ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के अंतर्गत कोडरमा जिले में सभी ब्लॉकों के चयनित 30 गांवों में सर्वे किया । सर्वे के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के डाटा को लिया एवं 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों का टेस्ट लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने सभी प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर सराहना की । सर्वेक्षण महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु मीनल कुमारी ,श्वेता रजक , निशा प्रिया, निशा कुमारी, सीमा जोजो, सोनम, सुनील कुमार वर्मा, विकास कुमार यादव , सूरज कुमार, मुकेश कुमार ,दिलीप साव, अनामिका कुमारी, मोहम्मद समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुनाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, सदाकत अंसारी, आलोक, सृष्टि , ओशो, डोली कुमारी, नैंसी कुमारी, राखी कुमारी,रंजीत कुमार , अमित कुमार, रुखसाना खातून, तमन्ना परवीन, सनोज कुमार शर्मा, शीफा नुरी, प्रिया राय , जितेन कुमार, पारुल कुमारी, रवि प्रसाद ,दिनेश पंडित, रोहित कुमार, मोहम्मद शाहिद, इंद्रदेव , दीपक कुमार,सागर कुमार शर्मा, शीतल मोदी, काजल कुमारी, मुरली यादव ,नेहा प्रिया, पूजा कुमारी ,सुलेखा कुमारी, अंगूरी खातून,मनीषा कुमारी आदि के द्वारा किया गया। इस सर्वे में मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार एवं संत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वे के नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने सर्वे को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी।
Nov 25 2024, 17:47