डीएम को स्कूल निरीक्षण में मिली गंदगी, बच्चों में शिक्षा का अभाव

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सकवाई वि0 खंड0 मोहम्दाबाद का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण में विद्यालय में पंजीकृत 74 बच्चो में से 46 बच्चें उपस्थिति पाये गये, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई कराने के लिये निर्देशित किया,शिक्षा का स्तर खराब पाया गया, बच्चों में सामान्य जानकारी का अभाव पाया गया, विद्यालय में 04 अध्यापक व 02 शिक्षा मित्र तैनात है, एक अध्यापक मेडिकल लीव पर व एक वी0आर0सी0पर ट्रेनिग में गया था, जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर व मिड डे मील रजिस्टर चेक किये गये।

पंजीकृत किसानों का ई लॉटरी के जरिए किया गया चयन

फर्रुखाबाद l मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत हाई टेक हय फार कस्टम हायरिंग के तहत कृषकों द्वारा की गई बुकिंग के लिए ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया।

ई-लाटरी की बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह,सतीश कुमार, प्रभारी उप कृषि निदेशक, राघवेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुधीर कुनार गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, वी०डी० वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सत्येन्द्र कुमार, प्रतिनिधि जिला कृषि अधिकारी, पकज पाल, प्रतिनिधि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डा० अरविन्द कुमार, कृषि वैज्ञानिक, कृपाल सिंह, विशेषज्ञ सदस्य, नारद सिंह, विशेषज्ञ सदस्य, निर्मल कुमार, विशेषज्ञ सदस्ग, मनटीर पाल, विशेषज्ञ सदस्य साथ-साथ बुकिंग कराने वाले कृषक भी उपस्थित रहे।

उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग का 01 लक्ष्य जनपद को प्राप्त था, जिसमें 8 कृषकों द्वारा बुकिंग की गई थी। लक्ष्य से अधिक बुकिंग के आधार पर ई-लाटरी की आवश्यकता होती है। जिन कृषि यंत्रों की चुकिंग लक्ष्य के बराबर अथवा कम होती है, उन्हें निदेशालय स्तर से स्वतः स्वीकृत कर दिया जाता है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर ई-लाटरी सम्पन्न कराई गई जिसमें कृषक जितेन्द्र सिंह पंजीकरण संख्या 8122930131600 का चयन हुआ इसके अतिरिक्त श्रीमती प्रेमलता पंजीकरण संख्या 812283200662714 का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए हुआ। चयनित लाभार्थी एवं प्रतीक्षारत लाभार्थियों के मोबाइल पर एस०एम०एस० के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी गई है।

लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र तय न करने की दशा में अवशेष ल्क्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन स्वतः हो जायेगा। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वार उपस्थित सभी कृषकों में ई-लाटरी प्रकिया के चयनित कृषकों और उपस्थिति समिति ने किया l

आजाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l संभल में हुई हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरी आजाद समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट जाने से पहले अंबेडकर मूर्ति के पास सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया इसको लेकर मूर्ति के सामने पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे l पुलिस ने अंबेडकर मूर्ति के पास ज्ञापन लेने की बात कही थी l मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आजाद समाज पार्टी कार्यकताओं के बीच जमकर नोक झोंक हुई l पुलिस के सामने आजाद समाज पार्टी ने घुटने टेक दिए l धरना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा l पुलिस ने आजाद समाज पार्टी का अम्बेडकर प्रतिमा पर ही ज्ञापन दिलाने की बात कही,

पांच पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन देने की बात बनी l पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज बोले हिंसा की निष्पक्ष जांच कराई जाए l

602 रिक्रूट अग्नि वीर पासिंग आउट में हुए पास, चार रिक्रूटो को मेडल देकर किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l अग्नि वीर पासिंग आउट परेड को पास कर 602 रिक्रूट सेना में शामिल हुए l सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार रिक्रूटो को मेडल देकर सम्मानित किया गया l

देश सेवा की ललक और भारतीय सेना में शामिल होने के सौभाग्य प्राप्त हुआ l गौरव से शराबोर अग्निवीरों ने मंगलवार को राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करिअप्पा ग्राउंड पर आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान अद्वितीय सैन्य अनुशासन का प्रदर्शन किया l मऊ वार ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरजीत सिंह साही ने 602 अग्नि वीरों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली l इस दौरान उन्होंने अग्निवीरों को भारतीय सेना में शामिल होने की बधाई दी l

दिव्यांग दिवस का ब्रह्मदत्त स्टेडियम में हुआ आयोजन

फरुर्खाबाद। ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड से दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद एवं बढ़पुर के अध्यापकों द्वारा सुन्दर रंगोली बनायी गयी, जिसकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगितओं का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के छात्रों एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित पी०टी० आयोजन की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुये उपस्थित शिक्षकों, छात्र छात्राओं एवं उनके अभिाभवकों को दिव्यांग वच्चों के शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी नितेशराज, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनिल चन्द्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई अनुपम अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (बा०शि०) नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (समे०शि०), समस्त आई०टी० शिक्षक, जिला एवं विकास खण्ड के पी०टी०आई०, जिला स्काउट मास्टर एवं विविध विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा कियागया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे डब्बन दुबे ने पुलिस को दिए बयान

फरुर्खाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इनामी अनुराग उर्फ बब्बन दुबे ने रविवार को थाना मऊदरवाजा पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं ह्ण बताते हैं कि मोहल्ला सुभाष नगर बजरिया निवासी राजस्व निरीक्षक गंगासरन सक्सेना की पत्नी श्रीमती शकुंतला देवी ने 2 जुलाई 24 को अनुराग दुबे के विरुद्ध अपराध संख्या 137/ 24 धारा 323 386 447 504 506 व 120 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक बलवीर सिंह डांगी कर रहे थे जो वर्तमान समय में चौकी कर्नलगंज के इंचार्ज है।

वहअनुपम दुबे के बयान भी दर्ज कर चुके हैं ह्ण इस दौरान कार्यवाहक थानाध्यक्ष बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार, बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह मौजूद रहे। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी अवकाश पर हैं। डब्बन दुबे कार से करीब डेढ़ बजे थाना मऊदरवाजा पहुंचे। उन्होंने मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक को अपने बयान दिए हैं विवेचक को आरोपी अनुराग दुबे ने आने की फोन पर जानकारी दे दी थी। डब्बन के पहुंचने पर ड्रोन कैमरे से थाना परिसर की निगरानी की गई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उनको सत प्रतिशत न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है ह्ण उन्होंने न्याय देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति धन्यवाद किया । उन्होंने बताया की पुलिस ने उनके ऊपर अनेकों फर्जी मुकदमे कायम किए हैं। डब्बन अपने रिश्तेदार के साथ थाने गए थे और वहां से अपने घर चले गए। एक मुकदमे में हाजिर न होने पर डब्बन को फरारी घोषित कर उनके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। उनके घर आने पर परिजनों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एसआईवी टीम ने एक दर्जन तंबाकू फर्मों पर मारा छापा, तंबाकू कारोबारी में मचा हड़कंप

फरुर्खाबाद । एसआईवी का कायमगंज तहसील क्षेत्र में स्थित एक दर्जन तंबाकू फर्मो पर छापा मार कार्रवाई की गई । तहसील कायमगंज क्षेत्र में एसआईवी के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र मोहन ने फरुर्खाबाद औरैया कन्नौज मैनपुरी से करीब 2 दर्जन गाड़ियो से जीएसटी के अधिकारियों ने छापेमारी की है ।

छापेमारी से पूर्व अधिकारियों ने एसडीम कायमगंज से मुलाकात करने के बाद रणनीति बनाई थी । जीएसटी टीम ने चार थानों के फोर्स के साथ छापेमारी की थी । जीएसटी टीम की छापेमारी से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया । जीएसटी टीम की छापेमारी की भनक लगते ही कई गोदाम मालिक ताला डालकर फरार हो गए । जीएसटी टीम ने टुबैको सिटी, सिद्धिदात्री टुबैको, आराध्या ट्रेडर्स जैसी आधा दर्जन फर्मों पर छापामारी से हड़कंप मचा रहा ।

*संविलियन विद्यालय में डीएम को मिली गंदगी, जताई नाराजगी*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह ने संविलियन प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली, नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई गई। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई व सुधार के लिये निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने गणित से संबंधित सवालों को बच्चों से हल कराया। विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई का अभाव पाया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ई0ओ0 नगर पालिका से समन्वय करके साफ सफाई कराने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से मिल रहे मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

*डीएम एसपी ने सेंट्रल जेल और जिला जेल का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार एवं केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

फर्रुखाबाद l प्राथमिक विद्यालय की टीचर को बर्खास्त किया गया है l एक टीचर दूसरी टीचर के अभिलेखों से नौकरी कर रही थी

12460 नौकरी प्रक्रिया में नेहा यादव ने फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी की l मानव संपदा आईडी जनरेट करने पर खुलासा हुआ है

जनपद मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय कुचेला में सहायक अध्यापक के पद पर नेहा यादव तैनात है l सहायक अध्यापक मैनपुरी के गांव कुचेला में तैनात नेहा यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्र हैं l बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी तरीके से नौकरी करने वाली नेहा यादव को बर्खास्त किया l नेहा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की थाने में तहरीर दी है l ब्लाक मोहम्मदाबाद के कुंनपालपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर फर्जी नेहा यादव तैनात थी l