पटना में पुस्तक मेला सजकर तैयार, सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन
डेस्क : राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीआरडी का पटना पुस्तक मेला सजकर तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को इस मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी की मौजूदगी रहेगी।
इसबार का पुस्तक मेला पद्यश्री उषाकिरण खान और पद्मविभूषण शारदा सिन्हा को समर्पित है। मेला का थीम है-पेड़ पानी जिन्दगी, पर्यावरण संरक्षण अभी। संयोजक अमित झा ने बताया कि मेले में लगभग 100 प्रकाशक भाग लेंगे। 75 साहित्यकार लेखक पटना पुस्तक मेला की शोभा बढाएंगे।
मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि इस बार पटना के मुहल्लों का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा। इसलिए मेला के तीनों प्रवेश द्वार का नाम क्रमश अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होगा। श्रीकृष्णापुरी और पाटलिपुत्रा कॉलनी के नाम से मंच जाने जायेंगे। कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से पहचाना जाएगा। फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक के नाम मारु़फगंज, दानापुर, राजा बाजार, खगौल, अनीसाबाद, अदालतगंज होंगे।
Dec 06 2024, 12:58