36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न
![]()
शहर के रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित सवा 36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया.कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी-देवताओं की तस्वीरों के समक्ष गजरा अर्पित किया। गायक राजा चौरसिया के भजन "माँ तेरे चरणों में अपना जीवन बसा दूं" ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा गायक बिनोद चौरसिया, नितिन मिश्रा, अनूप वर्णबाल, आराधना सिंह, पूनम सेठ, पुष्पा सिंह और आराध्या सिन्हा ने जगदंबे जय जय माँ...मन ले कर आए माँ के शरण में... और "गजब के महिमा है..."जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।रविवार सुबह 11 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद माता दुर्गा, माँ काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती हुई। आरती के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन किया गया, जिन्हें देवी का रूप मानकर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम की सफलता में काली महिला समिति की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर सामंतो काली मंदिर की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा की तीन दिवसीय आयोजन माता काली की कृपा से सफल हुआ। समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग ने इसे भव्य बनाया। यह देखकर खुशी होती है कि भक्तों का भक्ति और सेवा के प्रति इतना उत्साह है। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिन महिलाओं और भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालु स्वेच्छा से आयोजन समिति का सहयोग करते नजर आए।मौके पर जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनिता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल , सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल,सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवला आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर , सिम्मी वर्णवला, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।


शहर के रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित सवा 36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया.कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी-देवताओं की तस्वीरों के समक्ष गजरा अर्पित किया। गायक राजा चौरसिया के भजन "माँ तेरे चरणों में अपना जीवन बसा दूं" ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा गायक बिनोद चौरसिया, नितिन मिश्रा, अनूप वर्णबाल, आराधना सिंह, पूनम सेठ, पुष्पा सिंह और आराध्या सिन्हा ने जगदंबे जय जय माँ...मन ले कर आए माँ के शरण में... और "गजब के महिमा है..."जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।रविवार सुबह 11 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद माता दुर्गा, माँ काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती हुई। आरती के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन किया गया, जिन्हें देवी का रूप मानकर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम की सफलता में काली महिला समिति की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर सामंतो काली मंदिर की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा की तीन दिवसीय आयोजन माता काली की कृपा से सफल हुआ। समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग ने इसे भव्य बनाया। यह देखकर खुशी होती है कि भक्तों का भक्ति और सेवा के प्रति इतना उत्साह है। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिन महिलाओं और भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालु स्वेच्छा से आयोजन समिति का सहयोग करते नजर आए।मौके पर जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनिता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल , सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल,सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवला आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर , सिम्मी वर्णवला, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।










सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। असहाय लोगो को ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में गर्म कपड़े के बिना कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही एक संस्था है हमदर्द कमेटी जो गरीबों के मदद के लिए सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर हमदर्द कमेटी के संस्थापक सह कांग्रेस नेता सईद नसीम उनके पिता मोहम्मद सरफुद्दीन उनकी समाजसेवी पत्नी नाजिया खातून के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने जीवोदया होली फैमिली में गरीब असहाय व मानसिक रोगियों बुजुर्गों और गरीब बच्चों के बीच गर्म कम्बल, मौजा और खाद्य सामग्री बांटे। संस्था की और से जीवोदया के अंदर रह रहे 100 लोगों में वितरित किए गए। ठंड की शुरुआत में कंबल पाकर गरीब बच्चे व असहाय लोगो के चेहरे खिल उठे। मौके पर कमेटी के संस्थापक सईद नसीम ने कहा कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुवे कहा की जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्त्रों को अपने आस-पास के गरीब लोगों को देकर सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मौके पर जीवोदया संस्था के इंचार्ज सिस्टर रानिटा, व कमेटी के सम्मानित सदस्य नदीम खान, मुन्ना यादव, समीर अहमद, वाजिद सर, मोहमद फैयाज़ वाजिद अली, मोहम्मद मुजाहिद,, राजू कुरेशी, गुड़िया कुमारी, फ़ैज़ा सईद, विकाश कुमार, मो जावेद उर्फ पप्पू , फरहान, माया सिंह, मोहमद, मुमताज़ मोहमद नियाज़, राजेश तुरी, रवि गुप्ता, मोहम्मद एहसान शामिल होकर सहयोग दिया।
डगरनवा स्थित चरकीपहरी मे शनिवार को अवैध ढिबरा खदान मे चाल धसने से तीन लोग के दबने का मामला प्रकाश मे आया है।दबे हुए तीनो व्यक्ति की मौत की बात सामने आई है। मृतक तीनों गांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिल्हाल इस मामले मे कोई भी कुछ ना बोलकर मामले को दबाने का प्रयास चल रहा है। घटना लगभग दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।जानकारी मुताबिक सभी लोग खदान में ढिबरा चुन रहे थे। इसी दौरान खदान का ऊपर का बड़ा हिस्सा गिरने से तीन लोग दब गए। आनन फनान में ढिबरा माफियाओ के द्वारा दबे हुए तीनों व्यक्ति को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतक परिवार के लोगो को ढिबरा माफियाओ के द्वारा कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा किया गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक मृतक तीनों व्यक्ति को परिवार वाले अपने निवास स्थान गांव थाना क्षेत्र में ले गए। आपको बता दे की लगातार डगरनवा क्षेत्र के जंगलों में अवैध तरीके से ढिबरा खदान का संचालन किया जा रहा है। पहले खदान में जेसीबी के माध्यम से ढिबरा को निकाल कर मजदूरों को लगाकर ढिबरा चुनवाया जाता है। इसी तरह लगातार ढिबरा खदानो मे घटना होती है।और ढिबरा माफियाओ के द्वारा मृतक परिवार वालों को कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। अवैध ढिबरा खदानो मे अधिकतर गिरिडीह क्षेत्र के मजदूरों से काम करवाया जाता हैं। जिससे खदान मे किसी भी तरह का घटना होने पर मामले को रफा दफा करने में आसानी होती है।
Dec 01 2024, 19:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k