गोंद कतीरा और मिश्री का पानी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद, आइए जानते हैं इसके फायदे क्या हैं?

डेस्क:–गोंद कतीरा का इस्तेमाल अक्सर हम लड्डू तैयार करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पानी भी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, अगर आप इसमें मिश्री को मिक्स करके पीते हैं, तो इससे इसके फायदे कई गुणा बढ़ सकता है। जी हां, मिश्री और गोंद कतीरा से तैयार पानी आपके स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकता है। मिश्री और गोंद कतीरा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसका सेवन करने के लिए आप 1 गिलास पानी लें, इसमें 1 इंच करीब गोंद कतीरा और 1 इंच करीब मिश्री की गांठ डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सभी चीजों को घोलकर इसका सेवन करें। इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। मिश्री और गोंद कतीरा का पानी पीने से एसिडिटी की परेशानियों को दूर किया जा सकता है। सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को एसिडिटी की शिकायत रहती है, इस स्थिति में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी हेल्दी हो सकता है। इससे आपका पेट ठंडा होता है। वहीं, गट हेल्थ को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।

कई लोगों को कामकाज और स्ट्रेस के चलते भूख कम लगती है। इस वजह से उन्हें काफी कमजोरी महसूस हो सकती है। इस स्थिति में आप मिश्री और गोंद कतीरा का पानी पी सकते हैं। यह भूख बढ़ाने में काफी हद तक प्रभावी हो सकता है। इससे आपकी शारीरिक कमजोरी दूर हो सकती है।

शरीर में होने वाली कमजोरी की शिकायत को दूर करने के लिए गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीना हेल्दी हो सकता है। इसके सेवन से आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। यह शरीर में होने वाली कमजोरी को कम कर सकता है। साथ ही इससे थकान भी कम हो सकती है। 

गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पेट की गर्मी को शांत करने में प्रभावी हो सकता है। इससे आपके पेट को ठंडक मिलती है। अगर किसी कारण से आपके पेट को गर्मी रहती है, तो इश स्थिति में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी फायदेमंद हो सकता है।

गोंद कतीरा और मिश्री का पानी दर्दनाक खूनी बवासीर का इलाज करने में प्रभावी हो सकता है। इससे बवासीर के दौरान होने वाले दर्द और सूजन से भी आराम मिल सकता है। साथ ही घाव को भी भरने में मदद मिल सकती है। अगर आप बवासीर की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, तो इस पानी का नियमित रूप से सेवन करें।
हिमाचल के राज्यपाल का काफिला आपस में टकराया,दो स्टाफ घायल

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंगलवार की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से राजभवन जाने के लिए निकले ही थे, तभी शहीद पथ पर उनकी फ्लीट के वाहनों में आपस में टक्कर हो गयी। वाहनों के टकराने से उसमें सवार दो स्टाफ घायल हो गये। जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया। शहीद पथ के रास्ते राजभवन की ओर आते हुए सबसे आगे चल रहे वाहन के अचानक से ब्रेक लगाने से दूसरे और तीसरे वाहनों का आपस में टक्कर होना सामने आया है।

घायलों को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है, जहां विभोर नामक स्टाफ को थोड़ी ज्यादा चोटें आयी है। वहीं फ्लीट में सवार रहे निजी चिकित्सक को मामूली चोट आयी है। घटना के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दुर्घटना स्थल से निकले और राजभवन पहुंचें। इसके बाद राज्यपाल ने अपने घायल स्टाफ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फ्लीट के सामने अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में राज्यपाल सुरक्षित हैं।

पुलिस हादसे का कारण पता लगा रही है। हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।फ्लीट में एसीपी गाजीपुर भी शामिल थे। वह भी घायल हुए हैं। उनको दूसरी गाड़ी से भेजा गया है। हादसे की वजह से शहीद पथ पर जाम लग गया है। जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
सिंगल चार्ज में 42 घंटे चलेगा Redmi Buds 6, जानें दाम और फीचर्स

डेस्क:–शियोमी (Xiaomi) ने वायरलेस ईयरबड्स में नए Redmi Buds 6 को भारत में लॉन्च किया है। इनमें 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर हैं। ये 5.5mm के माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स है। 49dB ANC सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। इन्हें डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाया गया है। खास बात है कि इन्हें IP54 रेटिंग से नवाजा है। स्पेशल फीचर्स में रिमोट शटर है, जिससे आप कैमरा ट्रिगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें 42 घंटे का बैकअप दावा है। Redmi Buds 6 को 2999 रुपए में लॉन्च हुआ है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। भारत में Amazon पर भी उपलब्ध होंगे।

ये Titan White, Ivy Green, Spectre Black में उपलब्ध हैं। 13 दिसंबर से सेल शुरू होगी। कंपनी की ओर से 19 दिसंबर तक 2799 रुपये में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा। Redmi Buds 6 में डुअल ड्राइवर सिस्टम लगा है। प्रत्येक ईयरबड में 10 घंटे का बैकअप मिल जाता है।

वहीं, चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे (बिना ANC) का बैकअप की बात कही गई है। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है, जिसके जरिए 10 मिनट की चार्जिंग में ये 4 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग केस के डाइमेंशन 61.01×51.71×24.80mm है। वजन 43.2 ग्राम है। इयरबड के डाइमेंशन 31.13×21.34×23.5mm और वजन 5 ग्राम है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने 100 बिस्तरों वाले सरूपथर सह-जिला सिविल अस्पताल का किया उद्घाटन
डेस्क:–असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोलाघाट जिले के सरूपथर में 100 बिस्तरों वाले सरूपथर सह-जिला सिविल अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने सोमवार को सरूपथर में आयोजित एक समारोह में नुमालीगढ़ रिफाइनरी के सीएसआर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

सरूपथर के लोगों के लिए इस दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि 15 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत से निर्मित सह-जिला अस्पताल में नौ बाह्य रोगी विभाग, एक ऑपरेशन थियेटर, एक आपातकालीन वार्ड, एक पुनर्जीवन कक्ष, एक विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, दवा और बाल चिकित्सा वार्ड, दो प्रसव कक्ष आदि जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सीएसआर फंड की मदद से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल को आपातकाल के दौरान गंभीर देखभाल देने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में कई और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, "हालांकि, सरूपथर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 और लाभार्थियों को सूची में जोड़ा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, सह-जिले की कई महिलाएं सशक्त होंगी।" इस अवसर पर सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक विश्वजीत फुकन और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। दूसरी ओर, सरूपथर के बुनियादी ढांचे के विकास को एक नया आयाम देते हुए, मुख्यमंत्री सरमा ने सरूपथर में आयोजित एक समारोह में लोगों को एक इनडोर स्टेडियम समर्पित किया और एक स्विमिंग पूल की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम सरमा ने कहा कि सरूपथर में खेलों के लिए एक मजबूत परिदृश्य बनाया गया है जो क्षेत्र में बहुत स्पष्ट है। उन्होंने कहा, "2 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत से निर्मित इनडोर स्टेडियम में दो सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट और दो टेबल टेनिस कोर्ट का प्रावधान है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरूपथर में स्विमिंग पूल नुमालीगढ़ रिफाइनरी के सीएसआर फंड का उपयोग करके 75 लाख रुपये में बनाया जाएगा। डॉ. सरमा ने यह भी बताया कि सरूपथर में लवलीना बोरगोहेन खेल परिसर का काम जोरों पर चल रहा है।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, "एक बार जब ये बुनियादी ढांचे पूरी तरह से बन जाएंगे तो युवा पीढ़ी में प्रोत्साहन की भावना पैदा होगी जो सरूपथर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में भी सहायक होगी।" इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक सरूपथर को धन्यवाद दिया और उनसे सरूपथर में शुरू किए गए खेल आंदोलन में भाग लेने के लिए अपने लोगों का नेतृत्व करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सरूपथर के हर खिलाड़ी में लवलीना बोरगोहेन और नयनमणि सैकिया की तरह खिलने और फलने-फूलने की क्षमता है। मुख्यमंत्री सरमा ने अभिभावकों से अपने बच्चों में खेल के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए कदम उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल अच्छे और मजबूत स्वास्थ्य की ओर ले जाते हैं। इसलिए उन्होंने युवाओं से खेलों के प्रति प्रेम विकसित करने को कहा क्योंकि इससे उन्हें अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जो बदले में उन्हें रक्षा बलों में शामिल होने में मदद कर सकता है।

इस अवसर पर सांसद काकाख्या प्रसाद तासा, विधायक विश्वजीत फुकन, सीजीएम एनआरएल काजल सैकिया, ओलंपियाड लवलीना बोरगोहेन, राष्ट्रमंडल पदक विजेता नयनमोनी सैकिया, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जमुना बोरो और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाद में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने गोलाघाट दक्षिण विकास खंड में 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्रामीण स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन
डेस्क:–कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का मंगलवार सुबह बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी उनके चाहने वालों से साझा की। 92 वर्षीय राजनीतिक हस्ती पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उनका इलाज चल रहा था।

2023 में, कृष्णा को छह दशकों के करियर में भारतीय राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटने के बाद कर्नाटक में पहले चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए।

कर्नाटक और देश भर के राजनीतिक नेताओं और मशहूर हस्तियों ने अनुभवी राजनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता ने राज्य की प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि बेंगलुरु में शासन के प्रति उनके कॉर्पोरेट दृष्टिकोण ने उन्हें कई लोगों की प्रशंसा दिलाई।

एस. एम. कृष्णा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व राजनयिक हैं, जिन्होंने 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के सदस्य, कृष्णा को राज्य और राष्ट्रीय राजनीति दोनों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। कर्नाटक के CM के रूप में अपने कार्यकाल से पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तहत 2009 से 2012 तक विदेश मंत्री (MEA) के रूप में कार्य किया।

कर्नाटक में कृष्णा के नेतृत्व में बुनियादी ढाँचे के विकास, आर्थिक विकास और राज्य को एक प्रमुख IT हब के रूप में स्थापित करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया। उनके शासन के तहत, कर्नाटक ने शिक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सुधार देखा, जिसमें बैंगलोर एक वैश्विक IT गंतव्य के रूप में उभरा। उनके कार्यकाल में सिंचाई और ग्रामीण विकास में भी प्रगति देखी गई।

विदेश मंत्रालय में कृष्णा ने भारत के कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर पड़ोसी देशों और वैश्विक शक्तियों के साथ। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की विदेश नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें भारत-अमेरिका परमाणु समझौते और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। कृष्णा का राजनीतिक करियर लंबा और प्रतिष्ठित रहा है, एक व्यावहारिक और अनुभवी राजनेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा है, जिन्होंने घरेलू शासन और भारत की वैश्विक स्थिति दोनों में योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में 'राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का उद्घाटन करेंगे

डेस्क:–प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में आयोजित किया जा रहा है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सोमवार सुबह जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और जेईसीसी पहुंचेंगे।

आगमन पर, वे समिट का उद्घाटन करेंगे और हॉल बी में प्रदर्शनी का संक्षिप्त दौरा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री उद्घाटन हॉल (हॉल-ए) जाएंगे, जहां उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा एक स्मारिका भेंट की जाएगी। इसके बाद बच्चों का एक समूह प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा।

स्वागत के बाद, मुख्यमंत्री दर्शकों को संबोधित करेंगे, जिसके बाद राइजिंग राजस्थान फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। अधिकारियों के अनुसार, मुकेश अंबानी, अनिल अग्रवाल, आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम और करण अडानी सहित 'उद्योग के दिग्गज' सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का विशेष संबोधन होगा।

जयपुर कार्यक्रम के बाद, पीएम मोदी हरियाणा के पानीपत जाएंगे, जहां वे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस पहल के तहत 18-70 वर्ष की आयु की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, ताकि वे LIC एजेंट बन सकें। वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए वजीफा मिलेगा।

जनवरी 2025 से मारुति कारों की कीमतों में 4% की वृद्धि

डेस्क:–बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के जवाब में, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जनवरी 2025 से अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी द्वारा आज जारी किए गए बयान के अनुसार, यह वृद्धि, जो 4 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है, मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। ऑटोमेकर ने लागत को अनुकूलित करने और ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के अपने चल रहे प्रयासों पर जोर दिया। हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया कि परिचालन को बनाए रखने और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार में डाला जाना चाहिए।


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर के दौरान कुल यात्री वाहन बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो 141,312 इकाइयों तक पहुंच गई। यह नवंबर 2023 में बेची गई 134,158 इकाइयों से वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, अक्टूबर 2024 में कंपनी की बिक्री 159,591 इकाई पर अधिक थी, जो महीने-दर-महीने गिरावट दर्शाती है। नवंबर 2024 में, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 181,531 इकाइयों की वाहन बिक्री दर्ज की। इसमें 144,238 इकाइयों की घरेलू बिक्री, अन्य मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को 8,660 इकाइयों की बिक्री और 28,633 इकाइयों का निर्यात शामिल था।

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से मूल्य वृद्धि की घोषणा अन्य प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांडों द्वारा इसी तरह के कदमों के बीच हुई है। 5 दिसंबर को, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी अपने मॉडल वर्ष 2025 के वाहनों की कीमत में 25,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की। एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी लागत को यथासंभव कम करने का प्रयास करती है, लेकिन निरंतर लागत वृद्धि को संतुलित करने के लिए समायोजन आवश्यक है।
यूपी-बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट

डेस्क:–सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट जारी कर दिए हैं। आज यूपी से बिहार तक कई जिलों में तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही है, जबकि कुछ जिलों में तेल के दाम बढ़ गए हैं। वैसे दिल्लीत-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्लो बल मार्केट में भी कच्चेल तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है।

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर अब घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को देशभर के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में बदलाव किया है। यूपी से बिहार तक कई जिलों में आज तेल के दामों में फेरबदल देखने को मिला।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 14 पैसे गिरा और 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है। पड़ोस के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ और 94.70 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे टूटकर 105.23 रुपये लीटर तो डीजल 17 पैसे गिरकर 92.09 रुपये लीटर बिक रहा है।

*चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम*

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
तेजी के बाद बाजार में ठहराव, निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट


डेस्क:–भारतीय शेयर बाजारों ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत ठहराव के साथ की, क्योंकि सोमवार को दोनों सूचकांक मामूली गिरावट के साथ खुले। निफ्टी 50 सूचकांक 43.90 या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,633.90 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 106.54 या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,602.58 पर खुला। विशेषज्ञों ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर की गिरावट से बाजार में लगभग 50 प्रतिशत की रिकवरी हुई है; हालांकि, अब बाजार तेजी की ओर बढ़ने से पहले समेकित स्थिति में रहेगा।

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, "भारतीय बाजारों ने सितंबर में आई गिरावट के बाद 50 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी कर ली है। हमें उम्मीद है कि बाजार कुछ समय के लिए मजबूत होंगे और फिर अपनी तेजी को फिर से शुरू करेंगे। मौसमी और प्रवाह बाजार में बढ़त के पक्ष में हैं। इस सप्ताह वैश्विक घटनाओं में यूएस सीपीआई प्रिंट शामिल है, जो पिछले महीने की अग्रिम दर के अनुरूप होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर बाजार अगले सप्ताह 18 तारीख को यूएस फेड द्वारा 25 बीपीएस की दर कटौती को ध्यान में रख रहे हैं।" एनएसई पर क्षेत्रीय सूचकांकों में, शुरुआती सत्र के दौरान मिश्रित रुझान दिखाई दिया, जिसमें निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल, निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी में उछाल आया, जबकि निफ्टी आईटी सहित अन्य क्षेत्रों में मामूली गिरावट आई। निफ्टी 50 स्टॉक की सूची में, 22 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय 28 में गिरावट आई।

"शुक्रवार को निफ़्टी की गिरावट ने गुरुवार की लंबी-सीमा के भीतर एक छोटे आकार के बार का पता लगाया, जिससे तथाकथित "इनसाइड डे" का निर्माण हुआ। यह अस्थिरता संपीड़न को दर्शाता है, लेकिन चूंकि अस्थिरता चक्रीय है, इसलिए जल्द ही एक ट्रेंडिंग मूव की उम्मीद करनी चाहिए। मौजूदा कीमतों पर, निफ़्टी को 50- और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज और इचिमोकू बाधा से प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए 24800 - 24900 क्षेत्र दुर्जेय है। समर्थन 24,445 और 24,360 पर हैं" एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने कहा। एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंज्यूमर और ब्रिटानिया निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा हारने वाले रहे। पिछले हफ्ते, विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजारों में जोरदार वापसी की, दिसंबर के पहले सप्ताह में 24,400 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध खरीद की।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच इक्विटी में 24,453 करोड़ रुपये का निवेश किया। सप्ताह के दौरान सबसे बड़ा एकल-दिवसीय प्रवाह शुक्रवार, 6 दिसंबर को हुआ, जब एफपीआई ने 9,489 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जो सप्ताह के लिए उनका उच्चतम निवेश था। "आने वाले दिनों में बाजार में तेजी आने की संभावना है, क्योंकि हमने निफ्टी को लगातार महत्वपूर्ण प्रतिरोधों को तोड़ते हुए देखा है।
OpenAI ने ChatGPT का नया वर्शन किया लॉन्च

डेस्क:–OpenAI ने गुरुवार को अपने बेस्ट प्रोडक्ट जो लोगों को इस्तेमाल करना बहुत पसंद है, चैटबॉट ChatGPT का एक नया वर्शन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 200 डॉलर प्रति महीने की है। इस नए वर्शन का इस्तेमाल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में और शोध के लिए किया जा सकता है। OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT का ये नया वर्शन इसलिए लांच किया क्योंकि एआई फर्म अपनी तकनीक के लिए उद्योग अनुप्रयोगों का विस्तार कर के उसे और फैलाना चाहती है। ChatGPT प्रो नामक नया वर्शन OpenAI के चैटजीपीटी प्लस, टीम और एंटरप्राइज की मौजूदा सदस्यता के अलावा इस्तेमाल किया जाएगा।

ChatGPT अपने आप में ही एक बहुत ही ख़ास ईजाद है जो लोगों को उनका काम आसान बनाने में मदद करती है और ये भी सुनिश्चित करती है की ChatGPT का AI जनरेटेड कंटेंट लोगों को उनके सही और सटीक जवाब दे। OpenAI को ChatGPT ने ही बूम प्रदान किया है और यह फर्म की अपनी तकनीक का और अधिक व्यावसायीकरण करने की महत्वाकांक्षाओं को रेखांकित करता है।

कंपनी ने कहा कि चैटजीपीटी प्रो उनके उसेर्स को सबसे तेज़ OpenAI टूल तक पहुँचने की अनुमति देगा, जिसमें इसके नए रीजनिंग मॉडल o1, o1 मिनी, GPT-4o और हाई क्लैरिटी वॉयस तक असीमित पहुंच शामिल है। इस नए सदस्यता में o1 प्रो मोड भी शामिल है, ये एक ऐसा वर्शन है जो ज़्यादा मुश्किल प्रश्नों को हल करने के लिए ज़्यादा कंप्यूटिंग के ऑप्शन देता है। OpenAI ने कहा कि o1 प्रो मोड o1 और o1-पूर्वावलोकन संस्करणों की तुलना में गणित, विज्ञान और कोडिंग में मशीन लर्निंग बेंचमार्क पर बेहतर प्रदर्शन करता है।