*खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया पैसे मांगने का आरोप, सहायक लेखाकार ने बीएसए से की शिकायत*

रायबरेली- खण्ड शिक्षा अधिकारी के उत्पीड़न पर एक सहायक लेखाकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। डलमऊ बीआरसी में तैनात सहायक अनन्त प्रकाश तिवारी ने शनिवार को बी एस ए को दिए पत्र में बताया कि वह निष्ठा और ईमानदारी से नवम्बर 2011 से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहा है। वर्तमान में खण्ड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नन्द लाल रजक की कार्य शैली से प्रार्थी मानसिक रूप से परेशान है।

आरोप है कि विभागीय प्रशिक्षण आदि सहित अन्य मदों में इनके द्वारा कहा जाता है कि मेरे लिए भी कमीशन की व्यवस्था करो। पहले अपने पास से पैसा लगाकर प्रशिक्षण कराओ और भुगतान करते समय हमारे लिए भी पैसे की व्यवस्था करो। प्रार्थी चूंकि ऐसा करने से डरता है इसलिए असमर्थता जताने पर उन्होंने कहा है कि नौकरी चली जायेगी, तो वह कहते हैं कि यदि मेरे हिसाब से नहीं चलोगे तो नौकरी वैसे भी नहीं कर पाओगे।

यह पत्र देकर पीड़ित ने बी एस ए से न्याय की गुहार लगाई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि इस तरह के आरोप उन खंड शिक्षा अधिकारी पर पहले भी लग चुके हैं उन्होंने एक शिक्षक से भी पैसे मांगे थे।

दवा व्यवसाई के द्वारा मीडिया कर्मियों पर आरोप लगाने पर लामबंद हुए जिले के पत्रकार

रायबरेली। दवा व्यवसाई के मीडिया पर आरोप लगाने से नाराज पत्रकारों ने एक निजी होटल में गोष्ठी की। जिले के सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा यह कलम को दबाने का प्रयास है जो संभव नहीं है जो भी तथ्य हैं वह सामने रखे जाए यदि पत्रकार गलत है तो उस पर मुकदमा हो लेकिन यदि व्यवसाई गलत हो तो उस पर उसी धारा में मामला दर्ज हो।

पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र ने कहा इस तरह मीडिया की आवाज को कोई दबा नहीं सकता सभी साथी इसका एक स्वर में विरोध करेंगे। पत्रकार अनुज अवस्थी ने कहा पत्रकारों पर इस तरह आरोप लगाने से पहले उससे जुड़े तथ्य और सबूत अपने पास रख लें नहीं तो आगे की करवाई के लिए तैयार रहें।कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शहर के मिल एरिया थाना निवासी एक मेडिकल व्यवसायी का वीडियो वायरल हुआ था वह व्यवसाई पांच सौ की करेंसी नोटों के कई बंडल एक कार्टून में रखते हुए दिख रहे थे।

इतनी अधिक धनराशि का वीडियो वायरल की खबर मीडिया में चली और अखबारों में प्रकाशित हुई। खबरों के चलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने मामले की जाँच की बात भी कही। इधर खबर चलने से नाराज दवा व्यवसायी ने मीडिया की आवाज को दबाने के लिए एक वरिष्ठ पत्रकार रोहित मिश्रा सहित मीडिया के खिलाफ अनर्गल व तथ्यहीन आरोप सार्वजनिक रुप से लगाए इस पर नाराज पत्रकारों ने एक निजी होटल में गोष्ठी की और इसका विरोध जताया। व्यवसायी द्वारा किये गए इस कृत्य से जिले के सभी पत्रकार लामबंद हो गए हैं। सभी का कहना है कि या तो व्यवसाई आरोप सिद्ध करे नहीं तो सार्वजनिक रुप से माफी मांगे इस तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह , अखिल भारतीय प्रेस संगठन के अध्यक्ष पंकज सिंह, संजय मौर्य,शिव प्रसाद यादव, दुर्गेश मिश्र,आरपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह,धीरज श्रीवास्तव,चांद खान, अनुभव स्वरूप यादव, हिमांशू श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, धर्मेश त्रिवेदी,वैभब बाजपेई, मनीष अवस्थी, इंद्रवीर सिंह ,बबलू अंगारा आदित्य बाजपेई, केशवानंद ,अखिल श्रीवास्तव ,नरेंद्र पांडेय,राहुल मिश्र, शिवम त्रिवेदी,अनुभव शुक्ला इंनू, बबलू, बाबा, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

जिले के उच्च अधिकारियों से मिले पत्रकार

रायबरेली। जिले की पत्रकारिता पर दाग लगाने की कोशिश करने वाले दवा व्यवसाई से नाराज पत्रकार गोष्ठी का बाद पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह और जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से मिलने पहुंचे। जिले के उच्चाधिकारियों ने मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब पत्रकार माने। मौके पर जिले के सभी बुजुर्ग और युवा पत्रकार साथी मौजूद रहे।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दुबे संत कबीर नगर।चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त को महुली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन द्वारा गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 440/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना महुली से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित मद्धेशिया ऊर्फ दुर्लभ पुत्र मनिराम निवासी कुरसुरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद मोटर साईकिल के साथ कुरसुरी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 01.12.2024 को थाना महुली पर अपनी मोटर साईकिल दिनांक 29.11.2024 को दिन में मुखलिसपुर बाजार से दो पहिया वाहन संख्या UP58AC 1656 गायब होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । थाना महुली द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 01.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–

रोहित मद्धेशिया ऊर्फ दुर्लभ पुत्र मनिराम निवासी कुरसुरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 

बरामदगी का विवरण¬– 01 अदद मोटर साईकिल UP58AC 1656 ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण -* उ0नि0 विरेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 रामपाल तिवारी हे0का0 जुबेर अली, का0 अमरजीत यादव ।

जेल में बंद कैदी ने बेल न मिलने से निराश कैदी का शव नीम के पेड़ से लटका मिला

रायबरेली। कई सालों से अपनी बेल का इंतजार कर रहे कैदी को जब बेल का सहारा नहीं मिला तो निराश कैदी ने अपनी जीवन लीला जेल में ही समाप्त कर ली। जिला कारागार अधीक्षक अमन सिंह ने बताया है कि मृतक विचाराधीन बंदी जायस के कांचना कस्बा निवासी आरिफ बाबा का पुत्र वारिस राईन कुंजडा था।जो बीती सात नवम्बर 2019 से विचाराधीन बंदी के रुप में जिला कारागार में बंद था। पिछले पाँच वर्षों में मृतक बंदी का रहन-सहन, कार्य, व्यवहार संतोषजनक था वह कभी कभी भी तनाव में नहीं लगा। अचानक उसकी मौत ने जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक बंदी ने बीती 28 नवंबर की शाम कारागार पीसीओ से अपने पिता (आरिफ बाबा) से बातचीत की थी।जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी कारागार को मिली है। कॉल रिकॉर्डिंग में साफ पता चला कि वह बेल न हो पाने से निराश था। मृतक बंदी और उसके पिता द्वारा जो वातार्लाप की गयी कुछ अंश इस प्रकार है- पिता से पूछा की आप मुलाकात हेतु जेल पर आये नही, पिता ने जवाब दिया कि यहाँ रविवार को शादी-बयाह है।आने का समय नही है तथा तबियत भी ठीक नही है और आने जाने में एक दिन खराब हो जाता है मिलने से ज्यादा जरूरी बेल कराना है। जिससे तुमने कहा था बेल के लिए उसको बोल दिया है आयी समझ, आने वाली दो तारीख को बोला है बेल करा देगे गारण्टी है हो ही जाएगी।

तब बंदी ने पूछा कल आओगे मुलाकात के लिए तो उसके पिता ने कहा कल नही आएगे आने जाने में पूरा दिन खराब हो जाता है।अगर कुछ चाहिए हो तो बताओ किसी के हाथ भिजवा देगे बाकी दो तारीख को बात करके बताएगे। जिस पर बंदी ने निराशा जाहिर की और कहा इतना समय बीत गया है दो दो जजों द्वारा बेल अर्जी खारिज की जा चुकी है इसी महिना हो जाएगी ऐसा बोल-बोल कर पांच साल बीत गये है लगता है अब बिना सजा काटे नही छूट नहीं पायेंगे, जिस पर पिता ने कहा हम दो तारीख को बात करके बताएगे तब उसने जवाब दिया किसी को बताने की जरूरत नही है अब बेल नही हो पायेगी यदि किसी को पैसे दोगे तो मुझे बता कर ही देना, किसी को पैसे देने की जरूरत नही है अब नही हो पाएगी" ऐसा बोलते हुए बंदी की आवाज लडखडा रही थी तथा उसकी आवाज में निराशा साफ झलक रही थी तभी निर्धारित पांच मिनट पूरे होने के कारण कॉल कट हो गयी। उसकी बात पूर्ण नही हो पायी। दोनों की आपस में हुई बातचीत स्पष्ट प्रतीत होता है कि विचाराधीन बंदी वारिस राईन कुंजड़ा पुत्र आरिफ बाबा की बेल नहीं हो पाने से अपने परिवारीजनों से क्षुब्ध था।

सायंकाल बंदी गणना करने के दौरान एक बंदी (वारिस राईन कुंजड़ा) कम पाये जाने पर कारागार प्रशासन द्वारा फौरी तौर पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया गया। जेल लाकिंग के समय एक बंदी गणना में कम पाये जाने पर इसकी सूचना मुख्य चीफ हेड वॉर्डर ने जेलर हिमांशु रौतेला को दी। कारागार स्थित कण्ट्रोल रुम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की जाँच से पता चला कि बीती 28 नवम्बर को कैदी वारिस राईन कुंजड़ा कारागार पीसीओ से अपने परिजनों से बातचीत कर के सर्किल में गया।तथा फिर सर्किल से निकल कर गिर्दा गेट होते हुए कारागार चिकित्सालय की तरफ चला गया। खोजबीन के दौरान जेलर, हिमांशु रौतेला को शाम को अन्दर कमान में बनी दीवानी के पास नीम के पेड़ से फांसी लगा कर लटका मिला।

कारागार में घटित घटना की सूचना जेलर हिमांशु रौतेला ने जेल अधीक्षक अमन सिंह एवं कारागार चिकित्सक को दी। मौके पर पहुँचे कारागार चिकित्सक सुनील अग्रवाल ने जांच कर कैदी को मृत घोषित कर दिया ।

विचाराधीन कैदी वारिस राईन कुंजड़ा के अत्महत्या किये जाने की घटना की जानकारी जेल अधीक्षक ने विभागीय उच्चाधिकारियों एवं जनपदीय अधिकारियों तथा फोरेंसिक टीम को दी। नायब तहसीलदार सदर तेजस्वी त्रिपाठी व इंस्पेक्टर कोतवाली नगर राजेश सिंह ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण फोरेंसिक टीम के साथ किया। मौके पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य, फोटो और वीडियोग्राफी करायी । फोरेंसिक टीम ने बताया कि बंदी के शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, बंदी ने आत्महत्या की है। फोरेंसिक टीम ने बंदी के शव को कारागार में ही सील बंद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। बंदी की मौत की सूचना उसके परिवारीजनों को दे दी गई थी।

कारागार में बंदी के शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम तथा पोस्टर्माटम की वीडियोग्राफी कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया है। बंदी की मौत की सूचना रेडियोग्राफ से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग तथा शासन को भेजी गयी।

अधीक्षक, जिला कारागार अमन सिंह ने बताया कि न्यायिक जॉच के लिए मजिस्ट्रेट नामित करने के लिए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, से अनुरोध किया गया है। बंदी वारिस के पंचनामा रिपोर्ट में कोई चोट के निशान नहीं पाये गये। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है कि इस बंदी बेल नहीं हो पाने की अपने परिजनों से हुयी बातचीत से आहत होकर आत्महत्या की है।

सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि गिर्दा कमान ड्यूटी में तैनात हेड जेल वॉर्डर कमलेश कुमार तथा कमान प्रभारी जेल वॉर्डर अनुज राजवंशी ने बंदी वारिस राईन कुजड़ा की गतिविधियों पर नजर नहीं रखी जिस कारण उसे अस्पताल की तरफ जाने मौका मिल गया। हेड जेल वॉर्डर कमलेश कुमार तथा जेल वॉर्डर अनुज राजवंशी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासन हीनता की। इस मामले में हेड जेल वॉर्डर कमलेश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु वरिष्ठ अधीक्षक, आर्दश कारागार को पत्र भेजा गया तथा अनुज राजवंशी जेल वॉर्डर को निलम्बित किये जाने की संस्तुति की गयी है।

रायबरेली जेल में कैदी सुनेंगे फरमाइशी गाने

रायबरेली।खाली दिमाग शैतान का घर.. इस कहावत के असर से बंदी-कैदियों को बचाने के लिए जेल में अब फरमाइशी गाने बजाए जाएंगे। भजन और देश भक्ति गीतों के साथ 'बंदी रेडियो' ये गीत उन्हें न सिर्फ अवसाद से बचाएंगे बल्कि जिंदगी जीने की सही राह भी दिखाएंगे। जेल के इस रेडियो स्टेशन का सोमवार से शुभारंभ कर दिया गया है।

बंदी और कैदी खाली वक्त में अपराध सहित नकारात्मक प्रवृत्ति के विचारों की गिरफ्त में आ जाते हैं। सुधरने की जगह वह और भी गुमराह हो जाते हैं। कई जेल से अपराध की साजिश करने लगते हैं तो कुछ बाहर आकर और बड़े अपराधी बन जाते हैं। जेल के माहौल में कई अवसादग्रस्त होकर आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं। इन स्थितियों के मद्देनजर जेल सुधार के लिए काम कर रहे जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह की पहल पर जिला कारागार में 'बंदी रेडियो' की शुरूआत की गई है। इसके तहत जेल में अपना एक रेडियो स्टेशन होगा। सभी बैरकों में साउंड सिस्टम लगाकर उन्हें स्टेशन से जोड़ा जाएगा। रोजाना संगीत, भजन और प्रेरक कहानी के साथ फरमाइशी गीत बजाए जाएंगे।

क्या बोले जिम्मेदार

जेल में आने वाले हर कैदी के मन में हमेशा बेचैनी का भाव रहता है। अपने परिवार, भविष्य और अपने केस को लेकर हमेशा उसके अंदर नकारात्मक भाव रहते हैं। कैदियों को सकारात्मकता की ओर ले जाने के लिए हमने जेल में बंदी रेडियो सेंटर शुरू किया है।

अमन कुमार सिंह

जेल अधीक्षक

बारात से लौट रही कार ट्रक से भिड़ी दो किशोरियों की मौत , चार घायल

रायबरेली।मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आए एक ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई । घटना में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया । जबकि चार लोगों का इलाज जारी है । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।

हादसा रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर रविवार सुबह हुआ ।जब अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के किठियावां गांव निवासी हरिहर सिंह 52 पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव सिंह अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे । तभी थाना क्षेत्र के मालिन पूरवा के पास एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आए ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई । घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई ।

घटना में कार सवार काव्या 15 वर्ष पुत्री भारत सिंह निवासी किठियावां मुंशीगंज अमेठी व धान्या सिंह 15 पुत्री दुर्गा बक्स सिंह व किशन सिंह 15 पुत्र दिलीप कुमार सिंह निवासी किठियावा मुंशीगंज अमेठी व प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखौरा गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह व अनुज सिंह की पुत्री साक्षी सिंह 15 वर्ष सहित छ: लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने काव्या सिंह व साक्षी सिंह को मृत घोषित कर दिया ।मिलएरिया इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिएभेजा गया है । तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी । क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है ।

*किसानों के बीच उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को वितरण, मौके पर मौजूद रहे मंत्री अरुण सक्सेना*

रमेश दुबे 

संत कबीर नगर- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना उतर प्रदेश सरकार एवं सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट परिसर में मक्के की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को निशुल्क उन्नत प्रजाति के बीज बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह रहे। 

प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के परिकल्पनाओ को साकार करने और हकीकत में बदलने हेतु तेजी से अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि ने एसआईएल कंपनी द्वारा मक्के के उत्पादन हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा की एसआईएल कंपनी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत,सशक्त भारत बनाने में विकास की रफ्तार को चार गुना बढ़ा दिया है और जल्द ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। इसके साथ ही कहा की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और आज यह कार्यक्रम एथेनाल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही मक्के के उत्पादन से किसानों को आए में भी वृद्धि होगी। 

मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को अंगवस्त्र,गीता देकर सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने कारपोरेट हेड एचआर, प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की तारीफ किया और कहा की हम इन्हे विगत कई वर्षों से जानते हैं और इनके द्वारा सदैव समाज के विकास में भागीदारी की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्र की भी तारीफ किया और कहा की दिनेश जी बहुत कर्मठी व्यक्ति है।  

कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल कंपनी इस वर्ष दो सौ एकड़ मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है और इसी के संदर्भ में आज पचास से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी दो एकड़ शुगर फ्री मक्के की बुवाई संत कबीर नगर में एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे के नेतृत्व में कराया है। अमिताभ पांडे ने किसानों को संबोधित किया और बताया की मक्के की बुवाई कैसे करनी है। कमर्शियल हेड ,शांतनु बसु ने प्रतिदिन मक्के की माग का विवरण बताया और निदेशक अमित महर्षि ने प्लांट में उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम में बिजनेस पार्टनर के तौर पर रवि खंडेलवाल शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तारीफ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जी ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,किसानों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया और कहा की आज एसआईएल कंपनी क्षेत्र रोजगार , शिक्षा, स्वास्थ्य,राजस्व में अभूतपूर्व सहयोग दे रही है और कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशसा किया और अपेक्षा व्यक्त किया को जल्द ही कंपनी प्रदेश में और भी इकाई स्थापित करेगी और नए रोजगार को सृजित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्थानीय किसानों के प्रति आभार जताया ।

नैट परीक्षा के लिए बीईओ ने अभिभावकों को किया जागरूक

रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उसरैना में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव एवं प्रधानाध्यापक मुश्ताक खान, ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद द्वारा अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आह्वान किया गया।

बीईओ डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। निपुण लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अभिभावकों को निपुण लक्ष्य का पंपलेट देकर बच्चों के शिक्षा के स्तर को स्वयं जानने की जानकारी दी गई। अवगत कराना है कि जनपद में परियोजना द्वारा 29 व 30 नवंबर 2024 को नैट परीक्षा का भी आयोजन होने जा रहा है ह्ण बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं जनजागरूकता के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के ग्राउंड में बच्चों के लिये झूला एवं खेल के अन्य उपकरण लगाने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर सहायक अध्यापक हंसराज, नईमुद्दीन, अशोक कुमार, आशा देवी और अभिभावक नूर मोहम्मद, लवलेश कुमारी, गीता देवी, सुरेंद्रनाथ शुक्ल, उर्मिला देवी, सुखराज, रेनू, आंगनबाड़ी सुमन देवी, ज्ञानवती आदि लोग उपस्थित रहे।

पहले प्यार फिर विवाह,बाद में तकरार,अब वही दूसरे के साथ हुई फरार

रायबरेली। ऊंचाहार में चार साल पहले जिसके साथ जीने मरने को तैयार थी । जिसके लिए अपने मां बाप परिवार को छोड़कर प्रेम विवाह किया। अब उसी के साथ रहने को तैयार नहीं है । अब वह अपने प्रेमी को छोड़कर अपनी बहन के पति के साथ चली गई है । उसके प्रेमी पति ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है । गांव के युवक का कुछ साल पहले क्षेत्र के एक गांव की सजातीय युवती से इश्क हुआ था । दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर तक पागल थे कि एक दूसरे के बिना जीने को तैयार नहीं थे । अंतत: दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली । सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि दोनो के बीच में तीसरा आ गया । जिसके कारण खुशहाल जिंदगी में कलह होने लगी । हालात यहां तक पहुंच गए कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर तरह तरह का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायती पत्र देने लगे । दोनो को समझा बुझाकर साथ रहने को राजी किया गया और युवती को कुछ माह पूर्व उसके पति के पास भेज दिया गया ।

अब वह अपने पति का घर छोड़कर अपने बहनोई के साथ चली गई है । पीड़ित पति ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह अपने साथ काफी आभूषण भी लेकर चली गई है । आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर अपने ससुर के पास पहुंचा तो उसके ससुर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है । कई बार दोनों में सुलह समझौता कराया जा चुका है। युवती को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 462 जोड़ों का विवाह संपन्न

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गन्ना कांटा मैदान सातंव व मिनी स्टेडियम सलोन में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गन्ना कांटा मैदान में सम्म्लित रहे।

कार्यक्रम में कुल 462 जोड़ों का विवाह हुआ। उद्यान मंत्री ने गन्ना कांटा मैदान में सम्मिलित होकर नव वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव वधुओं को निर्धारित आभूषण भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की तरफ से मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ मैं सभी वर वधुओं और उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि गन्ना कांटा मैदान कार्यक्रम में हरचंदपुर 34,सातंव 21,खीरो 10,लालगंज 8,सरेनी 4,बछरांवा 66,शिवगढ़ 59,महराजगंज 50, न0प0 बछरांवा 3,न0प0 महाराजगंज 2,न0प0 शिवगढ़ 17 सहित कुल 274 जोड़े का विवाह हुआ।

इसी प्रकार मिनी स्टेडियम, सलोन में सलोन 39 ,न0प0सलोन 7, न0प0 नसीराबाद 2,न0प0 परशदेपुर 4, छतोह 49 डीह 87 सहित कुल 188 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व अमृता सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।