ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के पूर्व संध्या पर एड्स जागरूकता अभियान के तहत "एड्स - रोकथाम ही बचाव" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया साथ ही उक्त प्रतियोगिता में लेखन के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव एवं निवारण से अवगत कराते हुए जागरूक किए। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कहा कि एड्स एक आसाध्य एवं जानलेवा रोग है। जो समाज को तीव्र गति से विध्वंश की ओर ले जा रहा है। हमें इसके प्रति सजग एवं जागरूक होने की आवश्यकता है।* *राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में भारत सरकार एवं एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स रोग के प्रति चलाए जा रहे रोकथाम एवं जागरूकता से अवगत कराया।* प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, रवि प्रसाद, राखी कुमारी पाण्डेय, प्रिया रॉय, सृष्टि कुमारी, इंद्रदेव यादव, तमन्ना प्रवीण, पारुल कुमारी, आकाश कुमार, अनीशा कुमारी, कल्पना भारती, ट्विंकल कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योती कुमारी, रवीना कुमारी, विक्रम कुमार यादव, कुणाल कुमार, दिनेश पंडित, राजीव रंजन, तुलेश्वर महतो, शिववचन कुमार यादव, रंजीत कुमार, बिपिन सचदेव, नंदनी कुमारी, रोहित कुमार रौशन आदि। सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
Nov 30 2024, 17:06