डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने संभल के विद्यालयों का किया निरीक्षण
संभल। जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विकासखंड संभल के पीएम श्री विद्यालय भारतल सिरसी एवं पीएम श्री विद्यालय जालब सराय का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में एजुकेशन पार्क बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका एवं औषधीय पौधे लगाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त 16 पीएम श्री विद्यालय प्रत्येक दशा में निपुण होने चाहिएं।
जिलाधिकारी ने तिथि भोजन को मिशन के रूप में लेने को लेकर भी निर्देशित किया। विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे से वार्ता की उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में दिया जाए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्यों की गति को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ओपन थिएटर बनवाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों से वार्ता करते हुए कहा की बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए एवं विद्यालय को प्रत्येक दशा में निपुण बनाया जाए। रोबोटिक्स में रुचि रखने वाले बच्चों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय जालब सराय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं को देखा और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्य की गति को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत बच्चों को विद्यालय परिसर एवं पीएम श्री पथ की साफ सफाई को लेकर जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने एजुकेशन पार्क,शाक पिट,ऑनलाइन पंजिका, ओपन थिएटर, बनवाने को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अध्यापकों से वार्ता करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट को सभी पीएम श्री विद्यालय के अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों के द्वारा सब्सक्राइब एवं लाइक किया जाए और अन्य लोगों को भी सब्सक्राइब करने के लिए जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलावा टोली को सक्रिय करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया और विद्यालय की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संभल एवं समस्त संबंधित ग्राम प्रधान एवं संबंधित प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक अध्यापिकाएं सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Dec 06 2024, 19:41