बहराइच: SDM के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कैसरगंज में तहसील के सामने सोमवार को वकीलों ने एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सभी ने एसडीएम के न हटने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कैसरगंज तहसील मे उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। सोमवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने नये तहसील परिसर के गेट पर एसडीएम का स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम तानाशाही रवैय्या अपना रहे हैं।अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

उनके मान सम्मान को ठेस पहुंच रहा है, ऐसे में जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र का कहना है कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण होने तक अधिवक्ता एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि धरना प्रदर्शन जारी अनवरत उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण होने तक जारी रहेगा। उप जिलाधिकारी अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं ऐसे में अधिवक्ता अपनी लड़ाई स्वयं लड़ेगा। इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, अजय प्रताप सिंह दयाराम यादव, नसीब खान, मोहम्मद शमीम मनोज कुमार सिंह,सतीश यादव समेत समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

इन-सीटू एवं एसएमएएम योजना हेतु चयनित होंगे एफपीओ व सदस्य कृषक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि स्थापित सीबीजी प्लान्ट तथा अन्य बायोमॉस आधारित इकाइयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने हेतु इन-सीटू एवं एसएमएएम योजनान्तर्गत एफपीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषकों को एग्रीग्रेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराये जाने हेतु जिले को सामान्य जाति के लिए 03 व अनुसूचित जाति के लिए 01 कुल 04 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत एफपीओ तथा अधिकतम 02 शेयर होल्डर सदस्य भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के तहत 01 वर्ष से कार्यरत एफपीओ का एग्रीगेटर के रूप में चयन होने पर फसल अवशेष प्रबन्धन योजना से कस्टम हायरिंग सेन्टर (परियोजना लागत रू. 30.00 लाख पर 80 प्रतिशत) तथा अधिकतक 02 शेयर होल्डर सदस्य को एसएमएएम योजना से व्यक्तिगत कस्टम हायरिंग सेन्टर (परियोजना लागत रू. 10.00 लाख पर 40 प्रतिशत) अनुदान देय होगा।

एफपीओ को रू. 30.00 लाख की लागत से 60 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर, बेलिंग मशीन, स्ट्रा रेक, क्राप रीपर व अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन वाले यन्त्र रू. 30.00 लाख तक की लागत का क्रय करना होगा। इसी प्रकार 02 सदस्यों को रू. 10.00 लाख की लागत के ट्रैक्टर एवं ट्राली क्रय करना अनिवार्य होगा।

श्री शाही ने बतायष कि सीबीजी प्लान्ट/आयोगारा यूनिट से पराली एकत्र एवं क्रय करने का एमओयू प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर ही एफपीओ चयन हेतु पात्र होगा। फार्म मशीनरी बैंक से लाभान्वित एफपीओ आवेदन के अर्ह नहीं होंगे।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि लाभार्थी को चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा।

चयन के उपरान्त कृषि विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल पर एग्रीग्रेटर के रुप में एफपीओ और उसके चयनित सदस्य कृषक का योजना के आवेदक के रूप में पंजीकरण कराया जायेगा। पंजीकरण के समय उप कृषि निदेशक द्वारा आवेदक का चयन पत्र भी अपलोड किया जायेगा। चयन/पंजीकरण के पश्चात लाभार्थी द्वारा क्रय किये गये यन्त्रों के बिल अपलोड की व्यवस्था कृषि निदेशालय लखनऊ द्वारा पोर्टल पर की जायेगी।

डीडी एग्री ने बताया कि चयन के समय टर्नओवर शेयर होल्डर की संख्या, नियमित रुप से वार्षिक रिटर्न दाखिल न करने वाले एवं भारत सरकार/कम्पनी रजिस्ट्रार के यहां से प्रतिबन्धित न होने तथा अनियमितता सम्बन्धी कोई वाद न्यायालय में लम्बित न होने वाले एफपीओ को चयन में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। एफपीओ को यूपीएफपीओशक्ति डाट कॉम पोर्टल पंजीकरण होना आवश्यक होगा। ऑफलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर 2024 निर्धारित है। उसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। अन्य जानकारी के लिए कृषि भवन स्थित डीडी एग्री के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

28 नवम्बर को महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा युवा उत्सव

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी प्राची पंवार ने बताया कि युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल उ.प्र. के महानिदेशक एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में मा. प्रधानमंत्री जी के पंचप्रण आधारित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें संस्कृति सत्र अन्तर्गत लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत तथा जीशन कौशल सत्र अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण विधाओं में इच्छुक कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच है, प्रतिभाग कर सकते हैं।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है।

युवा उत्सव के अवसर पर कृषि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग, चिकित्सा, पंचायती राज, खेल-कूद, बेसिक शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, माध्यमिक शिक्षा, आईटीआई, राष्ट्रीय सेवा योजना, समाज कल्याण व प्रोबेशन इत्यादि विभागों द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि युवा उत्सव के उपलक्ष्य में एकल श्रेणी की पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 2500, 1500 व 1000, भाषण प्रतियोगीता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, 2500 व 1500, सामूहिक श्रेणी अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साइंस मेले में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 7000, 5000 व 3000 तथा सांइस मेले के एकल श्रेणी में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 3000, 2000 व 1500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जबकि समूह व एकल श्रेणी के लोकगीत व एकल श्रेणी के लोकनृत्य तथा युवाकृति (हैंडी क्राफ्ट, टेक्सटाइल्स एवं एग्रो प्रोडक्ट प्रदर्शनी) में विभागीय निर्देशों के अनुरूप निर्णय लिया जायेगा।

सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यालयों से पत्राचार किया गया है। सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क 26 नवम्बर 2024 तक पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7376654480, 8218364551, 9554604798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

महिला जनसुनवाई दिवस 27 नवम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार माह नवम्बर के चतुर्थ बुधवार को आयोजित होने वाले ‘‘महिला जनसुनवाई दिवस’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में महिला अपराधों की समीक्षा एवं जनसुनवाई की कार्यवाही की जायेगी।

जनसुनवाई के पश्चात श्रीमती प्रजापति महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने दी है।

बहराइच: बाइक में जायलो ने मारी टक्कर युवक की मौत, ग्राम प्रधान घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कैसरगंज हुजूरपुर जाने वाले मार्ग पर कसेहरी बुजुर्ग के निकट मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आ रही एक जाइलो कार ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद ताहिर पुत्र अकबाल अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी हतिन्सा शम्सपुर व आवेश पुत्र जमाल अहमद ग्राम प्रधान हतिन्सा शम्सपुर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैसरगंज से चिलवरिया जा रहे थे। कैसरगंज थाना क्षेत्र के कसेहरी बुजुर्ग के पास उन्हें पीछे से आ रही एक जाइलो गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें मोहम्मद ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मोटरसाइकिल पर ही सवार ग्राम प्रधान आवेश पुत्र जमाल अहमद भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना कर भाग रही जाइलो कार को ड्राइवर समेत कब्जे मे ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बहराइच: स्टार्ट करते समय पंपिंग सेट में हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत, परिजनों में कोहराम



महेश चंद्र गुप्ता 




बहराइच जनपद के वजीरगंज निवासी एक किसान सोमवार को खेत में लगे फसल की सिंचाई के लिए पंपिंग सेट स्टार्ट किया। इसी दौरान इंजन में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से किसान घायल हो गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन किसान की मौत हो गई। जिस पर शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।




फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज निवासी मेराज (45) किसान थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की सिंचाई के लिए सोमवार सुबह वह पंपिंग सेट लेकर गए। इंजन जैसे ही स्टार्ट किया, कुछ ही मिनट में अलग आवाज के साथ इंजन में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने घायल को सीएचसी फखरपुर पहुंचाया। 




दोपहर 12 बजे हालत गंभीर होने पर किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज शुरू होने के आधे घंटे में ही किसान की मौत हो गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटियां रोने लगी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच: सेवानिवृत्त माली की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ मार्ग पर दवा लेकर घर जा रहे सेवानिवृत्त माली की हादसे में मौत हो गई। वहीं हरदी और रूपईडीहा थाना क्षेत्र में महिला समेत दो अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। राम गांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी रिक्खीराम (75) डीएम कार्यालय के माली थे। वह वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

उनका इलाज शहर के गोलवाघाट स्थित एक डॉक्टर के यहां से चल रहा था। 14 नवंबर को वह दवा लेने के बाद वापस जाने लगे। तभी हादसे में घायल हो गए थे। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार रात को मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी अनारा देवी पत्नी अशर्फी बाबागंज अस्पताल में भर्ती घायल को देखने के पैदल शनिवार को आ रही थी।

जैतापुर मोड़ के पास महिला को किसी वाहन ने ठोकर मार दी। महिला को सीएचसी पहुंचाया गया है। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। वहीं हरदी थाना क्षेत्र के कुंदनपुरवा उदवापुर निवासी साइकिल सवार रमेश पुत्र केदारनाथ को बाइक ने टक्कर मार दी।

गांव में तार जोड़ते समय संविदाकर्मी झुलसा, मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के वजीरपुर गांव में शुक्रवार रात को लाइन सही करते समय संविदा बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी प्रियांशु सिंह जिले में बिजली विभाग में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात थे। संविदा कर्मचारी दरगाह थाना क्षेत्र के परसौरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा के यहां किराए के मकान में रहते थे।

शनिवार रात को क्षेत्र में लाइन फाल्ट होने की सूचना आई। जिस पर संविदा लाइन मैन अपने साथी के साथ वजीरपुर गांव में लाइन सही करने गए। रात नौ बजे फाल्ट सही करते समय करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर दरगाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मालूम हो कि मृतक के बाबा रिसिया में बिजली कर्मचारी रह चुके हैं। संविदा कर्मचारी के पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। अब बहन ही बची है।

हाइवे पर चार पहिया वाहन में लगी आग, पलिया से नेपाल जा रहा था परिवार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी गांव के निकट रविवार दोपहर दो बजे चार पहिया वाहन में आग लग गई। कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। वाहन जलने के कारण जाम भी लग गई।

लखीमपुर खीरी जिले के पलिया से एक परिवार के लोग कार से रविवार को नेपाल जा रहे थे। कार सवार जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा लखीमपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत गिरगिट्टी लोधनपुरवा के पास कार में अचानक आग उठी। चालक ने सूझबूझ दिखाकर वाहन को साइड में किया।

इसके बाद सभी वाहन से नीचे कूद गए। कुछ ही देर में कार राख के ढेर में तब्दील हो गई है। सूचना पाकर चौकी जालिमनगर की पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवारों का बयान दर्ज किया। मार्ग पर लगे जाम को पुलिस ने हटवाया। वाहन देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही।

*निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की बेटियों की शुभ मुहूर्त पर डोली उठेगी। शहनाई के साथ सामूहिक शादी में शामिल होने वाली बेटियों को कार्यक्रम स्थल से विदा किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग शादी करने वाले बेटियों के खाते में 35-35 हजार रुपये भेजेगा। विकास खण्डों व नगर निकायों से पात्र बेटियों के आवेदन लिये जायेंगे। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी, रमाशंकर ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 1476 कन्याओं का विवाह कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय है। श्री शंकर ने बताया कि माह नवम्बर के शुभ मुहूर्त तिथियां 27, 28, 29 व 30 को विवाह सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। विकास खण्डवार/नगर निकायों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है। पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन-पत्रों का सत्यापन सहायक विकास अधिकारी/पर्यवेक्षकों (स.क.) द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र इच्छुक व्यक्ति सम्बन्धित पोर्टल सीएमएसवीवाई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। 

योजना अन्तर्गत पात्रता की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग और विधवा को अनुदान में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय वार्षिक रू. 02 लाख तक है योजना हेतु पात्र होंगे। वर्ष 2024-25 अन्तर्गत प्रथम चरण में 250 कन्याओं का की शादी कराये जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में, रुपये 10 हजार की वैवाहिक सामग्री एवं रुपये 06 हजार विवाह व्यवस्था में व्यय किये जाते हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आवेदक का पहचान-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों पक्षों के परिवार रजिस्टर की नकल एवं मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी।