मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अचल संपत्तियों को किया जब्त
डेस्क : आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पटना टीम ने उनकी सात अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जब्त अचल सम्पत्ति की कीमत लगभग 23.72 करोड़ रुपये है।
मिली जानकारी के अनुसार जब्त सम्पत्तियों में नागपुर के तीन भूखंड, दिल्ली स्थित एक एक फ्लैट और जयपुर के तीन फ्लैट शामिल हैं। ईडी के अनुसार आपराधिक गतिविधि के ज़रिए आय से अधिक ये संपत्तियां अर्जित की गई हैं। सम्पत्ति जब्ती की यह कार्रवाई संजीव हंस और उनके सहयोगी प्रवीण चौधरी, पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध की गई हैं। यह कारवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी द्वारा स्वतंत्र रूप से जांच और पूछताछ की कार्रवाई की जा चुकी है। ईडी की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के 13 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे। ईडी संजीव हंस की पत्नी से पूछताछ कर चुकी है।
Dec 17 2024, 09:37