कलेक्टर का अल्टीमेटम- गावों में रात गुजारे पटवारी राजस्व अमला
जीतेन्द्र सेन
बैरसिया।। भोपाल जिले में राजस्व महाअभियान -3.0 के बेहतर रिजल्ट के लिए भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पटवारी ओर राजस्व अमले को गावों में रात गुजारने के अल्टीमेटम जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी पटवारियों ओर राजस्व अमले को रात गावों में रहकर नामांतरण बटवारा फार्मर आईडी सहित अन्य लंबित प्रकरणों की रफ्तार तेज करना है।यदि इसके बाद भी स्तिथि में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। ओर किसी तरह की मोहलत नही दी जाएगी।
असल में बीते मंगलवार को कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदार, पटवारी ओर राजस्व अमले की रविंद्र भवन में बैठक ली थी। इसमे राजस्व अभियान के तीसरे चरण की समीक्षा की गई। जिसमे कलेक्टर के तीखे तेवर नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी नही आ रही है। प्रदेश में जिले की रैकिंग भी खराब है अंदरखाने की खबर है कि कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि बेहतर रिजल्ट देने के लिए पटवारी अपने हल्का व गांवो में रात गुजारे जब वह मोके पर जाकर काम करेंगे। तभी तो रिजल्ट आएगा। कलेक्टर ने कहा है कि अब हर दूसरे दिन राजस्व महाअभियान की समीक्षा करेंगे।
इनका कहना है
महाअभियान की समीक्षा की गई जिसमे प्रकरणों के निराकारण में तेजी लाने के लिए कहा गया है। पटवारियों को गावों में रात गुजारने के निर्देश दिए गए हैं। इसमे कोई लापरवाही बरती जाती है तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह - कलेक्टर भोपाल
Dec 02 2024, 13:04