ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में असर 2024 सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सह असर नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असर 2024 सर्वेक्षण के प्रबंधक संत कुमार सिंह एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी का परिचय कराया ।* कार्यक्रम में असर के प्रबंधक संत कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी एवं सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया। उक्त सर्वेक्षण कार्य कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 30 गांवों में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को किया जाना सुनिश्चित है। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही संचार कौशल का विकास होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु अनामिका कुमारी, समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुणाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, निरंजन , आलोक, सृष्टि , आदि एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है जितना शरीर में रक्त:- उदय सोनी

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने शिव मंदिर में वाटर कूलर का किया लोकार्पण


मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के द्वारा रांची पटना रोड स्थित शिव मंदिर में स्थाई अमृत धारा कार्यक्रम के तहत वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। यह पहल क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।इस वाटर कूलर की स्थापना साकार टीएमटी के सहयोग से लगाया गया है, जिसके लिए प्रेरणा शाखा ने उदय सोनी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच की मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया और प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक ज्योति अग्रवाल के साथ दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, नेहा जैन, मिनी हिसारिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि उदय सोनी के द्वारा फीता काटकर शिव मंदिर परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन किया और इसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। उदय सोनी ने कहा कि प्रेरणा शाखा जो सेवा का कार्य कर रही है वह अद्वितीय है। जल जीवन के लिए बहुत अहम है और इसका दुरुपयोग ना हो इसका भी हमें ख्याल रखने की आवश्यकता है। ठंड एवं गर्मी में राहगीरों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके इसके लिए यह वाटर कूलर उन्हें राहत देगी। मारवाड़ी युवा मंच की पहचान सेवा कार्यों से है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है जितना शरीर में रक्त। ऐसे में दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि यह वाटर कूलर स्थानीय लोगों के लिए ठंडे और स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी सामाजिक कल्याण के ऐसे कार्यों को जारी रखेगी। वहीं, मण्डल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि समाज की सेवा ही मंच का मुख्य उद्देश्य है और इस तरह के कार्यों से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेरणा शाखा ने यह पांचवां वाटर कूलर अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाया गया है। सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि इस माह में सीएच +2 हाई स्कूल में वाटर कूलर लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा को धन्यवाद दिया। वाटर कूलर का लोकार्पण क्षेत्र के सामाजिक विकास और सामुदायिक सेवा में मंच की सक्रियता को दर्शाता है।
झारखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी: जिलाध्यक्ष अनुप जोशी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष अनुप जोशी ने दावा किया है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और राज्य स्तर पर पार्टी के मजबूत संगठन के कारण भाजपा 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी | जोशी ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सीट भी इस बार भाजपा की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है | जोशी ने कहा कि भाजपा राज्य को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पार्टी चहुंमुखी विकास को और गति देगी। जोशी ने कहा कि विपक्ष के पास जनता के हित में कोई ठोस नीति या योजना नहीं है। भ्रष्टाचार और झूठे वादों से जनता परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो झारखंड के विकास और लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य कर रही है। भाजपा का ऐतिहासिक प्रदर्शन उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस बार झारखंड में भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। उनका मानना है कि जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास बनाए रखा है |
20 नवम्बर 2024 बुधवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

मतदान के बाद सभी ईवीएमको स्ट्रॉंग रूम मे सील
कोडरमा विधानसभा के लिए 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएमको स्ट्रॉंग रूम मे सील कर दिया गया है।स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर मे सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। 24 घंटे स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात है,,, वही कई cctv के माध्यम से भी स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखी जा रही है। प्रत्यासी के प्रतिनिधि भी 24 घंटे cctv के जरिय स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखे है।
तीन जोड़ी परिवर्तित ट्रेनों का अपने उचित मार्ग पर बहाल किया जाएगा

  19.11.24 मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनों को निम्नलिखित तिथियों से उनके उचित मार्ग पर बहाल किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है – क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम तिथि 1. 22349 पटना- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस 20.11.24 2. 22350 रांची- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस 20.11.24 3. 13513 आसनसोल- हटिया एक्सप्रेस 20.11.24 4. 13514 हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस 20.11.24 5. 22358 गया- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट 20.11.24 6. 22357 लोकमान्य तिलक- गया सुपरफास्ट 22.11.24 अमरेश कुमार (वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
न्यू कॉलोनी स्थित एक घर में चोरो के द्वारा की चोरी का प्रयास , हल्ला करने पर चोर हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरा में कैद
कोडरमा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित अनिल सिंह के घर में चोरो ने चोरी का प्रयास किया हलांकि आवाज सुन चोर पकड़े जाने के डर से फरार हो गया. हलांकि इस घटना को चेहरा सीसीटीवी कैमरा ने कैद कर लिया जहाँ चोरो का इरादा व चेहरा स्पष्ट दिख रहा. बता दे की न्यू कॉलोनी में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। उसी क्रम में बीती रात एक घर में घुसकर चोर चोरी के फिराक में थे, तभी घर वाले को शंका होने पर अचानक हल्ला शुरू किया जिसके बाद चोर भागने में सफल रहा । इस दौरान ग्रहस्वामी अनिल कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि बीती रात बाउंड्री तरफ से प्रवेश की. जिसे हमने देखा व चप्पल की आवाज आने पर देखा तो टॉर्च से जिसके बाद हमने हल्ला किया तब एक चोर भाग गया। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया।
इंडिया गठबंधन सरकार तय - रविंद्र शांडिल्य
गांडेय एवं गिरीडीह विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे से वापस लौटे रविन्द्र शांडिल्य पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोडरमा ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांव का दौरा किया एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी और पूर्व विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पक्ष में तीर धनुष छाप पर वोट देने की मतदाताओं से अपील क्या वही गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील किया श्री शांडिल्य ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जनता को काफी लाभ मिला है और हर हाल में झारखंड की जनता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं जिसके लिए महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मे में वोट कर रहे हैं उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कोडरमा और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जनता ने इन्हें बाहर बाहर कर दिया है है और इन दोनों क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशी को जीत मिलेगी वहीं दूसरे स्थान पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे गांडेय और गिरीडीह विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरा कार्यक्रम में श्री शांडिल्य के नेतृत्व निर्मला तिवारी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दिलीप गुप्ता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी देवी गुड़िया देवी संजय पांडे दिलीप चंद्रवंशी सहित अन्य लोग शामिल थे
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वी के छात्रों के लिए अरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर द्वारा एक विशेष कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। स सत्र का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के प्रति जागरूक करना और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में अरका जैन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, कैरियर काउंसलर प्रशांत सिंह और एडमिशन काउंसलर बिश्वजीत सिंह उपस्थित थे। सत्र के दौरान छात्रों को उच्च शिक्षा और विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने छात्रों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के वर्तमान रुझानों और अवसरों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को अपने करियर की योजना बनाने के लिए इन सत्रों के महत्व पर जोर दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें उनके करियर को लेकर नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया। स्कूल प्रबंधन ने अरका जैन यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक

कोडरमा । झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल कृष्ण तिवारी ने की । प्रधान जिला जज ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की तथा अपने अपने न्यायालय से राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य मामलों को चिन्हित कर सम्बंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती    है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है । उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों से  अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के सम्बन्ध में  अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये । मौंके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया आदि मौजूद थे।