ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने किया अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन
हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा- प्राचार्या
गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चाचा नेहरू के प्रति सम्मान और बच्चों के लिए स्नेह और दुलार प्रदर्शित करने के लिए धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीरजा एवं संयोजक संयोजिकाओ द्वारा चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। बच्चों के लिए केक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। शिक्षिका श्वेता अग्रवाल ने चाचा नेहरू के बच्चों के प्रति प्यार और लगाव के बारे में बताते हुए एक रोमांचक कहानी सुनाई । बच्चों को चाचा नेहरू के पत्र का एक ऑडियो भी सुनाया गया, जिसमें नेहरू जी ने अपने मन की बात बच्चों से कही है। इसके बाद बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधि जैसे डांस, गाने, पेंटिंग, चुटकुले के माध्यम से मनोरंजन कराया गया और चॉकलेट और केक भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में रोल प्ले गतिविधि में कक्षा एलकेजी के बच्चे तान्या प्रकाश शाह, धैर्य प्रताप सिंह (चाचा नेहरू) शांभवी राय, रयाना सिलोह(इंदिरा गांधी) बनकर आए। कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राएँ ऐश्वर्या सिंह, मिफ्रा आलम, शशि कुमार, उत्कर्ष राज, दिव्यम कुमार, अद्विका एकघरा, हर्षी जैन, जानवी यादव ने 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे' गाने की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति तथा अदीबा नाज ने 'इतनी सी हंसी' गाना गाकर कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चों को शिक्षाप्रद और मनोरंजक माहौल प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि वह खुशी और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें। उन्होंने कहा हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर प्रण लेते हुए कहा कि हम वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। हमारे इन्हीं प्रयासों से चाचा नेहरू के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिल्पी भदानी, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, सूरज, काशीनाथ, मुकेश, देवाशीष, रतन, सोनी, ईशिका, मुकेश, चैताली, मो. फैजान, चंदन, अविनाश, सागर, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य प्रतिमा शर्मा, अनिल, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, सरस्वती बिष्ट, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।
Nov 15 2024, 17:01