ईसीआरकेयू की हजारीबाग टाऊन स्टेशन पर गेट मिटिंग
चुनावी यूनियन द्वारा रेलकर्मियों की एकता को खतरा, तोड़ फोड़ करने वाले संगठन से बचें - ओमप्रकाश
गुरुवार को हजारीबाग टाऊन स्टेशन परिसर में ईसीआरकेयू शाखा कोडरमा गझंडी द्वारा एक चुनावी गेट मिटिंग आयोजित की गई। इस सभा में परिचालन, इंजिनियरिंग सहित अन्य विभागों के रेलकर्मी शामिल हुए। इसके पूर्व ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पाण्डेय के वंदे भारत ट्रेन द्वारा पटना से हजारीबाग टाउन आगमन पर शाखा सचिव बी बी सिंह तथा उपाध्यक्ष शाहनवाज रिजवी द्वारा पुष्पहार और इंकलाबी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सड़क मार्ग द्वारा बरकाकाना से आए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा का भी रेलकर्मियों ने पुष्पहार से स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभय कुमार ने तथा संचालन सचिव बी बी सिंह ने किया। यह जानकारी दी गई है कि रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 4,5 तथा 6 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड द्वारा कराए जा रहे हैं। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने इस चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को झंडा छाप पर मुहर लगा कर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण ओ पी एस प्राप्त करने तक ईसीआरकेयू और एआईआरएफ का आंदोलन चलता रहेगा। अध्यक्ष डी के पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि ईसीआरकेयू की जीत हर रेलकर्मियों के संघर्ष की जीत होगी। रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और आंदोलन के ताकत के सामने सरकार ने पेंशन की गारंटी दी है। बाकी और कमियों को भी रेलकर्मी लड़कर हासिल करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने ईसीआरकेयू को फिर से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू की जीत हर रेलकर्मियों के संघर्ष की जीत होगी। सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने रेलकर्मियों के मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए संगठन को और भी मजबूत करने की आवश्यकता है और इसके लिए आगामी चुनाव में ईसीआरकेयू को झंडा छाप पर मुहर लगा कर बहुमत से जीत दिलाने का अनुरोध किया। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने अपने संबोधन में ईसीआरकेयू द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए किए गए हितकारी कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि एल डी सी ई ओपन टू आल और रिस्क एलाउंस पर जल्द ही फैसला आने को है। ट्रैकमेन्टेनर और रनिंग कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे दिलाने की मांग फेडरेशन की प्राथमिक मांगों में शामिल हैं। बैठक में शहनवाज रिजवी,संजय कुमार,अंजलि, राजेश, श्रवन, नेपाल यादव, चंदन पाण्डेय, अजय मिस्त्री, विकास कुमार राय, मनोज कुमार, सीएल आई रवि कुमार, उदय प्रसाद, ग्रिजेश, संजीव नयन, अजय कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार टू,राजकुमार , रंजन कुमार, शिवा, पंकज कुमार, नकुल प्रसाद, संतोष वर्णवाल, रवि कुमार,विश्वजीत, अर्जुन, प्रवीण, बालमुकुंद, धनेश्वर, जयकुमार, धर्मेन्द्र, आशुतोष, धनंजय, विवेक, मनोहर , जाकिर हुसैन, मनीभूषण, अखिलेश, ब्रजकिशोर, दीपक कुमार, कुमार अजीत, गजेंद्र, शंटू, कमलेश, हिमांशु, जय जय राम, राहुल, सतपाल, रितेश, बी के राय, ओ पी मेहता, दयानंद, पवन, विशाल, आर के राय, जानी वर्मन, आर के उपाध्याय, राजेन्द्र, के पी यादव, रणविजय, दीपक कुमार, ब्रजेश, बी के पंडित, राकेश, मीनाक्षी, पूनम, पूजा, प्रियंका, कलीना, ललिता, अनामिका, बी के ठाकुर, रंजीत, रौशन, अखिलेश, नरेश, महेश, आर आर उपाध्याय, विद्या भास्कर, मनीष, सुनील, सुजीत, प्रदीप सहित सैंकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे।
Nov 24 2024, 13:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k