राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी पर उपलब्ध हैं सब्जी बेहन पौध

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच के कृषकों को सब्जी बेहन पौध सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ.प्र., लखनऊ द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच स्थित ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ पर रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध उपलब्ध हैं। इच्छुक कृषक उत्पादित बेहन पौध रू. 2/प्रति पौध की दर से प्राप्त कर बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय का साधन बना सकते हैं।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि क्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर रू.-1/प्रति पौधा शुल्क जमा कर पौध भी उत्पादित करा सकते हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त किये जा सकते है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी, मंजीत सिंह के मो.न. 7388046768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 29 नवम्बर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र, कानपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 अन्तर्गत उद्यमिता विकास संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ द्वारा आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी 29 नवम्बर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। चयन हेतु 30 नवम्बर 2024 को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच में साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अन्य प्रपत्रों के साथ पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होना होगा। श्री वर्मा ने बताया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र किसी भी दिन कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत किये जा सकते है।

28 नवम्बर को महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा युवा उत्सव

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी प्राची पंवार ने बताया कि युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल उ.प्र. के महानिदेशक एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्कृति सत्र अन्तर्गत लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत तथा जीशन कौशल सत्र अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण विधाओं में इच्छुक कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच है, प्रतिभाग कर सकते हैं।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यालयों से पत्राचार किया गया है। सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क 26 नवम्बर 2024 तक पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7376654480, 8218364551, 9554604798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

लेजर रिजॉर्ट में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गत दिवस लेज़र रिसोर्ट बहराइच में निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉरपोरेट कार्यालय चेन्नई के मुख्य सतर्कता अधिकारी विशेष कुमार श्रीवास्तव द्वारा इण्डियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक और अंचल कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी को संबोधित किया गया। श्री श्रीवास्तव जी इण्डियन बैंक में मई 2022 से मुख्य सतर्कता अधिकारी है इससे पूर्व वह ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर थे। उन्होने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बैंक में कार्य करते समय सर्तक रहने को बताया। बैंक का धन, लोकधन है और बैंकर की जिम्मेदारी है कि इसकी सुरक्षा सदैव करें तथा जनता का विश्वास अवश्य बनाए रखें तथा किस-किस तरह की फॉड हो सकता है उस पर चर्चा की और बचने के तरीके बताते हुए सतर्कता से कार्य करने हेतु समझाया। बैंकों में घटने वाली फॉड से बचने के तरीके बताए तथा कार्य का सम्पादन निष्पक्ष एवं नियमानुसार करने का गुण बताया।

इण्डियन बैंक के अंचल प्रमुख कृष्ण कुमार साहू ने भी बैंक में होने वाले फॉड, जो ज्यादातर खाता खुलाना, एटीएम जारी करना, मोबाइल नं. अपडेट करने से संबंधित रहता है आदि पर चर्चा करते हुए सभी को सर्तक रहने के लिए बताया। अन्त में उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार ने मुख्य सतर्कता अधिकारी विशेष कुमार श्रीवास्तव, अंचल प्रमुख कृष्ण कुमार साहू एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी में प्राप्त जानकारी का सदुपयोग करने का आहवान किया।

निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी प्राची पंवार ने बताया कि युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल उ.प्र. के महानिदेशक एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्कृति सत्र अन्तर्गत लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत तथा जीशन कौशल सत्र अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण विधाओं में इच्छुक कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच है, प्रतिभाग कर सकते हैं।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यालयों से पत्राचार किया गया है। सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क 26 नवम्बर 2024 तक पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7376654480, 8218364551, 9554604798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को डीएम मोनिका रानी ने किया सम्बोधित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार तथा छत्तीसगढ राज्य सरकार ़के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुड गवर्नेन्स थीम पर आयोजित 02 दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फारेस्ट एण्ड फूड, छत्तीसगढ़ श्रीमती ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वूमेन लीडरशित इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन सेशन के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को पिंक सिटी की संज्ञा देते हुए प्रशासनिक ढांचे की जानकारी देते हुए बताया कि जिस जनपद बहराइच से वह आयी हैं वहां की वह स्वयं जिलाधिकारी है तथा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष, एम.एल.सी., विधायक सदर, विधायक बलहा, नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी के साथ-साथ कई अन्य महत्वूपर्ण पदों पर महिलाएं विराजमान हैं, और अपने पदेन उत्तरदायित्वों को बखूबी अंजाम दे रही हैं।

डीएम मोनिका रानी ने अभिनव पहल के रूप में जनपद में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की सफलता का ज़िक्र करते हुए अभियान के दौरान सोशल वेलफेयर, कृषि, पोषण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, कौशल विकास, विद्युत, पेयजल, सिंचाई इत्यादि के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।

जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समायोजन, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कृषि सेक्टर में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नीति आयोग की ओर से अब तक जनपद को 14 करोड़ रूपये की धनराशि इनसेंटिव के रूप में प्राप्त हो चुका है।

महिला स्वावलम्बन तथा नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वः रोज़गार कार्यक्रम (एस.ई.पी.आई.) अन्तर्गत चयनित तलाकशुदा निराश्रित 05 महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को बैंकों से ऋण दिलाकर स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराकर अभिनव पहल की गई थी। उन्हीं महिलाओं में पिंक रिक्शा चालक आरती को 22 मई 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड से नवाज़ा गया है। जिससे जिले की महिलाओं में स्वावलम्बन की प्रेरणा बलवती हुई है।

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का किया अवलोकन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। फिल्म द साबरमती रिपोर्टको बृहस्पतिवार को उ.प्र. के सभी जनपद के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अभिनेता विक्रांत मैसी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड की घटना पर आधारित है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी फिल्म को देखकर इसकी सराहना की है।

इसी क्रम में आज जनपद बहराइच व श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भी फिल्म देखकर उसकी सराहना की। फिल्म का प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बहराइच स्थित के-सिनेमा (कुमार पिक्चर पैलेस) में किया गया। जिसका सांसदगण/विधायकगण/अध्यक्ष जिला पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत/जनप्रतिनिधिगण/पाटी पदाधिकारीगण/सहयोगी दलो द्वारा देखा गया। जिसकी लोगों ने खूब सराहना भी की।

बहराइच: अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन, लगा जाम...लोगों को हुई समस्या

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कैसरगंज के उपजिलाधिकारी और वकीलों का विवाद गुरुवार को और तूल पकड़ गया। वकीलों ने लखनऊ बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गई। लोगों को समस्याएं हुईं।

बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम आलोक प्रसाद के अव्यवहारिक आचरण के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने पिछले सितंबर से कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है।गुरुवार को अधिवक्ता नई तहसील परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।

उन्होंने लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित किया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। अधिवक्ताओ का कहना है कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होगा, उनका विरोध जारी रहेगा।

बार एसोसिएशन के महामंत्री ज्ञान बाबू, पूर्व अध्यक्षविनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, मो. नसीब खाँ, बालक राम सरोज, मनोज कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव,राज किशोर यादव , देशराज , दयाराम ,योगेश मिश्रा , सूर्यभान सिंह ,शिवम सिंह , वीरेंद्र अवस्थी ,वीरेंद्र पांडे ,सिराज अहमद , हसन रजा , जयचंद वर्मा , अमित चौधरी , मुशीर अहमद , अखिलेश , इकबाल , मनोज सहित सभी अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

जैविक उत्पाद विक्रय हेतु सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर वैन को किया रवाना

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि एफपीओ संतृप्तिकरण अभियान के अन्तर्गत एफपीओ को विभिन्न प्रकार के लाइसेंस दे दिये गये है। उन्हें नये-नये व्यवसाय अपनाने का सुझाव दिया।

सीडीओ ने गत बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जो भी किसानों की शिकायते प्राप्त हो सम्बन्धित अधिकारी समबद्ध उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा आख्या समय से उप निदेशक कृषि को संकलन हेतु उपलब्ध करा दें तथा बैठक में आख्या सहित उपस्थित रहे। सीडीओ ने जनपद के उपस्थित किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कामन सर्विस सेण्टरों पर जाकर करवाने का निर्देश दिया। उन्होनें बताया कि फार्मर रजिस्ट्री बनवाने से किसान के सभी गाटों का रिकार्ड तैयार होगा। राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में आवश्यकता के क्रम में अलग से खतौनी की समस्या समाप्त होगी। सरकारी अनुदान समय से मिल सकेगा तथा किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सरकार को प्रदान करने में कोई समस्या नही उत्पन्न होगी।

सीडीओ ने बताया कि 25 नवम्बर तक किसान स्वयं अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकेगें। 25 नवम्बर के बाद कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा, पंचायत सहायक की ड्यूटी लगाकर तथा कैम्प आयोजन कराकर शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जायेगी। सीडीओ उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देश दिया कि प्रत्येक एफपीओ के पास 100 से 1000 कृषक जुड़े हुए है वे 25 नवम्बर तक अपने सदस्यों की फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करे। उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने सभी उपस्थित किसानों तथा एफपीओ निदेशक से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपेक्षा की। उन्होनें किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय वृद्धि करें। रसायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करें इससे भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है प्राकृतिक खेती के तरफ विशेष ध्यान दे। जैविक खेती से जैविक उपज की बाजार में दो से चार गुने मूल्य प्राप्त होता है। उन्होनें किसानो को सलाह दी कि अपनी फसल अवशेष को जलाये नही बल्कि कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेतो में डाले इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। आप सभी अपने आस-पास के किसानों को पराली जलाने से रोकें।

उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि जनपद में इफ्को के पास 10 ड्रोन उपलब्ध हो गये है। नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग करें। उन्होनें बताया कि डीएपी में प्रयुक्त राक फासफेट विदेशों से मंगाना पड़ता है। जिसपर भारत की मुद्रा अत्यधिक खर्च हो रही है। बैठक में उपस्थित इफ्को के क्षेत्रीय प्रबन्धक सर्वजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग एक एकड़ में करें। यदि उत्पादन कम होता है तो इफ्को कम्पनी उसकी भरपाई करेगी। श्री वर्मा ने किसानों को बताया कि हमारे यहां 10 ड्रोन उपलब्ध हो गये है दूरभाष पर अवगत कराने पर तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा। सीडीओ ने प्रगतिशील किसानों लालता प्रसाद गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, बब्बन सिंह, निरंजन लाल वर्मा सहित 05 किसानों को ट्रायल के रूप में नैनो डीएपी, नैनो यूरिया तथा सागरिका नि:शुल्क भेंट की तथा जिले के सभी किसानों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का उपयोग कराने का सुझाव दिया। सीडीओ ने बताया कि पूर्व में पश्चिम के किसान गन्ने को साधारण तरीके से बुआई करते थे।

जिससे उत्पादन कम होता था जैसे ही उनके द्वारा ट्रेंच विधि सहित अन्य तकनीक का उपयोग कर गन्ना बुआई की गयी, उत्पादन हजार कुण्टल से अधिक होने लगा। इसी प्रकार नैनो डीएपी, नैनो यूरिया एक नई तकनीक से बनी उर्वरक है जो अपने देश में ही बनायी गयी है का उपयोग करने लगेगें तो उर्वरकों पर होने वाला भारी भरकम धनराशि की भी बचत होगी। उन्होनें डीडी एग्री कल्चर से कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से इफ्को से समन्वय कर प्रत्येक कर्मचारियों से 02-02 एकड़ परिक्षेत्र पर प्रदर्शन कराये। उन्होने एआर कोआपरेटिव से भी सचिव साधन सहकारी समिति के माध्यम से भी इफ्को से नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। इफ्को के एरिया मैनेजर को निर्देश दिया कि प्रदर्शन परिक्षेत्रों का बोर्ड लगाकर किसानों को इसके लाभ के बारे में बताए। इस अवसर पर लालता प्रसाद गुप्ता ने 32 बीजी नलकूप से पानी पहुंचाने, बब्बन सिंह ने चीनी मिलों के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाने का आग्रह किया। समय प्रसाद मिश्र ब्लाक प्रमुख पयागपुर प्रतिनिधि ने पयागपुर क्षेत्र के राजकीय नलकूपों का सर्वे कराने तथा नाली आदि मरम्मत कराने को कहा। पयागपुर क्षेत्र के कृषक ने कहा कि मण्डी पोर्टल पर धान का रेट पुराना प्रदर्शित हो रहा है जिसे सही कराने का सुझाव दिया।

जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने जिले में खाद व बीज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में एनपीके एसएसपी, डीएपी खाद व बीज उपलब्ध है। उन्होनें डीएपी के स्थान पर एनपीके फर्टिलाइजर/नैनो यूरिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। उर्वरक सम्बंधी किसी भी समस्या के सम्बंध में मुझे सीधे अवगत करा सकते है। इस अवसर पर सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा रंजीत कुमार व विष्णु कुमार, केबीके बहराइच के डॉ अरूण कुमार राजभर, प्रभारी डॉ शेलेन्द्र सिंह, माया देवी, सहायक अभियन्ता टूयूबेल नेम सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त सीडीओ ने परम्परागत कृषि विकास योजना अन्तर्गत जैविक उत्पाद की बिक्री हेतु एक नई वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जैविक उत्पाद विक्रय हेतु सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर वैन को किया रवाना

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि एफपीओ संतृप्तिकरण अभियान के अन्तर्गत एफपीओ को विभिन्न प्रकार के लाइसेंस दे दिये गये है। उन्हें नये-नये व्यवसाय अपनाने का सुझाव दिया।

सीडीओ ने गत बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जो भी किसानों की शिकायते प्राप्त हो सम्बन्धित अधिकारी समबद्ध उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा आख्या समय से उप निदेशक कृषि को संकलन हेतु उपलब्ध करा दें तथा बैठक में आख्या सहित उपस्थित रहे। सीडीओ ने जनपद के उपस्थित किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कामन सर्विस सेण्टरों पर जाकर करवाने का निर्देश दिया। उन्होनें बताया कि फार्मर रजिस्ट्री बनवाने से किसान के सभी गाटों का रिकार्ड तैयार होगा। राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में आवश्यकता के क्रम में अलग से खतौनी की समस्या समाप्त होगी। सरकारी अनुदान समय से मिल सकेगा तथा किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सरकार को प्रदान करने में कोई समस्या नही उत्पन्न होगी।

सीडीओ ने बताया कि 25 नवम्बर तक किसान स्वयं अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकेगें। 25 नवम्बर के बाद कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा, पंचायत सहायक की ड्यूटी लगाकर तथा कैम्प आयोजन कराकर शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जायेगी। सीडीओ उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देश दिया कि प्रत्येक एफपीओ के पास 100 से 1000 कृषक जुड़े हुए है वे 25 नवम्बर तक अपने सदस्यों की फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करे। उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने सभी उपस्थित किसानों तथा एफपीओ निदेशक से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपेक्षा की। उन्होनें किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय वृद्धि करें। रसायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करें इससे भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है प्राकृतिक खेती के तरफ विशेष ध्यान दे। जैविक खेती से जैविक उपज की बाजार में दो से चार गुने मूल्य प्राप्त होता है। उन्होनें किसानो को सलाह दी कि अपनी फसल अवशेष को जलाये नही बल्कि कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेतो में डाले इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। आप सभी अपने आस-पास के किसानों को पराली जलाने से रोकें।

उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि जनपद में इफ्को के पास 10 ड्रोन उपलब्ध हो गये है। नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग करें। उन्होनें बताया कि डीएपी में प्रयुक्त राक फासफेट विदेशों से मंगाना पड़ता है। जिसपर भारत की मुद्रा अत्यधिक खर्च हो रही है। बैठक में उपस्थित इफ्को के क्षेत्रीय प्रबन्धक सर्वजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग एक एकड़ में करें। यदि उत्पादन कम होता है तो इफ्को कम्पनी उसकी भरपाई करेगी। श्री वर्मा ने किसानों को बताया कि हमारे यहां 10 ड्रोन उपलब्ध हो गये है दूरभाष पर अवगत कराने पर तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा। सीडीओ ने प्रगतिशील किसानों लालता प्रसाद गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, बब्बन सिंह, निरंजन लाल वर्मा सहित 05 किसानों को ट्रायल के रूप में नैनो डीएपी, नैनो यूरिया तथा सागरिका नि:शुल्क भेंट की तथा जिले के सभी किसानों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का उपयोग कराने का सुझाव दिया। सीडीओ ने बताया कि पूर्व में पश्चिम के किसान गन्ने को साधारण तरीके से बुआई करते थे।

जिससे उत्पादन कम होता था जैसे ही उनके द्वारा ट्रेंच विधि सहित अन्य तकनीक का उपयोग कर गन्ना बुआई की गयी, उत्पादन हजार कुण्टल से अधिक होने लगा। इसी प्रकार नैनो डीएपी, नैनो यूरिया एक नई तकनीक से बनी उर्वरक है जो अपने देश में ही बनायी गयी है का उपयोग करने लगेगें तो उर्वरकों पर होने वाला भारी भरकम धनराशि की भी बचत होगी। उन्होनें डीडी एग्री कल्चर से कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से इफ्को से समन्वय कर प्रत्येक कर्मचारियों से 02-02 एकड़ परिक्षेत्र पर प्रदर्शन कराये। उन्होने एआर कोआपरेटिव से भी सचिव साधन सहकारी समिति के माध्यम से भी इफ्को से नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। इफ्को के एरिया मैनेजर को निर्देश दिया कि प्रदर्शन परिक्षेत्रों का बोर्ड लगाकर किसानों को इसके लाभ के बारे में बताए। इस अवसर पर लालता प्रसाद गुप्ता ने 32 बीजी नलकूप से पानी पहुंचाने, बब्बन सिंह ने चीनी मिलों के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाने का आग्रह किया। समय प्रसाद मिश्र ब्लाक प्रमुख पयागपुर प्रतिनिधि ने पयागपुर क्षेत्र के राजकीय नलकूपों का सर्वे कराने तथा नाली आदि मरम्मत कराने को कहा। पयागपुर क्षेत्र के कृषक ने कहा कि मण्डी पोर्टल पर धान का रेट पुराना प्रदर्शित हो रहा है जिसे सही कराने का सुझाव दिया।

जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने जिले में खाद व बीज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में एनपीके एसएसपी, डीएपी खाद व बीज उपलब्ध है। उन्होनें डीएपी के स्थान पर एनपीके फर्टिलाइजर/नैनो यूरिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। उर्वरक सम्बंधी किसी भी समस्या के सम्बंध में मुझे सीधे अवगत करा सकते है। इस अवसर पर सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा रंजीत कुमार व विष्णु कुमार, केबीके बहराइच के डॉ अरूण कुमार राजभर, प्रभारी डॉ शेलेन्द्र सिंह, माया देवी, सहायक अभियन्ता टूयूबेल नेम सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त सीडीओ ने परम्परागत कृषि विकास योजना अन्तर्गत जैविक उत्पाद की बिक्री हेतु एक नई वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।