जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में बीएड सत्र 2022-24 का फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी आयोजित
जगन्नाथ जैन महाविद्यालय B.Ed संभाग में दिन बुधवार को सत्र 2022-24 के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं एवं 2024-26 के नव प्रशिक्षुओं के लिए एक फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलानुशासक सह छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वित्त सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग रहे।कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है और उनके व्यवहार निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होती है मुझे आशा है कि ये भावी शिक्षक अपने भूमिका को अच्छे से निभाएंगे। वही विशिष्ट अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के ऐसा प्रोफेशन है जो कि दूसरे प्रोफेशन का निर्माण करता है। बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार ने पुराने प्रशिक्षुओं के साथ बिताए अच्छे पल को साझा किया साथ ही नए प्रशिक्षुओं को दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक डॉ. अनिल कुमार एवं बीएड के डॉ. अभय दास, डॉ. विक्की पासवान, डॉ. गणेश कुमार, विभागाध्यक हिंदी डॉ. निखत प्रवीण , विभागाध्यक जीवविज्ञान डॉ. कनिका, हिंदी सहायक अध्यापक डॉ. मोनोका टोपनो, बड़ा बाबू रितेश माधव, अकाउंटेंट अखिलेश मिश्रा व बीएड कर्मी वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, आनंद राज, रवि कुमार, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी रखा गया था, जिसमें पिछले 2 वर्षों में विशेष रूप से चुने गए व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन, योगदान या विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बीएड टॉपर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रैंपवॉक, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एवम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फेयरवेल साथ-साथ मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन रहा। सीनियर वर्ग में नीलम टोपो को मिस फेयरवेल और दिलीप राणा को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। वहीं, फ्रेशर्स वर्ग में सोनू कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सोनम ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु, अभिषेक, प्रिंस, शेखर, दीपक, विशाल, उपासना, साहिन, मनीषा व बीएड के सभी प्रशिक्षुओं का काफी सहयोग रहा।
Nov 29 2024, 16:53