हजारीबाग:लायंस क्लब और सीता डायग्नोस्टिक सेंटर ने हजारीबाग में आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग के ऐतिहासिक झील परिसर में लायंस क्लब हजारीबाग और सीता डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय डायबिटीज जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद थे, जिन्होंने शिविर में शिरकत कर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “डायबिटीज जैसी बीमारियों को समय पर जांच और जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।”
शिविर में नागरिकों के लिए नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को डॉ. मोरपेन की ग्लूकोसियो मशीनें भी वितरित की गईं, जो घर पर ब्लड शुगर की नियमित जांच में मददगार साबित होंगी।
लायंस क्लब हजारीबाग की अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा कि क्लब का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार परामर्श भी दिया। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Dec 08 2024, 16:09