*संभल में डीएम-एसपी का बिजली चेकिंग अभियान, घरों से लेकर मस्जिदों में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई चोरी*

संभल- जिले के दीपा सराय इलाके में उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो दिन पहले पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी के बाद शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस प्रशासन ने बिजली चोरों पर कार्रवाई के लिए बहुत बड़ा अभियान चलाया। मस्जिद से लेकर घरों के अंदर तक में बिजली चोरी पकड़ी गई।

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय में शनिवार को सुबह तड़के से जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान कई घरों के अंदर हीटर और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियां में लगी हुई रॉड चोरी की बिजली से चलती मिलीं।

आसपास की मस्जिदों के अंदर भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बिजली विभाग की टीमों के साथ छापेमारी की तो मस्जिद के अंदर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों ने सुबह तड़के लोगों के घरों की कुंडी खटखटाकर चेकिंग की तो हड़कंप मच गया। विरोध की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सख्त अंदाज के साथ कार्रवाई करते दिखे।

बिजली विभाग की टीमों ने चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने के लिए मस्जिद के अंदर जा रहे बिजली के तारों को भी काटा। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि घरों और मस्जिदों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। मुकदमे दर्ज करा कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

संभल व्यस्ततम चौराहे पर लटकता तार दे रहा हादसे को दावत

यूं तो विजली विभाग जगह जगह बिजली तारो को बदलवाने व जर्जर लाइन को ठीक करने में लगा हुआ है। लेकिन लटकते झूलते जर्जर तार आज भी देखे जा रहे है। ये लटकता तार किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। लेकिन बिजली विभाग के आलाधिकारी इन सारी समस्याओं से अनजान बन जाते हैं जब कोई गम्भीर हादसा हो जाता है तो बिजली विभाग चेत जाता है और जनता को दिखावे के लिये लाईन पर कार्य शुरू कर देते है।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के चौराहे का जहाँ टाउन 4 का विद्युत तार बहुत नीचे लटका हुआ हैं। इतना ही नहीं अति व्यस्त चौराहे पर जर्जर तार लटकने से लोगों के सिर मौत का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया है। अब देखना होगा कि हादसे को दावत दे रहा ये विधुत तार आलाधिकारी कब तक सही कराते है या फिर किसी हादसे के बाद ही जर्जर तार पर अधिकारियों का ध्यान जाएगा।

संभल सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क का सोशल मीडिया पर बड़ा बयान

संभल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है। पाँच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है मुतास्सिरीन को इंसाफ़ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है, और उन पर बेबुनियाद इल्ज़ामात लगाए जा रहे हैं और उन्हें जिस्मानी और ज़ेहनी अज़ीयत दी जा रही है। इस ज़ुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें और यहां तक कि हो रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे ख़ानदान बेबस और ख़ौफ़ज़दा हैं।

यह ज़ुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश करता है। मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा है और उन्हें सज़ा दी जा रही है, जबकि उनके इंसाफ़ की मांग को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

आज का संभल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाज़ेह मिसाल है। में लगातार लोक सभा में इस मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा हुँ। ज़ालिम को सज़ा मिले और मज़लूम लोगों को इंसाफ़ मिले।

संभल लाउडस्पीकरों को लेकर प्रशासन की धर्मगुरुओं से मीटिंग

संभल हिंसा के बाद प्रशासन बेहद सख्त है एएसपी ने धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मस्थलों से हटाने का सख्त निर्देश दिया वहीं लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा में ही रखने की हिदायत दी है।

संभल कोतवाली में हुई मीटिंग में एएसपी व सीओ ने लाउडस्पीकरों पर प्रशासन की मंशा को साफ किया। वहीं अपने बच्चों पर कंट्रोल रख कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की हिदायत दी है।

छह घरों से दी जा रही थी सैकड़ो घरों को बिजली, डीएम व एसपी ने पकड़ी

जनपद संभल में छह घरों से दी जा रही थी सैकड़ो घरों को बिजली,एसपी व डीएम के नेतृत्व में पकड़ी गई।शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गई है, आज जनपद संभल की नखासा थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस,आरआरएफ,आरएएफ,पीएसी ने दीपा सराय के 20 घरों में मुखबिर खास की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि नखासा थाना, कोतवाली पुलिस फोर्स के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरआरएफ,आरएएफ,पीएसी के साथ मुखबीर खास की सूचना पर 20 घरों में सर्च अभियान चलाया गया जिसके बारे में सूचना दी गई थी कि यह कुछ अपराधियों के घर हैं और यहां पर कुछ असलहे या इस तरह की कुछ चीजें या दंगा एलिमेंट्स हो सकते हैं उनका सर्च किया गया इसके साथ-साथ जिलाधिकारी और नगर निगम के ईओ उनके साथ में पेट्रोलिंग की गई और बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ भी पेट्रोलिंग की गई उसमें भारी मात्रा में बिजली चोरी है वह दीपा सराय क्षेत्र में पकड़ी गई है ।

जिसमें कई लोगों के द्वारा अपने घरों में बिजली कनेक्शन लेकर बाद में कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर किया गया है बिना कनेक्शन लिए कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर करना इस तरह के लगभग 6 घर पकड़े गए हैं जहां से करीबन कई सौ घरों को बिजली दी जा रही थी जोकि चोरी की बिजली थी आज यह सभी कार्यवाही पुलिस बल की मौजूदगी में की गई है और बिजली विभाग को इसी तरह का सपोर्ट है पुलिस विभाग द्वारा दिया जाएगा समय-समय पर और मैं उम्मीद करता हूं कि यह जितनी भी कार्यवाही है जिसमें कानून व्यवस्था को बनाए रखना और सरकार की किसी भी प्रकार की कोई हानि ना हो चाहे बिजली विभाग हो या चाहे नगर निगम हो उन सभी को भी सपोर्ट किया जा रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह कार्रवाई अनवरत रूप से जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी
संभल। यूपी के जनपद की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर का मामला सिविल जज सीनियर की कोर्ट में चल रहा है। हिन्दू पक्ष से दावा पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। चूंकि संभल हिंसा के बाद अधिवक्ता विष्णु जैन काफी हाईलाइट हो गए हैं। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर निधि झा के नाम से हैंडलर से अधिवक्ता को यह धमकी मिली है। उन्हें संभल हिंसा का मास्टर माइंड बताया गया है। अधिवक्ता ने इस मामले में संभल के साइबर थाना में पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश पर बीते नवम्बर माह में सर्वेक्षण टीम मस्जिद में सर्वे करने गयी थी। इस दौरान भीड़ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए टीम पर पथराव,आगजनी कर दी थी। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस की टीमे अब उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कर रही हैं।
एसपी से मिला उलामा संभल का एक प्रतिनिधि मंडल

S P संभल कृष्ण कुमार विश्नोई से मौलाना फैंजान अशरफ हामिदी के साथ उलामा संभल के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मौजूदा हालात पर चर्चा की,साथ ही निर्दोष ,बेकुसूर लोंगों पर हो रही कार्रवाई और डर की वजह से घर छोड़कर बाहर जाने वाले लोंगों पर चिंता जताई।

पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि निर्दोष लोग अपने अपने घरो पर आराम से रहे,जनता के साथ अवैध वसूली,डराने धमकाने वाले पुलिस कर्मियों को बख्शा नही जायेगा ।

इस मौके पर इमाम शाही ईदगाह कारी गाजी अशरफ हामिदी, मौलाना नफीस अखतर अशरफी मौलाना तौसीफ रजा मिसबाही मौलाना फाजिल मिसबाही मौलाना शुऐब अमजदी कारी इरफान लतीफी मौलाना एहसान हाजी मोइनुद्दीन अशरफी शुऐब वास्ती एड शफीकुर्रहमान बरकाती नजमुल हसन बरकाती इशरत तुर्की खालिद खॉ आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक कैथल गेट पर आयोजित की गयी

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कैथल गेट स्थित अपने प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित की बैठक में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा की व्यापार मंडल सभी व्यापारी के हित और न्याय के लिए हमेशा तत्पर है।उन्होंने कहा बांग्लादेश में हो रहे उत्पात चिंता का विषय है इस पर विराम लगाने के लिये भारत सरकार को आगे आकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को न्याय मिल सके । जरूरत पड़े तो सभी व्यापारिक सम्वन्ध भी खत्म कर देने की अब्वश्यक्ता है ऐसी कार्यवाही की जाए कि बांग्लादेश के खिलाफ की एक नाजीर बन जाये।

बैठक में सभासद अमन कोरी,शुभम अग्रवाल,टीएस पाल,अतुल कश्यप,आकाश वार्ष्णेय वीरपाल रितिक वार्ष्णेय सराफत खान अरुण वार्ष्णेय प्रह्लाद राय सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

संभल में सपा सांसद बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में 3 घंटे तक 13 घरों में पुलिस की दबिश, तमंचे-कारतूस और स्मैक बरामद


संभल हिंसा के बाद अब पुलिस ने संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को पुलिस ने दीपा सराय इलाके में 13 घरों में ताबड़तोड़ दबिश दी।सपा सांसद के इलाके में पुलिस ने करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मौके से भारी तादात में स्मैक और तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

संभल हिंसा के बाद पुलिस जांच में जो नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की दबिश लगातार जारी है। सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने दो थानों के अलावा आरएएफ-आरआरएफ संग सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय इलाके में दबिश दी. अधिकारियों ने यहां पर टीम में बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। करीब 3 घंटे तक यहां पर पुलिस की दबिश जारी रही।

इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल अफरातफरी रही। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 13 घरों पर दबिश दी गई. इनमें से तीन घरों में संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं. इनमें से एक मुल्ला अरशद के घर से 93 स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामदगी की गई है. इसके अलावा ताजवर के घर से एक 315 बोर का तमंचा मिला है. वहीं मेवर के घर से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. इन घरों से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा चेकिंग के दौरान तीन दर्जन वाहनों का चालान किया गया है, जबकि चार गाड़ियां सीज की गई हैं।

संभल भारतीय किसान यूनियन असली उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन

संभल आपको अवगत कराना है कि देश में अपनी एम. एस. पी. गारण्टी कानून, डा० एम. एस. स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुरुप फसलों के भाव, फसलों की एम. एस. पी. न मिलने से कर्ज में डूबे किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी विद्युत संशोधन विधेयक 2023 वापस लेने, लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को मुआवजा, किसान आन्दोलन के दौरान के दर्ज मुकद्दमों को वापस लेने व आन्दोलन के दौरान शहीद किसान किसानों को मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक आन्दोलित है।

इसके कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल खनौरी बार्डर जहां पर उन्हें उपरोक्त मांगों के लिए दिल्ली आते समय 13 फरवरी 24 को बलपूर्वक रोक दिया था पर दि० 26 नवम्बर 24 से आमरण अनशन पर बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक भी उपरोक्त मोर्चा में एक घटक के रूप में शामिल है जिसकी कार्य कारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से किसान मोर्चा के कन्वीनर स० जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में।