*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश*
![]()
अयोध्या- शासन के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य थाना दिवस/समाधान दिवस के आयोजन से सम्बंधित आंशिक रोस्टर (14.12.2024 से 22.02.2025) जनपद अयोध्या में जारी किया गया है।
14 दिसम्बर 2024 को कोतवाली अयोध्या में रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, थाना राम जन्मभूमि में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, कोतवाली नगर में एसडीएम न्यायिक सदर, महिला थाना में तहसीलदार सदर, थाना गोसाईगंज में नायब तहसीलदार सदर, थाना महाराजगंज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, थाना रौनाही में तहसीलदार सोहावल, थाना कैंट में एसडीएम न्यायिक सोहावल, थाना पूराकलन्दर में उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, थाना बीकापुर में उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, थाना हैदरगंज में एसडीएम न्यायिक बीकापुर, थाना तारुन में तहसीलदार बीकापुर, थाना इनायतनगर में एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, थाना खण्डासा में तहसीलदार मिल्कीपुर, कोतवाली रूदौली में उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली, थाना मवई में एसडीएम न्यायिक रूदौली, थाना पटरंगा में तहसीलदार रूदौली व थाना बाबा बाजार में नायब तहसीलदार रूदौली को लगाया गया है। इसी क्रम में दिनांक 28 दिसम्बर, 11 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी व 22 फरवरी 2025 को थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक थाने पर रोस्टर के अनुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा समाधान दिवस का नेतृत्व किया जायेगा। शासनादेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर अलग-अलग प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के कम से कम दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। मण्डलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के किन्हीं दो थानों का निरीक्षण किया जा सकता है। प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रविष्टि जी0डी0 में की जाए ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। समस्त शिकायते समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण भी संक्षेप में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्त थानों का समाधान दिवस रजिस्टर जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस प्रमुख अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवलोकित कराया जायेगा। सभी अधिकारी संचारी रोगों के दृष्टिगत भविष्य के खतरे या समस्या से बचने के लिए किये गये उपाय के सम्बन्ध में जारी समस्त अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।




Nov 30 2024, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k