ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी विरोध दिवस 26 नवंबर को
कोविड - 19 के दौरान केन्द्र सरकार की किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ 26 नवंबर 2020 से ऐतिहासिक किसान आंदोलन जो जनांदोलन का स्वरूप ले लिया था, जिसमें 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए थे. दूसरी तरफ उसी दिन मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का ऐतिहासिक आम हड़ताल की चौथी वर्षगांठ पर मोदी सरकार 03 की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और वैकल्पिक नीतियों के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा का संयुक्त मंच के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार 26 नवंबर को 12 बजे से झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और मांगों से सम्बन्धित स्मार-पत्र प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा जाएगा. जानकारी देते हुए किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार और सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति ने बताया कि किसानों और मजदूरों का निरंतर संयुक्त और स्वतंत्र आंदोलनों के बावजूद केन्द्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को छिनने और किसानों को दिए गए आश्वासनों को नकारने के अपने एजेंडे को अक्रामक रूप से आगे बढ़ा रही है. इसलिए पूरे देश के साथ साथ कोडरमा में भी किसान मजदूर संगठनों के द्वारा केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त और अमीर परस्त नीतियों के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया जाएगा.
25 नवम्बर 2024 सोमवार का हिन्दू पंचांग और राशिफल पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी


⛅दिनांक - 25 नवम्बर 2024

⛅दिन - सोमवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - दशमी रात्रि 01:01 नवम्बर 26 तक तत्पश्चात एकादशी

⛅नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 01:24 नवम्बर 26 तक तत्पश्चात हस्त

⛅योग - विषकम्भ दोपहर 01:12 तक तत्पश्चात प्रीति

⛅राहु काल - प्रातः 08:22 से प्रातः 09:43 तक

⛅सूर्योदय - 07:04

⛅सूर्यास्त - 05:49

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से 06:08 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:05 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 नवम्बर 26 से रात्रि 12:53 नवम्बर 26 तक

आज का राशिफल

मेष

विधायक डॉ नीरा यादव का अभिनंदन और विजय जुलूस आज
कोडरमा से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गयीं डॉ नीरा यादव का अभिनंदन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जाएगा। डोमचांच में 11 बजे दिन अभिनंदन के बाद शहीद चौक से विजय जुलूस निकाला जाएगा जो कोडरमा होते हुए झुमरीतिलैया झंडा चौक पहुंचेगा। भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के पदधारी और कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य संगठनों और संस्थाओं के लोग शामिल होंगे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया 
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के अंतर्गत कोडरमा जिले में सभी ब्लॉकों के चयनित 30 गांवों में सर्वे किया । सर्वे के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के डाटा को लिया एवं 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों का टेस्ट लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने सभी प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर सराहना की । सर्वेक्षण महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु मीनल कुमारी ,श्वेता रजक , निशा प्रिया, निशा कुमारी, सीमा जोजो, सोनम, सुनील कुमार वर्मा, विकास कुमार यादव , सूरज कुमार, मुकेश कुमार ,दिलीप साव, अनामिका कुमारी, मोहम्मद समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुनाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, सदाकत अंसारी, आलोक, सृष्टि , ओशो, डोली कुमारी, नैंसी कुमारी, राखी कुमारी,रंजीत कुमार , अमित कुमार, रुखसाना खातून, तमन्ना परवीन, सनोज कुमार शर्मा, शीफा नुरी, प्रिया राय , जितेन कुमार, पारुल कुमारी, रवि प्रसाद ,दिनेश पंडित, रोहित कुमार, मोहम्मद शाहिद, इंद्रदेव , दीपक कुमार,सागर कुमार शर्मा, शीतल मोदी, काजल कुमारी, मुरली यादव ,नेहा प्रिया, पूजा कुमारी ,सुलेखा कुमारी, अंगूरी खातून,मनीषा कुमारी आदि के द्वारा किया गया। इस सर्वे में मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार एवं संत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वे के नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने सर्वे को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी।
लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के द्वारा लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन कर लिया गया है। कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में गठित इस कमिटी के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार होंगे। इस कमिटी में पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वॉलेंटियर को भी सम्मिलित किया गया है। साथ ही इस कमिटी में रिटायर्ड न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ रतन किशोर तिवारी एवं डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल सुश्री किरण कुमारी को भी सदस्य बनाया गया है। इस कमिटी के द्वारा देखभाल एवं संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य किया जाना है। आगे झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर यह कमिटी अपने कार्य संपादित करेगी।
झारखंड की जनता ने भाजपा को नकारा:- संजय
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय ने कहा कि झारखंड की जनता का अपार समर्थन हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन को मिला जिससे झारखंड में जबरदस्त बहुमत की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनना तय हो गया सम्पूर्ण झारखंड की जनता ने यह संकेत दे दिया कि झारखंड में सिर्फ हेमंत और कल्पना की ही चलेगी एक तरफ भाजपा से सात मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कई केंद्रीय मंत्री खुद प्रधानमंत्री गृह मंत्री इन सब पर अकेला हेमंत एवं कल्पना सोरेन भारी पड़े इस जीत के साथ ही कोडरमा झामुमो परिवार के तरफ से हेमंत सोरेन जी एवं कल्पना सोरेन जी के साथ सभी गठबंधन के विधायकों को बहुत बहुत बधाई एवं समस्त झारखंड की जनता को बहुत बहुत साधुवाद साथ ही हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में झारखंड बिकास के पथ पर अग्रसर होगा
24 नवम्बर 2024 का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी



⛅दिनांक - 24 नवम्बर 2024

⛅दिन - रविवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - नवमी रात्रि 10:19 तक तत्पश्चात दशमी

⛅नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 10:16 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी

⛅योग - वैधृति दोपहर 12:18 . तक तत्पश्चात विषकम्भ

⛅राहु काल - शाम 04:32 से शाम 05:53 तक

⛅सूर्योदय - 07:03

⛅सूर्यास्त - 05:49

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से 06:07 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:05 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 नवम्बर 25 से रात्रि 12:53 नवम्बर 25 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - गुरु तेग बहादुरजी शहीदी दिवस, सर्वार्थसिद्धि योग (रात्रि 10:16 नवम्बर 24 से प्रातः 07:00 . नवम्बर 25 तक)

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

23 नवम्बर 2024 शनिवार पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी



⛅दिनांक - 23 नवम्बर 2024

⛅दिन - शनिवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - अष्टमी शाम 07:56 तक तत्पश्चात नवमी

⛅नक्षत्र - मघा शाम 07:27 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

⛅योग - इन्द्र सुबह 11:42 तक तत्पश्चात वैधृति

⛅राहु काल - सुबह 09:42 से सुबह 11:04 तक

⛅सूर्योदय - 07:02

⛅सूर्यास्त - 05:59

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:14 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 23 से रात्रि 12:52 नवम्बर 24 तक

 

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

मतगणना के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
विधानसभा चुनाव के मतगणना को मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक , कोडरमा के निर्देशानुसार कोडरमा पुलिस द्वारा बागी टांड स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा, सार्जेंट मेजर, कोडरमा एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी की गाड़ी मतगणना केंद्र के भीतर गयी, सब इंस्पेक्टर हुए निलंबित
विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा में आज गेट पर ड्यूटी कर रहे शैलेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने निलंबित कर दिया। दरअसल सभी अधिकारियों के मीटिंग के बाद कोडरमा डीसी, एसपी एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ी मतगणना केंद्र के पास जा रही थी तो मुख्य द्वार के पास तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने किसी गाड़ी को नहीं रोका। सबसे आगे डीसी कोडरमा की गाड़ी थी और ठीक उसके पीछे एसपी की गाड़ी थी। जब देखा कि किसी तरह की कोई पूछताछ शैलेंद्र सिंह ने नहीं की तो तुरंत एसपी अपने गाड़ी से उतरे और कहा कि इलेक्शन कमीशन का आदेश है कि गाड़ियों से पूछताछ करनी है, आपने क्यों नहीं किया। तुरंत एसपी अनुदीप सिंह ने उन्हें निलंबित करने का आदेश कर दिया।