मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत कई शहरों में बूंदाबांदी के आसार, बढ़ेगी ठंड

* डेस्क : बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अब दिन में भी ठंड में बढ़ोतरी होगी। राज्यभर में आज कोहरा छाया रहेगा। इस कारण दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग ने सिस्टम बनने से आज सोमवार को पटना सहित राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से ही बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। ऐसा होने से दिन में लोगों को ठंड का एहसास होगा। हालांकि, आसमान साफ होने के बाद एक बार फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी तो न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के 14 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 26 के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। पटना में सुबह के समय बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इस कारण राजधानीवासियों को दिन में ठंड का एहसास होगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे।
बिहार एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामी समेत 6 अपराधियों को दबोचा

डेस्क : बिहार एसटीएफ की टीम के सहयोग से वैशाली पुलिस ने पटना के दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में आ रहा था। इसी दौरान पटना एसटीएफ के सूचना पर वैशाली थाने की पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो कार के साथ 7 मोबाइल जाली सिम कार्ड एवं राउटर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

बताया गया है कि छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह तमाम अपराधी पुलिस के स्टीकर लगे गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए करते थे। 

वहीं बरामद मोबाइल में सिम नहीं लगा कर राउटर का इस्तेमाल कर सभी व्हाट्सएप कॉलिंग पर पुलिस से बचने के लिए अपने साथी से बातचीत भी किया करते थे। लेकिन एसटीए को सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ एवं वैशाली पुलिस के सहयोग से सभी 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं गिरफ्तार सभी से गहन पूछताछ के बाद सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।

बिहार में लाठी-डंडे की चल रही सरकार, सीएम नीतीश खो बैठे है अपना होश : तेजस्वी यादव

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में लाठी-डंडे की सरकार चल रही है और सीएम नीतीश कुमार होश मे नही है।

आज कोलकाता जाने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर यह हमला बोला।

दरअसल, बीते 6 दिसंबर को पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के बाहर 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीजार्च किया। अभ्यर्थियों पर हुए लाठीजार्च से विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट की उम्र में सीएम अभ्यर्थियों पर लाठी चलवा रहे हैं। वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने बड़ा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, अभ्यर्थियों पर लाठी चली है। ये लाठी डंडे वाली सरकार है। बिहार में अफसरशाही पूरे चरम पर है। मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं कि बिहार में क्या हो रहा है। बिहार इनसे चल नहीं पा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी स्पष्ट कीजिए, जो नौजवान जो परेशान हैं सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भरा सर्वर डाउन होने की वजह से तो इसमें दोषी छात्र-छात्राएं नहीं हैं।

तेजस्वी ने कहा कि, आपको उनको मौका देना चाहिए सर्वर एक दो दिन के लिए खोला जाए ताकि वो लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भर सकें। वहीं जब तेजस्वी से पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हंव कि आप उकसाने का काम कर रहे हैं, आग में घी डालने का काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम जनता की, नौजवानों की सवाल उठा रहे हैं। 10 दिन से नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं तब आयोग ने क्यों नहीं क्लियर किया। पहले बताना चाहिए था, लाठी मारने के बाद बता रहे हैं।

राजधानी पटना के हवा में धूलकण की मात्रा मानक से 6 गुना अधिक, इस इलाके की हवा हुई जहरीली

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए एक चिंताजनक खबर है। पटना की हवा उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होती जा रही है। पटना में शनिवार की शाम हवा में धूलकण की मात्रा मानक से छह गुना अधिक रहा। जिसके कारण पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक रात आठ बजे तक 272 पहुंच गया। वहीं गांधी मैदान क्षेत्र की हवा जहरीली हो गई है। यहां का सूचकांक 365 तक चला गया।

दिसंबर में पहली बार गांधी मैदान क्षेत्र की हवा का सूचकांक गंभीर श्रेणी के करीब पहुंचा है। गांधी मैदान क्षेत्र में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर तक पहुंच गया। शाम पांच से आठ बजे तक गांधी मैदान के चारों ओर भीषण जाम के कारण धूलकण पूरे वायुमंडल में फैल गया। सड़क पर जाम में फंसे लोगों को खांसी और छिंकने की परेशानी होने लगी। रात के अंधेरे में गांधी मैदान सफेद मैदान से दिखने लगा।

वहीं गांधी मैदान के अंदर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के कारण भी इस क्षेत्र की हवा में धूलकण फैल गया। पीएम 10 और पीएम 2.5 दोनों मोटे और महीन कणों की मात्रा मानक से अधिक पाया गया। पीएम 2.5 की मात्रा हवा में 392 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर तक पहुंचा। यह स्थिति गंभीर मानी जाती है। सांस की बीमार वाले लोगों के जानलेवा स्थिति होती है। वहीं तारामंडल क्षेत्र का सूचकांक 170 पाया गया। जबकि समनपुरा का 331, राजवंशी नगर का 264 और सिटी क्षेत्र का सूचकांक 230 रहा।

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल किया गया है। बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा में शनिवार देर शाम के अपर सचिव स्तर, संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्त्ता स्तर, उप सचिव स्तर के 48 अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की गई।

जारी आदेश के अनुसार अरवल के अपर समाहर्ता डा. अनुपमा कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग का नया उप सचिव बनाया गया है।

वहीं बक्सर लोक शिकायत निवारण की अपर समाहर्ता संजय कुमार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग का उप सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कई अधिकारियों के जिलों में फेरबदल किया गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश, शेष बचे बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य जल्द करे पूरा

* डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम राहत कोष न्यासी पर्षद की 23वीं बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। सीएम ने शेष बचे बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। बीते शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार ने न्यासी पर्षद की 22वीं बैठक की हुई कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 10 बाढ़ प्रभावित जिलों में 100 बाढ़ आश्रय स्थल के निर्माण के लिए अब तक आपदा प्रबंधन विभाग को 99 करोड़ 43 लाख 91 हजार 35 रुपये की राशि निर्गत की जा चुकी है। इनमें 77 बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष बचे बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में राज्य के बाहर विभिन्न दुर्घटनाओं में बिहार के 139 मृतकों के आश्रितों एवं 61 गंभीर रूप से घायलों के साथ राज्य के अंदर विभिन्न आपदाओं से हुई 156 व्यक्तियों की मृत्यु के कारण मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान सहायता राशि के रूप में भुगतान किये गये 9.32 करोड़ व्यय की स्वीकृति दी गयी। बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। वर्ष 2025 वार्षिक परीक्षा का डेट जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बीते शनिवार को 2025 की वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी किया। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। वहीं इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9.30 से 12.45 बजे तक तो दूसरी दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को कूल -ऑफ टाइम के रूप में दिए जाएंगे। पहली पाली में 930 से 945 तो वहीं दूसरी में 2 बजे से 215 बजे तक कूल ऑफ टाइम होगा। यह समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। कोई भी परीक्षार्थी इस दौरान प्रश्नों का हल नहीं करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम मार्च -अप्रैल तक प्रकाशित करने का लक्ष्य है। इंटर के लिए मूल प्रवेश पत्र 21 से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थान के प्रमुखों द्वारा डाउनलोड कर विद्यार्थियों को निर्गत करना है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर 6 जनवरी से 15 जनवरी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा देना है। समिति ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षाओं के लिए सह परीक्षकों एवं प्रधान शिक्षकों का मूल नियुक्ति पत्र जनवरी में समिति की वेबसाइट पर जारी करना और इसे जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा जाना निर्धारित किया गया है। समिति ने कहा इसके लिए जनवरी में ही विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा।
खान सर हुए अस्पताल में भर्ती! डिहाइड्रेशन और तनाव से बिगड़ी तबीयत

डेस्क: बिहार के मशहूर शिक्षाविद और यूट्यूब पर अपनी अनोखी शिक्षण शैली के लिए लोकप्रिय खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर एकदम से भारी असर पड़ा है।

बता दें, हाल के दिनों में खान सर BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन में लगातार काम में व्यस्त रहे हैं, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि अत्यधिक थकान और तनाव के चलते उनके शरीर में पानी की कमी हो गई, जिसे डिहाइड्रेशन कहते हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी किया गया साथ ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। खान सर के स्वास्थ्य को लेकर उनके छात्रों और समर्थकों में चिंता का माहौल है।

बताया जा रहा है कि, खान सर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके छात्रों और समर्थकों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की हैं। साथ ही, लोग उनकी शिक्षण शैली और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। खान सर के करीबियों का कहना है कि डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

गजब : थाने के मालखाने में चोरो ने लगाई सेंध, उड़ा ले गए भारी मात्रा में हथियार के साथ अन्य सामान

डेस्क : बिहार के सासाराम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चोरों ने हिमाकत दिखाते हुए थाने के मालखाने पर ही हाथ साफ कर दिया है। घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल जिले के मुफस्सिल थाना के पुराने भवन में स्थित थाना के मलखाना में हथियारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह ने बताया कि 50 से 60 हथियार तथा 50 से 60 कारतूस 25 हजार से अधिक नगदी सोना चांदी के जेवर आदि गायब है। जब यह मालखाना देखने पहुंचे तो वह चौंक गए। क्योंकि मलखाना के खिड़की में लगे जाली को तोड़कर मालखाना से हथियार एवं कारतूस चोरी करने गई है। मालखाना के अंदर स्थित लोहे के कई बक्सा को तोड़कर हथियार तथा कारतूस गायब किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस मालखाने के प्रभारी दरोगा वीरेश सिंह सेवा निवृत हो चुके है, लेकिन अभीतक प्रभार उनके ही पास है। वीरेश सिंहन कहना है कि वह पिछले दो सालों से मांलखाना का प्रभार देने के लिए परेशान है।

सड़क मार्ग से जल्द ही पटना से यूपी-दिल्ली जाना होगा आसान, केन्द्र सरकार ने पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क परियोजना को दी मंजूरी

डेस्क : बिहार को केन्द्र सरकार से एक बड़ा तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने पटना-आरा-सासाराम चार लेन सड़क परियोजना को मंजूर कर दिया है। दिल्ली में हुई डीईए की बैठक में सहमति मिली। अब इस सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही इसे मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति को भेजा जाएगा।

दरअसल, पटना को स्वर्णिम चतुर्भुज (जीटी रोड) से सीधी सम्पर्कता प्रदान करने के लिए पटना-आरा-सासाराम चार लेन एक्सेस कंट्रोल हाई-वे का निर्माण होगा। एक्सेस कंट्रोल हाई-वे का अर्थ है कि इस पर100 की स्पीड तक गाड़ियां चला करेंगी।

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं चयनित एजेंसी को 15 साल तक इसकी देखभाल करनी होगी। निर्माण समय सीमा को देखते हुए केंद्र सरकार की कोशिश है कि मार्च 2025 तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाए। इससे वर्ष 2028 के अंत तक सड़क का निर्माण हो जाएगा। इस हाईवे का जुड़ाव जीटी रोड से भी होगा। वहीं इसकी कनेक्टिविटी पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से होगी जिससे यूपी और दिल्ली जाना आसान हो जायेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार सरकार के आग्रह पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए 3900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इसका टेंडर जारी हो गया था पर DEA की मंजूरी का इंतजार था मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।