मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने आयोजित किया गया अंतर विद्यालय वाचन एवं क्विज प्रतियोगिता
झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर विद्यालय वाचन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था, ताकि छात्रों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। इस प्रतियोगिता में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम का विषय "रीबिल्ड इंडिया" के माध्यम से छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भरता, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। "रीबिल्ड इंडिया" थीम के तहत छात्रों को यह संदेश दिया गया कि एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों के प्रति सजग और जिम्मेदार हो। कार्यक्रम में प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लें। निदेशक संगीता शर्मा ने भी अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में वह शक्ति है जो किसी भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। दोनों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के उत्साह की सराहना की और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। वाचन प्रतियोगिता के ग्रुप 1 जो की कक्षा पंचम से सप्तम तक आयोजित की गयी थी उसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सौम्यादित्य सरकार प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की आद्या कुमारी राकेश द्वितीय, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की ख़ुशी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप 2 जो की कक्षा अष्ठम से दशम तक आयोजित की गयी थी उसमे पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की दिव्या राणा प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की निहारिका यादव द्वितीय एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सोनम शर्मा तृतीया स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप 1 में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के दुर्गेश वैभव प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की साक्षी राज द्वितीय, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की इशू तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप 2 में कैलाश राय विद्या मंदिर के अंकित कुमार प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के उदय शंकर यादव द्वितीय तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कृष्णा कांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
Dec 03 2024, 15:47