी भी तरह के नए काम में हाथ नहीं डालें.

मिथुन राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आज के दिन की शुरुआत में मन प्रफुल्लित और चित्त स्थिर होगा. आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं. सुंदर वस्त्र धारण करेंगे. नौकरी और व्यवसाय में आज आप विरोधियों को पीछे छोड़ सकेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. अधिक खर्च पर संयम रखें. आज मन से नकारात्मक विचारों को निकाल दें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. आप किसी प्रियजन या मित्र से उपहार पाकर खुश रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कर्क राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज मन में किसी बात की उलझन रहेगी. नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. व्यापार या कार्यस्थल पर भी किसी से विवाद होने की आशंका रहेगी. ऐसे में आपको बेहद ध्यान से बातचीत करनी होगी. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक कामों के पीछे धन खर्च हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना हो, तो आज उसे दूर करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानहानि एवं धनहानि हो सकती है. वाणी पर संयम रखें.

सिंह राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन रिश्तों को लेकर लाभदायी है. मित्रों से लाभ होने की संभावना है. किसी सुंदर स्थल पर घूमने जाने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ पुराने मतभेद दूर हो सकेंगे. हालांकि आज कार्यस्थल पर आप कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे. अति महत्वपूर्ण निर्णय आप टाल दें. अधिकतर समय किन्हीं विचारों में खोए रह सकते हैं. व्यापार में ज्यादा लाभ के लालच से नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बेहतर है.

कन्या राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आज का दिन शुभ फलदायी है. नए काम की अच्छी शुरुआत कर पाएंगे. व्यापार एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत अच्छा है. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. व्यापार में लाभ एवं नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. पिता से लाभ होने की संभावना है. परिवार में आनंद का वातावरण बना रहेगा. प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय की बातों को भी महत्व देंगे. अपने प्रिय के साथ ज्यादा समय गुजार सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय लाभ का है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

तुला राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. किसी लंबी दूरी या धार्मिक स्थल की यात्रा होगी. विदेश से जुड़े काम में आसानी होगी. कार्यस्थल पर कोई नया काम आपको मिल सकता है. हालांकि नौकरीपेशा वालों को आज अधिकारियों तथा सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है. संतान और स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता रहेगी. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए. विरोधियों के साथ गंभीर चर्चा न करें. अनावश्यक कार्यों पर धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. आज का दिन शांतिपूर्वक और सावधानीपूर्वक गुजारने की सलाह आपको दी जाती है. नए काम में असफलता के योग हैं, इसलिए कोई नया काम शुरू ना करें. कार्यस्थल पर आपको काम आज बोझ लगेगा. इस दौरान आपको धैर्य से काम लेना चाहिए. क्रोध पर संयम रखें. नियम विरुद्ध एक्टिविटी से दूर रहें. खर्च के बढ़ जाने से आर्थिक संकट भी खड़ा हो सकता है. घर-परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा रहेगा. हालांकि नकारात्मक विचारों से आज आप दूर रहें.

धनु राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से गुजरने वाला है. आज आप मनोरंजन की दुनिया में व्यस्त रहने वाले हैं. पार्टी, पिकनिक, यात्रा, स्वादिष्ट भोजन और शॉपिंग आज के दिन का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि बाहर जाने पर आप पूरी सावधानी रखें। मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा। लेखन के काम के लिए दिन अच्छा है. आपके विचार बौद्धिक तथा तार्किक रहेंगे. भागीदारी से लाभ होगा. सम्मान और ख्याति मिलेगी. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. महत्वपूर्ण कामों में आपको सफलता मिलेगी.

मकर राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. व्यापार में विकास के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा. नए लोगों से संपर्क बनेंगे. धन के लेन-देन में भी सफलता मिलेगी. नौकरी में अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे. सहकर्मियों का सहयोग भी मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. हालांकि दोपहर के बाद अचानक किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. इस कारण तनाव बढ़ सकता है.

कुंभ राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. मानसिक अशांति और चिंता से भरा दिन है. तेजी से बदलते विचारों के कारण अनिर्णय की स्थिति रहेगी, इसलिए ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकेंगे. संतान की चिंता आपको परेशानी में डाल सकती है. पेट की बीमारी से पीड़ित होने की आशंका है. कार्य में असफलता आपको हताशा देगी. आकस्मिक धन खर्च होगा. साहित्य लेखन के लिए अनुकूल दिन है. तनाव दूर करने के लिए योग या मेडिटेशन का सहारा लें. परिजनों के विचारों का भी सम्मान करें.

मीन राशि :-

 आज 16 दिसंबर, 2024 सोमवार के दिन मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आपको आज के दिन सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद पैदा होगा. विवाद से बचने के लिए आपको ज्यादातर समय मौन रहना होगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी चिंता के साथ ही धन और मानहानि हो सकती है. नौकरी में समस्याएं खड़ी हो सकती है. आप अपने काम को ईमानदारी से करने की कोशिश करें. स्थायी संपत्ति के दस्तावेज बनवाने में ध्यान रखें. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है.

आज का राशिफल, 15 दिसंबर 2024 :जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि-

आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा। ऑफिस में शानदार परफॉर्मेंस रहेगी। पुरानी प्रॉपर्टी बेचने का निर्णय ले सकते हैं। इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। व्यापार में तरक्की करेंगे। सुखद यात्रा के योग बनेंगे।

वृषभ राशि-

भाई-बहन संग रिश्ते मधुर होंगे। रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। रिस्की बिजनेस की शुरुआत न करें। किसी शांतिपूर्ण जगह पर घूमने जा सकते हैं। पुरानी प्रॉपर्टी को बेचकर धन लाभ हो सकता है। प्रियजन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। इससे आपके मन को शांति मिलेगी।

मिथुन राशि-

आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। बच्चों का ख्याल रखें। परिजनों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने की कोशिश करें। कार्यस्थल पर तरक्की के नए मौके मिलते रहेंगे। योग व मेडिटेशन से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लाइफ पार्टनर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जिससे आपको कई सरप्राइज मिलेंगे।

कर्क राशि-

आर्थिक लाभ से धन-दौलत में वृद्धि होगी। आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। रिश्तों में प्रेम और लगाव बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। आय के नवीन स्त्रोत बनेंगे। हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें। आज आपकी रोमांटिक लाइफ शानदार रहेगी।

सिंह राशि-

नौकरी-कारोबार में वातावरण अनुकूल रहेगा। व्यापार में मुनाफा होगा। कार्यों के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। धन-संपदा में वृद्धि के योग बनेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ऊर्जावान बने रहेंगे। लव लाइफ में खुशियों का माहौल रहेगा। आनंददायक जीवन गुजारेंगे।

कन्या राशि-

आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यात्रा के योग बनेंगे। घर में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। परिजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। ऑफिस में कार्यों के अच्छे परिणाम मिलेंगे। मेडिटेशन से मन शांत रहेगा। आज प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने से बचना चाहिए। सुखद यात्रा के योग बन सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में खुशनुमा माहौल रहेगा।

तुला राशि-

जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यों में देरी करने से बचें। रोजाना योग व एक्सरसाइज करें। इससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे। आपकी ओवर ऑल हेल्थ अच्छी रहेगी। लव लाइफ में सुहाने पलों को एंजॉय करेंगे।

वृश्चिक राशि-

आर्थिक स्थिरता आएगी। जिससे मन प्रसन्न रहेगा। तनाव से बचें। प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी हासिल करने के लिए सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे। प्रॉपर्टी की खरीदारी के योग बनेंगे। धन-संपदा में वृद्धि होगी। रोजाना योग व मेडिटेशन करें। इससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन को शांति मिलेगी।

धनु राशि-

जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। कार्यों के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से धन लाभ होगा, लेकिन बिना सोचे-समझे निवेश न करें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। योग व मेडिटेशन से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार आएगा। प्रॉपर्टी की खरीदारी में देरी आएगी। रिश्तों में धैर्य बनाए रखें। क्रोध से बचें।

मकर राशि-

कार्यस्थल पर व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। पारिवारिक जीवन में छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखें। परिजनों के साथ टाइम स्पेंड करें। रियल एस्टेट में निवेश करने से धन लाभ होगा, लेकिन निवेश से जुड़े डिसीजन के लिए थोड़ा टाइम लें। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

कुंभ राशि-

खर्चों पर नियंत्रण रखें। बेकार की चीजों पर पैसे खर्च न करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक जीवन में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने में देरी हो सकती है। यात्रा के योग बनेंगे। ऑफिस में टीम के साथ मिलकर किए गए कार्यों के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। योग व मेडिटेशन से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मीन राशि-

आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे। आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा। व्यापार में विस्तार होगा। प्रॉपर्टी को बेचने से धन लाभ होगा। पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। योग व मेडिटेशन से मन को शांति मिलेगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करें। वह आपके प्रयासों की तारीफ कर सकते हैं।

आज का पंचांग , 15 दिसंबर 2024 : आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि, जानें आज के सभी शुभ मुहूर्त और ग्रहयोग

आज मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज पूर्णिमा तिथि का स्नान दान किया जाएगा। वहीं, आज मृगशिरा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 20 मिनट तक उपरांत आद्र्रा नक्षत्र का आरंभ होगा। विस्तार से पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 24, शक संवत 1946, मार्गशीर्ष, शुक्ल, पूर्णिमा, रविवार, विक्रम संवत 2081। सौर पौष मास प्रविष्टे 01, जमादि उल्सानी-12, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 दिसम्बर सन् 2024 ई.। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतु। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। पूर्णिमा तिथि अपराह्न 02 बजकर 32 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ।

मृगशिरा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 20 मिनट तक उपरांत आद्र्रा नक्षत्र का आरंभ। शुभ योग अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 03 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग का आरंभ। बव करण अपराह्न 02 बजकर 32 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा अपराह्न 03 बजकर 04 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार मार्गशीर्ष पूर्णिमा, पौष संक्रांति, मुहूर्त 30।

सूर्योदय का समय 15 दिसंबर 2024 : सुबह में 7 बजकर 6 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 15 दिसंबर 2024 : शाम में 5 बजकर 26 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 15 दिसंबर 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से 2 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 11 बजकर 55 मिनट से से 12 बजकर 50 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 33 मिनट से 6 बजकर 1 मिनट तक। अमृत काल सुबह 9 बजकर 41 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 15 दिसंबर 2024 :

राहुकाल शाम में 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक। इसके बाद दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 4 बजकर 12 मिनट से 4 बजकर 54 मिनट तक।

आज का उपाय : आज आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।