आजमगढ़::ठेकेदारों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़::जनपद में ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ठेकेदार संघ द्वारा टेंडर कार्य बहिष्कार करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। ठेकेदारों ने संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में ग्रामीण मार्गों पर पांच वर्षीय अनुरक्षण कार्य के लिए लगाई गई निविदा का घोर विरोध जताया है। कहा कि इसके चलते हम सभी ठेकेदारों का शोषण किया जाएगा। इसीलिए हम ठेकेदार इस पांच साल के अनुरक्षण कार्य के रख रखाव को निरस्त करने की मांग करते है।

 यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो यह धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, राजेश कुमार राय, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिव मंगल सिंह, रामनवल यादव, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव, जय प्रकाश नारायण सिंह, सुरेंद्र यादव, राज बहादुर यादव, राम मिलन यादव, मो० अशहद, शाहबाज खान, राजीव कुमार सिंह, वीरेन्द्रधर द्विवेदी, रामरतन यादव सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।

पिता की मौत के बाद एक भाई को नौकरी मिल गई ,दूसरे भाई को एतराज जताना पड़ा भारी

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। पिता की मौत के बाद एक भाई को मिल गई नौकरी तो दूसरे भाई को ऐतराज जताना पड़ रहा भारी तो जान से खतरा बता एसपी को सौंपा ज्ञापन। बता दे कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पवई थाना क्षेत्र के करोजा गांव निवासी पीड़ित ईश्वर कुमार गोयल ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय हरिनंदन शिक्षा विभाग में अनुचर पद पर कार्यरत थे नौकरी के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई अनुराग ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर फर्जी तरीके से मृतक आश्रित नौकरी पर अपना चयन करा लिया। जबकि उसके ऊपर पहले से पवई थाने पर मुकदमा भी दर्ज है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब इस मामले में आलाधिकारियों से गुहार लगाना शुरू किया तो उसके छोटे भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। तब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

आजमगढ़:मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों की नियमित रूप से मानीटरिंग करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बनाये रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को भी नियमित रूप से समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्रगति के आधार पर सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डैशबोर्ड पर जो भी विसंगतियॉं पाई गयी हैं, सम्बन्धित अधिकारी तत्काल मुख्यालय से सम्पर्क कर उसे सही करा लें। उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा के दौरान पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु स्थापित गोआश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक गोवंशों को नहीं रखा जायेगा।

यदि किसी आश्रय स्थल में अधिक गोवंश हैं तो उसे नियमानुसार अन्य स्थलों पर भेजने की कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त ने वन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों का सर्वे करा कर वृक्षारोपण हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन कर लें तथा इसके लिए अलग से कार्य योजना भी तैयार कर लें, ताकि आगामी वृक्षरोपण अभियान के दौरान चयनित स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण कर नगरीय क्षेत्रों को हरा भरा किया जा सके। उन्होंने राशन कार्डों हेतु फैमिली आईडी की समीक्षा में पाया कि आजमगढ़ में 18,604, बलिया में 4,822 एवं मऊ में 4,916 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों में आजमगढ़ में 11,945, बलिया में 1,997 एवं मऊ में 3,139 आवेदन स्वीकृत हुए हैं, जबकि आजमगढ़ में 4,411, बलिया में 2,425 एवं मऊ में 1,749 आवेदन अस्वीकृत हैं तथा शेष आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है। अस्वीकृत आवेदनों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इसमें अधिकांश आवेदन ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड पहले से बने हुए हैं तथा उनके द्वारा आवेदन कर दिया गया है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने इसी क्रम में मण्डल के जनपदों में धान क्रय की स्थिति का भी जायजा लिया। संभागीय खाद्य नियन्त्रक द्वारा बताया गया कि स्वीकृत सभी क्रय केन्द्र क्रियाशील हो गये हैं। यह भी बताया गया कि मण्डल के जनपदों में तहसीलों द्वारा 12 हजार 859 कृषकों का सत्यापन हो चुका है, लगभग 5 हजार का सत्यापन होना अवशेष है। मण्डलायुक्त ने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि सभी क्रय केन्द्रों को चेक करा लें तथा शत प्रतिशत सत्यापन शीघ्र पूरा कराने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करें। बैठक में विकास से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं की भी विस्तार से समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, मुख्य अभियन्ता, लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता, विद्युत नरेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, उप निदेशक मत्स्य डा. आरके गौड़, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके गौंड़, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीना सिंह, अपर निदेशक पशु पालन डा. अरविन्द कुमार गिरि, सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

पिता के सपनों को साकार करने का बेटों ने उठाया बीड़ा, लड्डन क्लिनिक के माध्यम से जनता को देंगे सेवा

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़ :: बेटे ने पिता के सपनों को किया पूरा ।नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन। पिता के ही नक्शे कदम पर चलते हुए जनता की सुविधाओं को देखते हुए गरीबों को चौबीसों घंटे इलाज मुहैया कराने का उद्देश्य लिए बेटों ने पिता की पचास साल पुरानी इस क्लीनिक को रिओपन कर दिया है। बतादे की स्वर्गीय डॉक्टर अफाक सलीम उर्फ डॉ लड्डन क्षेत्र में चौबीसों घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहते थे। ताकि हर गरीब तक इलाज पहुंच सके। 

आज उन्हीं की याद में उनके बेटे डॉ यूसुफ खान और डॉ ताहा खान ने रविवार को सलीम कॉलोनी शेखपुरा में अपने पिता के नाम पर डॉक्टर लड्डन क्लिनिक का उद्घाटन अपनी मां जबीनाज खानम के हाथों फीता कटवाकर किया है। इस अवसर पर सेवा भावना से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ जहां हजारों मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण कर इलाज पहुंचाने का नेक कार्य किया गया है। 

शिविर में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ यूसुफ खान, जनरल फिजिशियन डॉ ताहा खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नुसरत खान और इनके अलावा यहां चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद तंजीम, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ विनय प्रकाश सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ए.के यादव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद इकराम ने भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की है। जहां अमेजिंग पैथ लैब के द्वारा शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क जांच उपलब्ध कराई गई। इस दौरान भाजपा नेता, श्याम सुंदर चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव, अजय यादव, सलमान सलीम, हाफिज हस्सान अफाक, अतहर सलीम, मौलाना अलकमा सलीम, मुजम्मिल खान, नफीस अहमद, अफजाल सलीम, इरफान सलीम, अजहर सलीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़:सभी राजनीतिक दल अपने-अपने नामित बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें, मण्डलायुक्त का निर्देश*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- मण्डालयुक्त मनीष चौहान ने शनिवार को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामाविलियों के पुनरीक्षण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त अपने कार्यालय सभागार में राजीनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में उनके सुझाव एवं आपत्तियॉं प्राप्त की। किसी भी प्रतिनिधि द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी। कतिपय प्रतिनिधियों द्वारा पुनरीक्षण के सम्बन्ध में एआरओ के साथ विधान सभावार प्रतिनिधियों की बैठक कराने का सुझाव दिया।

इस पर मण्डलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी-प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने दलों के नामित बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दी जाय, ताकि उसे बीएलओ को भेजा जा सके। उन्होंने इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 एवं 24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस को बीएलए के माध्यम से अर्हता के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने, वोटर लिस्ट से नाम हटाने एवं संशोधन कराने की अपेक्षा की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी- प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अब तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों आदि को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि प्राप्त दावे/आपत्तियॉं 28 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, दावे/आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर तक किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित है।

आजमगढ़ ::विश्वकर्मा मंदिर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया देव दीपावली

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ : : देव दीपावली श्री विश्वकर्मा मंदिर सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को दीप प्रज्वलित किया गया । अध्यक्ष रामधन विश्वकर्मा,मंत्री महा विनोद शर्मा,जुलूस प्रभारी मोनू विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा की देखरेख में मनाया गया।

सभा के अध्यक्ष रामधन ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के मंदिर में हर वर्ष की भांति देव दीपावली करना जीवन के सौभाग्य कड़ी के समान है।

महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि देव दीपावली आनंदी छड़ों के एक समावेश मे समस्त देवों के देवों को आव्हान करना देव दीपावली में आराध्य देवों को आह्वान किया और आभार व्यक्त करता हूं ।कि जगत कल्याण की कामनाओं में समस्त देवताओं कि उपस्थित हुईं।

मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि देव दीपावली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। जिससे जनपद के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री विश्वकर्मा का मंदिर भव्य एवं दर्शनीय स्थलों में एक है।

इस अवसर पर बृजेश विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, विनोद बीडीसी, महेंद्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, शंशाक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ, 6 जनपदों के कुल 76 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

वी कुमार यदुवंशी

गुरुवार को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अभिप्रेरित कर शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 6 जनपदों के 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 8-8, भदोही से 5 तथा जनपद वाराणसी से 2 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार , पुलिस ने 1 तमंचा व 1 कारतूस किया बरामद

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास से मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है । गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।

10 अक्टूबर को वादी दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह ग्राम व पो0 असरफपुर मजगवां थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा तहरीर दिया गया कि जब प्रार्थी अपनी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर था , तभी तीन चार अज्ञात व्यक्ति आकर मशीन पर बैठ गये । जब प्रार्थी ने अज्ञात लोगों से जब पूछताछ किया तो वह अज्ञात लोग प्रार्थी से अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल जिसके कवर में 4 हजार 8 सौ रुपये थे को छीनकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

विवेचना के दौरान सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई आजमगढ़ ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद , राकेश राय उर्फ पप्पू राय पुत्र राधेकृष्ण राय निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद जनपद

नाम प्रकाश में आया।

पुलिस उपनिरीक्षक रबिन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ सोमवार को अभियुक्त सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद को मिल्कीपुर अण्डरपास से अभियुक्त राहुल मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से मुकदमें की घटना में झपट्टा मारी से प्राप्त गयी एक मोबाइल ओप्पो आसमानी कलर और झपट्टामारी में प्राप्त 600 रुपया, अभियुक्त सुन्दरम उपरोक्त के पैन्ट के दाहिने जेब से झपट्टा मारी में प्राप्त 550 रुपये तथा अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के पास से झपट्टा मारी में प्राप्त 510 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

आजमगढ़:- फसल सुरक्षा के लिए कारगर डंडा बनेगा सर्फ और अंडा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समस्या तो हर क्षेत्र में दिखती है, लेकिन उसका निदान भी खोजने की जरूरत है। कुछ इसी तरह का समाधान खोजा है कृषि वैज्ञानिक ने। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक ने इसके लिए कई तरह के नुस्खे ईजाद किए हैं। इसमें सबसे आसान तरीका सर्फ के घोल में अंडे मिलाकर छिड़काव करने का है।

डॉ. नायक ने बताया कि मुर्गी के पांच अंडे और 50 ग्राम सस्ते वाशिंग पाउडर से करीब 15 लीटर पानी में घोल बनाएं और खड़ी फसल में झाड़ू या डिब्बे से इसका सीधे छिड़काव कर दें। स्प्रे मशीन से छिड़काव करना हो तो घोल को सूती कपड़े से छान लें। गर्मी व सर्दी के दौरान महीने में एक बार और बारिश में जरूरत के मुताबिक यह छिड़काव किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक का दावा है कि अंडों की विशेष गंध से नीलगाय और अन्य पशु फसलों से दूर रहते हैं।

फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैं नीलगाय

आजमगढ़। नीलगाय से फसल बचाने के लिए प्रति बीघे तीन किलो नीम की खली और तीन किलो ईंट भटठे की राख का पाउडर बनाकर छिड़काव किया जा सकता है। इससे फसल को भी फायदा होगा, क्योंकि नीम की खली से फसलों को अल्प मात्रा में नाइट्रोजन की भी आपूर्ति होती है और यह फसल में लगने वाले कीट-पतंगों व रोगों से भी बचाता है। इसी तरह से भट्ठे की राख से फसलों को अल्प मात्रा में सल्फर मिलता है, जिससे फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके छिड़काव के बाद यदि नीलगाय फसल को चरती हैं, तो उनके मुंह में छाले पड़ जाते हैं और दांत भी खट्टे हो जाते हैं। एक ऐसे अनुभव के बाद नीलगाय फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैैं। नीम की गंध के कारण भी जानवर फसलों से दूर रहते हैं। इसका प्रयोग नर्सरी, सब्जी, दलहन, तिलहन व खाद्यान्न की फसलों पर पाक्षिक या महीने में एक बार किया जा सकता है।

धतुरे और मदार की पत्ती संग लाल मिर्च का बीज भी दुश्मन

आजमगढ़। कृषि वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक के मुताबिक नीलगायों से फसल बचाने के लिए घरेलू दवाओं का प्रयोग काफी कारगर हो सकता है। वह बताते हैैं कि पांच लीटर गोमूत्र, 2.5 किलो बकाइन या नीम की पत्ती, एक किलो धतूरे की पत्ती, एक किलो मदार की पत्ती, 250 ग्राम लाल मिर्च का बीज, 250 ग्राम लहसुन, 250 ग्राम पत्ते वाली सुर्ती का डंठल, एक किलो नीलगाय के मल को मिट्टी के घड़े में रखें। हल्का सा पानी मिलाएं और घड़े का मुंह बंद कर दें। 25 दिन बाद घड़े का मुंह खोलकर इसे ठीक से मिला लें। इसके बाद पांच लीटर दवा व 95 लीटर पानी मिलाकर प्रति बीघे के हिसाब से प्रयोग करें। यह दवा सभी तरह की फसलों में उपयोग की जा सकती है।

आजमगढ़:समाज का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है- यशवंत सिंह

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। समाज में अच्छे कर्म करने से मनुष्य को अपने और अपनों में अच्छे भाव देखने को मिलता है चाहे वह भाव परिवार गांव क्षेत्र या समाज के प्रति समर्पण भाव दुख सुख को समान रूप से लोगों में जाकर भागीदारी करना यह कार्य उस व्यक्ति के ऊपर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है चाहे यह कार्य भगवान की कृपा से हो रहा हो या वह स्वयं अपने आत्म बल से कर रहा हो या पूर्वजों की कृतिमान स्थापित करने के लिए कर रहा हो इस तरह के कार्य परिवार क्षेत्र समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है ऐसे कार्य करने वाले लोग अपने और अपनों को बहुत बड़ा सौभाग्य प्रदान करते हैं ।

ठेकमा ब्लॉक ग्राम असवनिया निवासी जसवंत सिंह शिब्ली को यह प्रेरणा मिली कि मुझे समाज के प्रति समर्पण होना चाहिए मैंने अपने लिए बहुत कुछ कर दिया उनकी यह सोच उनको मुंबई से जसवंत सिंह शिब्ली को अपने मातृभूमि पितृ भूमि ग्राम सभा असवनिया ले आई उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही समाज के लोगों की सेवा करना मेरे स्वभाव में था और मैं सन 1996 से समाज के प्रति समर्पण हो गया 2007 व 2012 में मुझे ग्राम सभा की तरफ आशीर्वाद मिला मैं ग्राम असवनिया का प्रधान चुना गया 2015 में मैं सराय मोहन क्षेत्र से महा प्रधान चुना गया 2017 में दीदारगंज से विधानसभा का चुनाव भी मैं लड़ा मेरी पत्नी साधन सहकारी समिति की अध्यक्ष रही इसी दौरान मेरी मुलाकात सोहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे सुहेलदेव समाजवादी पार्टी का प्रदेश सलाहकार बना दिया है मैंने अपने जीवन में बहुत बार उतार-चढ़ाव को देखा है लेकिन अब मुझे अपने को अपनों में ही रहने की इच्छा रहती है इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि जब तक मैं धरती पर रहूंगा समाज के प्रति हमेशा दुख सुख में समाज के साथ रहूंगा और इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है कि मेरे द्वारा समाज के प्रति आस्था और श्रद्धा के साथ मैं समाज में रहता हूं और लोगों कें साथ रहकर उनके बीच मुझे बहुत बड़ी संतुष्टि मिलती है।