महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज दानापुर मंडल के पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-पैमार-बंधुआ तथा धनबाद मंडल के बंधुआ-कोडरमा-हजारीग टाउन-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आधार राज तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है । इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:- मार्ग परिवर्तन :- 1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा । 2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा । 5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते । 7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा। 8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा। 9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा। दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:- 1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू 2. गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू 3. गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू 4. गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू 5. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल 6. गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल 7. गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 8. गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 9. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 10. गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल 11. गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल 12. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल। इसके साथ ही परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:- 1. गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक 2. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 3. गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक 4. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक 5. गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल - 24.11.2024 से 08.01.2025 तक आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:- 1. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा । 2. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14260 एवं 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा । 3. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14259 एवं 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी । 4. दिनांक 25.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा । 5. दिनांक 26.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा । 6. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा । 7. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा । 8. दिनांक 22.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. में किया जायेगा । 9. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इसलामपुर के बजाए पटना जं. से किया जायेगा । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
छात्र जोड़ रहे पुस्तकों से नाता, पहुंच रहे पुस्तकालय

 छात्रों में अपने करियर के प्रति सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। यही वजह है कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों के छात्र पुस्तकों से नाता जोड़ रहे हैं। नतीजतन पुस्तकालय में रौनक लौट आई है। नगर परिषद स्थित पुस्तकालय सहित अन्य पुस्तकालय में अध्ययन के लिए काफी छात्र पहुंच रहे हैं।पुस्तकालय में विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध हैं। उसके अलावा तैयारी के लिए समुचित शैक्षणिक माहौल भी छात्रों में मिल रहा है। पुस्तकालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण हर अत्याधुनिक लाइब्रेरी  की जरूरत बन रही है ।पुस्तकालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। हैं। वहीं हर दिन डेढ़ सौ से ढाई सौ बच्चों की उपस्थिति पुस्तकालय में हो रही है। पढ़ाई के दौरान एक साथ कई बच्चे पढ़ने के लिए एक ही पुस्तक की डिमांड करते है। ऐसे में बच्चों को अलग-अलग किताबें पढ़नी पड़ती है।

21 नवम्बर 2024 गुरुवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 21 नवम्बर 2024

⛅दिन - गुरुवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - षष्ठी शाम 05:03 तक तत्पश्चात सप्तमी

⛅नक्षत्र - पुष्य दोपहर 03:35 तक तत्पश्चात अश्लेषा

⛅योग - शुक्ल दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात ब्रह्म

⛅राहु काल - दोपहर 01:48 से दोपहर 03:10 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:05 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:47 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 21 से रात्रि 12:52 नवम्बर 22 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्यामृत योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (सूर्योदय से दोपहर 03:35 तक)

आज का राशिफल

 पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

झारखंड में प्रजाइडिंग अफसर की गिरफ्तारी पर JMM बिफरी, कहा, अहंकारी महोदय, झारखंडियों से इतनी चिढ़ कहां से पालते हो…
मधुपुर में एक पीठासीन पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर निशिकांत दुबे ने बताया कि चुनाव आयोग को उन्होंने शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने इस पर एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 111, बूथ नंबर 112 में फर्जी वोटिंग को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बूथों में लगे CCTV में चुनाव आयोग ने जांच की। शिकायत सही पायी जाने पर कार्रवाई की गयी है। निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रजाइडिंग अफसर झामुमो के पक्ष में वोट करा रहे थे। 10-12 साल के बच्चे वोट कर रहे थे। वेब कास्टिंग की जांच में शिकायत मिली सही, गिरफ्तार निशिकांत दुबे कहा कि प्रोजाइडिंग अफसर के द्वारा हफ़ीज़ुल हसन के पक्ष में वोट कराया जा रहा था। निशिकांत दुबे ने दावा किया कि बूथ संख्या 111 और 112 पर प्रजाइडिंग ऑफिसर की मदद से दस साल के बच्चे से वोटिंग कराई जा रही थी। इस मामले पर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी ने आरोपी प्रजाइडिंग ऑफिसर पर संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की। पीठासीन पदाधिकारी रामानंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में असर 2024 सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सह असर नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असर 2024 सर्वेक्षण के प्रबंधक संत कुमार सिंह एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी का परिचय कराया ।* कार्यक्रम में असर के प्रबंधक संत कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी एवं सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया। उक्त सर्वेक्षण कार्य कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 30 गांवों में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को किया जाना सुनिश्चित है। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही संचार कौशल का विकास होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु अनामिका कुमारी, समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुणाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, निरंजन , आलोक, सृष्टि , आदि एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है जितना शरीर में रक्त:- उदय सोनी

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने शिव मंदिर में वाटर कूलर का किया लोकार्पण


मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के द्वारा रांची पटना रोड स्थित शिव मंदिर में स्थाई अमृत धारा कार्यक्रम के तहत वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। यह पहल क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।इस वाटर कूलर की स्थापना साकार टीएमटी के सहयोग से लगाया गया है, जिसके लिए प्रेरणा शाखा ने उदय सोनी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच की मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया और प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक ज्योति अग्रवाल के साथ दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, नेहा जैन, मिनी हिसारिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि उदय सोनी के द्वारा फीता काटकर शिव मंदिर परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन किया और इसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। उदय सोनी ने कहा कि प्रेरणा शाखा जो सेवा का कार्य कर रही है वह अद्वितीय है। जल जीवन के लिए बहुत अहम है और इसका दुरुपयोग ना हो इसका भी हमें ख्याल रखने की आवश्यकता है। ठंड एवं गर्मी में राहगीरों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके इसके लिए यह वाटर कूलर उन्हें राहत देगी। मारवाड़ी युवा मंच की पहचान सेवा कार्यों से है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है जितना शरीर में रक्त। ऐसे में दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि यह वाटर कूलर स्थानीय लोगों के लिए ठंडे और स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी सामाजिक कल्याण के ऐसे कार्यों को जारी रखेगी। वहीं, मण्डल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि समाज की सेवा ही मंच का मुख्य उद्देश्य है और इस तरह के कार्यों से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेरणा शाखा ने यह पांचवां वाटर कूलर अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाया गया है। सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि इस माह में सीएच +2 हाई स्कूल में वाटर कूलर लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा को धन्यवाद दिया। वाटर कूलर का लोकार्पण क्षेत्र के सामाजिक विकास और सामुदायिक सेवा में मंच की सक्रियता को दर्शाता है।
झारखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी: जिलाध्यक्ष अनुप जोशी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष अनुप जोशी ने दावा किया है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और राज्य स्तर पर पार्टी के मजबूत संगठन के कारण भाजपा 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी | जोशी ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सीट भी इस बार भाजपा की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है | जोशी ने कहा कि भाजपा राज्य को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पार्टी चहुंमुखी विकास को और गति देगी। जोशी ने कहा कि विपक्ष के पास जनता के हित में कोई ठोस नीति या योजना नहीं है। भ्रष्टाचार और झूठे वादों से जनता परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो झारखंड के विकास और लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य कर रही है। भाजपा का ऐतिहासिक प्रदर्शन उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस बार झारखंड में भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। उनका मानना है कि जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास बनाए रखा है |
20 नवम्बर 2024 बुधवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

मतदान के बाद सभी ईवीएमको स्ट्रॉंग रूम मे सील
कोडरमा विधानसभा के लिए 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएमको स्ट्रॉंग रूम मे सील कर दिया गया है।स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर मे सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। 24 घंटे स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात है,,, वही कई cctv के माध्यम से भी स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखी जा रही है। प्रत्यासी के प्रतिनिधि भी 24 घंटे cctv के जरिय स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखे है।