ग्राम पंचायत फखरपुर में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक फखरपुर की ग्रा.पं. फखरपुर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह, विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के संयोजक गौरव वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों के साथ शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सरदपारा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
शिविर के उद्घाटन के पश्चात् डीएम व सीडीओ ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 01 सुमंगला के अन्तर्गत 03 बच्चियों को स्वीकृति पत्र, 10 बेबी किट वितरण, पोषण किट, 03 घरौनी प्रमाण पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल है। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा। उन्होनें कहा कि एक सरकारी कार्यालय तभी सफल होता है जब वहां भीड़ रहती है। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ व जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों को मोमेण्टों देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद(आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Dec 05 2024, 19:26