ग्रिज़ली विद्यालय में करियर और मेंटल हेल्थ पर काउंसलिंग सेशन का आयोजन
तिलैया डैम स्तिथ ग्रिज़ली विद्यालय में डिफेन्स के क्षेत्र में करियर के विषय और मानसिक तनाव से बचने व उसके उपाय पर कक्षा नवम् व ग्यारवी के छात्रों के लिए काउन्सलिंग सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या ने अपने स्वागत भाषण से की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रिज़ली विद्यालय के छात्र- छात्राए देश के सभी रक्षा पदों पर अपना योगदान दें और विद्यालय का नाम रौशन करे इसी उद्देश्य से विद्यालय इस प्रकार के आयोजन को लगातार छात्रों के लिए आयोजित कर रही है और उन्हें उम्मीद है की जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डिफेंस के क्षेत्र में होने वाली तमाम परीक्षाओं एवं उनके लिए विशेष विश्वविद्यालय एवं कॉलेज तथा इस परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित मार्गदर्शन करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डेप्युटी कमांडेंट सी० र० पी० एफ० ऑफिसर प्रवीण कुमार शामिल हुए और छात्रों को सफलता के साथ- साथ मानसिक तनाव से बचने की बातें बतायी। छात्रों को जानकारी देते उन्होंने बताया की सफलता केवल कठिन परिश्रम से ही प्राप्त की जा सकती है और इसका कोई विकल्प मौजूद नहीं है।साथ ही साथ उन्होंने छात्रो को अपने लक्ष्य को पहचान कर, उसपर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर शीतल, श्रेया, आलोक,यश, आदर्श, सोनाली इत्यादि नें छात्रों ने प्रश्न-उत्तर सेशन में भाग लिया और मुख्य वक्ता से सवाल करने का अवसर पाया। मूख्य अतिथि को विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रानी सेन ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक विजय सिंह, जीतेन्द्र चौधरी,बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार ने दिया।
रांची ने गुमला को सात विकेट से हराया
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में रांची और गुमला के बीच मैच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला ने 38.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। जिसमें अवलेश ने 63 रन और अरनव ने 23 रन का योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से आरव सिन्हा ने चार विकेट शिवम ने दो और प्रतीक जयेश तथा अतुल्य ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रांची की टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की । रांची की ओर से वैभव ने 57 रन सक्षम ने 25 रन और तेजस ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गुमला की ओर से अदित, रौनक और अथव ने एक-एक विकेट लिए। रांची के आरव सिन्हा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके पर मैच ऑब्जर्वर पप्पू सिंह अंपायर हेमंत ठाकुर अमित हाजरा और स्कोरर गजेंद्र कुमार सहित केडीसीए के अमरजीत सिंह छाबड़ा दिनेश सिंह विवेकानंद चौधरी मनोज सहाय पिंकू अनिल सिंह आलोक पांडे सुमन कुमार ओम प्रकाश सुरेंद्र प्रसाद विशाल कुमार अजय राणा अमित जायसवाल सूरज पासवान भाजपा नेता राजेश सिंह सौरव सिंह अविनाश कुमार रविंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।
रेलवे में मान्यता के लिए होनेवाले चुनाव की बढ़ी सरगर्मी
रेलवे में मान्यता के लिए 11 वर्ष के बाद होनेवाला चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक होगा। यूनियन के नेताओं ने प्रचार प्रसार कोडरमा गझंडी, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, हजारीबाग टाऊन सहित धनबाद रेल मंडल में तेज कर दिया है। मालूम हो कि गत चुनाव 2013 में हुआ था। चुनाव 5 वर्षों के लिए होता है। इधर 2013 में इस चुनाव में एकमात्र ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (एकरकू) को मान्यता मिली और इस बार भी 7 यूनियन भी चुनाव मैदान भी ताल ठोक रही है। इसमें एकरकू के अलावा धनबाद रेल मंडल में ईस्ट सेंट्रल मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस , ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन रेलवे कर्मचारी के पास पहुंचकर मतदान अपने पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं। इधर गझंडी शाखा के एकरकू के शाखा सचिव बी बी सिंह ने बताया कि पुनः हमारा यूनियन जीत दर्ज करेगी ऐसी आशा है। रेलवे ने की तैयारी शुरू सीसीटीवी लगाने व मतपेटी की व्यवस्था के साथ स्याही की खरीददारी NO PARKING की. मान्यता के लिए होनेवाले चुनाव में 4 एवं 5 दिसम्बर को अधिकारी एवं कर्मी तथा 6 को दिव्यांग एवं रनिंग कर्मचारी भारतीय रेलवे के विभिन्न स्थलों पर मतदान करेंगे। धनबाद रेल मंडल में लगभग 25000 कर्मी तथा गझंडी शाखा में 2256 कर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि 2011 में बहाल 7000 कर्मी पहली बार विभिन्न केंद्रों पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। कोडरमा के अंतर्गत 5 बूथ बनाए गए हैं इसमें कोडरमा जंक्शन के अंतर्गत अएठ कार्यालय और सिग्नल विभाग तथा हजारीबाग रोड, पहाड़पुर और हजारीबाग टाऊन में एक - एक बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदान संपन्न कराने के लिए धनबाद के रेल अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे। बूथों पर आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने इव मतपेटी के साथ स्याही की खरीददारी भी की जाएगी। यदि चुनाव में कोई शिकायत दर्ज होती है तो 7 दिसंबर को पुनर्मतदान कराया जा सकता है। 10 दिसंबर को वोटो की गिनती और 12 दिसंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
तिलैया पुलिस ने एक बाइक के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

तिलैया थाना क्षेत्र से हुई विभिन्न बाइक चोरी मामले में तिलैया पुलिस ने एक बाइक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाइक चोर के गिरोह सभी बिहार के फतेहपुर के रहने वाले हैं।बाइक चोरी मामले में पुलिस लगतार छापेमारी कर बाइक चोर के गिरोह को पकड़ रही है।
36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न
शहर के रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित सवा 36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया.कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी-देवताओं की तस्वीरों के समक्ष गजरा अर्पित किया। गायक राजा चौरसिया के भजन "माँ तेरे चरणों में अपना जीवन बसा दूं" ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा गायक बिनोद चौरसिया, नितिन मिश्रा, अनूप वर्णबाल, आराधना सिंह, पूनम सेठ, पुष्पा सिंह और आराध्या सिन्हा ने जगदंबे जय जय माँ...मन ले कर आए माँ के शरण में... और "गजब के महिमा है..."जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।रविवार सुबह 11 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद माता दुर्गा, माँ काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती हुई। आरती के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन किया गया, जिन्हें देवी का रूप मानकर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम की सफलता में काली महिला समिति की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर सामंतो काली मंदिर की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा की तीन दिवसीय आयोजन माता काली की कृपा से सफल हुआ। समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग ने इसे भव्य बनाया। यह देखकर खुशी होती है कि भक्तों का भक्ति और सेवा के प्रति इतना उत्साह है। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिन महिलाओं और भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालु स्वेच्छा से आयोजन समिति का सहयोग करते नजर आए।मौके पर जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनिता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल , सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल,सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवला आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर , सिम्मी वर्णवला, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
बाल विवाह निषेध जागरूकता अभियान के तहत कम उम्र में विवाह नहीं करने का शपथ

आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में बाल विवाह निषेध जागरूकता अभियान के तहत कम उम्र में विवाह नहीं करने का शपथ प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी के द्वारा विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को दिलाई गई।प्रधानाध्यापक श्री तिवारी ने संबोधित करते हुए बताया कि लड़कियों के विवाह का न्यूनतम उम्र 18वर्ष एवं लड़कों के विवाह का उम्र 21वर्ष है।इससे कम उम्र में विवाह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।कम उम्र में विवाह होने से लड़के एवं लड़कियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।कभी कभी तो प्रस्वावस्था में लड़कियों की मौत भी हो जाती है।कम उम्र में विवाह होने से लड़कियों एवं लड़कों की पढ़ाई भी प्रभावित हो जाता है एवं रोजगार के अवसर का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। कम उम्र में विवाह के कारण जनसंख्या में वृद्धि एवं इसके कारण रहन सहन , संतुलित भोजन शिक्षा ,स्वास्थ्य इत्यादि कई तरह की भी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।अतएव किसी भी स्थिति में कम उम्र में विवाह नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा प्रीती कुमारी वर्मा, उपाध्यक्ष पिंटू साव सहित सदस्यगण पूजा कुमारी,राधा यादव,छाया देवी ,शिक्षक रजनी कुमारी,ईरशाद आलम,संजीत भारती,मंटू कुमार,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
हमदर्द कमेटी ने जीवोदया होली फैमिली में किया कम्बल वितरण। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म
सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। असहाय लोगो को ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में गर्म कपड़े के बिना कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही एक संस्था है हमदर्द कमेटी जो गरीबों के मदद के लिए सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर हमदर्द कमेटी के संस्थापक सह कांग्रेस नेता सईद नसीम उनके पिता मोहम्मद सरफुद्दीन उनकी समाजसेवी पत्नी नाजिया खातून के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने जीवोदया होली फैमिली में गरीब असहाय व मानसिक रोगियों बुजुर्गों और गरीब बच्चों के बीच गर्म कम्बल, मौजा और खाद्य सामग्री बांटे। संस्था की और से जीवोदया के अंदर रह रहे 100 लोगों में वितरित किए गए। ठंड की शुरुआत में कंबल पाकर गरीब बच्चे व असहाय लोगो के चेहरे खिल उठे। मौके पर कमेटी के संस्थापक सईद नसीम ने कहा कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुवे कहा की जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्त्रों को अपने आस-पास के गरीब लोगों को देकर सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मौके पर जीवोदया संस्था के इंचार्ज सिस्टर रानिटा, व कमेटी के सम्मानित सदस्य नदीम खान, मुन्ना यादव, समीर अहमद, वाजिद सर, मोहमद फैयाज़ वाजिद अली, मोहम्मद मुजाहिद,, राजू कुरेशी, गुड़िया कुमारी, फ़ैज़ा सईद, विकाश कुमार, मो जावेद उर्फ पप्पू , फरहान, माया सिंह, मोहमद, मुमताज़ मोहमद नियाज़, राजेश तुरी, रवि गुप्ता, मोहम्मद एहसान शामिल होकर सहयोग दिया।
10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तैयारी पूर्ण भव्य रूप से आयोजित होगा

10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, 40 से अधिक टीमें दिखाएंगे जलवा:- धर्मेंद्र सिंह


कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा 6 दिसंबर को 10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के चेयरमैन अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा को सर्व सम्मति से बनाया गया। उक्त प्रतियोगिता का तैयारी कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा शुरू कर दिया गया है। उक्त प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के टीमें भाग लेंगे जो कि जिले के विभिन्न विद्यालयों से रहेंगे। अनुमान के अनुसार इस वर्ष 40 से अधिक टीमें उक्त प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता सी एच हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी, कोच, मैनेजर निर्णायक मंडली समेत कुल 600 से अधिक लोगों का जमावड़ा होगा। इस वर्ष के आयोजन में पिछले अन्य प्रतियोगिताओं से अधिक पारदर्शिता के साथ एवं भव्य प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले के कई जनप्रतिनिधि, सम्मानित समाजसेवी, विभिन्न विद्यालयों के निर्देशक, प्रधानाध्यापक भी सम्मिलित होंगे।
डगरनवा स्थित चरकीपहरी मे शनिवार को अवैध ढिबरा खदान मे चाल धसने से तीन लोग के दबने का मामला
डगरनवा स्थित चरकीपहरी मे शनिवार को अवैध ढिबरा खदान मे चाल धसने से तीन लोग के दबने का मामला प्रकाश मे आया है।दबे हुए तीनो व्यक्ति की मौत की बात सामने आई है। मृतक तीनों गांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिल्हाल इस मामले मे कोई भी कुछ ना बोलकर मामले को दबाने का प्रयास चल रहा है। घटना लगभग दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।जानकारी मुताबिक सभी लोग खदान में ढिबरा चुन रहे थे। इसी दौरान खदान का ऊपर का बड़ा हिस्सा गिरने से तीन लोग दब गए। आनन फनान में ढिबरा माफियाओ के द्वारा दबे हुए तीनों व्यक्ति को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतक परिवार के लोगो को ढिबरा माफियाओ के द्वारा कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा किया गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक मृतक तीनों व्यक्ति को परिवार वाले अपने निवास स्थान गांव थाना क्षेत्र में ले गए। आपको बता दे की लगातार डगरनवा क्षेत्र के जंगलों में अवैध तरीके से ढिबरा खदान का संचालन किया जा रहा है। पहले खदान में जेसीबी के माध्यम से ढिबरा को निकाल कर मजदूरों को लगाकर ढिबरा चुनवाया जाता है। इसी तरह लगातार ढिबरा खदानो मे घटना होती है।और ढिबरा माफियाओ के द्वारा मृतक परिवार वालों को कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। अवैध ढिबरा खदानो मे अधिकतर गिरिडीह क्षेत्र के मजदूरों से काम करवाया जाता हैं। जिससे खदान मे किसी भी तरह का घटना होने पर मामले को रफा दफा करने में आसानी होती है।
नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के के आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की आदालत ने सुनाई सजा

10000 र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी


स्पेशल पोक्सो 22 /2022 की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह स्पेशल पोक्सो अदालत के न्यायाधीश गुलाम हैदर की अदालत ने फरमान खान पिता- स्वर्गीय अजीज खान, खेसकरी जयनगर, 20 वर्ष को, 15 वर्षीय नाबालिग को बहला- फुसलाकर ले जाने एवं जबरन दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पाया और सजा सुनाई। न्यायालय ने अंडर 6 पोक्सो एकट के तहत दोषी पाते हुए 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹ 10 000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वही न्यायालय ने 363 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 5 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹2000 जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 366 भादवि के तहत 7 वर्ष की सजा सुनाई और 3 हजार जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भूतनी होगी सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी। बताते चलें कि नाबालिग लड़की की मां के लिखित आवेदन पर जयनगर थाना में जयनगर थाना कांड संख्या 115/2022 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिव शंकर राम, अधिवक्ता अनवर हुसैन एवं सुधीर कुमार सिंहा ने किया। इस दौरान सभी 9 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दशरथ यादव व रामेश्वर चंद्र यादव ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।