भदोही में पल्स पोलियो अभियान शुरू: 2 लाख 74 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिला अस्पताल महाराज चेत सिंह में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। जिले में कुल 2 लाख 74 हजार बच्चों को पोलियो को खुराक पिलाई जाएगी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिसका शुभारंभ आज जिला अस्पताल से किया गया।
अभियान का शुभारंभ करने के बाद सीडीयो ने कहा कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित होकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। जिले में कुल 274000 बच्चों को पोलियो का खुराक दिया जाना है। इस अभियान में जो बच्चे छूटेंगे उनके लिए डोर टू डोर जाकर पोलियो को खुराक दिया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद वासियों से आवाहन किया कि कोई भी बच्चा इस अभियान से छूटने न पाए । एक भी बच्चा छुटा तो अभियान सफल नहीं होगा। इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी है कि अभियान में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक, एडिशनल सीएमओ एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Dec 08 2024, 17:15