गांव में तार जोड़ते समय संविदाकर्मी झुलसा, मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के वजीरपुर गांव में शुक्रवार रात को लाइन सही करते समय संविदा बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी प्रियांशु सिंह जिले में बिजली विभाग में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात थे। संविदा कर्मचारी दरगाह थाना क्षेत्र के परसौरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा के यहां किराए के मकान में रहते थे।

शनिवार रात को क्षेत्र में लाइन फाल्ट होने की सूचना आई। जिस पर संविदा लाइन मैन अपने साथी के साथ वजीरपुर गांव में लाइन सही करने गए। रात नौ बजे फाल्ट सही करते समय करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर दरगाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मालूम हो कि मृतक के बाबा रिसिया में बिजली कर्मचारी रह चुके हैं। संविदा कर्मचारी के पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। अब बहन ही बची है।

हाइवे पर चार पहिया वाहन में लगी आग, पलिया से नेपाल जा रहा था परिवार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी गांव के निकट रविवार दोपहर दो बजे चार पहिया वाहन में आग लग गई। कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। वाहन जलने के कारण जाम भी लग गई।

लखीमपुर खीरी जिले के पलिया से एक परिवार के लोग कार से रविवार को नेपाल जा रहे थे। कार सवार जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा लखीमपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत गिरगिट्टी लोधनपुरवा के पास कार में अचानक आग उठी। चालक ने सूझबूझ दिखाकर वाहन को साइड में किया।

इसके बाद सभी वाहन से नीचे कूद गए। कुछ ही देर में कार राख के ढेर में तब्दील हो गई है। सूचना पाकर चौकी जालिमनगर की पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवारों का बयान दर्ज किया। मार्ग पर लगे जाम को पुलिस ने हटवाया। वाहन देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही।

*निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की बेटियों की शुभ मुहूर्त पर डोली उठेगी। शहनाई के साथ सामूहिक शादी में शामिल होने वाली बेटियों को कार्यक्रम स्थल से विदा किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग शादी करने वाले बेटियों के खाते में 35-35 हजार रुपये भेजेगा। विकास खण्डों व नगर निकायों से पात्र बेटियों के आवेदन लिये जायेंगे। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी, रमाशंकर ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 1476 कन्याओं का विवाह कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय है। श्री शंकर ने बताया कि माह नवम्बर के शुभ मुहूर्त तिथियां 27, 28, 29 व 30 को विवाह सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। विकास खण्डवार/नगर निकायों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है। पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन-पत्रों का सत्यापन सहायक विकास अधिकारी/पर्यवेक्षकों (स.क.) द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र इच्छुक व्यक्ति सम्बन्धित पोर्टल सीएमएसवीवाई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। 

योजना अन्तर्गत पात्रता की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग और विधवा को अनुदान में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय वार्षिक रू. 02 लाख तक है योजना हेतु पात्र होंगे। वर्ष 2024-25 अन्तर्गत प्रथम चरण में 250 कन्याओं का की शादी कराये जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में, रुपये 10 हजार की वैवाहिक सामग्री एवं रुपये 06 हजार विवाह व्यवस्था में व्यय किये जाते हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आवेदक का पहचान-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों पक्षों के परिवार रजिस्टर की नकल एवं मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी।

*रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत तृतीय विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज स्थित कंछर के बूथ संख्या 75, 76, 77 व 78 का निरीक्षण कर विशेष अभियान तिथि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथों पर बी.एल.ओ. व सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित पाये गये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक/आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री सुशील द्वारा बूथ लेविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित को प्राप्ति रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय। आयुक्त ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर इस व्यवस्था का अनुपालन भी सुनिश्चित करायें।

आयुक्त ने बूथ लेबिल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आवश्यकतानुसार इस कार्य के लिए गॉव का भ्रमण भी किया जाय।

मण्डलायुक्त ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ पर आने वालों को मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग द्वारा अनुमन्य आनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था के बारे में भी बताया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी सुविधानुसार मतदाता सूची में पंजीकरण, डिलीशन तथा संशोधन की कार्यवाही कर सकें। बूथों के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रों की उपलब्धता का जायज़ा लिया तथा निर्देश दिया कि रिपीटेड मतदाताओं की अलग लिस्ट तैयार कर नियमानुसार इनके नामों को सूची से हटाया जाय।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि कंछर की मतदाता सूची में मतदान केन्द्र नेठिया के शामिल मतदाताओं को नेठिया की सूची में जोड़ा जाय। इस अवसर पर सुपरवाईज़र सहायक अध्यापक सुशील कुमार, बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री वंदना मिश्रा व अमिता सोनी, सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार व शिक्षा मित्र रेनू मौजूद रहीं।

*बहराइच: भाजपा राज में दर-दर भटक रहें किसान.., किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, पूर्व विधायक ने सौंपा ज्ञापन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- विधानसभा कैसरगंज की बाढ़ पीड़ितों और किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। सभी ने खाद और बीज की कमी से पिछड़ रही खेती पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभय राज पाण्डेय को सौंपा।

कैसरगंज में शनिवार को किसानों की समस्या को लेकर आयोजित प्रदर्शन में पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा भाजपा राज में किसान खाद बीज के लिए दर दर भटक रहे, यह इस समय पूरे जिले की बड़ी समस्या है। इतना ही नहीं ग्यारह सौ रेती, मंझारा तौकली, गांधीगंज, गोड़हिया, बहरामपुर, तपेसिपाह, घाघरा घाट, घाघरा नदी की बाढ़ और कटान ने हजारों घरों और स्कूलों को नष्ट कर दिया है। लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है।

उन्होंने किसानों के लिए 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, 25 किलो आलू, 5 किलो तेल और बच्चों के लिए बिस्किट उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की फीस माफ करने और जिनके घर बाढ़ में नष्ट हो गए हैं, उन्हें आवास देने की मांग उठाई।

धरना प्रदर्शन में प्रदीप यादव एडवोकेट, पूर्व प्रमुख हंसराम यादव, खतीबूद्दीन प्रदेश सचिव मजदूर सभा, जिला सचिव शकील अहमद, मनोज यादव एडवोकेट, बृजेश शर्मा एडवोकेट, मनीष यादव एडवोकेट, शकील अहमद नदवी, फरीद अहमद अंसारी, यशपाल यादव एडवोकेट, अनवर खान, डा. रमेश निषाद, जगदीश यादव, नागेंद्र यादव और अकील अहमद सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अपर निदेशक पशुपालन ने अस्थाई गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, देवीपाटन मण्डल गोण्डा डॉ. मेमपाल सिंह ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत अस्थाई गोआश्रय स्थल कटरा बहादुरगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान गोआश्रय स्थल में 487 गोवंश संरक्षित पाये गये जिनमें 481 गोवंश में टैग लगा हुआ पाया गया। यहां पर 03 टीन शेड व 01 शेड छप्पर का बना हैं। जिनकी क्षमता 300-350 पशुओं की है। भण्डार गृह के निरीक्षण के दौरान लगभग 200 कुण्टल भूसा तथा 01 कुण्टल पशु आहार भण्डारित मिला पाया गया।

गो आश्रय स्थल के चारों ओर लकड़ी की बैरीकेटिंग की गयी है। अपर निदेशक द्वारा निर्देष दिया गया कि गोआश्रय स्थल की मजबूत फेंसिंग कराई जाय ताकि संरक्षित गोवंश गो आश्रय स्थल से बाहर न जा सके। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गो आश्रय स्थल की चारागाह में 1.6 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बरसीम व चरी की बोवाई करायी गयी हैं। गो आश्रय स्थल के सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गये। पशुचिकित्सधिकारी कटरा बहादुरगंज को निर्देशित किया गया कि गो आश्रय स्थल का नियमित भ्रमण कर गोवंशों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण करते रहें। आसन्न शरद ऋतु हेतु गोवंशों की सुरक्षा के लिए बिछावन हेतु लगभग 300 कुण्टल पराली एकत्र की गयी हैं।

निरीक्षण के समय अपर निदेशक डॉ. सिंह ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर गोआश्रय स्थल में अतिरिक्त शेड निर्माण कराएं। ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया कि संरक्षित गोवंशों को प्रतिदिन न्यूनतम 01 कि.ग्रा. पशु आहार प्रति पशु उपलब्ध कराएं तथा सर्दी के मौसम को देखते हुए पशु शेडों के चारों ओर तिरपाल लगवाने की व्यवस्था की जाय। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि 01 वर्ष से एस.एफ.सी. पूलिंग की धनराशि प्राप्त नहीं हुई हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर एस.एफ.सी. पूलिंग के माध्यम गो आश्रय स्थल को धनराशि उपलब्ध कराई जाय।

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जनपद में बहने वाली सरयू नदी के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु निर्धारित बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई। सीडीओ द्वारा सभी विभागों से वर्ष 2024-25 की भांति वर्ष 2025-26 में भी वृक्षारोपण के लक्ष्यो के सापेक्ष स्थल चयन की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ श्री चन्द्र द्वारा जिला गंगा प्लान, फाइटोरिमेडियेशन प्लान एवं डीपीओ की नियुक्ति से सम्बन्धित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज, डीसी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 5, जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस, पर्यावरण, नगर विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, प्राविधिक शिक्षा सहित अन्य विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लायेगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़के रीढ़ का काम करती है। सड़कों के निर्माण होने से सम्बन्धित क्षेत्र का विकास बड़ी तेजी के साथ होता है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र उत्तर प्रदेश का ऐसा क्षेत्र रहा है, जहाँ त्वरित आवागमन का अभाव रहा है। पथरीला क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र वासियों को कई तरह की कठिनाई आती थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुन्देलखण्ड के विकास के लिए विशेष पैकेज दिये और इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए जहाँ बाधों, नलकूपों व तालाबों का निर्माण कराया है. वहीं पेयजल परियोजनायें पूर्ण कर ग्रामवासियों को जल आपूर्ति की जा रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराना प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड वासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है, जिसे उस क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी सदैव याद रखेगी। यह एक्सप्रेस-वे बुन्देलखण्ड के जनपद चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन से गुजरते हुए औरैया व जनपद इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में जुड़ जाता है।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे विकास का पहियाः- प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। बुन्देलखण्ड वासियों की हर क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और विकास करना सरकार का ध्येय है। इस क्षेत्र के विकास के लिए जितना ध्यान वर्तमान सरकार ने दिया है. उत्तना पूर्व में किसी ने नही दिया। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण का शुभारम्भ एवं लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। यह एक्सप्रेस-वे 296 किमी लम्बा है। यह जनपद चित्रकूट बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया होते हुए इटावा जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में मिलता है। अभी यह फोर लेन का होगा जिसे आगे चलकर 6 लेन भी बनाया जायेगा। इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बडेपुल, सात रैम्प प्लाजा, 268 छोटेपुल, 18 फ्लाई ओवर और 214 अन्डरपास बनें है। इस एक्सप्रेस-वे को समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया गया है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बुन्देलखण्ड के 138 ग्राम और औरेया व इटावा के 44 ग्रामों का सीधा जुड़ाव हो गया है।

किसानों का हो रहा है फायदाः- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल रहा है। किसानों को उनकी उपज की फसलें मण्डियों तक पहुँचाने में शीघ्रता हो रही है। स्थानीय फसल, फल, फूल, सब्जियों, दूध आदि जल्द खराब होने वाली फसलों को बाजारों, मण्डियों तक पहुँचने में शीघ्रता और ताजी होने पर सही मूल्य भी मिल रहा है। यदि किसान अपनी उपज को बाहर की मण्डियों, शहरों में बेचना चाहेगा तो उसका भी उसे फायदा मिलेगा। किसानों को खेती किसानी करने के लिए आवश्यक बीज, खाद आदि भी समय से मिलते रहेगें। किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिलने से उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो रही है।

पर्यटन को बढ़ावाः- संास्कृतिक धरोहर को संजोये हुए बुन्देलखण्ड अपनी एकता और आपसी भाई चारे के लिए जाना जाता है। ऐतिहासिक एवं संास्कृतिक दृष्टि से बुन्देलखण्ड समृद्ध है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से पर्यटकों को देखने के लिए झाँसी का किला, ओरछा का किला, चतुर्भुज का मन्दिर, जहाँगीर महल, ओरछा वन्य जीव अभ्यारण, मध्य प्रदेश में पड़ने वाला खजुराहो आदि नजदीक पड़ते है। कालिजर का किला, चित्रकूट धाम, भरतकूप, राजापुर, कालपी, महोबा, उरई, बटेश्वर आदि ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को देखने, दर्शन करने के लिए पर्यटक आकर्षित होगें। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से बुन्देलखण्ड पर्यटन का हब बन रहा है। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोककला, लोकसंस्कृति, स्थानीय निर्मित वस्तुएं दस्तकारी आदि को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आर्थिक प्रगति के साथ ही रोजगार भी मिलेंगे।

स्थानीय उत्पाद एवं रोजगार को मिलेगा बढ़ावाः- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलना शुरू हो गया है। आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्रीय युवकों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्थानीय हस्तकला, दस्तकारी, लोककला, पत्थर की मूर्तियों व खनन सामग्री आदि को बढ़ावा मिले रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से स्थानीय लोग सड़कों के किनारे विभिन्न तरह के खान-पान के लिए दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, वाहन मरम्मत, इलेक्ट्रानिक्स सामानों, स्थानीय खाद्य वस्तुओं, कृषि उपज, स्थानीय लोककला के बर्तन-वस्त्र आदि बेचने की दुकानें खोलकर अपना धन्धा शुरू कर रहे हैं। उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ होगा। लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे के किनारे एवं औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों, फैक्टरियों आदि में भी कुशल, अकुशल श्रमिकों, तकनीशियनों, प्राविधिक शिक्षा प्राप्त युवाओं/युवतियों को नौकरियों मिलेंगी। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार का सृजन होगा।

ईंधन की कम खपत व प्रदूषण में कमीः- बुन्देलखंड एक्सप्रेस के बनने से वाहनों की गति में तेजी आ रही है और वाहन घूमकर ज्यादा रास्ता तय कर अपनी मंजिल पर पहुँचने के बजाय एक्सप्रेस-वे से उनकी मंजिल कम हो रही है और शीघ्र ही अपने गन्तव्य तक पहुँच रहे है। इससे वाहनों के ईधन में कमी आ रही है और वाहनों के ईधन में कमी से पैसा भी बच रहा है। अच्छी और गुणवत्तायुक्त सड़क से चलने पर ईधन की खपत कम होती है। ज्यादा दूरी तक वाहन चलाने व जाम की समस्या होने पर वाहनों से ज्यादा धुआ निकलता है. इससे प्रदूषण बढ़ता है। किन्तु एक्सप्रेस-वे से कहीं जाम व गति में धीमापन न होने से प्रदूषण कम होगा। साथ ही सड़क किनारे वृक्षारोपण भी हो रहा है। इससे प्रदूषण और कम होगा।

देश व प्रदेश के अन्य एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटीः- बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरा बुन्देलखंड क्षेत्र देश व प्रदेश की राजधानियों सहित अन्य प्रदेशों से भी सीधे जुड़ गया है। दिल्ली की दूरी जो चित्रकूट से 10 से 12 घन्टे पहुंचने का समय लगता था वह कम होकर, 5-6 घंटे हो गया है। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में मिला है, फिर यह पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे व बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे में तथा कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा प्रयागराज जेवर आदि एयरपोर्ट सहित प्रदेश व देश के समस्त एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ गया है। इससे आवागमन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में शीघ्रता हो रही है।

उद्योगों, प्रौद्योगिकी, तकनीकी, मेडिकल आदि शिक्षण संस्थाओं का निर्माणः- बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश और देश की कनेक्टिविटी सीधे हो गई है। एक्सप्रेस-वे के किनारों पर उद्योगों, फैक्टरियों की स्थापना हो रही है। उनकी स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता है। उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा इससे उनकी आर्थिक प्रगति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के किनारो पर विभिन्न प्रौद्योगिकी, तकनीकी एवं मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओं आदि के शिक्षण संस्थानों की स्थापना होगी। इन शिक्षण संस्थानों की स्थापना से छात्र/छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी, उन्हें दूर नहीं जाना होगा, और अभिभावकों की आर्थिक बचत होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को नौकरियों व रोजगार मिलेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र एवं वहाँ के लोगों के विकास के लिए शुरू कराये गये बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से निश्चय ही क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आयेगी।

राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी पर उपलब्ध हैं सब्जी बेहन पौध

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच के कृषकों को सब्जी बेहन पौध सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ.प्र., लखनऊ द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच स्थित ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ पर रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध उपलब्ध हैं। इच्छुक कृषक उत्पादित बेहन पौध रू. 2/प्रति पौध की दर से प्राप्त कर बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय का साधन बना सकते हैं।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि क्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर रू.-1/प्रति पौधा शुल्क जमा कर पौध भी उत्पादित करा सकते हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त किये जा सकते है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी, मंजीत सिंह के मो.न. 7388046768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 29 नवम्बर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र, कानपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 अन्तर्गत उद्यमिता विकास संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ द्वारा आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी 29 नवम्बर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। चयन हेतु 30 नवम्बर 2024 को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच में साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अन्य प्रपत्रों के साथ पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होना होगा। श्री वर्मा ने बताया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र किसी भी दिन कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत किये जा सकते है।