छह घरों से दी जा रही थी सैकड़ो घरों को बिजली, डीएम व एसपी ने पकड़ी
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/67599bf49d2b3.png)
जनपद संभल में छह घरों से दी जा रही थी सैकड़ो घरों को बिजली,एसपी व डीएम के नेतृत्व में पकड़ी गई।शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गई है, आज जनपद संभल की नखासा थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस,आरआरएफ,आरएएफ,पीएसी ने दीपा सराय के 20 घरों में मुखबिर खास की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि नखासा थाना, कोतवाली पुलिस फोर्स के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरआरएफ,आरएएफ,पीएसी के साथ मुखबीर खास की सूचना पर 20 घरों में सर्च अभियान चलाया गया जिसके बारे में सूचना दी गई थी कि यह कुछ अपराधियों के घर हैं और यहां पर कुछ असलहे या इस तरह की कुछ चीजें या दंगा एलिमेंट्स हो सकते हैं उनका सर्च किया गया इसके साथ-साथ जिलाधिकारी और नगर निगम के ईओ उनके साथ में पेट्रोलिंग की गई और बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ भी पेट्रोलिंग की गई उसमें भारी मात्रा में बिजली चोरी है वह दीपा सराय क्षेत्र में पकड़ी गई है ।
जिसमें कई लोगों के द्वारा अपने घरों में बिजली कनेक्शन लेकर बाद में कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर किया गया है बिना कनेक्शन लिए कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर करना इस तरह के लगभग 6 घर पकड़े गए हैं जहां से करीबन कई सौ घरों को बिजली दी जा रही थी जोकि चोरी की बिजली थी आज यह सभी कार्यवाही पुलिस बल की मौजूदगी में की गई है और बिजली विभाग को इसी तरह का सपोर्ट है पुलिस विभाग द्वारा दिया जाएगा समय-समय पर और मैं उम्मीद करता हूं कि यह जितनी भी कार्यवाही है जिसमें कानून व्यवस्था को बनाए रखना और सरकार की किसी भी प्रकार की कोई हानि ना हो चाहे बिजली विभाग हो या चाहे नगर निगम हो उन सभी को भी सपोर्ट किया जा रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह कार्रवाई अनवरत रूप से जारी रहेगी।![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/67599c0aa3688.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/67599c0366378.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/67599bfc02702.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/67599bfa12fd4.png)
Dec 11 2024, 19:35