संभल व्यस्ततम चौराहे पर लटकता तार दे रहा हादसे को दावत
यूं तो विजली विभाग जगह जगह बिजली तारो को बदलवाने व जर्जर लाइन को ठीक करने में लगा हुआ है। लेकिन लटकते झूलते जर्जर तार आज भी देखे जा रहे है। ये लटकता तार किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। लेकिन बिजली विभाग के आलाधिकारी इन सारी समस्याओं से अनजान बन जाते हैं जब कोई गम्भीर हादसा हो जाता है तो बिजली विभाग चेत जाता है और जनता को दिखावे के लिये लाईन पर कार्य शुरू कर देते है।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के चौराहे का जहाँ टाउन 4 का विद्युत तार बहुत नीचे लटका हुआ हैं। इतना ही नहीं अति व्यस्त चौराहे पर जर्जर तार लटकने से लोगों के सिर मौत का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया है। अब देखना होगा कि हादसे को दावत दे रहा ये विधुत तार आलाधिकारी कब तक सही कराते है या फिर किसी हादसे के बाद ही जर्जर तार पर अधिकारियों का ध्यान जाएगा।
Dec 14 2024, 11:18