पीके के जन सुराज को बड़ा झटका, कोर कमेटी गठित होने के साथ ही पार्टी के इन दो कद्दावर नेताओं ने छोड़ा साथ

डेस्क : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। जनसुराज की कोर कमेटी गठित होने के साथ ही पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने साथ छोड़ दिया है। जन सुराज में शामिल वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद और मोनाजिर हसन ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है।

इस बावत दोनो नेताओ ने जनसुराज के सूत्रधार एवं संस्थापक प्रशांत किशोर को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। अपने पत्र में दोनों ने कहा है कि वे कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया गया है। साथ ही दोनों ने इस्तीफे की कॉपी प्रशांत किशोर को भेजा है।

बताते चले कि झंझारपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद रहे देवेंद्र प्रसाद यादव 27 अगस्त, 2024 को जन सुराज में शामिल हुए थे। देवेंद्र यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समय से ही वरिष्ठ समाजवादी नेता रहे हैं और मिथिलांचल क्षेत्र में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र (1989-1998 और 1999-2009) से सांसद रह चुके हैं। वे फुलपरास विधानसभा क्षेत्र (1977-1990) से विधायक भी चुने गए थे। वे युवा लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और जून 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल के मंत्रिमंडल में वाणिज्य के अतिरिक्त प्रभार के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

वहीं मोनाज़िर हसन 15वीं लोकसभा (2009 से 2014) में भारतीय संसद के सदस्य थे और बेगूसराय (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व करते थे। वे 22 जुलाई 2024 को जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।

पदभार ग्रहण करते ही पूरे एक्शन में डीजीपी विनय कुमार, देर रात राजधानी पटना के सड़क उतर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

डेस्क : पदभार ग्रहण करने के साथ ही बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार पूरे एक्शन में दिख रहे है। उन्होंने प्रदेश और खासकर राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था पर खुद ही पैनी नजर रखनी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में डीजीपी देर रात राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और रात्रि गश्ती का हाल जाना। वे दानापुर से लेकर गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में घूमते रहे और गश्ती पुलिस की गतिविधियों को देखा। शहर के विभिन्न पुलिस पोस्ट पर डायल 112 के पुलिस वाहनों की तैनाती की भी जानकारी ली।

सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी विनय कुमार ने जिम्मेदारी संभालने के साथ रविवार की देर रात तीन बजे तक पूरे शहर में घूमते रहे और जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ कोई भी अन्य पुलिस अधिकारी नहीं थे। वे बिना किसी पूर्व सूचना के विभिन्न स्थानों पर स्वयं जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इसके पूर्व वे देर शाम को विभिन्न पुलिस कार्यालयों में भी गए और वहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वे गांधी मैदान के समीप स्थित यातायात नियंत्रण को लेकर गठित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में भी गए और उसका निरीक्षण किया। वहां उन्होंने तकनीक के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था पर रखी जा रही नजर और कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से काटे जा रहे चालान एवं अन्य कार्यो की प्रक्रिया के बारे पूछताछ की।

डीजीपी ने बताया कि वे भविष्य में भी बिना किसी तामझाम के औचक निरीक्षण के लिए निकलते रहेंगे। पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में रणनीति बनाकर ठोस प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि चेन स्नैचिंग शहर की एक बड़ी समस्या हैं, इसे दूर किया जाएगा। इसके लिए चैन स्नैचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते सोमवार की देर रात तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के तहत माध्यमिक (नवमी और दसवीं) शिक्षक पद का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक के 15 विषयों के लिए जारी परिणाम में 15250 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। सबसे ज्यादा अंग्रेजी के लिए 2961 और सबसे कम पद अरबी के सिर्फ 13 हैं। आयोग ने कहा है कि रिजल्ट औपबंधिक है और इसमें अगर कोई त्रुटि होगी तो बदलाव संभव है।

जारी परिणाम के अनुसार तीसरे चरण में 87,774 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए लगभग 5.5 लाख आवेदन आए थे। अब सिर्फ उच्च माध्यमिक में 58 विषयों का रिजल्ट आना शेष है। आयोग ने छठी से आठवीं कक्षा में दो अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट भी जारी किया है।

गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली से आठवीं तक के लिए पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया है। पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में 25505 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। वहीं 6 से 8 तक के लिए 18973 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। एक से आठवीं तक के लिए 38 हजार से अधिक शिक्षकों ने सफलता हासिल की।

मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अचल संपत्तियों को किया जब्त

डेस्क : आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पटना टीम ने उनकी सात अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जब्त अचल सम्पत्ति की कीमत लगभग 23.72 करोड़ रुपये है।

मिली जानकारी के अनुसार जब्त सम्पत्तियों में नागपुर के तीन भूखंड, दिल्ली स्थित एक एक फ्लैट और जयपुर के तीन फ्लैट शामिल हैं। ईडी के अनुसार आपराधिक गतिविधि के ज़रिए आय से अधिक ये संपत्तियां अर्जित की गई हैं। सम्पत्ति जब्ती की यह कार्रवाई संजीव हंस और उनके सहयोगी प्रवीण चौधरी, पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध की गई हैं। यह कारवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।

गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी द्वारा स्वतंत्र रूप से जांच और पूछताछ की कार्रवाई की जा चुकी है। ईडी की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के 13 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे। ईडी संजीव हंस की पत्नी से पूछताछ कर चुकी है।

मौसम का मिजाज : दो दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने के आसार, ठंड से मिल सकती है थोड़ी राहत

डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों ठंड की चपेट में है। हालांकि इससे कुछ राहत मिलने के आसार है। प्रदेश में दो दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होगी। इससे लोगों को आंशिक तौर पर ठंड से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पटना समेत पूरे सूबे में सुबह-शाम हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5 डिग्री के साथ सासाराम का डेहरी और सबसे गर्म शहर 29.3 डिग्री के साथ सीतामढ़ी का पुपरी रहा।

इधर मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान जहां 34-34 शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। सोमवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान में 1.6 और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।

राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 12.2 और अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन को मिली जान से मारने की धमकी, कुछ दिनों पहले पिता की हुई थी हत्या

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के महुआ से विधायक डॉ. मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसके बाद राजद विधायक मुकेश रौशन ने पटना एसएसपी को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने आरजेडी विधायक को लिखित शिकायत करने को कहा है।
विधायक के अनुसार मनीष चौधरी नामक शख्स ने उनके मोबाइल पर फोन कर कार्यालय को जलाने और जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल नंबर 7417173317 से मनीष चौधरी नामक कॉलर ने 4 बार वाट्सअप कॉलिंग कर यह धमकी दी है।

मनीष चौधरी खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। आज सोमवार की शाम 6 बजे से वह लगातार विधायक को कॉल कर रहा है। मोबाइल पर कॉल कर मनीष नामक शख्स ने होश ठिकाने लगाने के साथ-साथ भद्दी गलियां भी दी।

गौरतलब है कि राजद विधायक मुकेश रौशन के पिता की बीते दिनों अपराधियों ने हत्या की थी। अब मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन को मिली जान से मारने की धमकी, कुछ दिनों पहले पिता की हुई थी हत्या

* डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के महुआ से विधायक डॉ. मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसके बाद राजद विधायक मुकेश रौशन ने पटना एसएसपी को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने आरजेडी विधायक को लिखित शिकायत करने को कहा है। विधायक के अनुसार मनीष चौधरी नामक शख्स ने उनके मोबाइल पर फोन कर कार्यालय को जलाने और जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल नंबर 7417173317 से मनीष चौधरी नामक कॉलर ने 4 बार वाट्सअप कॉलिंग कर यह धमकी दी है। मनीष चौधरी खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। आज सोमवार की शाम 6 बजे से वह लगातार विधायक को कॉल कर रहा है। मोबाइल पर कॉल कर मनीष नामक शख्स ने होश ठिकाने लगाने के साथ-साथ भद्दी गलियां भी दी। गौरतलब है कि राजद विधायक मुकेश रौशन के पिता की बीते दिनों अपराधियों ने हत्या की थी। अब मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

* डेस्क : बिहार के रोहतास जिले में आज एक बड़ा हादस होते-होते रह गया। रोहतास जिला के डेहरी में एक स्कूल वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरा वाहन जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त वैन से सारे स्कूली बच्चे उतर चुके थे और ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जाता है कि सड़क पर चलते-चलते अचानक वैन में आग लग गई। जिससे वैन धू धू कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल वैन में बच्चे नहीं थे। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर धू धू कर जल रहे स्कूल वैन के आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलो के वैन की स्थिति काफी जर्जर रहती है। ऐसे में प्रशासन को जिले के तमाम स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की समय-समय पर जांच करनी चाहिए।
BPSC ने बदला अपना फैसला : पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को किया रद्द, दोबारा होगा एग्जाम*

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हुए उपद्रव के बाद परीक्षा को रद्द नहीं किए जाने के अपने फैसले को बदल दिया है। आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर दी है। आयोग ने बताया कि यह फैसला यहां हुए हंगामे के कारण कई अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित रहने के कारण लिया गया है। बता दें आयोग ने पहले कहा कि वह परीक्षा को रद्द नहीं करेगी। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 911 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी, जबकि बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आरोप था पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। न सिर्फ केंद्र की संपत्ती को नुकसान पहुंचा, बल्कि हजारों अभ्यर्थी प्रश्व पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। हजारों अभ्यर्थी ऐसे थे। जो इस हंगामें में शामिल नहीं होने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए। इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। मामले की तत्काल जांच की गई। जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अब अभ्यर्थियों का ख्याल करते हुए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया है। परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि यह फैसला दूसरे सेंटरों के लिए मान्य नहीं होगा।
BPSC ने बदला अपना फैसला : पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को किया रद्द, दोबारा होगा एग्जाम*

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हुए उपद्रव के बाद परीक्षा को रद्द नहीं किए जाने के अपने फैसले को बदल दिया है। आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर दी है। आयोग ने बताया कि यह फैसला यहां हुए हंगामे के कारण कई अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित रहने के कारण लिया गया है। बता दें आयोग ने पहले कहा कि वह परीक्षा को रद्द नहीं करेगी। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 911 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी, जबकि बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आरोप था पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। न सिर्फ केंद्र की संपत्ती को नुकसान पहुंचा, बल्कि हजारों अभ्यर्थी प्रश्व पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। हजारों अभ्यर्थी ऐसे थे। जो इस हंगामें में शामिल नहीं होने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए। इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। मामले की तत्काल जांच की गई। जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अब अभ्यर्थियों का ख्याल करते हुए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया है। परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि यह फैसला दूसरे सेंटरों के लिए मान्य नहीं होगा।