शपथ से पहले एक्शन मूड़ मे दिखे बरही विधायक मनोज कुमार यादव
चंदवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी टॉल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को छूट देने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पंडित ने किया। ग्रामीणों ने बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। स्थानीय लोगो को टोल प्लाजा में नियुक्ति व स्थानीय वाहनों को टोल प्लाजा में छूट की मांग की गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक मनोज कुमार यादव ने जनसमर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि शत प्रतिशत यहां के योग्य लोगो को नौकरी मिलेगा। झारखंड सरकार की भी घोषणा है कि स्थानीयो को प्राथमिकता मिले। स्थानीय ग्रामीणों को यहां के संवेदक बहाल करे। कोडरम समेत बरही विधानसभा के सभी निजी वाहनों को टोल से छूट मिले। अगर टोल संवेदक अपनी मनमानी करेगा तो वह जिस भाषा मे समझेगा हम वही भाषा मे समझाने का काम करेंगे हमारे बरही विधान सभा के जनता हमारे लिए सर्वोपरी है उनके हित के लिए हम हर वह काम करेंगे जिनके लिए इन लोगों ने हमें भारी मतों से जीता कर विधानसभा पहुंचाने का काम किया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी,लक्ष्मण यादव,प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी,मदनगुण्डी मुखिया रामदेव यादव,भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सिंह,विजय मोदी,धनजंय सिंह,संदीप सोनी,मनोज यादव,विनोद वर्णवाल,कृष्णा राणा,द्वारिका राणा,सम्राट सिंह,नंदकिशोर सोनी,अंटोनी सिंह,राजू यादव,संजय वर्णवाल,बिनय राणा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान आज भी चलाया गया। सुभाष चौक से पोस्ट ऑफिस तक सड़क के किनारे दोनों ओर नगर परिषद से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से टेंट,फ्लैक्स बैनर, ठेला, गुमटी व अस्थायी दुकान लगाकर व्यापार कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई की गई। पूर्व में भी उनलोगों को अवैध दुकानें हटाने व निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने सम्बधी सूचना दी गई थी या कार्यालय आकर अनुमति लेने को कहा गया था। 11 लोगों पर 4100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। परन्तु जो लोग इसे गम्भीरता से नहीं लिये उनकी फुटपाथी समाने जब्त की गई।  उन्हें निर्धारित स्थल तक ही दुकाने लगाने को कहा गया। इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। टीम का नेतृत्व नगर परिषद के नगर प्रबन्धक रणधीर कुमार वर्मा, सफाई निरीक्षक राजू राम,पर्यवेक्षक बलराम कुमार, मुकेश राणा, उमेश कुमार, दुलारचंद यादव व रितिका टैक्स संग्राहक लखन सिंह आदि थे।
मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण पूरा

रफ्तार भरी सड़क पर कोडरमा से रांची तक का सफर अब और महंगा हो जाएगा। कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो गया है और जल्द ही टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों से शुल्क भी वसूला जाना शुरू हो जाएगा। इससे पहले कोडरमा से रांची जाने के क्रम में हजारीबाग के नगवां और रांची से पहले ओरमांझी में वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ता था, लेकिन इस टोल प्लाजा के शुरू हो जाने से अब डेढ़ सौ किलोमीटर की सफर में तीन-तीन टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली होगी और निजी वाहनों से सफर काफी महंगा हो जाएगा। मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा के कारण आसपास के लोगों ने स्थानीय विस्थापितों को टोल प्लाजा में नौकरी देने के साथ-साथ टोल प्लाजा के निकट रहने वाले लोगों को वाहनों की आवाजाही में निशुल्क करने की मांग की है। स्थानीय लोगों की माने तो टोल प्लाजा के निर्माण में कई एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गई, जिससे आसपास बने लाइन होटल और ढाबा बंद हो गए, जिसके कारण लोग बेरोजगार हो गये। बाइट :- स्थानीय निवासी
झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केन्‍द्रों के विकास को मंजूरी

SASCI योजना के तहत झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केन्‍द्रों के विकास को मंजूरी दी गयी है । नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण तिलैया डैम में ईको टूरिज्म का विकास होने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा।

अन्नपूर्णा देवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी दिया कि बराकर नदी पर अवस्थित तिलैया डैम का सौन्दरिकरण किया जाएगा। यह योजना 34 करोड रुपए के लागत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं मनोरंजन के साधन विकसित होंगे।

कोहरे के कारण रद्द रहेगी कई एक दिसंबर से कई ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरे मे सप्ताह मे 3 दिन कि गई कटौती

कोडरमा होकर चलने वाली अजमेर सीयालदाह सप्ताह मे तीन दिन नहीं चलेगी


झुमरी तिलैया सर्दियों का मौसम दस्तक दे चूका है, और कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होना तय है। भारतीय रेलवे ने पहले ही 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द करने या उनके फेरे घटाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका सीधा असर कोडरमा, धनबाद और गया होकर चलने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा।बताते चले कि कोहरे के कारण ट्रैन कि गति सीमा पर प्रतिकूल असर पड़ता है नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्शन लाइफ लाइन के रूप मे जानी जाती है और ट्रेनों के रद्द और फेरो मे कटौती क असर यात्रिओ को के सफर पर खलल डालेगा प्रमुख ट्रेनें जो रद्द होंगी, और फेरे मे कि गई कटौती का विवरण इस प्रकार है 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस: प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी। 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी। 18103/18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 4 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह रद्द रहेगी। 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस: 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी। 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस: 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी। यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें कोडरमा स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को इन बदलावों से खासा परेशान होना पड़ेगा। दिसंबर में लगन होने के कारण वर-वधू और उनके परिजनों को यात्रा में दिक्कतें होंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र और इलाज के लिए यात्रा करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे, साथ ही साथ छुट्टियों के दौरान घूमने की योजना बनाने वाले लोगों को झटका लगेगा। वीवीआईपी और मेल ट्रेनों पर भी असर राजधानी, दुरंतो, वंदे भारत जैसी वीवीआईपी ट्रेनों के साथ-साथ अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। कोहरे के चलते 3 से 15 घंटे तक की देरी संभव है। कई ट्रेनों का समय बदला जा सकता है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी होगी।
सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्चे की मौत, पिता घायल
कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे चारडीह के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक मासूम बच्चे की मौत, पिता घायल हो गए, मृतक बच्चे की पहचान मिस्टर भव्य कुमार सिंह उम्र 4 वर्ष पिता रौशन सिंह, घायल की पहचान रौशन सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम रजौली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अपने रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने तिलैया पहुंचा था। पत्नी को रजौली का बस में बिठाकर स्वयं अपने बेटे को लेकर बाइक तिलैया से रजौली बिहार जा रहे थे, जो चारडीह के समीप एक ट्रक बाइक की पीछे टक्कर मार देने से बच्चे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पिता घायल हो गए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है इसकी सूचना कोडरमा पुलिस पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक घटना की खबर से बच्चा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ट्रक को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।
जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में बीएड सत्र 2022-24 का फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी आयोजित
जगन्नाथ जैन महाविद्यालय B.Ed संभाग में दिन बुधवार को सत्र 2022-24 के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं एवं 2024-26 के नव प्रशिक्षुओं के लिए एक फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलानुशासक सह छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वित्त सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग रहे।कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है और उनके व्यवहार निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होती है मुझे आशा है कि ये भावी शिक्षक अपने भूमिका को अच्छे से निभाएंगे। वही विशिष्ट अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के ऐसा प्रोफेशन है जो कि दूसरे प्रोफेशन का निर्माण करता है। बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार ने पुराने प्रशिक्षुओं के साथ बिताए अच्छे पल को साझा किया साथ ही नए प्रशिक्षुओं को दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक डॉ. अनिल कुमार एवं बीएड के डॉ. अभय दास, डॉ. विक्की पासवान, डॉ. गणेश कुमार, विभागाध्यक हिंदी डॉ. निखत प्रवीण , विभागाध्यक जीवविज्ञान डॉ. कनिका, हिंदी सहायक अध्यापक डॉ. मोनोका टोपनो, बड़ा बाबू रितेश माधव, अकाउंटेंट अखिलेश मिश्रा व बीएड कर्मी वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, आनंद राज, रवि कुमार, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी रखा गया था, जिसमें पिछले 2 वर्षों में विशेष रूप से चुने गए व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन, योगदान या विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बीएड टॉपर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रैंपवॉक, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एवम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फेयरवेल साथ-साथ मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन रहा। सीनियर वर्ग में नीलम टोपो को मिस फेयरवेल और दिलीप राणा को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। वहीं, फ्रेशर्स वर्ग में सोनू कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सोनम ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु, अभिषेक, प्रिंस, शेखर, दीपक, विशाल, उपासना, साहिन, मनीषा व बीएड के सभी प्रशिक्षुओं का काफी सहयोग रहा।
श्री कोडरमा गोशाला समिति में  चित्रकला, भाषण ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो ने दिया गोसेवा का संदेश
श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा बुधवार को शिव वाटिका में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे  चित्रकला प्रतियोगिता से हुई. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सीडी गर्ल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जीएस र पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मेरिडियन अकादमी, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्यालय और चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया. जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने आधुनिक समाज में गोशाला के महत्व विषय पर चित्र बनाकर गोशालाओं की उपयोगिता को रेखांकित किया. वहीं सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने पशु अधिकार और कल्याण की रक्षा विषय पर चित्र बनाकर पशु संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया. बच्चों ने अपने चित्रों में गोशालाओं की महत्ता, गोमाता के प्रति सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में गोवंश की भूमिका, और पशुओं के अधिकारों को खूबसूरती से दर्शाया. कई चित्रों में गो सेवा को आधुनिक समाज के लिए अनिवार्य बताया गया, जबकि सीनियर छात्रों ने पशु क्रूरता को रोकने और उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया. वही मौके पर भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया



28 नवम्बर 2024 गुरुवार का राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
आज का राशिफल मेष
मंडल कारा कोडरमा में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में सविंधान दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा कोडरमा में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकती है l इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान को सर्वोच्च एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर सचिव गौतम कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे जेल कर्मियों एवं विचाराधीन बंदियों द्वारा दुहराया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव गौतम कुमार ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए l यही सविंधान दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी l उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें l अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि भारतीय सविंधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l कार्यक्रम का संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया l मौके पर मंडल करा कोडरमा के सहायक कारापाल अभिषेक कुमार, जेल कर्मी राजीव कुमार, मो. मोइनुद्दीन, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सहित विचाराधीन बंदी मौजूद थे l