चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दुबे संत कबीर नगर।चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त को महुली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन द्वारा गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 440/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना महुली से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित मद्धेशिया ऊर्फ दुर्लभ पुत्र मनिराम निवासी कुरसुरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद मोटर साईकिल के साथ कुरसुरी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 01.12.2024 को थाना महुली पर अपनी मोटर साईकिल दिनांक 29.11.2024 को दिन में मुखलिसपुर बाजार से दो पहिया वाहन संख्या UP58AC 1656 गायब होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । थाना महुली द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 01.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
रोहित मद्धेशिया ऊर्फ दुर्लभ पुत्र मनिराम निवासी कुरसुरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर
बरामदगी का विवरण¬– 01 अदद मोटर साईकिल UP58AC 1656 ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण -* उ0नि0 विरेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 रामपाल तिवारी हे0का0 जुबेर अली, का0 अमरजीत यादव ।
Dec 04 2024, 19:12