बाल विवाह निषेध जागरूकता अभियान के तहत कम उम्र में विवाह नहीं करने का शपथ

आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में बाल विवाह निषेध जागरूकता अभियान के तहत कम उम्र में विवाह नहीं करने का शपथ प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी के द्वारा विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को दिलाई गई।प्रधानाध्यापक श्री तिवारी ने संबोधित करते हुए बताया कि लड़कियों के विवाह का न्यूनतम उम्र 18वर्ष एवं लड़कों के विवाह का उम्र 21वर्ष है।इससे कम उम्र में विवाह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।कम उम्र में विवाह होने से लड़के एवं लड़कियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।कभी कभी तो प्रस्वावस्था में लड़कियों की मौत भी हो जाती है।कम उम्र में विवाह होने से लड़कियों एवं लड़कों की पढ़ाई भी प्रभावित हो जाता है एवं रोजगार के अवसर का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। कम उम्र में विवाह के कारण जनसंख्या में वृद्धि एवं इसके कारण रहन सहन , संतुलित भोजन शिक्षा ,स्वास्थ्य इत्यादि कई तरह की भी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।अतएव किसी भी स्थिति में कम उम्र में विवाह नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा प्रीती कुमारी वर्मा, उपाध्यक्ष पिंटू साव सहित सदस्यगण पूजा कुमारी,राधा यादव,छाया देवी ,शिक्षक रजनी कुमारी,ईरशाद आलम,संजीत भारती,मंटू कुमार,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
हमदर्द कमेटी ने जीवोदया होली फैमिली में किया कम्बल वितरण। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म
सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। असहाय लोगो को ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में गर्म कपड़े के बिना कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही एक संस्था है हमदर्द कमेटी जो गरीबों के मदद के लिए सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर हमदर्द कमेटी के संस्थापक सह कांग्रेस नेता सईद नसीम उनके पिता मोहम्मद सरफुद्दीन उनकी समाजसेवी पत्नी नाजिया खातून के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने जीवोदया होली फैमिली में गरीब असहाय व मानसिक रोगियों बुजुर्गों और गरीब बच्चों के बीच गर्म कम्बल, मौजा और खाद्य सामग्री बांटे। संस्था की और से जीवोदया के अंदर रह रहे 100 लोगों में वितरित किए गए। ठंड की शुरुआत में कंबल पाकर गरीब बच्चे व असहाय लोगो के चेहरे खिल उठे। मौके पर कमेटी के संस्थापक सईद नसीम ने कहा कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुवे कहा की जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्त्रों को अपने आस-पास के गरीब लोगों को देकर सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मौके पर जीवोदया संस्था के इंचार्ज सिस्टर रानिटा, व कमेटी के सम्मानित सदस्य नदीम खान, मुन्ना यादव, समीर अहमद, वाजिद सर, मोहमद फैयाज़ वाजिद अली, मोहम्मद मुजाहिद,, राजू कुरेशी, गुड़िया कुमारी, फ़ैज़ा सईद, विकाश कुमार, मो जावेद उर्फ पप्पू , फरहान, माया सिंह, मोहमद, मुमताज़ मोहमद नियाज़, राजेश तुरी, रवि गुप्ता, मोहम्मद एहसान शामिल होकर सहयोग दिया।
10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तैयारी पूर्ण भव्य रूप से आयोजित होगा

10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, 40 से अधिक टीमें दिखाएंगे जलवा:- धर्मेंद्र सिंह


कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा 6 दिसंबर को 10वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के चेयरमैन अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा को सर्व सम्मति से बनाया गया। उक्त प्रतियोगिता का तैयारी कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा शुरू कर दिया गया है। उक्त प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के टीमें भाग लेंगे जो कि जिले के विभिन्न विद्यालयों से रहेंगे। अनुमान के अनुसार इस वर्ष 40 से अधिक टीमें उक्त प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता सी एच हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी, कोच, मैनेजर निर्णायक मंडली समेत कुल 600 से अधिक लोगों का जमावड़ा होगा। इस वर्ष के आयोजन में पिछले अन्य प्रतियोगिताओं से अधिक पारदर्शिता के साथ एवं भव्य प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले के कई जनप्रतिनिधि, सम्मानित समाजसेवी, विभिन्न विद्यालयों के निर्देशक, प्रधानाध्यापक भी सम्मिलित होंगे।
डगरनवा स्थित चरकीपहरी मे शनिवार को अवैध ढिबरा खदान मे चाल धसने से तीन लोग के दबने का मामला
डगरनवा स्थित चरकीपहरी मे शनिवार को अवैध ढिबरा खदान मे चाल धसने से तीन लोग के दबने का मामला प्रकाश मे आया है।दबे हुए तीनो व्यक्ति की मौत की बात सामने आई है। मृतक तीनों गांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिल्हाल इस मामले मे कोई भी कुछ ना बोलकर मामले को दबाने का प्रयास चल रहा है। घटना लगभग दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।जानकारी मुताबिक सभी लोग खदान में ढिबरा चुन रहे थे। इसी दौरान खदान का ऊपर का बड़ा हिस्सा गिरने से तीन लोग दब गए। आनन फनान में ढिबरा माफियाओ के द्वारा दबे हुए तीनों व्यक्ति को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतक परिवार के लोगो को ढिबरा माफियाओ के द्वारा कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा किया गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक मृतक तीनों व्यक्ति को परिवार वाले अपने निवास स्थान गांव थाना क्षेत्र में ले गए। आपको बता दे की लगातार डगरनवा क्षेत्र के जंगलों में अवैध तरीके से ढिबरा खदान का संचालन किया जा रहा है। पहले खदान में जेसीबी के माध्यम से ढिबरा को निकाल कर मजदूरों को लगाकर ढिबरा चुनवाया जाता है। इसी तरह लगातार ढिबरा खदानो मे घटना होती है।और ढिबरा माफियाओ के द्वारा मृतक परिवार वालों को कुछ रकम देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। अवैध ढिबरा खदानो मे अधिकतर गिरिडीह क्षेत्र के मजदूरों से काम करवाया जाता हैं। जिससे खदान मे किसी भी तरह का घटना होने पर मामले को रफा दफा करने में आसानी होती है।
नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के के आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की आदालत ने सुनाई सजा

10000 र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी


स्पेशल पोक्सो 22 /2022 की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह स्पेशल पोक्सो अदालत के न्यायाधीश गुलाम हैदर की अदालत ने फरमान खान पिता- स्वर्गीय अजीज खान, खेसकरी जयनगर, 20 वर्ष को, 15 वर्षीय नाबालिग को बहला- फुसलाकर ले जाने एवं जबरन दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पाया और सजा सुनाई। न्यायालय ने अंडर 6 पोक्सो एकट के तहत दोषी पाते हुए 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹ 10 000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वही न्यायालय ने 363 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 5 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹2000 जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 366 भादवि के तहत 7 वर्ष की सजा सुनाई और 3 हजार जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भूतनी होगी सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी। बताते चलें कि नाबालिग लड़की की मां के लिखित आवेदन पर जयनगर थाना में जयनगर थाना कांड संख्या 115/2022 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिव शंकर राम, अधिवक्ता अनवर हुसैन एवं सुधीर कुमार सिंहा ने किया। इस दौरान सभी 9 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दशरथ यादव व रामेश्वर चंद्र यादव ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 15 दिसंबर तक सभी मूल कागजात जमा करें :सचिव
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए कोडरमा जिला के खिलाड़ी जो जेएससीए के टूर्नामेंट में शामिल होने की सभी अर्हताएं पूरी करते हैं ,अपने मूल कागजात 15 दिसंबर तक निश्चित रूप से केडीसीए पदाधिकारी सोनु खान और ओमप्रकाश के पास जमा कर दें। खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड ,आधार हिस्ट्री, पीवीसी आधार कार्ड, माता-पिता का वोटर आई कार्ड, कैंसल्ड चेक, पासबुक के प्रथम पेज का फोटो कॉपी, पैन कार्ड, सत्र 21-22, 22 -23 और 23 -24 का मार्कशीट, मैट्रिक का मार्कशीट और एडमिट कार्ड (अतिआवश्यक)और पिछले तीन माह के अंदर बना बोनाफाइड सर्टिफिकेट जो स्कूल के लेटर हेड पर प्रिंसिपल का हस्ताक्षर युक्त हो (जिसमें स्कूल रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और डेट ऑफ एडमिशन अंकित हो) का मूल प्रमाण पत्र जमा करना है। उक्त आशय की जानकारी केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने दी। उन्होंने कहा की मूल कागजात ही जमा करना है जिसे जेएससीए द्वारा जांच किया जाएगा। जांच में गलत कागजात की पुष्टि होने पर वैसे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने दिया जाएगा साथ ही जेएससीए द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रखंड स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का महा मुकाबला

जेजे कॉलेज में आयोजित प्रखंड स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का महा मुकाबला मॉडर्न पब्लिक स्कूल और चाणक्य इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के बीच खेला गया। बालिका वर्ग के इस रोमांचक मुकाबले में चाणक्य इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय ने 9/1 के अंतर में मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन में मंच पर खो खो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव मुन्ना कुमार ,अमित कुमार, और प्रदेश सचिव संतोष कुमार ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जेजे कॉलेज के अधिकारियों में शैलेश जी, रितेश माधव जी ,और राजेश जी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बधाई।प्रतियोगिता के आयोजको ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और क्षेत्र में प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। मौके पर आयोजित सभी शिक्षक शीतल पासवान, संगीता यादव, धीरज यादव तहजीबा प्रवीण ,दीपाली सिंहा,शालू सिंह शाजिया प्रवीण आदि मौजूद थे।
रांची ने सिमडेगा को 8 विकेट से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को रांची और सिमडेगा के बीच मैच खेला गया। सिमडेगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाया। सिमडेगा की ओर से अनंत चौहान ने 84 रन और अगस्त्य वीर ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से आरव सिन्हा ने 5 विकेट जयेश ने तीन विकेट और करण ने दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रांची की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर विजयलक्ष्य को हासिल कर लिया । रांची की ओर से शिवम झा ने 82 रन वैभव ने 45 रन और सक्षम ने 20 रन का योगदान दिया। सिमडेगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर ने एक विकेट और दिव्यांश ने एक विकेट लिए । बेहतर खेल के लिए रांची के आरव सिन्हा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।मौके पर जेएससीए से प्रतिनियुक्त मैच ऑब्जर्वर पप्पू सिंह, अंपायर हेमंत ठाकुर ,अमित हाजरा ,स्कोरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू ,उमेश सिंह, आलोक पांडे, सुमन कुमार, सोनू खान ,सुरेंद्र प्रसाद ,ओमप्रकाश, विशाल कुमार, सूरज पासवान, शुभम कुमार आदि शामिल थे।
मासिक लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालत किसी परिचय का मोहताज नहीं बढ़ रही है इसकी लोकप्रियता - प्रधान जिला जज


कुल 10 वादों का निष्पादन के साथ 7,20,000/- रूपये राजस्व की वसूली कोडरमा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आज शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस मौंके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती जा रही है । उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है । कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है । लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती । लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है । लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है । उन्होने कहा कि लोक अदालत में बढ़ रही भीड़ इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जहाँ एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है वहीँ दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है। इस लोक अदालत में कुल सात बेंचों का गठन किया गया । बेंच संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेश लाल व अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा व अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या तीन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश व अधिवक्ता किर्ती कुमारी, बेंच संख्या चार में ए.सी.जे.एम मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता शांति कुमारी, बेंच संख्या पांच में एस.डी.जे.एम कंचन टोप्पो व अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय व अधिवक्ता संगीता रानी एवं बेंच संख्या सात में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ आर. के. तिवारी, सदस्य ममता सिंह ने मामले की सुनवाई की । लोक अदालत में चार बेंचो के माध्यम से कुल 10 वादो का निष्पादन किया गया जबकि विभिन्न विभागों से कुल 7,20,000/- रुपये राजस्व की वसूली की गई । मौंके पर जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार, मुंसिफ मिथिलेश कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, मूंगा लाल दास, राजेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, रंजीत कुमार, राजीव रंजन, प्रियंका कुमारी, कुमार संजय, विकास कुमार, महेश्वर कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, पी.एल.वी. रविन्द्र कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी, मनोज कुमार, कंचन कपूर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के पूर्व संध्या पर एड्स जागरूकता अभियान के तहत "एड्स - रोकथाम ही बचाव" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया साथ ही उक्त प्रतियोगिता में लेखन के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव एवं निवारण से अवगत कराते हुए जागरूक किए। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कहा कि एड्स एक आसाध्य एवं जानलेवा रोग है। जो समाज को तीव्र गति से विध्वंश की ओर ले जा रहा है। हमें इसके प्रति सजग एवं जागरूक होने की आवश्यकता है।* *राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में भारत सरकार एवं एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स रोग के प्रति चलाए जा रहे रोकथाम एवं जागरूकता से अवगत कराया।* प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, रवि प्रसाद, राखी कुमारी पाण्डेय, प्रिया रॉय, सृष्टि कुमारी, इंद्रदेव यादव, तमन्ना प्रवीण, पारुल कुमारी, आकाश कुमार, अनीशा कुमारी, कल्पना भारती, ट्विंकल कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योती कुमारी, रवीना कुमारी, विक्रम कुमार यादव, कुणाल कुमार, दिनेश पंडित, राजीव रंजन, तुलेश्वर महतो, शिववचन कुमार यादव, रंजीत कुमार, बिपिन सचदेव, नंदनी कुमारी, रोहित कुमार रौशन आदि। सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।