राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक
![]()
कोडरमा । झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल कृष्ण तिवारी ने की । प्रधान जिला जज ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की तथा अपने अपने न्यायालय से राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य मामलों को चिन्हित कर सम्बंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है । उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के सम्बन्ध में अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये । मौंके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया आदि मौजूद थे।













रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा ग्रीन हर्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया जिसमें बी.टेक. व डिप्लोमा के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक, स्टॉफ समेत लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था । रन की शुरुआत आर.आई.टी.के निर्देशक डॉ. विशाल कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई। रन में प्रथम स्थान अध्धीर यादव, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, द्वितीय स्थान रविन्द्र कुमार, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर व तृतीय स्थान सुजीत कुमार यादव, बी.टेक. फर्स्ट ईयर रहे। छात्राओं में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, द्वितीय राखी कुमारी, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, व तृतीय स्थान पर सावित्री कुमारी डिप्लोमा फर्स्ट ईयर रहीं। ग्रीन हटेफुक्नेस रन के तहत प्रतिभागी सुभाष चौक, झुमरी तिलैया से महाराणा प्रताप चौक झुमरी तिलैया तक दौडे । मौके पर प्रो. पुरुषोतम कुमार, प्रो. शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रो. शिशिर कुमार झा, प्रो० सुधीर कुमार, प्रो. नीरज कुमार सिन्हा, प्रो. सितेश आनन्द, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. नेहा लकड़ा, प्रो. शहबाज अंसारी, प्रो-दिनकर कुमार, प्रो. रजनी रमण, प्रो. अशोक कुमार, प्रो० सुमित सरकार, प्रो. डॉ. सत्येन्द्र कुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो० अनुलय कुमार अनु, रवि कुमार सिंह, विक्रम कुमार, संतन कुमार, राकेश पाण्डेय, सौरभ कुमार समेत छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। ग्रीन हटेफुलनेस रन के आयोजन में मुख्य रिसर्च सलाहकार यह निदेशक डॉ० विशाल कुमार का अतुलनीय योगदान रहा।
महिला सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से रांची समर्पण शाखा द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में रामगढ़ की चेतना शाखा, रांची की साउथ शाखा और समर्पण शाखा की टीमों ने भी हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना था। प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया की टीम ने दिखाया आत्मविश्वास झुमरी तिलैया से प्रेरणा शाखा की टीम का नेतृत्व श्रेया केडिया ने किया। टीम में सारिका लड्डा, नेहा हिसारिया, शीतल पोद्दार, प्रीति केडिया, नेहा जैन और मीना हिसारिया जैसे खिलाड़ी शामिल थीं। टीम की कप्तान श्रेया केडिया ने बताया कि पहले हमें क्रिकेट की तकनीकी जानकारी नहीं थी, लेकिन 4-5 दिन के अभ्यास के बाद आत्मविश्वास बढ़ा। ऐसे आयोजन से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है।सारिका लड्डा और शीतल पोद्दार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि बल्ला पकड़ने से लेकर मैदान पर प्रदर्शन करने तक का अनुभव बहुत प्रेरणादायक रहा। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास है। प्रेरणा शाखा के अन्य सामाजिक प्रयास प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने बताया कि शाखा महिलाओं और समाज के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी महीने प्रेरणा शाखा द्वारा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में वाटर कूलर और अजंता होटल के सामने शिव मंदिर में आम जनता के लिए अमृतधारा योजना के तहत वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए सेवा कार्य हाल ही में, प्रेरणा शाखा ने भालोटिया स्कूल के बच्चों के बीच जूस, बिस्कुट आदि का वितरण किया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की गई थी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वाधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिवीर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ डीफेॅस काऊसेल नवल किशोर ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेंशा ततपर है। वही राजेद्र मडल ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें । उनहोंने पोक्सो सहित अन्य कानून की जानकारी दी। डीफेॅस काउंसिल अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप यहां से निकलने के उपरांत अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं असहाय बंदियों की मदद के लिए डीएलएसए के अधिवक्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे है । बंदियों की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं आया। जिसके कारण एक भी बाद का निष्पादन नहीं किया जा सका। वही शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई । जीस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे , वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है, या नहीं कर सके है , वैसे बंदियों से संबंधित भी जानकारी ली गई। मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार, एलएडीसी अश्विनी शरण, ललन चौधरी आदि उपस्थित थे।

Nov 19 2024, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k